कोरोना वायरस जिसका नाम सुनते ही हर किसी की रूह कांप जाती है और आज पूरा विश्व इस समस्या से जूझ रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( Word Health Organization ) यानी WHO ने इसे अब तक विश्व की सबसे बड़ी महामारी घोषित किया है।
कैसे फैला पूरी दुनिया में:
दोस्तों सबसे मुख्य बात यह है कि जब Corona Virus शुरुआती दिनों में देखा गया तो आखिर इसे उस वक्त नियंत्रण में क्यों नहीं किया गया जबकि मालूम होते हुए भी कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से पहुंच सकता है और इसके पहुंचने की संभावना भी इतनी है कि यदि एक जगह पर 100 व्यक्ति मौजूद हैं तो यह वायरस शायद उन सभी लोगों को अपनी चपेट में खींच ले।
चीन की गलती कितनी ?
फिर भी इस पर आखिर कोई ऐसी प्रतिक्रिया तत्काल क्यों नहीं ली गई जिससे Corona Virus महज कुछ ही देशों में पहुंच पाता ना कि विश्व के ज्यादातर देशों में और इसका इलाज भी जब तक खोज लिया जाता जब तक कि यह अपने पैर पसारने की कोशिश करता है लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से आज पूरा विश्व इसकी चपेट में आता जा रहा है और लोगों के संक्रमित होने की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है आइए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं।
देखिए सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर से मिला है जोकि सी फूड मार्केट के जरिए माना जाता है क्योंकि दोस्तों इस मार्केट में सांप, चमगादड़ और भी बहुत से ऐसे पशु पक्षी या जीव जंतु बतौर माँस के बेचे और खरीदे जाते हैं विश्व की जानी-मानी पत्र-पत्रिकाओं में लेख के जरिए बताया गया है कि चाइना के बुहान शहर में सीफूड मार्केट से चाइना के ही कुछ लोगों ने चमगादड़ जैसे पक्षियों का सूप बनाकर पिया और उसे इसके बाद वे लोग बीमार पड़ने लगे।
चीन ने इसपर तत्काल विचार क्यों नही किया ?
अब सबसे महत्वपूर्ण कदम जो कि चीन को उठाना था उसने उस समस्या का उल्टा समाधान करने के बजाए पैर पसारने का मौका दे कुछ न्यूज एजेंसियों के जरिए यह भी बताया गया कि जिन लोगों को इस रोग से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
वहां चाइना के एक डॉक्टर ने Corona Virus जैसे नाम की इस बीमारी के बारे में बताया था और चीन की सरकार को आगाह भी किया था कि यह वायरस कितना खतरनाक है और किस तरह से लोगों में फैल सकता है।
लेकिन गवर्नमेंट ऑफ चाइना ने उनके इस बयान को समाज में भ्रांति फैलाने के नाम पर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जो कि सबसे बड़ा फैसला इस समस्या को पैर पसारने के लिए दिया गया इसके बाद जिन लोगों को इस बीमारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी उन लोगों को अकेले में रहने की सलाह दी गई थी।
लेकिन चाइना ने इन लोगों को कोई सतर्क रहने की राय नहीं दी और इन लोगों को पूरी आजादी मिली ताकि यह कहीं भी जाएं और कुछ भी करें इससे चाइना ने कोई मतलब नहीं रखा अब इस बीमारी का फैलाव चाइना के बुहान शहर में तेजी से होने लगा बात दिसंबर की है जब यह फैलाव ज्यादा तेजी से होने लगा तब चाइना की गवर्नमेंट ने मोहन शहर को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन यानी सरहदें बंद कर दी।
लेकिन अब मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया चाइना के बुहान शहर को छोड़कर बल्कि अन्य शहरों में भी इसका असर तेजी से देखा जाने लगा और कुछ समय बाद यह अंजाम हुआ कि जिस डॉक्टर ने सबसे पहले कोरोनावायरस की पुष्टि की थी उनकी भी Corona Virus के चलते मौत हो गई।
देखिए आरोप-प्रत्यारोप लगाना इस दुनिया का समाज का और एक देश का दूसरे देश पर लगाना हमेशा से चलता रहा है और इस पर कोई भी रोकथाम नहीं की जा सकती।
जब विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका ने चीन के बारे में बोला कि यह वायरस चीन की ही देन है तो इस पर चीन ने उन्हें जवाब दिया कि अभी कुछ समय पहले हमारे देश में एथलीट गेम हुए थे जिसमें अमेरिका के काफी लोगों ने भाग लिया था और उसमें से अमेरिका के लोगों ने यहां वायरस को छोड़ दिया जिसके चलते यहां के लोग संक्रमित हुए और या वायरस तेजी से फैलने लगा अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि किस प्रकार से Corona Virus का प्रकोप तेजी से बढ़ा है।
दोस्तों कोरोना वायरस पहली बार नहीं बल्कि चौथी बार किसी प्रकार के वायरस की पुष्टि हुई है लेकिन यह बात अलग है कि यह वायरस जितना खतरनाक है इतना खतरनाक वायरस आज तक देखने को नहीं मिला हालांकि इससे पहले CoV-1 चीन से उत्पन्न हुआ था और इसमें चमगादड़ से इस वायरस का फैलने की पुष्टि हुई थी और अब इस कोरोना वायरस में लगभग 96% लक्षण उसी कोरोना वायरस की तरह दिखते हैं जो कि पहले चमगादड़ से मिला था।
Corona virus चीन की एक लैब से निकला पूरी सच्चाई क्या है?
