पिछले कई सालों से आईपीएल का जोर युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है और जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछली साल आईपीएल का आगाज 23 मार्च शाम 07:00 बजे से हुआ था जिसमे काफी रोमांचक मुकाबले आपने देखे थे जबकि इस बार आईपीएल का शुभारम्भ Friday, 31 March 2023 शाम 07:30 से होने जा रहा है यानी IPL के 16वें संस्करण TATA IPL की शुरुआत होने वाली है तथा प्रशंसकों और दर्शकों को एक्शन देखने के लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
लेकिन यह मैच भी आपको Free में देखने को नही मिलेगा और दोस्तों आपको ये मैच देखने के लिए Disney+Hotstar का subscription लेना होगा लेकिन चिंता कि कोई बात नहीं क्योंकि मैं हूँ ना! मैं आपको Free Me Live IPL Match Online Kaise Dekhe का ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल पर Free में IPL आसानी से देख सकते हैं यानी मोबाइल पर Free में TATA IPL 2023 कैसे देखे के बारे में बताने वाला हूँ इसलिए अगर आप भी फ्री में आईपीएल देखने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Free Me Live IPL Match Online Kaise Dekhe 2023?
यहाँ बहुत से ऐसे लोग है जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव खेलते हुए नहीं देख पाते हैं क्योंकि उनके लिए स्टेडियम जाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि दोस्तों स्टेडियम जाने के लिए काफी महंगा टिकेट भी रहता है और जो लोग दूर रहते हैं उनके लिए आना भी महंगा पड़ता है। आपको बता दें कि Friday, 31 March 2023 से शुरू हो चुका है और ये खेल यानी आईपीएल Sunday, 21 May 2023 तक होने वाला है।
Aaj Ka Live Cricket Score Kaise Dekhe
दोस्तों अब आपको लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर नहीं जाना होगा आपकी सहूलियत के लिए मैंने नीचे Live Cricket Score Today के लिए पूरा Score Board जोड़ दिया है जोकि हर मिनट और हर बॉल पर आपको ताजा जानकारी देगा इसलिए अगर आप चाहे तो इस आर्टिकल को Bookmark या Add to Home Screen कर सकते हैं जिससे कि आपको बार बार किसी अन्य वेबसाइट पर न जाना पड़े।
दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको ये Score Board अपने होम स्क्रीन यानी डायरेक्ट मोबाइल के Homepage पर लगाने में प्रॉब्लम होगी इसलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस Score Board को मोबाइल स्क्रीन पर लगाने की जानकारी भी दे देते हैं ताकि आप जब चाहे तो 1 क्लिक में आसानी से किसी भी मैच का लाइव स्कोर देख सकें।
Step 1-
दोस्तों फ्री में आईपीएल का लाइव स्कोर देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र eg. Chrome, Safari, Firefox, Edge or Brave (जिस एप्लीकेशन में आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं) में दिख रही Top Right Corner में … (Three Dots) पर Click करना है।
Step 2-
उसके बाद दोस्तों अब आपके सामने कुछ Options आ जायेगे जिसमें से आपको Add to Home Screen वाले विकल्प पर क्लिक करके उसका चयन करना है।
Step 3-
अब आपके सामने एक Popup Window आयेगा जिसमें आपको Add बटन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Step 4-
अंत में एक फाइनल Window आएगी जिसमें आपको Widget का Dimention बताया जायेगा और फिर से आपको Add बटन को दबा देना है।
Step 5-
चलिए दोस्तों अब आपको ये बताते हैं कि आप इस आर्टिकल को खोजेंगे कैसे? इस आर्टिकल को आप अपनी होम स्क्रीन पर देख सकते हैं या अगर आपके होम स्क्रीन पर ज्यादा एप्लीकेशन या Widget पहले से हैं तो आप होम स्क्रीन पर ही स्लाइड करिए आपको आर्टिकल मिल जायेगा और आप आसानी से केवल एक क्लिक में लाइव स्कोर देख सकते हैं।
अब आप अपने मोबाइल की Home Screen पर इस आर्टिकल को देख सकते हैं और केवल एक क्लिक करके लाइव स्कोर पता कर सकते हैं।
Free में IPL 2023 कैसे देखे
चलिए अब मुद्दे की बात पर आते हैं क्योंकि आज हम घर पर Free में IPL 2023 कैसे देखे यानी How to Watch Live TATA IPL in Hindi इसके बारे मे सब कुछ बताने वाले है और हाँ अगर इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करना ताकि वो भी फ्री में आईपीएल देख सकें।
