दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Dropshipping क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? आज कल online business का चलन बहुत अधिक बढ़ गया हैं। कोविड -19 के इस दौर में लोग घर बैठे ही business करना चाहते हैं to आज हम बात करेंगे ऐसे ही business के बारे में जिसे आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। जिसका नाम हैं dropshipping…
Dropshipping बिज़नेस क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये
ड्रॉपशिपिंग एक बिजनेस मॉडल है। सरल भाषा में हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन व्यापार करने का एक तरीका है जिसे ड्रॉपशिपिंग कहा जाता है। यह बिजनेस ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाता है। इस बिज़नेस में सबसे अच्छी कार शादी है कि इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को बिना खरीदे दूसरे व्यक्ति को बेच कर मुनाफा कमा सकता है।
जैसे कि जब कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट को खरीदने का ऑर्डर देता है तो ड्रॉप शिपिंग कंपनी उस आर्डर का रिटेलर या होलसेलर के पास भेजती है। उसके बाद रिटेलर उस प्रोडक्ट को सीधे ग्राहक के पास भेज देता है। इसमें ड्रॉप शिपिंग कंपनी को इस प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
अपने कभी अमेज़न जैसे ऑनलाइन ऐप पर शॉपिंग करोगी होगी जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट को पसंद करके उसे ऑर्डर कर देते हैं। आपका यह आर्डर रिटेलर के पास जाता है। उसकी बात रिटेलर वह प्रोडक्ट आपके पास पहुंचा देता है। इसे ही ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:
Dropshipping कैसे कार्य करता है?
दोस्तों अब आप जरूर समझ गए होंगे कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? अब हम बात करेंगे कि यह बिजनेस कैसे काम करता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी स्टोरिया गोदाम की जरूरत नहीं पड़ती यानि कि किसी भी प्रोडक्ट को बैचने के लिए आपको उसे खरीद कर स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती।
इस बिजनेस में बिकने वाले प्रोडक्ट के हम मालिक नहीं होते किसी भी व्यक्ति को इस बिजनेस को करने के लिए सिर्फ ऑनलाइन स्टोर खोलना होता है या किसी अन्य शॉपिंग की वेबसाइट से मिलकर प्रोडक्ट को बैचना होता हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन वेबसाइट बनानी होती है जिसके माध्यम से प्रोडक्ट की डिटेल्स को ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। यह जब कोई उस किसी वस्तु को आर्डर करता है तो वह आर्डर रिटेलर के पास भेज दिया जाता हैं। फिर रिटेलर उस प्रोडक्ट को सीधा ग्राहक के पास भेज देता है।
ड्रॉप शिपिंग कंपनी को इसमें product को ग्राहक तक पहुंचाने की कोई जिम्मेदारी नहीं होती शिपिंग कंपनी का काम सिर्फ़ ग्राहक द्वारा आर्डर कि गई वस्तु तथा ग्रह की डिटेल रिटेलर के पास भेजनी होती है। उसके बाद उसके आगे का प्रोसेस रिटेलर द्वारा किया जाता है।
Dropshipping से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों dropshipping business के माध्यम से पैसे कमाना आसान तो नहीं पर इतना मुश्किल भी नहीं हैं। आज घर में बैठे अधिकतर लोग इस कार्य को कर रहे हैं। और घर बैठे पैसा कमा रहें हैं। इस business की सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसमें आपको कोई इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती और ना ही इसे business को करने के लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता होती हैं।
यह business product खरीदने से बैचने तक पूरी तरह से online होता हैं। यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना करना चाहिए। आइए जानते हैं
Website बनाना
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक बिजनेस वेबसाइट बनानी होती है ताकि आप उसमें किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल्स दे सके यह वेबसाइट आपको अपने किसी प्रोडक्ट जिसे आप बेचना चाहते हैं यह बिजनेस के नाम पर ही बनानी है।
अन्य बिज़नेस Website से Contact
अपनी वेबसाइट बनाने के बाद आपको किसी अन्य प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट से कांटेक्ट करने की आवश्यकता होती है। यदि आप चाहें तो इस बिजनेस को अकेले भी कर सकते हैं business की कुछ शर्तो को पूरा करने के बाद आपको product सेल करने के लिए उसकी इंफॉर्मेशन दे दी जाती है।
Social Media का स्तेमाल करना
