ThopTV App Download Kaise Kare? (100% Working Trick)

ThopTV App Download Kaise Kare: दोस्तों आज के दौर में TV का फैशन दिन पर दिन कम होता जा रहा है क्योंकि आज के दौर में TV का स्वरूप बदल गया है और हमारे हाथ मे रहने वाला स्मार्टफोन ही TV बन चुका हैं। लेकिन TV हो या स्मार्टफोन दोनों पर लाइव चैनल देखने के लिए Recharge करना पड़ता है उसी से बचने के लिए बहुत से लोग Thop TV Application को Download करते हैं।

ThopTV App Download Kaise Kare

यदि हम लोग अपने स्मार्टफोन में किसी भी ऐप्लिकेशन को download करना चाहते हैं तो साधारण तौर पर हम Play Store को Open करते हैं लेकिन ThopTV app play store में उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण हमें Google से Thop TV app को download करने का विकल्प निकालना होता हैं जिससे हम Thop TV app को download कर सके।

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते जा रहे हैं Thop TV क्या है और ThopTV download कैसे करें और इसपर प्रोग्राम, मैच, क्रिकेट ,कार्टून, आदि कैसे देखें की जानकारी हम आपको इस article के माध्यम बताने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको बतायेंगे Thop TV क्या हैं ?, Thop TV download कैसे करें ?, Thop TV install कैसे करें? Thop TV पर Cricket और लाइव match कैसे देखें? इसलिए article को पूरा पढ़िए।

Thop TV क्या है?

Thop TV App एक ऐसा लाइव TV app है जिसपे आप आईपीएल, Serial, cricket match,movies, आदि देख सकते हैं। Thop TV app आज के समय में काफ़ी papular हो गया है इसलिए लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इस App की सबसे खास बात ये है कि लोग इस पर Free में आईपीएल match dekh सकते हैं। अगर कहे तो ये app आईपीएल देखने वाला App हैं। 

Thop TV app एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसकी मदद से आप ज्यादातर TV Channels को आसानी से live देख सकते हैं और जैसे ही वर्ल्डकप ,आईपीएल, टूर्नामेंट, आदि start होते हैं तब तेजी से Thop TV app को download किया जाता है। 

जैसे कि दोस्तों IPL match को लाइव देखने के लिए आपको कई ऑनलाइन Streaming Apps पर पैसे जमा करने होते हैं लेकिन आप Thop TV app पर IPL match बिल्कुल Free में देख सकते हैं। 

ThopTV App Download Kaise Kare?

यदि आप भी Thop TV download करना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताये गये तरीके को Step by Step Follow कर सकते हैं ताकि आप आईपीएल मैच का फ्री में आनंद उठा सकें।

दोस्तों ThopTV app आप को Google Play Store में Download करने के लिए नहीं मिलती क्योंकि ये Google के policy के According नहीं हैं इसलिए Thop TV download करने की process अलग होती हैं जिसके बारे में हम आपको step by step नीचे बताने जा रहे हैं आप बस मेरे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें। 

STEP-1 दोस्तों सर्वप्रथम अपने Mobile में जाकर Chrome, Mozilla या कोई अन्य Browser (आपके phone में जो भी उपलब्ध हो) को open करे और ThopTV App लिखकर search करे, नीचे इमेज में देखें।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-2 Google पर Search करने के बाद आपके सामने बहुत सारी Website आपके सामने आ जाएगी अब आपको first या second लिंक पर Click करना है।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-3 लिंक पर click करने के बाद आप वेबसाइट के अन्दर प्रवेश कर जायेंगे जिसमें आपको डाउनलोड लिंक दिखाई देगा अब आप आसानी से Thop TV app download कर सकते हैं और अपने मन का चैनल देख सकते हैं।

ThopTV App download Kaise Kare

Thop TV App Install कैसे करें?

