On Page SEO कैसे करे? – सीखिए आसान भाषा में

Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि On Page SEO कैसे करे? तो चलिए शुरू करते हैं। 

अगर आप एक नए नए ब्लॉगर हैं और आपने नया ब्लॉग बनाना शुरू किया है, तब तो आपको पता ही होगा कि SEO क्या होता है। आज के युवा ऐसी चीज के पीछे भाग रहे हैं। आज के दौर में सभी लोग ब्लॉगिंग करना पसंद कर रहे हैं। तो अगर आप भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं, तो इससे पहले आपको SEO के बेसिक्स को क्लियर करना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको seo के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे तथा on page SEO kaise kare और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 

अक्सर हमें अगर किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो हम एक ही चीज करते हैं- उसे गूगल पर जाकर सर्च करते हैं। दोस्तों आजकल यह चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है की हम “सर्च करने” की बजाए आजकल “गूगल करना” पसंद करते हैं। गूगल पर कुछ भी सर्च करते ही हमें लाखों की मात्रा में रिजल्ट दिखने लगते हैं।

लेकिन हम उसी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करते हैं जो ऊपर होती हैं। हम शुरुआती तीन चार वेबसाइट पर ही जाते हैं। यह ही seo कहलाता है। हमें लाखों की तादाद में रिजल्ट दिखाई देते हैं लेकिन सबसे ऊपर वही होता है जो सबसे बेहतर होता है, और यही चीज search engine optimisation के कारण होती है, जिसे हम seo के नाम से भी जानते हैं।

On Page SEO कैसे करे?

On Page SEO कैसे करे

अगर आप इस बात को समझ चुके हैं तो अब आपके मन में अगला सवाल यही आता होगा कि आखिर गूगल को कैसे पता चलता है कि दिखाई जा रही लाखों वेबसाइट में से यह वेबसाइट बेहतर है? तो दोस्तों यही पर शुरू होता है seo का concept ऐसा गूगल द्वारा की गई रैंकिंग के कारण होता है। गूगल आप की वेबसाइट पर रैंकिंग करता है जिससे कि वह यह निर्धारित करता है की आपकी वेबसाइट का स्थान कौन सा होगा।

तो दोस्तों इतना जानने के बाद हम इस बारे में बात करते हैं कि आप किस प्रकार से अपनने ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को, और आपकी वेबसाइट को seo ऑप्टिमाइज्ड कैसे बनाएं जिससे कि आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आए। चलिए से और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं और साथ ही यह भी जानते हैं कि on page SEO कैसे करें।

SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखे?

Flyout क्या है Setup कैसे करते है?

SEO क्या है (What is SEO)

दोस्तों SEO का full form होता है search engine optimisation यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप को गूगल द्वारा रैंकिंग दी जाती है। उस ranking के अनुसार ही यह निर्धारित किया जाता है कि आपकी वेबसाइट को गूगल में किस स्थान पर दिखाया जाएगा।

Google द्वारा ऐसी वेबसाइट को सबसे ऊपर दिखाया जाता है जिनमें बाकियों की तुलना में अच्छा content और ज्यादा से ज्यादा authenticity होती है। Google ऐसी ही website को अच्छा consider करता है। वेबसाइट की रैंकिंग करने के लिए गूगल एक और factor को भी consider करता है जिसका नाम है Authority अथॉरिटी का अर्थ होता है की दिखाए जा रहे वेब पेज से और कितनी links जुड़ी हुई है। जिस webpage से ज्यादा से ज्यादा links जुड़ी हुई होंगी उतनी ही ज्यादा उसकी अथॉरिटी भी होगी।

अगर आप seo के concept को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग को निरंतर बेहतर बना सकते हैं। आप इस चीज के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक इकट्ठा कर सकते हैं। अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर आप पहले से ही एक ब्लॉगर है तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है की on page SEO कैसे किया जाता है। 

Search Engine ये कैसे पता करते हैं की किस page को rank किया जाये (How does search engine determines the rank of a webpage)

दोस्तों गूगल का केवल एक ही उद्देश्य है- किस प्रकार अपने ग्राहक को बेहतर से बेहतर रिजल्ट दिए जाएं। किस प्रकार अपने ग्राहकों को उनके सवालों के सही जवाब दिया जाए। 

जब भी आप गूगल या किसी गूगल जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, तो एक खास प्रकार के Algorithm द्वारा प्रिंसेस का चुनाव किया जाता है। Algorithm द्वारा आपके प्रश्न के अनुसार सबसे ज्यादा relevant उत्तर की खोज की जाती है और फिर उसी हिसाब से आपकी स्क्रीन पर आपको results दिखाए जाते हैं। 