हालांकि कुछ दिन पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए बहुत वायरल हो रही थी जिसमें की दावा किया जा रहा था की वायरस को चाइना के लैब में तैयार किया गया था और कुछ गलती होने की वजह से वह लीक हो गए जिस पोस्ट को लोगों ने लाखों करोड़ों बार शेयर किया लेकिन क्या इसमें सच्चाई है इसके बारे में हम आपको बताते हैं-
देखिए सबसे पहली बात यह है कि किसी भी खबर को बिना पुष्टि के शेयर नही करना चाहिए किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लें क्योंकि अधूरा ज्ञान होने पर लोगों में अफवाहों का माहौल बन जाता है और यही अफवाहें समाज में भ्रांति फैलाती हैं।
दोस्तों एक इंटरनेशनल पत्रिका जिसका हम नाम लेना नही चाहते उसमें कुछ समय पहले एक पोस्ट लिखी गई थी जिसमें बताया गया था की Corona Virus चाइना की एक लैब में तैयार किया गया था जिसका टारगेट अन्य देशों को निशाना बनाने का था।
उस पोस्ट में यह भी लिखा था कि यह वायरस चाइना की लैब में ही रहता लेकिन किसी गलती की वजह से यह वायरस लोगों को संक्रमित करने लगा और या ओशो लैब से बाहर के लोगों में भी संक्रमण का कारण बन गया जिसके चलते संक्रमित लोगों की संख्या चीन में तेजी से बढ़ने लगी।
Read This > स्वस्थ रहने के लिए बरतें ये सावधानियां
आखिर शुरुआती दिनों में चीन ने इस बात को छुपाया क्यों ?
अब सवाल यहां पर यह भी आता है कि चीन ने कोरोना वायरस को लेकर ढक्कन क्यों डालें इसी वजह से इस पत्रिका में चीन के खिलाफ यह सब कुछ लिखा गया था।
लेकिन जब विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया की बहुत से वैज्ञानिकों ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखी तब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सिद्ध किया कि यह वायरस चाइना की लैब से नहीं बल्कि चाइना के शहर वुहान में सी फूड मार्केट से निकला है और जिसका मुख्य स्रोत अभी तक चमगादड़ माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी चाइना से CoV-1 की उत्पत्ति हुई थी जो कि चमगादड़ से ही निकला था इसलिए इस पत्रिका ने अपनी इस पोस्ट को हटा लिया।
अब Corona Virus के पीछे की पूरी कहानी आपके समझ आ गई होगी।
दोस्तों इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद सिर्फ यही है कि लोगों को इसके बारे में पूरी सच्चाई मालूम होना चाहिए इसलिए मैंने इस पोस्ट के जरिए आपको सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करें ताकि लोगों को इसके बारे में पूरी सच्चाई मालूम हो सके और वह समाज में फैल रही अफवाहों को भी रोक सके और खुद भी अफवाहों से बच सकें।
आशा करते हैं कि देश को इस महामारी से जल्द ही मुक्ति मिलेगी लेकिन सभी को चाहिए कि सरकार के द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करें और जब तक लॉकडाउन है तब तक अपने ही घरों में रहे जरूरत का सामान आपको मिलता रहेगा यह सरकार ने हम सभी से वादा भी किया है इसलिए घबराएं नहीं लोगों को जागरूक करें और खुद भी सतर्क रहें।
इस पोस्ट को अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि हम सुरक्षित रहें हमारा परिवार सुरक्षित रहें तभी हमारा देश सुरक्षित रहेगा।