Cloudways Hosting Review in Hindi | Best Hosting in India 2022

यदि आप भी अपना कोई ब्लॉग या फिर वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Super Class Web Hosting की जरुरत पड़ेगी और इसीलिए हम आप सभी पाठको की भारी मांग को शिरोधार्य करते हुए आपको Cloudways Hosting Review प्रस्तुत करेगे क्योंकि दोस्तों मैं काफी समय से इस वेब होस्टिंग का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मुझे ये वेब होस्टिंग और होस्टिंग्स के मुकाबले बेहतर लगी हालाँकि ये थोड़ा महँगी ज़रूर है लेकिन ध्यान रहे सस्ते के चक्कर में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मेरा सुझाव है अगर आप थोड़ा Afford कर सकते हैं तो अच्छी होस्टिंग का ही use करें।

Cloudways Hosting Review

हम आपको बताना चाहते है कि, हमारे अनेको पाठक व युवा अपना एक ब्लॉग या फिर वर्ड – प्रेस वेबसाइट बनाने के लिए वेब हॉस्टिंग खऱीदते है लेकिन इसका लम्बे समय तक लाभ नही प्राप्त कर पाते है और ना ही इनके एक भी रुपया कमा पाते है जिसकी अनेको वजहे है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Cloudways Hosting Review अर्थात् cloudways review 2022 की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल आपको ना उनके ना इनके बल्कि सीधे अपने अनुभव के बारे में बतायेगे क्योंकि हम खुद ही लम्बे समय से cloudways की हॉस्टिगं का प्रयोग करते आ रहे है और इसलिए हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, cloudways के वेब हॉस्टिंग का इस्तेमाल करने से हमें क्या अनुभव प्राप्त हुआ और हमें इससे कितना लाभ प्राप्त हुआ।

आखिर Cloudways Hosting है क्या?

आजकल मार्केट में, अनेको हॉस्टिंग है और सभी हॉस्टिंग्स सबसे बेस्ट होने का दावा करते है जिसकी वजह से ना केवल आप उलझन में पड़ जाते है बल्कि हम भी उलझन में पड़ गये थे जब हम अपना पहला हॉस्टिंग लेने की सोच रहे थे लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, आखिर Cloudways Hosting है क्या?

आइए अब हम आपको कुछ सिम्पल व आसान बिंदुओँ की मदद बताते है कि, Cloudways Hosting क्या है ताकि आप आसानी से Cloudways Hosting को समझ सकें और इसके महत्व को समझ सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. अपने अनुभव के आधार पर यदि हम इसे बेहद साधारण और बिलकुल नये सिरे से परिभाषित करें तो हम कह सकते है कि, Cloudways Hosting मूलतौर पर 5 अलग – अलग हॉस्टिगंस का एक बादल है।
  2. अर्थात् हम यह भी कह सकते है कि, 5 अलग – अलग प्रकार की सुपर – क्वालिटी वाली हॉस्टिंगस के समूह को ही Cloudways Hosting कहा जाता है।
  3. साथ ही साथ हम आपको बता दे कि, Cloudways Hosting को Solid Powerful Managed Hosting भी कहा जाता है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, Cloudways Hosting को सरल भाषा में, क्या कहा जाता है ताकि अर्थात् इसकी मौलिक विशेषता क्या है ताकि आप सभी इसके सभी महत्वो को आसानी से समझ सकें।

नोट: दोस्तों अगर आप Cloudways Hosting को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गये Buy Cloudways Hosting बटन पर क्लिक करें जिससे मुझे कुछ फायदा हो जायेगा और आपको भी 30% का भारी डिस्काउंट मिल जायेगा और हाँ अगर आप मेरे द्वारा दी गयी लिंक से खरीदते हैं तो मैं आपकी साइट को सेटअप कर दूंगा वो भी बिल्कुल फ्री में आपको बस करना ये है कि होस्टिंग खरीदने के बाद जहाँ मेरा कूपन कोड दिख रहा हो वहाँ का स्क्रीनशॉट लेकर और अपनी साइट की इनफार्मेशन मुझे azeditingtube@gmail.com पर मेल करना होगी इसके बाद मैं आपसे कांटेक्ट करूँगा।

