Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? top 10 transport company in India? biggest truck transport company in India?
अगर आप गूगल पर ये सर्च कर रहे है कि Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? तो आप दम सही जगह पर है। इस लेख में हम आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से बतायेगे कि, Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai?
आपको बता दें कि, आमतौर पर हमें एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करना पड़ता है फिर चाहे हम अपने घर को शिफ्ट करें। दुकान को शिफ्ट करें, ऑफिश को शिफ्ट करें या फिर निवास को शिफ्ट करें तब हमे एक ट्रक की जरुरत होगी जिसमें हम सारा सामना लोड करके आसानी से शिफ्ट कर सकें।
लेकिन कई बार Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? इसकी पर्याप्त व अधूरी जानकारी की वजह से हमें कुछ ठग कम्पनियों द्धारा ठग लिया जाता है जो कि, हमे काम भी पूरा करके नहीं देते है और निर्धारित रुपयो से अधिक की कीमत वसूलते है। जो कि, सरासर नाजायज है।
और आप इन कम्पनियो के शिकार ना बने। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? और साथ ही साथ हम आपको top 10 transport company in india?, biggest truck transport company in india? आदि के बारे में भी बतायेगे ताकि आप इनका लाभ लेकर अपना सतत विकास कर सकें।
Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai
यदि आपको भी इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले तक नहीं पता था कि, Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? तो हम आपको बता दें कि, सिद्धी विनायक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एस.वी.एल.एल ) है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) – स्वर्णिम इतिहास क्या है
हम, अपने सभी पाठको को कुछ बिंदुओं की मदद से Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) के इतिहास के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- साल 2002 में सिर्फ 40 ट्रको की एक मामूली संख्या के साथ Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की शुरुआत श्री. रुपचंद वैध द्धारा की गई थी,
- कम्पनी को कई प्रकार के अलग – अलग कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा और इसी वजह से कम्पनी साल 2015 तक केवल 7,800 वाहनो तक ही कम्पनी को विस्तार कर पाई।
- वर्तमान समय में, इस Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) के डायरेक्टर श्री. दीपक वैध है।
Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) – सामान्य परिचय
- सबसे पहले हम आप सभी पाठको व युवाओं को बता दें कि, Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स // ट्रांसपोर्ट कम्पनी होने का ऐतिहासिक गौरव व सम्मान प्राप्त हैं,
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की स्थापना मूलतौर पर साल 2002 में गुजरात राज्य के सूरत मे की गई थी।
कुल कितने ब्रांच है?
- हम आपको बताना चाहते है Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की इस कुल पूरे भारत मे, कुल 110 अलग – अलग शाखायें / ब्रांच चल रही है जो कि, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान व तमिलनाडु आदि राज्यो मे, अपनी सेवायें प्रदान करती है।
Luxury बस सेवाओं के लिए भी जानी जाती है Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL)
- यहां पर हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) की मौलिक विशेषता के बारे में बताना चाहते है कि, इस कम्पनी द्धारा ना केवल आपको ट्रक्स की सुविधा दी जाती है बल्कि इस कम्पनी द्धारा आपको गुणवत्तापूर्ण बस यात्रा हेतु Luxury बसो की सुविधा भी दी जाती है।
Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) के पास कुल कितने वाहन है?
- वर्तमान समय में, कम्पनी के पास कुल 7,800 रजिस्टर्ड व्यावसायिक वाहन है,
- कम्पनी के पास अशोक लेयलैंड, टाटा मोटर, इचर व महिंद्रा आदि विश्वप्रसिद्ध कम्पनियो के वाहन है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Top 25 Transport Company in India?
अब हम आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से Top 25 Transport Company in India की लिस्ट प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- DHL
- Agarwal Packers and Movers LTD,
- Blue Dart Express LTD,
- Lamba Door To Door,
- All Cargo Logistics LTD,
- Transport Corporation of India LTD
- V Trans India Limited,
- OM Logistics LTD
- Container Corporation if India LTD ( CONCOR )
- Associated Road Carriers LTD
- FedEx Express TSCS India Pvt LTD
- Safe Express
- R Sai Logistics India Pvt LTD
- Rivigo,
- Surat Goods Transport Pvt LTD
- Spoton Logistics,
- First Flight Couriers LTD
- Adani Packers and Movers,
- Globe Express Services Pvt LTD
- Avon Road Carriers Pvt LTD
- Bharat Parivahan Cargo Movers
- Acpl ( Avinash Cargo Pvt LTD )
- AV G Logistics,
- Alwin Transport Service and
- North East Roadways Etc.
अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरी लिस्ट प्रदान की ताकि आप इनकी जानकारी प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़े-
Fastag क्या है कैसे काम करता है
सारांश
आप सभी पाठको व युवाओं को हमने इस आर्टिकल की मदद से ना केवल Bharat Ki Sabse Badi Transport Company Kaun Si Hai? के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको संक्षिप्त तौर पर top 10 transport company in india? के बारे में भी बताया ताकि आप अपनी सामान्य जानकारी मे वृद्धि कर सके और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।