जब आप Google play store से कोई भी Application को download करते हैं तो वो अपने आप आपके Mobile में install हो जाता है और install करने के लिए आपको किसी प्रकार की permission या setting करने की जरूरत नहीं होती हैं।

लेकिन आप google play store के अलावा किसी और माध्यम से किसी भी App को download करते हैं तब आपको उस App को install करने के लिए Setting और permission को Enable करना होता है तभी आप उस App को अपने phone में install कर सकते हैं। यदि आप Thop TV App download कर चुके हैं और उसको install करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके को step by step fallow करे।

STEP-1 Thop TV App download होने के बाद आपको अपने उसी ब्राउज़र के download manager में जाना है और डाउनलोड की गयी APK फाइल पर Click करना है।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-2 दोस्तों जैसे ही आप APK फाइल पर click करते हैं तो आपके सामने Settings का option आ जाएगा फिर आपको Settings के button पर click कर देना है।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-3 Button पर click करने के बाद आपके phone में एक setting open होगी यहाँ पर आपको Unknown source के option को enable करना है अर्थात जैसा आप इमेज में देख रहे है कतई ऐसा ही कर देना है हालाँकि ये पहले बंद होगा।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-4 अब Setting को enable करने के बाद वापस आ जाना है और अब आप इस App को install बटन पर क्लिक करके आसानी से इस ऐप को install कर सकते हैं उसके बाद आप इस Application को धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका तरीका भी मैं आपको नीचे बता रहा हूँ।

ThopTV App download Kaise Kare

ThopTv App Par Live Match Kaise Dekhe

दोस्तों Thop TV App install होने के बाद आप live cricket match देख सकते हैं लेकिन live cricket match कैसे देखें इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो हम आपको बताएंगे की Thop TV पर live ipl match कैसे देखें।

क्योंकि आजकल लोग ज्यादातर mobile पर ही live cricket match देखते हैं और live cricket match देखने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म पर पैसे देना होते हैं जबकि Thop TV App की मदद से आप free में live match देख सकते हैं।

STEP-1 दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में Thop TV Application को open करना है जैसे ही आप एप्लीकेशन को खोलेगे तो आपके सामने इस तरह का स्क्रीन आ जायेगा जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-2 दोस्तों अब आप जैसे ही Start बटन पर क्लिक करेगे वैसे ही आपके सामने एक Popup Window सामने आएगी जिसमें आपसे VPN कनेक्ट करने के लिए कहा जायेगा अब आपको OK बटन दबा देना है

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-2 दोस्तों VPN से connect होने के बाद आपके सामने होम स्क्रीन पर बहुत सारे live TV show देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप अपने Live TV Match पर Click करेंगे।

ThopTV App download Kaise Kare

STEP-3 अब दोस्तों आप किसी भी cricket match पर click करेंगे तो आपको live cricket match दिखाई देना शुरू हो जायेगा।

ThopTV App download Kaise Kare

Thop TV App के Feature क्या हैं?

1- Thop TV में आपको 3000 से ज्यादा TV channel देखने को मिलते हैं।

2- Thop TV App लगभग 42mb का App हैं जिसको आप अपने phone में आसानी से download कर सकते हैं।

3- Thop TV App मे विज्ञापन बहुत कम देखने को मिलता है इस पर cricket ,match, IPL, अधिक देखने को मिलते हैं।

4- Thop TV App मे आप किसी भी movie, Serial episode, कोई भी TV show को download कर सकते हैं।

5- Thop TV App में 5000 से ज्यादा radio channel भी मिलते हैं।

6- ये App आपके mobile में बहुत कम space लेता हैं इसलिए इस App की मदद से 20+ live TV channel देखे जा सकते हैं।

चेतावनी: ये आर्टिकल सिर्फ Educational Purpose के लिए लिखा गया है किसी भी Original Content की Piracy करना कानूनन अपराध है और हम ऐसे किसी भी एप्लीकेशन की सराहना नहीं करते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि ThopTv एप्लीकेशन क्या है और ThopTV App Download Kaise Kare और इस एप्लीकेशन पर आप फ्री में आईपीएल मैच को किस तरीके से देख सकते हैं इसके बारे में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया है उम्मीद है आपको पूरी जानकारी बेहतर ढंग से समझ में आई होगी और आप आईपीएल मैच का आनंद ले पाएंगे अगर आपको इस से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी फ्री में क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकें।

ये भी पढ़ें:

Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe

IPL Dekhne Wala App Download

Free Me Live IPL Match Online Kaise Dekhe

FAQ

1- Thop TV App क्या हैं?

Ans – ये एक live channel App हैं ।

2- Thop TV App पर कितने channel हैं?

 Ans- लगभग 3000 तक।

3- Thop TV App play store से download कर सकते हैं क्या?

 Ans – नहीं ये play store पर available नहीं हैं।

4- Thop TV App कितने Mb का App हैं? 

Ans – 42MB

5- Thop TV app पर ज्यादा तर क्या देखा जाता है?

 Ans -Cricket Match ,IPL, Tounament आदि।

Leave a Comment