और हाँ दोस्तों अगर आपको ये भी नहीं पता कि होस्टिंग को कैसे खरीदा जायेगा तो भी आप मुझे 9473911339 पर WhatsApp मैसेज कर दीजिये मैं आपसे संपर्क करूँगा और भी किसी मदद के लिए आप हमें संपर्क कर सकते है।

Cloudways Hosting के 5 प्रमुख अंग कौन – कौन से है?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, Cloudways Hosting मूलतौर पर 5 अलग – अलग प्रकार की Hostings का समूह होता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. Vulture Hosting,
  2. Linode,
  3. Digital Ocean,
  4. Amazon AWS and
  5. Google Cloud

इस प्रकार हमने आपको प्रमुखता के साथ Cloudways हॉस्टिंग की 5 अलग – अलग प्रकार की हॉस्टिंग्स के बारे में बताया जिनका आप ना केवल लाभ प्राप्त कर सकते है बल्कि लम्बे समय तक इनका प्रयोग भी कर सकते है।

Key Features of Cloudways Hosting Review 2022

यहां पर हम आपको प्रमुखता के साथ cloudways review 2022 की कुछ अति महत्वपूर्ण की – फीचर्स के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • यह हमारा निजी अनुभव है कि, पहले के व अन्य हॉस्टिग्स को इस्तेमाल करने में, हमें अच्छी – खासी दिमागी कसरत और यू-ट्यूब रिसर्च करना पड़ता था लेकिन cloudways review के तौर पर हम आपको बताना चाहते है cloudways की हॉस्टिग्स को प्रयोग करने में हमें कोई समस्या नहीं हुई क्योंकि इसके प्रयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी ज्ञान की जरुरत नही पड़ती है।
  • साधारण शब्दो मे, हम कह सकते है कि, cloudways को चलाना और इसका प्रयोग करना बेहद आसान है जिसे आप पहली ही बार में, ना केवल समझ सकते है बल्कि इसका लम्बे समय तक बिना किसी समस्या के प्रयोग भी कर सकते है।
  • cloudways server speed की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, इसमें आपको C – Panel नहीं मिलता है बल्कि आपको अपने फाइल्स को एक्सेस करने के लिए आपको File Zilla जैसे सॉफ्टवेयर की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी सभी फाइल्स को एक्सेस कर सकते है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Cloudways हॉस्टिग्स की सभी की – फीचर्स की जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप इस हॉस्टिंग को बिना किसी समस्या या फिर उलझन के खरीद कर अपने ब्लॉग्गिं के नई शुरुआत कर सकें।

Significant Benefits of Cloudways Hosting

यहां पर हम अपने सभी पाठको व युवाओं को कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तारपूर्वक , Cloudways Hosting के सभी विशेषताओं व लाभों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Manages Cloud Hosting Platform

जैसा कि, हमने अपने अनुभव से आपको पहले ही बताया कि, Cloudways Hosting वो हॉस्टिंग है जो कि, जो कि, कुल 5 अलग – अलग होस्टिग्स का एक सुव्यवस्थित समूह है जिसमें Vulture Hosting, Lindoe, Digital Ocean, Amazon AWS और Google Cloud शामिल है।

इस हॉस्टिंग में, आपको एक साथ 5 अलग – अलग हॉस्टिंग की सुविधा मिलती है जिससे आपके पास Option / Choice बढ़ जाते है जिसकी मदद से आप अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार किसी भी हॉस्टिंग को खऱीद सकते है और इसका लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते है।

  • 24X7 and Day – Night Customer Support

हम आपको बताना चाहते है कि, एक नये ब्लॉगर फिर वर्ड – वेबसाइट को लेने वाले के लिए शुरुआती दिन काफी महत्वपूर्ण होते है क्योंकि शुरुआती दिनो की समस्याओं का सही व सार्थक समाधान ना किया जाये तो ग्राहक या कस्टमर दुबारा इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आता है और मौलिक चीज को प्राथमिकता देते हुए Cloudways Hosting आपको 24X7 and Day – Night Customer Support प्रदान करती है।