हम आपके पास किसी भी प्रोडक्ट की इंफॉर्मेशन आ जाती है जिसे आपको अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। साथी साथ आपको अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट की डिटेल्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता हैं। यानि आप को social media प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बनाने के लिए उस पर अपने बिजनेस के नाम से कोई भेज दिया अकाउंट बनाना होता है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को शेयर कर सके। उसके बाद आप इस इंफॉर्मेशन को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
Product की Detail with Price
आपको इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी हैं कि अपनी website पर product की डिटेल्स देते समय उसका price भी mention करें ध्यान रहें उसका उसका price product के मूल्य से अधिक बताना होता हैं क्योकि यही आपका मुनाफा यानि कमाई होती हैं। मतलब जितना ज़्यादा price वहां मेंशन करते हैं आपका मुनाफा उतना ही अधिक होता हैं।
रिटेलर को information देना
जब कोई व्यक्ति आपके किसी अकाउंट या वेबसाइट पर visit करता है तो आपके द्वारा सो जाएंगे प्रोडक्ट को ऑर्डर करता है जिसमें प्रोडक्ट की डिटेल्स के साथ उस ग्राहक की डिटेल्स जैसे नाम एड्रेस होते हैं। बस आपको इस इंफॉर्मेशन को रिटेलर के पास पहुंचाना होता है। इसके बाद का काम रिटेलर का होता हैं।
ग्राहक को Product देना
रिटेलर के पास इंफॉर्मेशन पहुंचते ही वह उस प्रोडक्ट को ग्राहक के बताए हुए एड्रेस पर पहुंचा देता है। जिसमे उसे 3-4 दिन का समय लगता हैं। ग्राहक के product खरीदने के बाद जो उस product का मुनाफा होता हैं वहीं आपको दिया जाता हैं। सरल भाषा में हम कह सकते हैं कि आपको सिर्फ़ किसी भी product को सेलिंग करने का काम करना होता हैं जिसके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती हैं।
तो दोस्तों यह था ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाने का तरीका जो कि अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि किस तरह से आप ड्रॉपशॉपिंग business के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
आप क्या क्या Sell कर सकते हैं
दोस्तों यह बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको ही बात जाननी बहुत जरूरी है कि आप इस बिजनेस के माध्यम से किस प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
मोबाइल एंड कंप्यूटर एक्सेसरीज
जब आप अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी कंपनी के मोबाइल या उससे जुड़ी वस्तुए जैसे mobile cover, mobile charger, mobile handfree आदि तथा कंप्यूटर एक्सेसरीज जैसे key बोर्ड, mouse, आदि को बेच सकते हैं। जिसकी इंफॉर्मेशन आपको रिटेलर या किसी अन्य प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाती है।
Beauty Product
दोस्तों आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। क्योंकि आजकल इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। तो यदि आप अपनी वेबसाइट पर ब्यूटी प्रोडक्ट से जुड़ी वस्तु को बैचना करना चाहते हैं तो आप इस के माध्यम से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
फैशन परिधान
आप यह बात तो भली भांति जानते ही होंगे कि आजकल फैशन के परिधानों का कितना चलन है यानि ड्रेस जो आप रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में पहनना पसंद करते हैं या किसी त्यौहार, या event पर पहनना चाहते हैं। आप हर प्रकार के कपड़े अपनी वेबसाइट के माध्यम से बैच सकते हैं। और इस बटन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ा सकते हैं तथा भारी मुनाफा भी कमा सकते हैं।
अन्य वस्तुएं
इन सबके अलावा आप study से जुड़ी वस्तुएं जैसे books, स्टेशनरी का सामान, खेल का सामान जैसे ball, bat, बैडमिंटन, toys आदि भी बैच सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बाते-
- ध्यान रहें यह business करते समय आपको social media पर active होना बहुत ज़रूरी हैं ताकि समय समय पर अपने ग्राहक के सवालों का जवाब दें सके।
- प्रोडक्ट वहीं sell करें जो प्रचलन में हो अधिक पुराने तरीके के product को sell करना मुश्किल होता हैं और इससे आपके business पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता हैं।
- ज़रूरत से ज़्यादा किसी भी वस्तु के मूल्य को बढ़ा चढ़ा कर ना बताये आपको अपने product को sell करने के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी हैं।
Conclusion
तो आज इस पोस्ट में हमने जाना कि Dropshipping क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? दोस्तों ध्यान रहे कि आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी शर्तों और नियमों को जानना जरूरी होता है। उम्मीद है, कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताई गई सभी बातें अच्छी लगी होंगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।