लेकिन याद रहे हम आपको किसी ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पर आईपीएल देखने की सलाह नहीं देते जो कि किसी के ओरिजिनल कंटेंट की कॉपी को चुरा कर अपने एप्लीकेशन या वेबसाइट पर दिखाता हो।
इसलिए मेरी आपको यही सलाह रहेगी कि आप ipl2023 देखने के लिए Hoststar+Disney का सब्सक्रिप्शन लेकर ही देखें यह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
क्रिकेट प्रेमी IPL 2023 Free में देखने के लिए Disney+Hotstar की मुफ्त सदस्यता के रोमांचक प्रस्तावों को पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है और सबसे अच्छी खबर यह है की Airtel और Jio दोनों टेलीकॉम दिग्गज कंपनिओं ने IPL का आनंद लेने के लिए कुछ खास प्लांस लॉन्च किए हैं परंतु इसका आनंद लेने के लिए आपको Airtel या Jio ग्राहक होना जरूरी है।
Hotstar से TATA IPL 2023 Live कैसे देखे? (Subscription)
हमारे सभी क्रिकेट प्रेमी IPL 2023 Live को बिना किसी रोक – टोक के Hotstar एप्प की मदद से देख सकते है लेकिन सबसे पहले आपको अपने फोन में वो रिचार्ज करना होगा जिसमें Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता हो क्योंकि इसका Subscription काफी महंगा होता है इसलिए आप कभी भी इसका अलग से रिचार्ज ना करवाए लेकिन मोबाइल रिचार्ज के साथ में बहुत सस्ता मिल जाता है रिचार्ज करने के बाद आपको सिर्फ इन चरणों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार से हैं-
- हमारे सभी क्रिकेट प्रेमियों को Hotstar पर IPL 2023 Live देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर Hotstar को Install करना होगा।
- इसके बाद जब आप अपने मोबाइल फोन में Hotstar एप्प को ओपन करना होगा।
- अब आपके सामने Hotstar का मैन्यू खुलेगा जिसमें से आपको “Sports” के विकल्प का चयन करना होगा।
- या आपको Hotstar के होम स्क्रीन पर ही आईपीएल का सेक्शन दिखेगा जिसपर आप क्लिक करके डायरेक्ट यहीं से आईपीएल को देखना शुरू कर सकते हैं।
- इसके बाद आप सभी आसानी से अपने Hotstar पर IPL 2023 Live को देख सकते है और इसका रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।
तो भाई साहब ये तो बात हो गयी Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन्स लेकर आईपीएल कैसे देखें लेकिन अब मैं आपको नीचे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप बहुत आसानी से आईपीएल मैच का फ्री में मजा ले सकते हैं और हाँ इं सभी एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक भी आपको अंत में मिल जायेगा जिससे आप बड़ी आसानी से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं आपको और कही जाने कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read: Free Wala Hotstar Download Kaise Kare
इस साल भी Disney+ Hotstar का कहना है कि IPL 2023 LIVE वही लोग देख सकते है जिसके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन है और जिनके पास Subscription नहीं है वह Free मे IPL नही देख सकते हैं। लेकिन भाई साहेब अगर आप ये आर्टिकल पढ़ने आ ही गए हैं तो फिर आप फ्री फोकट में आईपीएल भी देख सकते हैं, आपको बस मेरे द्वारा बताये गये तरीके को फॉलो करना है जिसके लिए आप ये आर्टिकल आखिर तक पढ़ें।
क्रिकेट तो सब देखना चाहते हैं पर बहुत कम ही लोग सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए इस विशेष ब्लॉग पोस्ट को ख़ास आपके लिए ही लिखा गया है इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बताएँगे कि Free Me TATA IPL Kaise Dekhe यानी फ्री में आईपीएल 2023 कैसे देखे के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें:
फेसबुक पर लाइव आईपीएल कैसे देखें
जिओ फ़ोन में लाइव आईपीएल कैसे देखें
JIO Cinema Par Live IPL Free Kaise Dekhe
1. Thop Tv
फ्री में आईपीएल देखने की बात हो और Thop Tv का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि आजकल फ्री में आईपीएल देखने के लिए थोप टीवी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि फ्री में ipl2023 देखने के लिए सबसे बेहतर App है।
तो आइये आईपीएल प्रेमियों और मेरे अजीज दोस्तों अब आपको बताते हैं कि Thop Tv पर Free में ipl कैसे देखे.