यहां पर हम आपको बतायें कि, अन्य हॉस्टिंग्स जहां पर आपकी बात तो सुनी जाती है लेकिन एक टॉकन नंबर देकर आपको छोड़ दिया जाता है वहीं Cloudways Hosting ना केवल 24X7 आपकी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहता है बल्कि आपको Day – Night Customer Support का फीचर भी प्रदान करता है जिसकी मदद से आप बिना किसी समस्या या फिर झिझक के अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

  • Unbeatable Security

एक ताजा रिसर्च में, बताया गया है कि, Cloudways Hosting की सुरक्षा के मापदंड इतने सख्त व अभेद है कि, इसकी सुरक्षा को तोड़ना या फिर इसे हैक करना लगभग – लगभग ना मुमकिन माना जाता है।

आमतौर पर सभी ब्लॉगर्स या फिर वर्ड – वेबसाइट के मालिको की यह चिन्ता होती है कि, कहीं वेबसाइट पॉपुलर या फिर फेमस होने के बाद हैक ना हो जाये जिससे उनका भारी नुकसान होता है लेकिन हम आपको Cloudways Hosting के संदर्भ में, एक सुनिश्चित आश्वासन देना चाहते है कि, इस पर आपकी ब्लॉग साइट या फिर वर्ड – वेबसाइट को कोई भी हैक नहीं कर सकता ना ही दूसरो तरीको से इसे हानि पहुंचा सकता है।

अन्त, Cloudways Hosting ना केवल पूरी तरह से सुरक्षित है बल्कि एक सुपर – क्वालिटी हॉस्टिंग है जिसे इसके अभेद सुरक्षा के कारण ही Unbeatable Security के नाम से भी जाना जाता है।

  • Free of Cost Migration Facility

वहीं साथ ही साथ Unbeatable Security कहलाने वाली Cloudways Hosting मे आपको यह सुविधा भी मिलती है कि, इसमें आपकी जेब का पूरा – पूरा ख्याल रखा जाता है अर्थात् आपकी पैसो की भारी मात्रा में बचत की जाती है।

ध्यान से समझिए कि, जब आप किसी अन्य वेब हॉस्टिंग से अपने वर्ड – प्रेस साइट को Cloudways Hosting पर शिफ्ट करते है अर्थात् Migrate करते है तो आपको Cloudways Hosting की एक्टिव टीम द्धारा Free of Cost Migration Facility प्रदान की जाती है।

इस प्रकार आप किसी भी दूसरी वेब हॉस्टिंग से अपनी वेबसाइट को Free of Cost Migration Facility की मदद से आसानी से बिना एक भी रुपया खर्च किये Cloudways Hosting पर शिफ्ट करके इसके धमाकेदार सेवाओं का असीमित लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • Easy, Simply and Fast Second Site Migration

हम यहां पर अपने उन सभी पाठको को बताना चाहते है कि, हमारी एक नहीं बल्कि कई अलग – अलग वेबसाइट थी जो कि, अलग – अलग वेब हॉस्टिंग्स पर थी लेकिन जब हमें, Cloudways Hosting की खूबियो का पता चला तो हमने अपनी सभी वेबसाइट्स को इसी प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है।

इसके बाद Cloudways Hosting टीम द्धारा Cloudways Site Migration Plugin के बारे में बताया गया और इस प्लगिन की मदद से हमने अपनी सभी वेबसाइट्स को बिना किसी समस्या या फिर तकनीकी समस्या के बहुत कम समय में ही Cloudways Hosting पर माइग्रेट कर लिया और तब से लेकर आज तक हम अपनी सभी वेबसाइट्स को इसे हॉस्टिंग पर चला रहे है।

अन्त में, हम कह सकते है कि, Cloudways Hosting पर आप आसानी से बिना किसी तकनीकी समस्या या देरी के अपनी हर दूसरी या तीसरी वेबसाइट को Cloudways Hosting पर माइग्रेट कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • Free Clone