Users के लिए सही information का चुनाव करने में दो चीजें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है-

  • Search query and Relevancy of page content
  • Authority of the web page

किसी webpage की Relevancy का पता लगाने के लिए गूगल द्वारा कई factors जैसे कि topics and keywords को consider करता है वहीं दूसरी ओर पेज की अथॉरिटी का पता लगाने के लिए उसकी popularity अर्थात लोकप्रियता किसी consider करता है। गूगल यह मानता है कि जितने ज्यादा resources और page इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे readers को उतना ही ज्यादा content मिलेगा पढ़ने के लिए। 

इन सभी चीजों को Analyse करने के लिए गूगल द्वारा एक बहुत ही complex equation का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि हम search engine optimisation algorithm कहते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाये?

Quality Backlink कैसे बनाये?

SEO के कितने प्रकार होते हैं (Types of SEO)

SEO के निम्नलिखित प्रकार होते हैं-

On Page SEO

Off Page SEO

Technical

और आज के इस आर्टिकल में हम आपको On Page SEO के बारे में संक्षेप में जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं कि on page SEO कैसे करें?

On Page SEO क्या है (What is on page SEO)

On page SEO, SEO के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। यह न केवल आपको सर्च रिजल्ट मैं अच्छी ranking लाने में बल्कि आपके ब्लॉक में ट्राफिक बढ़ाने में भी बहुत महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है। अगर आप on page SEO को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग में काफी हद तक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 

On page SEO से आसान शब्दों में समझें तो, content की quality, title, keyword, tag, keyword research इत्यादि को optimise करना ही on page SEO कहलाता है। यह भले ही आप कितना भी बेहतरीन कांटेक्ट लिख ले अगर आपके ब्लॉक में इन सभी चीजों की कमी है तो आप सर्च इंजन में बेहतर रैंकिंग नहीं पा सकते।

On Page SEO Techniques in Hindi

ऑन पेज SEO का main motive SERPs में प्रथम रैंक प्राप्त करना है। SERPs में प्रथम रैंकिंग पाने के लिए हमें कई सारी चीजों को ऑप्टिमाइज करना जरूरी है। इन चीजों में title, permalink, meta description, website loading speed, Alt tag इत्यादि शामिल है। 

दोस्तों, on page SEO करना काफी मुश्किल भरा काम नहीं है। आप आसानी से on page SEO कर सकते हैं बस इसके लिए आपको केवल कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। आप कुछ आसान से टिप्स और स्टेप्स को फॉलो करके on page SEO कल सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक इकठ्ठा कर सकते हैं। 

कंटेंट क्वालिटी पर ध्यान दें (Pay attention to your content quality)

यह न केवल सबसे प्रथम कदम है बल्कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भी है। आपको सबसे पहले अपने कांटेक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी आर्टिकल लिख रहे हैं और अपने ब्लॉग में पोस्ट कर रहे हैं वह काफी unique और interesting हो। आप हर बारी है कोशिश करें कि आप कुछ नया और बेहतरीन लिखें।

यदि आपके ब्लॉग पर रीडर्स को क्वालिटी कांटेक्ट नहीं मिलेगा तो वह ज्यादा वक्त के लिए आपके ब्लॉग पर नहीं रहेंगे। वह आपके blog को छोड़कर दूसरों के ब्लॉक को पढ़ना पसंद करेंगे। और ऐसा होना आपके ब्लॉग के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा। क्योंकि Google low quality content को rank नहीं करता है।

किसी भी वेबसाइट को रैंक करते वक्त गूगल इस बात का ध्यान रखता है कि content की quality सबसे उच्चतम हो। जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट की content quality सबसे best होती है गूगल उन्हीं को ही ranking में प्राथमिकता देता है।

गूगल से पैसे कैसे कमाये?

Serve Scaled images कैसे Fix करे?