Thop Tv application पर सिर्फ आईपीएल 2023 ही नहीं बल्कि कई चर्चित टीवी सीरियल और सपोर्ट से जुड़े चैनल भी आसानी से देख सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में इस पर किसी भी प्रकार का कोई सब्सक्रिप्शन चार्जेस नहीं लगता।
हालांकि हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि Thop Tv application आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा इसे आप किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड करके ipl2023 फ्री में आसानी से देख सकते हैं।
Also Read:
Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe
Free Me TATA IPL 2023 Kaise Dekhe
2. PikaShow App
आइये दोस्तों अब हम आपको एक ऐसे दमदार एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं जिससे आप बड़ी आसानी से आईपीएल मैच का लुत्फ़ एकदम फ्री फोकट में उठा सकते हैं और वो भी बेहतरीन Quality के साथ जी हाँ! बात करें अगर एप्लीकेशन के नाम की तो इसको PikaShow App के नाम से जाना जाता है और आज के समय में यह बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है।
लेकिन थोप टीवी की तरह ये गूगल प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलेगा इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी साइट से download व install करना होगा जिसके लिए मैं आपको नीचे download लिंक दे रहा हूँ आप वहाँ से इसको download और install कर सकते हैं और आर्टिकल में बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
3. Reliance Jio (Jio Tv)
आइये दोस्तों आपको jio पर फ्री में ipl 2023 कैसे देखे के बारे में बताते हैं आज कल Jio सीम का इस्तेमाल कौन नही करता आजकल तो Jio sim और उसके App हर किसी के मोबाइल में देखने को मिल जाते है इसलिए यदि आप भी Reliance Jio सिम कार्ड का उपयोग करते हैं तो, आप अपने स्मार्ट फोन पर ही IPL 2023 को लाइव देखने का आनंद उठा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Jio Tv App को गूगल प्ले स्टोर से install करना होगा और फिर आप IPL 2023 का मुफ्त आनंद उठा सकते हैं Jio TV एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे install Jio Tv पर क्लिक करें।
नोट- Jio Tv App को इस्तेमाल करने का तरीका और जिओ के सभी क्रिकेट प्लान की जानकारी आर्टिकल के अंत में दी गयी है आप उस तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Jio Tv App पर आईपीएल देख सकते हैं।
4. DishTV DTH
आइये दोस्तों अब आपको बताते हैं कि आप DishTV DTH पर free में ipl कैसे देखे यदि आपके पास अपके पास DishTV DTH सब्सक्रिप्शन है तो भी आप अपने स्मार्ट फोन पर TATA IPL 2023 की लाइव स्ट्रीम मुफ्त में देख सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कहीं से भी DishTV की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है जिसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें और मैच के दिन स्टार स्पोर्ट्स चैनल खोलें और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आनंद घर बैठे ले। DishTV के पास एक समर्पित एप्लिकेशन भी है।
जिसे आप नीचे दिए गए install बटन या Google Play Store अथवा ऐप स्टोर से install कर सकते हैं और वहां से लाइव स्ट्रीमिंग देखने का आनंद ले सकते हैं।
5. Airtel Tv
तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप airtel tv पर free में ipl 2023 कैसे देखे अपने प्रतिरूप के समान, Airtel भी अपने यूजर्स को आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की मुफ्त मे लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश करने जा रहा है इसके लिए Airtel Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी कर रहा है।