कई बार ऐसा होता है कि, हम अपनी वेबसाइट में कुछ बदलाव करना चाहते है लेकिन वेबसाइट लाइव होने की वजह से किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस लिए बदलाव हीं नहीं कर पाते है जो कि, एक बहुत बड़ी समस्या है लेकिन आपकी इस बड़ी व गंभीर समस्या का समाधान Cloudways Hosting ही कर सकता है।

हम भी अपनी वेबसाइट में, कुछ बदलाव करना चाहते थे लेकिन वेबसाइट पर अच्छा – खासा ट्राफिक था और वेबसाइट लाइव थी जिसकी वजह से हमें डर था कि, कहीं वेबसाइट में, हुई बदलावो की वजह से इसके ट्राफिक पर कोई दुष्प्रभवा ना पड़े और इसीलिए हमने इसकी 24X7 and Day – Night Customer Support पर सम्पर्क किया।

  • Staging Site Facility

उन्होने हमारी इस समस्या के समाधान के लिए Free Clone and Staging Site Facility प्रदान की जिसकी मदद से हमने अपनी पूरी वेबसाइट की एक Real Time में कॉपी बनाई अर्थात् एक तरफ हमारी वेबसाइट लाइव भी थी और ट्राफिक बिना किसी समस्या के आ रहा था और दूसरी तरफ हम अपनी ही वेबसाइट की कॉपी बनाकर इसमे मन – चाहे बदलाव कर रहे थे और जब हमने अपनी वेबसाइट में, सभी बदलाव कर लिये तो इसके बाद हमने इसे ही सबमिट करके लाइव कर दिया।

और कुछ ही सेकेंड्स मे हमारी यह क्लोन वाली वेबसाइट लाइव हो गई और जो – जो बदलाव हमने किये थे वे सभी बदलाव हमें, हमारी वेबसाइट पर देखने को मिले और इस प्रकार हमने अपने लाइव वेबसाइट में, Free Clone and Staging Site Facility की मदद से ना केवल Real Time में बदलाव किये गये बल्कि इस फीचर का अनेको बार पूरा – पूरा फायदा उठाया।

  • Strong Daily Backup

वहीं साथ ही साथ हम आपको बताना चाहते है कि, Cloudways Hosting पर आपको Strong Daily Backup की भी उच्च – गुणव्वतापूर्ण सुविधा प्राप्त होती है जिसकी मदद से आप नाम – मात्र का शुल्क देकर आसानी से अपनी सभी फाइल्स का Strong Daily Backup प्राप्त कर सकते है और इसका लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते है।

  • Free Word press Cache Plug-in

अपने निजी अनुभव के आधार पर हम आपको बताना चाहते है कि, Free Word press Cache Plug-in की सिंगल क्लिक सुविधा प्रदान करने के लिए Cloudways Hosting आपको Breeze Plug In की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप ना केवल अपनी वेबसाइट को Real Time में Optimize कर सकते है बल्कि आप Purge Cache and CDN Configuration On Single / One Click की सुविधा प्रदान करता है जिससे आपके समय और रुपयो दोनो की ही बचत होती है।

  • Low Cost CDN

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, CDN को तुर्क का इक्का माना जाता है और CDN का क्या लाभ है ये बताने से पहले हम आपको बता दें कि, CDN का फुल फॉर्म – Content Delivery Network होता है। जब कोई विजिटर या पाठक इन्टरनेट पर कोई कंटेट पढ़ने के लिए आता है तो जो कंटेटे उसे सबसे पहले खुला हुआ मिलता है उसे ही वो पढ़ता है और इस प्रकार उस वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ता है।

