Instagram Story Kaise Download Kare

Instagram Story Kaise Download Kare?: आज कल के युवाओं के लिए अपना टैलेंट दिखाने का नंबर – 01 प्लेटफॉर्म बन चुके Instagram पर रोजाना अनेको आकर्षक, दिलकश, मन भावक व दिल लुभावन स्टोरीज को हमारे युवाओँ के जरिये अपलोड किया जाता है जो कि, ना केवल हमे देखने में अच्छा लगता है बल्कि कई बार हम इन स्टोरीज को सेव भी करना चाहते है लेकिन तब हमारे मन मे सवाल आता है कि, Instagram Story Kaise Download Kare?

हमारे अनेको युवा यूजर्स व स्मार्टफोन धारक जो कि, instagram story download करना चाहते है लेकिन सही तरीके की जानकारी के बिना नहीं कर पाते है। उन्हें हम अपने इस आर्टिकल मे, विस्तार से स्टेप बाय स्टेप करके ना केवल यह बतायेगे कि, instagram se video kaise download kare? बल्कि हम आपको यह भी बतायेगे कि, instagram se video kaise download karen gallery mein?

अन्त, इस प्रकार हम, कह सकते है कि, हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी व लाभदायक हो सकता है जिसके आपको इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से Instagram Story को अपने अपने स्मार्टफोन मे डाउनलोड कर सकें और लम्बे समय तक इन Instagram Story का आनन्द प्राप्त कर सकें।

Instagram Story क्या होती है

कोई हैरत या अचरज वाली बात नहीं है कि, हमारे अनेको युवा व पाठक ऐसे है जिन्हें अभी तक यह नहीं पता है कि, Instagram Storyकिसे कहा जाता है तो समस्या क्या है तो आपको अभी बता देते है कि, Instagram Storyक्या होता है?

Instagram एप्प पर 2 से लेकर 3 मिनटे के वीडियोस को अपनी मन – मर्जी अनुसार एडिट करके Instagram पर अपलेड किया जाता है जिसे हम एक – एक करके स्वाइप करके देखते है और मनोरंजन का लुत्फ उठाते है इसे ही Instagram Story कहा है।

Instagram Story Kaise Download Kare

आइए अब हम आपको अलग – अलग तरीको के बारे मे बताते है जिनकी मदद से ना केवल आपकी instagram se video kaise download kare की समस्य का समाधान होगा बल्कि instagram se video kaise download karen gallery में भी सुरक्षित कर पायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

पहला तरीका

  1. सबसे पहले आप स्मार्टफोन मे Instagram एप्प को ओपन करें।
  2. अब आपको जो Instagram Story डाउनलोड करना है इसका चयन करें।
  3. Instagram Storyका चयन करने के बाद आपको 3 Dots Option पर क्लिक करकेCopy Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसका लिंक को कॉपी कर लें।
  4. अन्त मे, अपने स्मार्टफोन मे ही Instagram Saver Websiteको ओपन करें और यहां पर कॉपी किये गये लिंक को पेस्ट कर दें और नीचे दिये गये डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर दें जिससे आपकी स्टोरी आपके स्मार्टफोन मे, आसानी से डाउनलोड हो जायेगी आदि।

दूसरा तरीका

  • Instagram Story को अपने स्मार्टफोन मे, एंड्रायड एप्प की मदद से सेव करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाना होगा जहां पर आपको Instagram Story Saver App टाईप करके सर्च करना होगा,
  • सर्च करने के बाद आपको कई विकल्प मिलेगे जिसमे से आपको “Instore : Story Saver, Story, Video Downloader” पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • इंस्टॉल होने के बाद एप्प को ओपन करें।
  • एप्प को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमे अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैश बोर्ड खुलेगा।
  • इसी डैश बोर्ड के बीचो बीच आपको स्टोरी सेवर का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग – अलग instagram se story with music की लिस्ट खुल जायेगी जिसमे से आप जिस स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसका चयन करना होगा।
  • स्टोरी सेलेक्ट करने के बाद आपको उसी के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगाा।
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी भी instagram se story को डाउनलोड कर पायेगे ।

तीसरा तरीका

  1. Instagram Story को अपने – अपने स्मार्टफोन मे डाउलनोड करने के लिए सबसे पहले अपने – अपने स्मार्टफोन में Snaptube App को गूगल से डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा,
  2. इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा,
  3. ओपन करने के बाद आपके अपने Instagram एप्प को ओपन करना होगा,
  4. Instagram एपप को ओपने के बाद आपको अपनी मन पसंद स्टोरी का चयन करना होगा,
  5. स्टोरी का चयन करने के बाद आपको 3 Dots Option पर क्लिक करकेCopy Link के विकल्प पर क्लिक करके इसका लिंक कॉपी करना होगा,
  6. लिंक कॉपी करने के बाद आपको अपने Snaptube App मे आना होगा,
  7. यहां पर आपको सर्च – बॉक्स में कॉपी किये गये लिंक को पेस्ट / चिपकाना होगा और सर्च करना होगा,
  8. सर्च करते ही वही स्टोरी आपके इस एप्प मे ओपन हो जायेगी जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी Resolution मे केवल कुछ ही मिनटो में डाउनलोड कर सकते है औऱ इसका आनन्द प्राप्त कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको Instagram Story Kaise Download Kare के संबंध मे आपको 100 प्रतिशत काम करने वाले 3 अलग – अलग तरीको के बारे में बताया ताकि आप उन तरीको की मदद से आसानी से अपनी मन – पंसद स्टोरी को चेक कर सकें।
ये भी पढे-
Instagram क्या है? और Instagram Account कैसे बनायें
Instagram Story Kaise Download Kare
Instagram Account Private Kaise Kare? (Step By Step with Screenshot)
Best Instagram Stylish Name

सारांश

जीवन मे मनोरंजन ना हो तो जीवन का रंग औऱ स्वाद फीका पड़ जाता है और इसीलिए आपको मनोरंजन व रोमांच की पूरी खुराक मिलती रहे इसके लिए हमने आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया कि, Instagram Story Kaise Download Kare व इसके साथ ही साथ हमने आपको विस्तार से instagram se video kaise download karen gallery mein ताकि आप अपनी मन मर्जी के अनुसार गैलरी मे सेव किये किय गये अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को बिना डाटा / इन्टरनेट के देख सके और अपना मनोरजंन कर सकें।

Leave a Comment