एयरटेल द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए आपको बस एक वैध योजना के साथ रिचार्ज करवाने की आवश्यकता है, और आप अपने स्मार्टफोन पर मुफ्त में पूरे टूर्नामेंट का आनंद लेना शुरू कर सकते हैं एप्लीकेशन को install करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
6. Tata sky Tv
जिन उपयोगकर्ताओं के पास Tata Sky DTH सेवा की सदस्यता पहले से ही है। वे IPL 2023 live cricket match देखने के लिए Tata Sky मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। उपयोगकर्ता द्वारा ऐप के डाउनलोड करने के पश्चात्, उन्हें उसे अपने संबंधित details के साथ App में लॉग इन करने की आवश्यकता होगी और फिर आप आसानी से आईपीएल मैच लाइव देख पाएंगे वो भी बिलकुल मुफ्त में। Tata Sky App install करने के लिए नीचे install TaTa sky Tv पर क्लिक करें।
7. OREO TV Apk
इस App में आप IPL 2023 Live क्रिकेट मैच देखने का आनंद उठा सकते हैं। स्मार्टफोन और डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन मनोरंजन अनुप्रयोगों में से एक है। यह एक online live streaming प्लेटफ़ॉर्म भी है। जहां आप चाहे तो कई प्रकार के गेम्स की लाइव स्ट्रीम देखने का आनंद ले सकते हैं।
OreoTV App में, उपलब्ध सभी सामग्री को वर्गीकृत एवं मेनटेन किया जाता है, अर्थात, स्पोर्ट्स वीडियो, स्पोर्ट्स सेक्शन में उपलब्ध हैं, टीवी शो, टीवी शो सेक्शन में उपलब्ध हैं, नवीनतम मूवीज मूवी सेक्शन में उपलब्ध हैं और भी कई प्रकार के चैनल्स है। जिसका आप आनंद ले सकते हैं।
8. HD Streamz
HD Streamz 19 देशों में 1000+ लाइव टीवी और रेडियो चैनल प्रदान करता है। जिनमे बांग्लादेश, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान, सऊदी अरब, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सर्बिया, पुर्तगाल, रोमानिया, आयरलैण्ड, नीदरलैंड, स्पेन, म्यांमार, कनाडा , दक्षिण अफ्रीका, जर्मन इत्यादि देश शामिल है।
HD Stremz एप्लीकेशन पर आईपीएल देखने के लिए आपको इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा फिर आप यहाँ आसानी से आईपीएल देख पाएंगे अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Hd Streamz पर क्लिक करें।
इस ऐप की कुछ मुख्य विशेषताएं
1000+ लाइव चैनल, लाइव रेडियो स्ट्रीमिंग, सामग्री डिजाइन यूआई के साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल ऐप त्वरित उपयोगकर्ता समर्थन।
आपको बस इस ऐप को डाउनलोड करना है और उस चैनल को चुनना हैं, जो TATA IPL 2023 live दिखा रहा है और फीर आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन पर लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।
9. Live Net TV
Live Net TV 9 श्रेणियों में 800 से भी अधिक लाइव टीवी चैनल प्रदान करता है, जो हैं जिनमे प्रमुख है खेल, मनोरंजन, समाचार, सिनेमा, वृत्तचित्र, पाक कला, संगीत, बच्चे और धार्मिक। इन सभी सेवाओं का आनंद आप बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं।
दोस्तों इस App में आप सभी स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल तक बड़ी आसानी से पहुँच प्राप्त कर सकते हैं और TATA IPL 2023 का आनन्द उठा सकते है बस आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
10. Mobdro
अब आपको बताते हैं कि आप mobdro पर free में ipl 2023 कैसे देखे यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है। इस ऐप की सहायता से आप फुटबॉल, क्रिकेट और कई अन्य खेलों को लाइव देखने का आनंद ले सकते हैं लेकिन फिलहाल अभी के लिए आईपीएल देखना चाहते हैं तो आपको यह एप्लीकेशन आजमाना चाहिए। इस लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आप अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करके IPL Live 2023 का आनंद उठा सकते हैं।
उपरोक्त सभी चरणों की मदद से आप सभी हॉटस्टार पर IPL 2023 Live देख सकते है और इसका रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।
Jio TV App पर TATA IPL 2023 Live कैसे देखे?