अब यहां पर आप समझिये कि, भले ही आपने अपनी वेबसाइट पर हजारो गुणवत्तापूर्ण कंटेट रखा है लेकिन वो Real Time में, विजिटर के लिए खुल ही नहीं रहा है जिसका सीधा – सा अर्थ है कि, आपकी वेबसाइट डूबने वाली है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए हम आपको Cloudways Hosting पर मिलने वाली Low Cost CDN के बारे मे बताना चाहते है जिसके तहत CDN आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी कंटेट को इन्टरनेट पर Real Time खोल कर दिखाता है जिससे ना केवल विजिटर सबसे पहले आपकी वेबसाइट पर आता है बल्कि आपके वेबसाइट की ट्राफिक में, भी जबरदस्त इजाफा होता है।

  • Free Certified SSL Certificate

यहां पर हम आपको Cloudways Hosting पर मिलने वाली Free Certified SSL Certificate फीचर के बारे में भी बताना चाहते है क्योंकि अन्य वेब हॉस्टिंग्स में, जहां पर आपको SSL Certificate को डाउनलोड औऱ इंस्टॉल करने में, कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे ना केवल आपकी हिम्मत टूटती है बल्कि आपके समय की भी बर्बादी होती है।

लेकिन Cloudways Hosting में आप केवल 2 मिनट में Free Certified SSL Certificate को डाउनलोड व इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • Super Class Quality To Manage High Traffic On Website

वो कौन सा ब्लॉगर या फिर वेबसाइट मालिक होगा जो कि, ये चाहता होगा कि, उसकी वेबसाइट पर कम ट्राफिक आये अर्थात् कहने का तात्पर्य यह है कि, हर ब्लॉगर व वेबसाइट मालिक चाहता है कि, उसकी वेबसाइट पर असीमित मात्रा में, ट्राफिक आये लेकिन क्या हो जब आपकी वेबसाइट पर असीमित मात्रा मे, ट्राफिक तो आये लेकिन आपकी वेबसाइट उस ट्राफिक का लोड ही ना उठा पाय और डाउन हो जाये।

ये स्थिति, वास्तव में, सिर पर हाथ रखकर रोने वाली होती है क्योकि इसमें आपकी भारी नुकसान होता है लेकिन Cloudways Hosting वो हॉस्टिंग को नाम – मात्र के शुल्क पर असीमित मात्रा में, आने वाली ट्राफिक को संभालने की क्षमता रखता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि, Cloudways Hosting पर यदि आप सबसे कम कीमत वाला प्लान लेते है तो ये प्लान भी कम से कम 1 लाख तक का ट्राफिक Real Time में, आसानी से संभाल सकता है।

इस प्रकार आप Cloudways Hosting पर थोड़ा चार्ज देकर Super Class Quality To Manage High Traffic On Website की सुविधा प्राप्त कर सकती है और असीमित मात्रा में कमाई कर सकते है।

  • Fast & Furious Website Server Speed

आपकी वेबसाइट, Google में जल्द से जल्द Rank हो इसके लिए बहुत जरुरी है कि, आपकी वेबसाइट की स्पीड तेज होनी चाहिए और इसीलिए Cloudways Hosting आपको Fast & Furious Website Server Speed की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से ना केवल आपकी वेबसाइट के खुलने की स्पीड तेज होती है बल्कि आपकी वेबसाइट तेजी से गूगल में, रैंक भी होती है और इस प्रकार आपकी वेबसाइट पर धीरे – धीरे ट्राफिक की एक बड़ी मात्रा आने लगती है।

  • Guarantee No Downtime

बहुत बार ऐसा होता है कि, हम जी – तोड़ मेहनत करके अपनी वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेट लिखते है लेकिन सस्ती हॉस्टिंग होने की वजह से Real Time में हमारी वेबसाइट डाउन हो जाती है अर्थात् उसका सर्वर डाउन हो जाता है औऱ हमारी वेबसाइट लाइव नही रहती है जिससे हमारी भारी नुकसान होता है।

लेकिन Cloudways Hosting पर आपकी वेबसाइट के डाउन या सर्वर डाउन होने की कोई संभावना नहीं होती है और आपकी वेबसाइट Real Time में हमेशा लाइव ही रहती है जिससे ना केवल आपकी वेबसाइट की रैकिंग मे, सुधार होता है बल्कि आपकी वेबसाइट पर भारी ट्राफिक भी आता है।

