हेल्लो, दोस्तों कैसे हैं आप सब? उम्मीद करता हूं कि आप सभी बढ़िया होंगे। दोस्तों अगर आप इस महीने या फिर अगले महीने में एक फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है।
क्योंकि आज हम आपको इस Blog आर्टिकल में अक्टूबर 2020 में आने वाले top 5G phones के बारे में बताएंगे। जिसकी जानकारी प्राप्त करके आप अपने हिसाब से अच्छा फोन खरीद सकते हैं। तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं उन Phones के बारे में….
Contents
show
1. Xiaomi Mi 10i
दोस्तों आइए बात करते है Xiaomi Mi 10i की जो इस समय काफी ज्यादा चर्चित में है। दोस्तों अगर कोई Phone खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले वो फोन की RAM और Processor को देखते हैं।
बात करें इस Phone की RAM और Processor की तो कंपनी ने इसमें 6GB रैम और 730G Snapdragon की Processor दी है। अगर बात की जाए इसकी Display की तो कंपनी ने इसमें 6.47 inches Full HD की Display दी है।
बहुत से दोस्तों का यह सवाल है कि इसमें कितना मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है? तो मैं उन दोस्तों को बताना चाहूंगा कि कंपनी ने इसमें 64 MP की Back Camera और 16 MP की Front Camera दी है। दोस्तों इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें दमदार Battery भी दी है।
अगर बात की जाए इस फोन की बैटरी की तो कंपनी ने इस फोन में 5260 mAh की दमदार बैटरी दी है। इस दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने Fast Charging का सपोर्ट दिया है।
दोस्तों इतना सबकुछ जाने के बाद हर कोई जानना चाहेगा कि आखिर इसकी कीमत कितनी होगी। जो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की Expected Price 18000 रुपए बताया जा रहा है।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है इस फोन की कीमत कितनी होनी चाहिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं
2. Xiaomi Poco x3
चलिए दोस्तों अब बात करते है Xiaomi Poco x3 की जो इस समय चर्चित में है और ये फोन भी top 5G phones की श्रेणी में काफी अच्छा माना जा रहा है।
दोस्तों इस फोन में सबसे बड़ी बात यह नजर आ रही है कि कंपनी ने इस फोन में 8GB का रैम और 732G Snapdragon का प्रोसेसर दिया है।
अगर Display की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.67 inches की Full HD की डिस्प्ले दी है। अब बात करें Camera की तो कंपनी ने इसमें 64 MP का Back Camera और 20 MP का Front Camera दिया है।
इस फोन में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी है इसमें दमदार 5160 mAh की दमदार बैटरी भी दी है। इस फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 33W का Charger भी दिया है।
दोस्तों इतना सबकुछ जाने के बाद हर कोई जानना चाहेगा कि आखिर Xiaomi Poco x3 की कीमत कितनी होगी। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की Expected price 16,999 रुपए है।
दोस्तों मुझे इस फोन का RAM बहुत अच्छा लगा, वैसे आपको इस फोन में क्या अच्छा लगा है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
3.Vivo S6 5G
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन भी top 5G phones में से एक है और अपने 5G सपोर्ट को लेकर बहुत ज्यादा चर्चित में है। हर कोई इस फोन को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें Vivo s6 5G की RAM की तो कंपनी ने इसमें 8GB RAM दिया है। इस फोन में आपको 6.49 inches की Full HD डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके साथ ही आपको On-screen फिंगरप्रिंट भी मिलने वाली है।
अगर बात की जाए इस फोन के Camera की तो कंपनी ने इस फोन में 48 MP का Back Camera और 32 MP का Front Camera दी है। इस फोन में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। अगर बात की जाए फोन की बैटरी के तो कंपनी ने इस फोन में 4500 mAh की दमदार बैटरी दी है।
दोस्तों इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ने इतने बड़े बैटरी को चार्ज करने के लिए Fast Charging का सपोर्ट भी दी है, जिसके जल्दी आपका फोन जल्दी चार्ज हो पाएगा। अब बात करें इसकी Expected price की तो, इसका Expected price 24,000 रुपए बताया जा रहा है।
दोस्तों वैसे आपको Vivo s6 5G फोन में क्या अच्छा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
4. Motorola One 2020
बता दें कि इस समय यह फोन भी top 5G phones की वजह से काफी चर्चा में है चर्चित है। इस Motorola One 2020 फोन में आपको 4GB RAM और 765G Snapdragon की प्रोसेसर मिलने वाली है। इस फोन में आपको 6.7 inches का Full HD डिस्प्ले मिलने वाली है।
बात करें इस फोन के कैमरे की दो कंपनी ने इस फोन में 48+8+5+2 MP का Back Camera और 16+8 MP का Front Camera दी है। इस फोन में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी।
अगर बात की जाए बैटरी की तो इस फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए Fast charger भी दिया गया है। दोस्तों भारत में Motorola One 2020 फोन की कीमत 28,000 रुपए( अनुमानित ) बताई जा रही है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल top 5G phones अच्छा लगा होगा और अच्छा लगा है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी आने वाले इन Phone के बारे में पता चल सके.
धन्यवाद!
poco x3 mast hai
Ok
Post pasand aayi ho to friends ke sath share kare
Very good
thank you
Welcome