IPL 2023 Live देखने के लिए आप सभी Jio TV App का प्रयोग कर सकते है जिसके तहत आपको इन चरणों को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर Jio TV App को Download & Install करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जियो नंबर पर Jio Rs. 499 (2GB Per day For 28 Days), 601 (3GB Per day For 28 Days) या Rs. 799 (2GB Per day For 56 Days) Special Plain for IPL 2023 Live का रिचार्ज करवाना होगा आप चाहे तो इसके अलावा भी कई ऐसे रिचार्ज है जिनको करवा सकते हैं लेकिन ऊपर बताये गए तीनों प्लान Trending हैं।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में Jio TV App को ओपन करना होगा।
- होम – पेज पर ही आपको “Sports” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में Jio TV App की मदद से TATA IPL 2023 Live का रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओ की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, आप सभी अपने मोबाइल फोन में, IPL 2023 Live को Jio TV App की मदद से देख सकते है और इसका पूरा रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।
आपको ये भी पढना चाहिए:
Jio and Airtel पर IPL कैसे देखे
MPL से पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी
Free Me TATA IPL Kaise Dekhe 2023 [Video]
Note: किसी भी original content की piracy करना एक दंडनीय अपराध है और nkmonitor.com ऐसे किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का समर्थन नहीं करते हैं जिसपे किसी original content की piracy होती हो ये आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है हमारी आपको यही सलाह है कि आप कोई भी illegal काम ना करें।
मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देखने से सम्बंधित प्रश्न [FAQs]
Question: क्या फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?
Answer: जी हाँ मुमकिन है! इसके लिए बस आपको लेख में बताये गए Apps को Try करना है और आप आराम से फ्री में आईपीएल देख सकेगे।
Question: आज का आईपीएल स्कोर कैसे देखें?
Answer: हमने आपको शुरुआत में Aaj Ka Live Cricket Score के बारे में बताया है वैसे ही आप इस पोस्ट को Add to Home Screen कर लीजिये।
Question: आज का आईपीएल कौन से ऐप पर देखें?
Answer: आपको आईपीएल देखने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा जिसकी प्रोसेस मैंने आपको पहले ही बता दी है।
Question: आज का आईपीएल मैच कौन से ऐप पर आयेगा?
Answer: ऐसे बहुत से ऐप हैं जिनपर फ्री में आज का आईपीएल आयेगा आपको किसी एक का चयन करना होगा और उसको डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
Question: क्या हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?
Answer: जी नहीं! Hotstsar पर आईपीएल देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना लाजिमी है बिना सब्सक्रिप्शन के आप Hotstar पर आईपीएल नहीं देख सकते ।
Conclusion:
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सबको IPL 2023 का यह पोस्ट जहाँ Free में TATA IPL 2023 कैसे देखे की पूरी जानकारी प्रदान की गयी है जोकि आपके लिए मददगार साबित हुई होगी और पसंद आई होगी।
यदि आपको हमारा ये पोस्ट Free Me Live IPL Match Online Kaise Dekhe 2023 पंसद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी ये जानकारी प्राप्त हो सके और वो भी आसानी से free live TATA IPL 2023 का मज़ा ले सकें और अगर आपको आईपीएल मैच देखने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमसे कमेंट करके मदद ले सकते हैं और तत्काल मदद के लिए आप हमें फेसबुक पेज पर मेसेज कर सकते हैं फेसबुक पर मेसेज करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बहुत अच्छी जानकारी दिऐ है भाई आपने धन्यवाद
Bahut Shukriya Gulshan Kumar
साथ बनाये रहें…
PErsonally I think it is the simplest way to watch IPL.
very nice bhai
Shukriya Bhai
3.The web content of your blog site is extremely intriguing as well as useful. Blog site commenting is an excellent method to develop top quality backlinks. The job you have actually done is great. The commented blog site appears to be an opposite view on how efficient it really is.
Nice Article. Thanks for the useful information.!
Thanks Dear Keep Visiting…
Thanks for sharing this useful information. I loved it. Keep sharing!
Thanks Dear
I want to watch worldcup t20 live. Can you help me and give me a link from which i can watch worldcup live? I’ll be very thankful to you.
Nice Article. Thanks for the useful information.!
Shukriya Janab
great admin keep it up…
Super post
Great Team NK Monitor keep the good job.
Thanks
You are doing a great job, and up to date with technology.
A very Informative blog Thank you So Much
This is really informative article, thanks for sharing.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं फ्री में आईपीएल कैसे देखें बहुत लोग मुझे बहुत पसंद आया। , क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Sanjay Ji Maine aapka site dekha aap accha kaam kr rhe ho
Suggestion:
1. Change your server location abhi aapka server location Canada hai aap hosting me jakar isko india select kriye
2. Use light images (webp format)
3. Write Detailed Article
Agar aapko jyada knowledge nhi hai to mujhe email ke through contact kr skte ho i will help you.