  • Adding Unlimited Website Feature

हम आपको बताना चाहते है कि, Real Time में, अन्य किसी हॉस्टिंग में, आपको अपनी अन्य वेबसाइट्स को एड करने में, काफी मुश्किलो व समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन Cloudways Hosting में आप किसी भी प्लान को लेकर उसमें अपनी अनेको वेबसाइट्स को एड कर सकते है और इसका सुरक्षित लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, इस प्रकार हमने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से Cloudways Hosting की सभी चारित्रिक विशेषताओँ व लाभों की जानकारी प्रदान की ताकि आप जल्द से जल्द इस धमाकेदार प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर सकें।

Cloudways Hosting – किन कमियों का रखना होगा ध्यान

हम भी आपकी ही तरफ शुरुआत में, एक नये ब्लॉगर थे या आप वेबसाइट मालिक समझ सकते है जो कि, खुद की वेबसाइट शुरु करने के लिए दूसरो के कंटेट्स को पढते जैसे कि, अभी आप पढ़ रहे है और इसीलिए हम नहीं चाहते है कि, आपका किसी भी प्रकार से नुकसान हो क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब हम भी वहीं थी जहां आज आप हैं।

इसीलिए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, Cloudways Hosting का इस्तेमाल करते समय आपको किन – किन समस्याओँ का सामना करना पड़ सकता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • मंहगी कीमत

Cloudways Hosting जहां एक तरफ आपको वर्ल्ड क्लास क्वालिटी और सुपर क्लास हॉस्टिंग प्रदान करता है वहीं ये आपसे अन्य हॉस्टिंग्स की तुलना में कीमत भी आप से दुगुनी वसूलता है और कहीं ना कहीं ये वाजिब भी।

और एक बात हमें, सदैव ध्यान में रखनी चाहिए कि, ’’ मंहगा रोवे एक बार, सस्ता रोवे बारम्बार ’’ और ब्लॉगिंग या फिर वेबसाइट में, करियर बनाने के लिए आपको लम्बे समय तक मेहनत करनी होगी और इसके लिए आपको लम्बे समय तक चलने वाली हॉस्टिंग की जरुरत पड़ती ही पड़ती है और इसीलिए हम, अपने निजी अनुभव से कहते है कि, Cloudways Hosting भले ही एक समय के लिए मंहगी है लेकिन आप लम्बे समय तक इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • डायरेक्ट सी पैनल (C Panel) नहीं मिलता है

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, अन्य सभी वेब हॉस्टिग्स की तुलना में, आपको Cloudways Hosting में, सी – पैनल की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है बल्कि इसके बजाये आपको फाइल – जिला सॉफ्टवेयर मिलता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी सभी फाइल्स को एक्सेस कर पाते है और इसका लाभ प्राप्त कर पाते है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ कमियों की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी अपने विवेक का प्रयोग कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Cloudways Pricing व आकर्षक प्लान्स क्या है?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से बताते है कि, Cloudways Pricing व आकर्षक प्लान्स की जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

1. Digital Ocean Plan

Digital Ocean Plan
  • इसका शुरुआती प्लान मात्र 10 डॉलर प्रति माह की दर से शुरु होता है।
  • इस शुरुआती प्लान में, आपकी हॉस्टिंग आसानी से इतने कम दाम में, 70 हजार तक की ट्राफिक को संभाल सकती है।
  • वहीं दूसरी तरफ इस प्लान में, आपको 1 GB Ram and 1 TB Bandwidth की सुपर क्लास फैसिलिटी प्राप्त होती है।
  • साथ ही साथ इस प्लान मे, आप अपनी एक अधिक अर्थात् अनेको वेबसाइट्स को ऐड कर सकते है।
ServerRAMProcessorStorageBandwidthMonthly Price
DO1GB1GB1 Core25GB1TB$12/MO
DO2GB2GB1 Core50GB2TB$26/MO
DO4GB4GB2 Core80GB4TB$50/MO
DO8GB8GB4 Core160GB5TB$96/MO
DO16GB16GB8 Core320GB6TB$160/MO

2. Linode

Amazon AWS Plan
  • यदि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक आना शुरु हो गया है अर्थात् आपकी वेबसाइट पर 1 -2 लाख की संख्या मे, नियमित ट्राफिक आ रहा है तो बहुत संभावना है कि, आपकी वेबसाइट का सर्वन डाउन हो सकता है और इसीलिए आप मात्र 12 डॉलर प्रतिमाह का प्लान ले सकते है जो कि, आसानी से 2 लाख व इससे अधिक की संख्या का ट्राफिक आसानी संभाल सकता है।
  • आप सभी वेबसाइट मालिको को इस शुरुआती प्लान में ही 1 GB Ram and 1 TB Bandwidth की सुविधा प्राप्त होती है।
ServerRAMProcessorStorageBandwidthMonthly Price
Linode1GB1GB1 Core25GB1TB$12/MO
Linode 2GB2GB1 Core50GB2TB$24/MO
Linode 4GB4GB2 Core80GB4TB$50/MO
Linode 8GB8GB4 Core160GB5TB$90/MO
Linode 16GB16GB6 Core320GB6TB$150/MO
Linode 32GB32GB8 Core640GB20TB$250/MO
Linode 64GB64GB16 Core1280GB20TB$470/MO
Linode 96GB96GB20 Core1920GB20TB$680/MO
Linode 128GB128GB24 Core2560GB20TB$860/MO
Linode 196GB196GB32 Core3840GB20TB$1,250/MO

3. Vulture

Vulture Plan
  • इस हॉस्टिंग में, आपको अनेको प्रकार के प्लान मिलते है।
  • इसमें आपको 11 डॉलर प्रतिमाह का प्लान मिलता है।
  • वहीं आपको इस प्लान मे, 36 डॉलर प्रतिमाह से लेकर 274 डॉलर प्रतिमाह का प्लान ले सकते है।
  • इस हॉस्टिंग में, आपको 1 से लेकर 3 लाख की ट्राफिक को संभालने की जबरदस्त सुविधा प्राप्त होती है।
ServerRAMProcessorStorageBandwidthMonthly Price
Vultr1GB1GB1 Core32GB1TB$13/MO
Vultr 2GB2GB1 Core64GB2TB$26/MO
Vultr 4GB4GB2 Core128GB3TB$50/MO
Vultr 8GB8GB3 Core256GB4TB$100/MO
Vultr 16GB16GB4 Core384GB5TB$160/MO
Vultr 32GB32GB8 Core512GB6TB$260/MO
Vultr 48GB48GB12 Core768GB8TB$321/MO

4. Amazon AWS

Linode Plan
  • आप सभी युवा व पाठक यदि 1 मिलियन तक की आने वाली ट्राफिक को संभालना चाहते है तो आप इसके 36 डॉलर प्रतिमाह से लेकर 274 डॉलर प्रतिमाह वाले प्लान को ले सकते है।
  • कहा जाता है यह एक अडवांस्ड हॉस्टिंग होती है जिसका आप लाभ प्राप्त कर सकते है।
ServerRAMProcessorStorageBandwidthMonthly Price
AWS Small2GB2vCPU20GB2GB$36.51/MO
AWS Medium4GB2vCPU20GB2GB$86.77/MO
AWS CO Large4GB2vCPU20GB2GB$158.26/MO
AWS Large8GB2vCPU20GB2GB$176.26/MO
AWS CO XL86GB4vCPU20GB2GB$252.53/MO
AWS XL16GB4vCPU20GB2GB$274.33/MO
AWS 2XL16GB8vCPU20GB2GB$395.2/MO
AWS CO 4 XL32GB8vCPU20GB2GB$428.70/MO
AWS 4 XL64GB16vCPU20GB2GB$641.82/MO
AWS CO 9 XL72GB16vCPU20GB2GB$705.18/MO
AWS 8 XL128GB36vCPU20GB2GB$1353.82/MO
AWS CO 12 XL96GB32vCPU20GB2GB$1721.02/MO
AWS 16 XL192GB48vCPU20GB2GB$1911.10/MO
AWS CO 24 XL144GB72vCPU20GB2GB$705.18/MO
AWS 24 XL384GB96vCPU20GB2GB$2455.22/MO

