Vi Plans 2020 : क्या Vi (Vodafon – Idea ) दे पाएगा Jio और Airtel को टक्कर

Vodafone और Idea दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां, जो आपस में मिलकर 7 सितम्बर 2020 को Vi (Vodafone-Idea) बन चुकी है। जहाँ Vi में V का मतलब Vodafone और i का मतलब Idea है।

कंपनी अपने नए लोगो (Logo) के साथ नया Vi Plans 2020 लॉन्च कर चुकी है।आप कंपनी की नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को Vi के ऑफिशल वेबसाइट https:/www.myvi.in/ में देख सकते हैं।

देखते है अब , Vi Plans 2020 : क्या Vi (Vodafone – Idea) दे पाएगा Jio और Airtel को टक्कर۔۔۔

 

Vi Plans 2020

 

Contents show

Vi Plans 2020 : Vodafone और idea की साझेदारी

बीते दिनों राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की घोषणा के बाद Vodafone और Idea दोनों ही कंपनियों के विलय की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसके साथ Vodafone और Idea यानी Vi Cellular, 408 मिलियन सक्रिय ग्राहकों और 32.2 प्रतिशत के राजस्व बाजार की हिस्सेदारी के साथ ही देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है।

Vodafone और idea की साझेदारी के बाद कुल 12 Board of Director चुने गए जिसमे 6 स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) हैं जहाँ कुमार मंगलम बिरला अध्यक्ष (Chairman) बने। Vodafon और Idea की साझेदारी के बाद कंपनी का नया नाम Vi रखने की घोषणा की गई, जिसके साथ ही इस कंपनी का नया लोगो (Logo) भी लॉन्च किया गया।

इन सब प्रक्रियाओं के बाद कंपनी ने Vi Plan 2020 की घोषणा कर दी है। जिसमें यूजर्स को बेहतर सर्विस और टैरिफ देने की बात की गई है।

वित्तीय संकट से निकलने में सहयता

सूत्रों के अनुसार यह कंपनियां काफी समय से वित्तीय संकट से जूझ रही थी। वहीं 2019 में Vi के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने स्वयं इस बात की पुष्टि की थी की, यदि वैधानिक बकाया को लेकर कोई राहत नहीं मिलती है, तो मजबूरन हमें अपनी कंपनी बंद करनी होगी।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बकाया राशि चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया, जिसे फिलहाल कंपनी को काफी राहत मिली और इसी कारण उन्होंने कंपनी की साझेदारी की, ताकि वित्तीय संकट से निकलने में सहायता प्राप्त हो सके। इसके साथ ही वे अपनी कंपनी के नए ब्रांड के साथ दोबारा अपनी कंपनियों को ऊंचाई तक ले जाने का सपना देख रहे है।

ये ज़रूर पढ़ें > Instagram se paise kaise kamaye | इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ

सुप्रिम कोर्ट का फैसला

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बकाया राशि को चुकाने के लिए 10 साल का समय देने के फैसले को बिल्कुल सही और अच्छा बताया है तथा कंपनी के CEO रविंद्र टक्कर ने इस फैसले को बहुत महत्वपूर्ण फैसला कहां है क्योंकि उनके अनुसार 10 साल का समय एक बहुत लंबा अरसा होता है तथा इस दौरान वे अपने कंपनी के 10 साल के योजनाओ को आसानी से तैयार कर सकेंगे।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार कंपनी के बकाया राशि मे, से तकरीबन 10 फ़ीसदी का भुगतान इसी साल करना होगा। कंपनी के CEO रविंद्र टक्कर के अनुसार उन्होंने अपनी कंपनी के, 10 फीसदी हिस्से का भुगतान पहले ही कर चुके हैं और ऐसे में अब उन्हें अपना पहला भुगतान मार्च 2022 में करना होगा। अन्ततः उनके अनुसार सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए बहुत अच्छा रहा है

Vi Plans 2020 list

₹149 Vi Plan : इस प्लान में 28 दिनो तक अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB डाटा और 300 SMS की सुविधा दि जा रही है।

• ₹219 Vi Plan : इस प्लान मैं 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 1GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है।

• ₹249 Vi Plan : 28 दिनों तक 1.5 जीबी डाटा 100 SMS प्रतिदिन तथा अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जा रही है।

• ₹299 Vi Plan : 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन 4GB डाटा और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है।

• ₹399 Vi Plan : 56 दिनो तक अनलिमिटेड कॉल 1.5 GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है।

• ₹379 Vi Plan : 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल 1000 फ्री नेशनल तथा रोमिंग SMS और 6 जीबी डाटा की सुविधा दी गई है।

• ₹599 Vi Plan : 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन 1.5 GB और साथ ही 100 SMS मुफ्त की सुविधा दी गई है।

• ₹1,499 Vi Plan : 365 दिनो की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल 24 GB डाटा और 100 SMS की सुविधा मिल रही है।

• ₹2,399 Vi Plan : 365 दिनों यानी साल भर के लिए 1.5 GB डाटा अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी गई है।

ये ज़रूर पढ़ें > YouTube shorts : Tik-tok के बाद क्या अब YouTube shorts दे पाएगा Instagram Reels को टक्कर

 

Vi Plans 2020 Work from home

Vodafone और idea की साझेदारी के बाद कंपनी ने नया Vi Plan 2020 work from home लॉन्च किया है। जिसे आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। Vi Plan 2020 work from home में ₹351 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 100 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

अब तक ₹291 के work from home प्रीपेड प्लान के मुकाबले इसमें डबल फायदा मिल रहा है। कंपनी द्वारा लांच किया गया यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें बहुत अधिक डाटा की जरूरत होती है। हालांकि इस प्लान में केवल डाटा की ही सुविधा दी गई है, इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस जैसे विकल्प उपलब्ध नहीं है।

इसके अतिरिक्त यह प्लान कुछ चुनिंदा जगहों में ही जैसे आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश और केरल में ही लांच किए गए हैं। Covid -19 के वजह से जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उनके लिए यह प्लान फायदेमंद है।

अन्ततः Vodafone और Idea की साझेदारी के बाद बहुत से Vi Plans 2020 में लॉन्च किए गए है। हालांकि इससे पहले भी कई बार Vodafone और Idea के यूजर्स को मिलते जुलते बेनिफिट ऑफर्स मिलते रहते थे। Vi कंपनियां अपने नए ऑफर के साथ लोगों को अपनी और आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान उनके द्वारा लांच किए गए Vi Plans 2020 पर जाएं

Leave a Comment