सुंदर पिचाई की जीवनी | Sundar Pichai Biography in Hindi

क्या आप सुन्दर पिचाई के बारे में जानते है यदि नहीं जानते है तो आपके लिए हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद खास और रोचक होने वाला है क्योंकि हम, अपने इस आर्टकिल में ना केवल आपको भारतीय मूल के रहने वाले सुन्दर पिचाई की पूरी जीवनी अर्थात् Sundar Pichai Biography in Hindi में प्रदान करेंगे बल्कि उनकी सफलताओ की भी एक विस्तृत तस्वीर आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।

Sundar Pichai Biography in Hindi

सुन्दर पिचाई की जीवनी पर आधारित अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम, आपको बता दें कि, सुन्दर पिचाई पिछले 1 दशक से गूगल कम्पनी के साथ काम करते हुए लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं और इसी के परिणामस्वरुप Google Ink Company के Chief Executive Officer के पद पर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाह कर रहे हैं।

दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी युवाओँ को प्रमुख तौर पर विस्तार से Sundar Pichai Biography in Hindi में प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी युवा इनकी सफल व सार्थक जीवनी से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Sundar Pichai Biography in Hindi – एक संक्षिप्त परिचय

पूरा नाम (Name)पिचाई सुंदरराजन
नागरिकता (Citizenship)संयुक्त राज्य अमेरिका
गृह नगर (Hometown)भारत
शिक्षा (Education)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
धर्म (Religion)हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर
लंबाई (Height)5’11
वजन (Weight)66 किलो
राशि (Zodiac Sign)कर्क
कुल संपत्ति (Net Worth)US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

सुन्दर पिचाई का जन्म कब और कहां हुआ था?

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, आज सफलता की बुलंदियों को छू रहे सुन्दर पिचाई का जन्म 12 जुलाई, 1972 को तमिलनाडु के मदुरै के कहने वाले श्री. रघुनाथ पिचाई ( पिता ) व श्रीमति. लक्ष्मी पिचाई ( माता ) नामक दम्पत्ति के घर पर हुआ था।

साथ ही साथ आपको ये भी बताते चले कि, सुन्दर पिचाई के पिता जी अर्थात् श्री. रघुनाथ पिचाई पेशे एक विद्युत इंजीनियर हुआ करते थे और माता श्रीमति. लक्ष्मी पिचाई, एक कुशल स्टेनोग्राफर के तौर पर कार्य किया करती थी और कुल मिलाकर हम, यह सकते है कि, सुन्दर पिचाई का जन्म एक खुशहाल और समृद्ध परिवार में हुआ था।

कैसा रहा सुन्दर पिचाई का शैक्षणिक जीवन?

आइए अब हम, यहां पर विशेषतौर पर आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेंगे कि, सुन्दर पिचाई का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. भारतीय मूल के रहने वाले श्री. सुन्दर पिचाई जो कि, वर्तमान समय में Google Ink Company Chief Executive Officer के तौर पर कार्य कर रहे है उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई मूलत जवाहर विघालय से प्राप्त की थी,
  2. वहीं दूसरी तरफ सुन्दर पिचाई ने, 12वीं कक्षा की पढ़ाई वाना वानी स्कूल से की थी,
  3. सुन्दर पिचाई ने, खड़गपुर से मेटर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की,
  4. इसके बाद सुन्दर पिचाई ने, अमेरिका का रुख किया और वहां के सुप्रसिद्ध विश्वविघालय अर्थात् स्टैनफोर्ड विश्वविघालय से भौतिकी व इंजीनियरींग के विषय में मास्टर ऑफ साइंस का उपाधि प्राप्त की,
  5. और अन्त में, जाकर सुन्दर पिचाई ने, ए.बी.ए की शिक्षा व्हार्टन स्कूल और पेंसिल्वेनियां से प्राप्त की।

अन्त इस प्रकार हमने आपको सुन्दर पिचाई के शैक्षणिक सफ़र के हर पड़ाव की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके शैक्षणिक जीवन को करीब से देख पायें।

सुन्दर पिचाई का वैवाहिक जीवन कैसा है?

हम, आपको बता दें कि, अपने शैक्षणिक जीवन के दौरान ही सुन्दर पिचाई की मुलाकात अंजलि नाम की लड़की से हुई थी और आगे चलकर ये मुलाकात मोहब्बत में बदल गई। इसके बाद सुन्दर पिचाई ने, अंजलि से शादी करके अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की जिससे उन्हें 2 बेटियों की प्राप्ति भी हुई जिनके नाम है – किरण पिचाई और काव्या पिचाई हैं।

इस प्रकार, कुल मिलाकर हम, कह सकते है कि, सुन्दर पिचाई एक खुशहार वैवाहिक और पारीवारिक जीवन जी रहे हैं।