5. Google Cloud

Google Cloud Plans
  • इसकी हॉस्टिंग भी बेहद धमाकेदार मानी जाती है क्योंकि इसके किसी भी प्लान में, आपको Unlimited Traffic Handling Super Facility प्राप्त होती है जिससे आपके वेबसाइट पर कितनी ही ट्राफिक आ जाये लेकिन आपकी वेबसाइट का सर्वर डाउन नहीं होगा।
  • इस हॉस्टिंग में, आपको 33 डॉलर प्रतिमाह से लेकर 232 डॉलर प्रतिमाह का प्लान ले सकते है और अपनी वेबसाइट का इनहांस्ड कर सकते है।
ServerRAMProcessorStorageBandwidthMonthly Price
GCE Small1.75GB1vCPU20GB2GB$33.18/MO
GCE n1 – std – 13.75GB1vCPU20GB2GB$73.50/MO
GCE n1 – std – 27.5GB2vCPU20GB2GB$138.52/MO
GEC HC 44GB4vCPU20GB2GB$187.48/MO
GCE n1 – std – 415GB4vCPU20GB2GB$225.93/MO
GEC HC 88GB8vCPU20GB2GB$366.33/MO
GCE n1 – std – 830GB8vCPU20GB2GB$412.70/MO
GEC HC 1616GB16vCPU20GB2GB$563.43/MO
GCE n1 – std – 1660GB16vCPU20GB2GB$721.94/MO
GEC HC 3232GB32vCPU20GB2GB$923.32/MO
GCE n1 – std – 32120GB32vCPU20GB2GB$1290.30/MO

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस हॉस्टिंग के अलग – अलग प्लान्स की जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

How To Install WordPress On Cloudways Hosting [Video]

आपको कोई परेशानी ना हो और किसी अन्य आर्टिकल को पढ़ने की ज़रूरत ना पड़े इसके लिए हमने इस वीडियो टुटोरिअल को पोस्ट में जोड़ दिया है जिसमें आपको Cloudways Hosting को सेटअप करने का पूरा तरीका बताया गया है जिससे आप बड़ी आसानी से अपना सर्वर सेटअप कर सकते हैं यानी अगर हम सीधे शब्दों में कहें तो आप अपनी वर्डप्रेस साइट को Cloudways Hosting पर install कर सकते हैं और वो भी कुछ आसान से स्टेप्स में।

ये भी पढ़ें:

ऑन पेज एसईओ कैसे करे

Quality Backlink कैसे बनाये

Flyout क्या है और इसको ब्लॉग पर सेटअप कैसे करे

सारांश

Blogging व वर्डप्रेस वेबसाइट की दुनिया में, करियर बनाने के इच्छुक अपने सभी युवाओं व पाठको को हमने अपने इस आर्टिकल में, ना केवल विस्तार से Cloudways Hosting Review in hindi में प्रदान की बल्कि हमने आपको इसके लाभों व हानियों की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करते हुए इसके सभी धमाकेदार प्लान्स की जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आप सभी युवा Cloudways Hosting लेकर अपनी ब्लॉगिंग या फिर वर्ड – प्रेस वेबसाइट को डेवलप कर सकें इसी उद्धेश्य से हमें आशा है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करेंगे और अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं या चाहे आप मुझे मेल भी कर सकते हैं मैं आपकी सहायता करने कि पूरी कोशिश करूँगा और हाँ अंत में एक बार फिर बोलना चाहूंगा कि आप मेरी एफिलिएट लिंक से ही Cloudways Hosting को खरीदें जिससे आपको 30% का डिस्काउंट मिल जायेगा और मुझे भी कुछ फायदा हो जायेगा।

1 thought on “Cloudways Hosting Review in Hindi | Best Hosting in India 2022”

Leave a Comment