अपने टाइटल को ऑप्टिमाइज करें (Optimise your title)

किसी भी आर्टिकल को लिखते वक्त उसका टाइटल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आधे से ज्यादा लोग टाइटल देखकर ही किसी चीज को पढ़ते हैं। और यही कारण है कि सर्च इंजन में भी टाइटल बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सर्च इंजन आपकी रैंकिंग verify करने के लिए कई चीजों को क्रॉल करते हैं और उनमें से एक है आपका Tittle। 

टाइटल न केवल अच्छी रैंकिंग पाने के लिए बल्कि ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक इकट्ठा करने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है। आपको हमेशा अपने ब्लॉग का या अपने आर्टिकल का टाइटल काफी आकर्षित रखना चाहिए। यदि आपका टाइटल visitors को आकर्षित नहीं करता है तो वह आपकी लिंक पर क्लिक ही नहीं करेगा, फिर चाहे आपने उसके अंदर content कितना भी बेहतरीन क्यों ना लिखा हो। बिना अच्छे टाइटल के लिखना बिल्कुल useless होता है। 

यदि आप टाइटल को ध्यान में रखते हुए optimisation करना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि main keyword को ही अपने टाइटल में जगह दे। इस प्रकार से आपको सर्च इंजन में मदद मिलेगी। लोग पहले से ही इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि आपका आर्टिकल किस बारे में है। 

अपने कंटेंट की लंबाई पर ध्यान दें (The length of your continent)

गूगल द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक यह माना गया है कि छोटे आर्टिकल के मुकाबले लंबे आर्टिकल search engine optimisation में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसलिए अगर आप भी search engine optimisation द्वारा बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो हमेशा detailed, high-quality और lengthy posts लिखने की कोशिश करें क्योंकि इस प्रकार लिखे गए आर्टिकल ही अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

लेकिन इसके साथ-साथ आपको एक बात का भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए, की आर्टिकल की लेंथ बढ़ाने के चक्कर में आप अपने आर्टिकल में फालतू बकवास ना लिखें। ऐसा करने से visitors में आपके आर्टिकल को पढ़ने का interest खत्म हो जाता है। 

अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Friendly URLs बनाएं (Make SEO friendly URLs for your blog)

यह भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor है। आपको अपने पोस्ट में URLs कुछ उठा रखना चाहिए और इसमें main keywords का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से सर्च इंजन को आपके कांटेक्ट को समझने में आसानी होती है और यह पता लग जाता है कि आप की post किस बारे में है।

आपको इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने URLs में Special characters, symbols, brackets, commas का उपयोग करने से बचें। आपको हमेशा छोटे और reliable URLs बनाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि लंबे URLs अक्सर सर्च रिजल्ट में पूरी तरह से दिखाई नहीं देते।

पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करें (Research the keyword before writing the post)

यदि आप पहले से ब्लॉगिंग करना जानते हैं तो अब तक तो आप ही हो जान ही गए होंगे कि keyword research on page SEO का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि आप अपने ब्लॉग पर बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी आर्टिकल लिख रहे हैं परंतु आपके ब्लॉग में keyword research नहीं है तो यह बिल्कुल useless होगा क्योंकि यहां SERPs मैं रैंकिंग करने के लिए बिल्कुल असमर्थ हो जाएगा। 

आप कीवर्ड रिसर्च चुनने के लिए हमेशा low competition और high searches वाले कीवर्ड्स का ही इस्तेमाल करें। इस कार्य के लिए आप Google AdWords keyword planner का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अपनी Images को Optimize करें (Optimise your images)

कई सारे bloggers जैसे हैं जो केवल लिखने पर ध्यान देते हैं और अपने ब्लॉग में इस्तेमाल की गई तस्वीरों को नजरअंदाज करते हैं। वह हमेशा अपने ब्लॉग में दिखाई जा रही images के लिए उचित नाम और Alt tag का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। उनके द्वारा नजरअंदाज की जा रही कुछ ऐसी चीजें on page SEO के खिलाफ प्रदर्शन करती हैं।

आपको हमेशा अपने ब्लॉग में तस्वीरों का उपयोग करते वक्त उनके लिए उचित नाम सोचना चाहिए और अपने focused keyword के लिए alt tag का उपयोग करना चाहिए। ताकि आप ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने आपको On Page SEO कैसे करे? के बारे में काफी जानकारी दे दी है। उम्मीद करते हैं कि अब आप इसे अच्छी तरह से समझ गए होंगे और इसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना सीख गए होगे। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करे और अगर कोई समस्या है या कोई हेल्प लेना चाहते हैं तो हमसे बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं या ईमेल के माध्यम से संपर्क भी साध सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

फ्री फायर में Unlimited Diamonds कैसे ले?

ICMR Full Form | ICMR का फुल फॉर्म क्या है?

BGMI में Free UC कैसे ले? ( 100% Working Trick )

BOOK Full Form | BOOK का फुल फॉर्म क्या है?

PPP Full Form | PPP का फुल फॉर्म क्या है?

2 thoughts on “On Page SEO कैसे करे? – सीखिए आसान भाषा में”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply
  2. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment