Chanakya Niti in Hindi:
मित्रों अगर आप एक शिक्षक हैं तो ऐसे शिष्यों को पढायें जो आपकी बात मानें और आपको सम्मान दें।
न कि आपकी बात पे टिप्पड़ी करें ऐसे शिष्यों से दूरी बना के रखे जो आपको सम्मान ना दे सकें।
मेरा तो मानना यह है कि अगर आप ऐसी स्त्री के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं जो दुष्ट है तो आपको सावधान हो जाना चाहिये क्युंकि ऐसी स्त्री किसी से भी प्रेम प्रसंग कर सकती है और आप पता भी नही लगा पायेगें।
दुष्ट स्त्री के साथ सम्बंध में रहने से अच्छे से अच्छे इन्सान का जीवन नष्ट हो जाता है क्युंकि दुष्ट स्त्री को आपके जीवन से कोई लेना देना ही नही होता उसे तो बस अपनी संतुष्टि से ही एकमात्र मतलब होता है।
नौकर को घर का पूरा पता क्यों नहीं देना चाहिए:
दोस्तों मैं नौकर के लिये कहना चाहूँगा कि नौकर को नौकर ही रहने दें इसी में आपको सम्मान मिलेगा और नौकर आपको मालिक की नज़र से देखेगा
इसी के विपरीत अगर आपने नौकर को अपने घर का पर पता दे दिया या अपने काम को नौकर के भरोसे छोड़ दिया तो आपका विनाश सम्भव ही हो जायेगा। जैसे बिना पति के स्त्री नष्ट हो जाती है वैसे ही बिना मालिक के घर का भी नाश हो जाता है।
इसिलिए कहते हैं कि नौकर को अपने राज की बात कभी ना बताएं जिससे कि वह आपके काम में कोई हस्तक्षेप ना कर सके। इसिलिए नौकर से दूरियाँ बना के रखने के बारे में बताया है।
धन की रक्षा कौन से समय पर करना चाहिये:
मित्रों हम सभी लोगों को धन की बचत करना चाहिये क्योंकि जब कभी विपत्ति आये तो हम उसी धन से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
मेरा तो मानना यह है कि आपको अपने परिवार का पेट भरने के लिए मेहनत करना चाहिए। जैसे एक चिड़िया अपने बच्चों का पेट भरने के लिए रोज सुबह अपने घोसले से निकल जाती है और शाम तक अपने बच्चों के पेट भरने के लिए कुछ लेकर ही आती है।
ठीक उसी प्रकार मनुष्य को अपने परिवार की चिंता होनी चाहिए जैसे एक पक्षी को होती है वो मनुष्य जीवन में कभी निराश नहीं होगा जो अपने परिवार में अच्छा व्यवहार करेगा।
अमीर व्यक्तियों के साथ एक दिन भी ना रहें:
विद्वान लोगों ने कहा है कि अमीर लोगों के साथ रहोगे तो अपने काम में मन नही लगेगा जिससे आपको गरीबी घेर लेगी और आप गरीब ही रह जाओगे।
वैदिक ब्राह्मण से दूरी बना के रखें क्योंकि वह तो ब्राह्मण ही है उसे अपने मान सम्मान से कोई मतलब नही होता.
चाहें उसे कोई कुछ भी कह ले कोई टिप्पणी करे कोई समस्या नहीं लेकिन अगर आप एक सम्मानित व्यकित हैं तो ये आपके लिए उचित नहीं होगा।
व्यक्ति को सोच समझ कर कोई भी काम करना चाहिये आपको चाहिये कि अपने काम पे ध्यान दें दुनिया का काम है कहना आप जो करते हैं वो ही करें लेकिन सही दिशा में काम करें ना कि गलत दिशा में।
ये भी पढ़ें > बुद्धिमान लोगों को करना चाहिए यह कार्य
स्त्री को कब परखना चाहिये:
Chanakya Niti in Hindi: स्त्री को धन के नष्ट हो जाने पर परखना चाहिये क्योंकि जब धन की कमी हो जाये तो स्त्री आपके साथ रहने से बचना चाहेगी ना कि आपका साथ देने के लिये उत्सुक रहेगी भाई-बंधुओ को विपत्ति के समय परखना चाहिये.
क्योंकि सच्चा मित्र विपत्ति में ज़रूर काम आयेगा और जो सच्चा नहीं होगा वो आपको हमेशा धोखा ही देगा चाहे आप उसके साथ कितनी भी भलाई करें नौकर को बहर भेजने पर उसका पता रखना चाहिये की वह कहाँ पहुचा या वह क्या कर रहा है उसका पूरा सही पता अपने पास रखना चाहिए ताकि वह आपसे कभी धोखा या झूठ ना बोल सके।