Share Market Kya Hai |शेयर कैसे खरीदते है

अगर आपने शेयर मार्किट का नाम सुना है और जानना चाहते हो कि Share Market Kya Hai। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको शेयर मार्किट के बारे में विस्‍तार से बताने वाले हैं।

Share Market Kya Hai

सबसे पहले हम आप सभी से पूछना चाहते है कि, क्या आपको पता है कि, शेयर बाजार क्या है? या फिर शेयर कितने प्रकार के होते हैं? यदि नहीं तो आपको संकुचाने या फिर घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से शेयर मार्केट का गणित समझाते हुए आपको विस्तार से बतायेगे कि, Share Market Kya Hai?

आपको बता दें कि, जिसे आप Share Market के नाम से जानते है या फिर जिसके बारे मे आपने सुना है। इसे केवल Share Market  नहीं बल्कि कई अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट औऱ यदि हिंदी में बात की जाये ते शेयर बाजार आदि जहां पर मोटा पैसा निवेश करने वाली कम्पनियां हर घंटे करोड़ो कमाती है। तो कभी कभी सारी कमाई एक ही मिनट में, हाथ से चली भी जाती है।

और इसीलिए हमारे वे सभी युवा, पाठक व आम जन जो कि, Share Market की अधिक जानकारी नहीं ऱखते है उन्हें समर्पित अपने इस आर्टिकल मे हम आप सभी को विस्तार बतायेगे कि, Share Market Kya Hai? जिसके लिए आप सभी को बस एक छोटा सा काम करना होगा औऱ वो ये कि, आपको आर्टिकल के अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

इस प्रकार इस आर्टिकल में, हम आप सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से Share Market Kya Hai? share market kya hai wikipedia in hindi, शेयर मार्केट का गणित, शेयर कैसे खरीदते है?, शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स?, शेयर बाजार क्या है?, शेयर कितने प्रकार के होते हैं? भारत में कितने शेयर बाजार है? आदि के बारे मे बतायेगे ताकि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

शेयर क्या होता है?

इससे पहले कि, हम आपको यह बतायें कि, शेयर मार्केट क्या होता है। हम आपको बताना चाहते है कि, शेयर क्या होता है?

मान लीजिए आप अपने किसी मित्र के साथ मिलकर कोई नया काम या उद्योग स्थापित करते है जिसे स्थापित करने में, जितनी लागत आपने लगाई है इससे अधिक , उससे कम या फिर उतनी ही लागत आपके मित्र ने भी लगाई है और इस प्रकार आप दोनो की लगाई लागत के बल पर एक नये उद्योग की स्थापना हुई है।

अब यदि आपने आपने उद्योग की स्थापना में कुल लागत का 60 प्रतिशत लगाया तो इसका अर्थ है कि उस कम्पनी के कुल सम्पत्ति में 60 प्रतिशत हिस्सा आपका हुआ औऱ इसी हिस्से को अंग्रेजी भाषा मे शेय़र कहते है।

ठीक इसी प्रकार यदि आपने मित्र ने, कम लागत का निवेश करते हुए केवल 10 प्रतिशत का निवेश किया तो कम्पनी की कुल  सम्पत्ति मे, उनका हिस्सा केवल 10 प्रतिशत ही हुआ है और 10 प्रतिशत ही उनका शेयर हुआ है।

अन्त, इस प्रकार हम आपको बता दें कि, शेयर किसी भी कम्पनी में निवेश किये गये अलग – अलग उद्योगपतियो की लागत राशि होती है जिसके बाद उतनी लागत वाले शेयर का हमें मालिकाना हक प्राप्त होता है।

Share Market Kya Hai

ये जानने के बाद की शेयर किसे कहते है और इसका क्या अर्थ है आईए अब विस्तार से जानते है कि Share Market Kya Hai।

जिस प्रकार हमारी दैनिक जीवन की जरुरत की पूर्ति हेतु बाजार या फिर मार्केट लगता है जहां से हम अपने राशन व अन्य दैनिक जरुरत को पूर्ति का सामान खऱीदते है। उसे हम बाजार या फिर मार्केट कहते है ठीक इसी प्रकार से Share  के खरीद बिक्री हेतु भी एक स्थान होता है जिसे हम सरल भाषा मे शेयर बाजार या फिर Share Market कहते है।

Share Market की सबसे खास बात है कि, इसमें कोई भी आम नागरिक किसी भी कम्पनी के शेयरो को खऱीद कर उस कम्पनी की हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है औऱ अपना विकास कर सकते है और इस प्रकार हमने आपको सरल रुप मे बताया कि, शेयर मार्केट क्या होता है ताकि आप इसका पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Share Market का लाभ क्या है

यहां पर हम आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से संक्षिप्तरुप से Share Market से प्राप्त होने वाले लाभो के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं

  1. Share Market का सबसे बड़ा लाभ यह  है कि यहां पर आपको सभी प्रकार की कम्पनियो के अलग – अलग शेयरो को खरीदने व बेचने का सुनहरा अवसर मिलता है,
  2. शेयर मार्केट मे, आपको बहुतायत मात्रा मे, शेयरो के विकल्प मिलते है,
  3. यदि आपको Share Market का अच्छा ज्ञान है तो आप शेयर मार्केट से हर घंटे लाखो रुपय कमा सकते है,
  4. किसी भी नई कम्पनी का जो कि आगे  चेलकर ग्रो करने वाली है उस कम्पनी के शेयर्स को आप शुरुआती समय मे ही सस्ती कीमतो पर खरीद सकते है औऱ एक बार जब उस कम्पनी की मार्केट वैल्यू बढ़ जाये तो आप उसके शेयर्स को टुकडो मे या फिर एक साथ अपने मनमाने कीमत पर बेच सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है,
  5. यदि आपको Share Market का ज्ञान नहीं है तो आप इस क्षेत्र में, शेयर खरीदने व बेचने के लिए शेयर मार्केट के दलालो  की मदद ले सकते है आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं कि मदद से शेयर मार्केट से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