सुन्दर पिचाई का करियर – विश्लेषण

आइए अब हम, आप सभी को विस्तार से सुन्दर पिचाई के करियर का एक संतुलित विश्लेषण प्रस्तुत करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सुन्दर पिचाई ने, अपने करियर की शुरुआत मैकिंसे एंड कम्पनी से की थी जहां पर इन्होंने लगातार कुछ सालों तक कार्य किया था,
  2. कुछ बाद ही सुन्दर पिचाई ने, आधिकारीक तौर पर गूगल कम्पनी को ज्वाइन किया था और उस समय सुन्दर पिचाई को गूगल की एक छोटी से टीम जो कि, गूगल सर्च टूलबार पर कार्य किया करती थी उसमें शामिल किया गया था,
  3. आपको जानकर हैरानी होगी कि, गूगल क्रोम जिसका हम, अपने दैनिक जीवन में, लगातार प्रयोग करते हुए उसे बनाने में, सुन्दर पिचाई ने, अपनी मौलिक भूमिका का योगदान दिया था और उनकी कठोर परिश्रम का ही परिणाम था कि, गूगल क्रोम बहुत ही कम समय में दुनिया का नंबर – 1 ब्राउजर बन गया था,
  4. गूगल कम्पनी ने, सुन्दर पिचाई की काबिलियत तो देखते हुए इन्हें साल 2008 में गूगल उत्पाद विकास विभाग का उपाध्यक्ष बना दिया गया था,
  5. वहीं साल 2012 में, सुन्दर पिचाई को क्रोम व ऐप्प्स का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया था और
  6. अन्त में हम आपको बता दें कि, सुन्दर पिचाई को गूगल का CEO नियुक्त किया गया क्योंकि गूगल के सबसे सुपरहिट प्रोडक्ट्स को बनाने के पीछे इनका मौलिक योगदान था।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमन आपको विस्तार से सुन्दर पिचाई के करियर का एक संतुलित विश्लेषण प्रस्तुत किया ताकि आप उनके कठोर और समर्पणकारी परिश्रम से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

सुन्दर पिचाई और जेम्स डेमोर का विवाद क्या था?

आपको जानकर हैरानी होगी कि, कठोर परिश्रम करने वाले भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई एक साफ व स्वच्छ अस्तित्व वाले व्यक्तित्व है लेकिन साल 2018 में, सुन्दर पिचाई और जेम्स डेमोल को लेकर एक विवाद सामने आया था जिसके तहत सुन्दर पिचाई ने, जेम्स को उनके द्धारा लिखे गये एक मेमो के लिए कम्पनी से निकाल दिया गया था।

जेम्स डेमोर ने अपने इस मेमो में लिखा था कि, गूगक कम्पनी महिलाओँ के साथ भेदभाव करते हुए बेहद कम मौका देती है और इसी वजह से कम्पनी में महिलाओँ की संख्या भी बेहद कम रही है जो कि, एक निराधार आरोप था कम्पनी पर और इसी वजह से सुन्दर पिचाई ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया था और इस विवाद पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि, जेम्स डेमोर को बर्खास्त करने का उनका फैसला बिलकुल सही था।

सुन्दर पिचाई की सालाना आमदनी और नेट वर्थ क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को सुन्दर पिचाई की सालाना आमदनी और नेट वर्थ की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2016 में, सुन्दर पिचाई को आधिकारीक तौर पर गूगल की होल्डिंग कम्पनी – अल्फाबेट के कुल 2,73,328 शेयरों से पुरस्कृत किया गया,
  2. वहीं साल 2016 में ही सुन्दर पिचाई ने, गूगल कम्पनी के लिए काम करते हुए कुल 1,280 करोड़ रुपयो की कमाई की थी और
  3. अन्त में, साल 2015 में जब 2012 में, सुन्दर पिचाई को क्रोम व ऐप्प्स का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया था तब इन्हें आधिकारीक तौर पर कुल 600 करोड़ रुपय प्रदान किये गये थे।

इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से ना केवल सुन्दर पिचाई की सालाना आमदनी के बारे मे बताया बल्कि साथ ही साथ सुन्दर पिचाई के नेट वर्थ की भी पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की।

सुन्दर पिचाई के जीवन से जुड़े खास पहलूओं पर एक नज़र

  1. सुन्दर पिचाई को नंबरो / संख्याओ से बेहद प्रेम है जिसकी वजह से वे जो नंबर एक बार डायल कर देते है वे नंबर वे कभी नहीं भूलते है और लम्बे समय तक याद रखते है,
  2. सुन्दर पिचाई, बेहद गुणवान और आविष्कारी व्यक्तित्व माने जाते है और इसी से प्रेरित होकर माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी ने, सुन्दर पिचाई को ऑफर दिया था लेकिन सुन्दर पिचाई ने, गूगल का साथ नहीं छोड़ा,
  3. अपने करियर की शुरुआत में, सुन्दर पिचाई ने, आधिकारीक तौर पर ट्विटर को ज्वाइन करने का निर्णय लिया था लेकिन गूगल कम्पनी द्धारा सुन्दर पिचाई को बेहतर सैलरी पैकेज देकर अपने साथ मिला लिया गया,
  4. सुन्दर पिचाई एक मार्ग-दर्शक की भूमिका भी निभाते है जिसके तहत वे समय – समय पर खड़गपुर के अपने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों से स्काइप के माध्यम से अपने अनुभवों को सांक्षा करते है ताकि उनका बेहतर मार्ग – दर्शन हो सकें।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तारपूर्वक सुन्दर पिचाई के जीवन से जुड़े कुछ मौलिक तथ्यों की जानकारी प्रदान की।

सारांश

गरीब पैदा होना कोई अपराध नहीं है लेकिन गरीब मरना एक संवेदनशील अपराध है और यही विकास व आविष्कार की असली परिभाषा है जिसे सार्थक किया है सुन्दर पिचाई ने, जो कि, वर्तमान समय में, गूगल के सी.ई.ओ और विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन कर रह है और उन्हें की जीवनी पर आधारित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से Sundar Pichai Biography in Hindi में पूरी जीवन प्रदान की ताकि आप उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके।

अन्त हम अपने सभी पाठको व युवाओं से उम्मीद करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें:

रतन टाटा का जीवन परिचय

आर्यन खान का जीवन परिचय

शाहरुख खान का जीवन परिचय

Leave a Comment