शेयर कैसे खरीदते है

यदि आपके मन में भी यह प्रश्न है कि शेयर कैसे खरीदते है? तो हम आपको बता दें कि,  शेयर मार्केट के भी ब्रोकर  होते है जो कि, आपको किसी भी कम्पनी के शेयर्स को खरीदने मे मदद करते है और आपका पूरा मार्ग – दर्शन करते है ताकि आप ना केवल आसानी से शेयर खऱीद सकें बल्कि इसका पूरा पूरा लाभ भी प्राप्त कर सकें।

शेयर मार्केट का गणित क्या है

यदि आप भी शेयर मार्केट से सही समय पर  सुरक्षित रुप से मोटा पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके शेयर मार्केट का गणित को समझना होगा औऱ इन बिंदुओँ पर फॉलो करते हुए आपके बढ़ना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको अच्छे से बिना किसी जल्दबाजी के सबसे पहले शेयर मार्केट  की सभी जानकारीयो को बारीकी से समझना व सीखना होगा ताकि आप इसके हर पहलू को समझ सकें।
  2. अच्छी तरह से सीखने, समझने व पर्याप्त मार्ग दर्शन की निगरानी मे ही शेयर मार्केट मे, निवेश करें।
  3. शेयर मार्केट का गणितसमझने  के लिए आपको खुद से इसका शोध / रिसर्च करना होगा ताकि आपको स्व अनुभव व स्व ज्ञान की प्राप्ति हो सके,
  4. यदि आप शेयर मार्केट से लम्बे समय के लिए पैसा कमाना चाहते है तो आपको छोटे – छोटे गोल्स को सेट करते हुए दीर्घकालनी गोल्स को तय करना होगा ताकि आप दीर्घकाल तक शेयर मार्केट से पैसा कमा सकें।
  5. शेयर मार्केट एक ऐसा दुनिया है जहां पर एक ही पल मे आपके हजारो रुपय देखते ही देखते करोड़ो रुपयो मे बदल जाते है तो कुछ ही समय मे, आपके करोड़ रुपय देखते ही देखते कौड़िय़ो के बराबर हो जाते है। इसीलिए शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाने के लिए आपको सदा जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा।
  6. किसी भी शेयर को शेयर मार्केट से खऱीदने से पहले अच्छे से उसके शेयर्स की रिसर्च करें और पूरी योजना बनाते हुए उस शेयर में निवेश करें ताकि आपको कम से कम जोखिक का सामना करना पड़े,.
  7. शेयर मार्केट जहां पर आपको कुछ ही पलो मे, लखपति बनाता है तो कुछ ही पलो मे, आपको सड़कछाप भिखारी भी बना देता है और इसीलिए शेयर मार्केट में निवेश करते समय आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए अपने विवेक से काम लेना होगा,
  8. निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट की मूल जानकारीयो बेसिक्स को क्लीयर करना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तारपूर्वक आपको शेयर मार्केट का गणित समझाया व बताया ताकि आप इसकी मदद से शेयर मार्केट मे निवेश कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Share Market से पैसा कैसे कमायें?

आप सभी अलग – अलग तरीको से Share Market से पैसा कमा सकते है जिसके सभी अलग – अलग प्रकार कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. इंट्रा डे ट्रेडिंग करके आप पैसा कमा सकते है।
  2. स्विंग करके आप पैसा कमा सकते है।
  3. शॉर्ट टर्म ट्रैडिंग करके आप पैसा कमा सकते है।
  4. लॉग टर्म ट्रैडिंग करके आप पैसा कमा सकते है।
  5. कम्पनी द्धरा लाभ की स्थिति मे रहने पर कम्पनी अपने शेयर हॉल्डर्स को बोनस भी देती है जिससे आपको लाभ होता है,
  6. फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग करके और
  7. साथ ही साथ आप ऑप्शन मार्केट ट्रैडिंग करके भी शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी शेयर मार्केट  की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद उपरोक्त तरीको से शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है।

Share Market मे करियर कैसे बनायें

यदि आप भी Share Market में, अपना अपना करियर बनाना चाहते है तो Share Market  करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है लेकिन इसके लिए आपको विस्तार से Share Market व शेयर मार्केट का गणित को समझना होगा जिसके लिए आप बाजार मे उपलब्ध अलग अलग प्रकार के कोर्सो को कर सकते है, शेयर मार्केट के अनुभवी लोगो से मार्ग –दर्शन प्राप्त करके इस क्षेत्र मे, अपना अपना करियर बना सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

आप सभी पाठको व युवाओं को समर्पित अपने इस आर्टिकल मे हमने ना केवल आपको विस्तार से Share Market के बारे मे बताया बल्कि आपको  Share Market के सभी पहलूओं से परिचित करवाया चूंकि यह विषय बेहद व्यापक है इसीलिए ऐसा हो सकता है कि हमारे अथक प्रयास के बावजूद भी इसका कोई पहलू अनछुआ रह गया हो। जिसे हम अपने अगले आर्टिकल मे निसंदेह आपके सामने प्रस्तुत करेगे ताकि आप शेयर मार्केट की पूरी जानकारी प्राप्त करके इसमें अपना करियर बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े-
बिटकॉइन क्या है और कैसे खरीदे?
आयकर रिटर्न (ITR) क्या होता हैं और इसे कैसे भरते हैं
Dhani App क्या है कैसे Loan ले | Dhani App Review in Hindi

Leave a Comment