WhatsApp को टक्कर व कड़ी चुनौती देते हुए Telegram ने, Instant Messaging की दुनिया में, अपनी धाक जमा ली है और इसका प्रमाण ये है कि, आज हम, आप सभी लगभग सभी लोग, महिलायें व युवा भारी मात्रा में, Telegram का प्रयोग करते है लेकिन उन्हें Telegram चैनल बनाने की जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वे Telegram Channel कैसे बनाये? परेशान रहते है।
लेकिन आप आसानी से अपना Telegram channel बनाकर सकें और इसके सभी benefits of telegram channel? को प्राप्त कर सकें इसके लिए हम, अपने इस Telegram channel को समर्पित आर्टिकल में, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी ना केवल Telegram को आसानी से चला सकें बल्कि साथ ही साथ अपनी इच्छानुसार Telegram channel को बनाकर इसका पूरा – पूरा लाभ भी प्राप्त कर सकें।
अतः हम अपने इस लेख में अपने सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से Telegram channel kaise banaye? । टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?। benefits of telegram channel? । telegram kaise banaen? । Telegram Kya Hai? की जानकारी प्रदान करेंगे।
किन महत्वपूर्ण बिंदुओ पर होगी चर्चा
- Telegram क्या है?
- Telegram channel क्या होता है?
- टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये?
Telegram क्या है? – पूरी जानकारी
सबसे पहले हम, अपने सभी पाठको व युवाओँ को कुछ मौलिक बिंदुओँ की मदद से Telegram क्या है? – पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
-
Telegram क्या है?
सबसे पहले हम, आपको ये बताना चाहते है कि, Telegram क्या है? हम, आपको बता दें कि, Telegram एक Cloud Based Messaging App है जो कि, अपने ग्राहको को IP ( Internet Protocol ) की सेवा प्रदान करता है।
Telegram की मदद से आप सभी त्वरित गति से संदेशों का विनिमय कर सकते है और लगातार एक – दूसरे के सम्पर्क में, बने रह सकते है।
-
Telegram का हिन्दी में, क्या अर्थ होता है?
यहां पर हम, आपको अनिवार्य तौर पर बताना चाहते है कि, Telegram का हिंदी में, अर्थ होता है – ’’ तार का समाचार ’’ ।
-
Telegram का इतिहास क्या है?
अब हम, अपने सभी युवाओँ व पाठको को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से Telegram का इतिहास क्या है के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- हम, आपको बता दें कि, Telegram का निर्माण दो भाईयों के द्धारा अर्थात् निकोलाई व पावेल डूर्यूरोव के द्धारा किया गया था,
- Telegram को आधिकारीक तौर पर साल 2013 में, लांच किया गया था,
- Telegram का मूलत निर्माण रुस ( रसिया ) मे, किया गया था लेकिन कुछ संशोधनो की वजह से इसे बाद में, जर्मनी व लंदन ले जाया गया था,
- वर्तमान समय में, Telegram का मुख्यालय दुबई में, स्थित है,
- साल 2013 को पहली बार Telegram को iOS Platform पर लांच किया गया था और अक्टूबर 2013 आते – आते इसे Android के लिए भी आधिकारीक तौर पर लांच कर दिया गया,
- Telegram की शुरुआत अर्थात् साल 2013 में, जहां केवल 1,00,000 प्रयोगकर्ता थे वहीं मार्च 2018 में, आते – आते Telegram को चलाने वाले लोगो की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई,
- साल 2020 में, Telegram के ग्राहकों की कुल संख्या 40 करोड़ के पास पहुंच गई है आदि।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको Telegram के इतिहास के बारे में, बताया।
-
Telegram के Latest Features क्या है?
हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को Telegram के कुछ उल्लेखनीय Latest Features के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- Telegram की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि, Telegram सीधा आपके मोबाइल नंबर पर चलता है और इस प्रकार आप एक से अधिक नंबरो के लिए अपना Telegram चला सकते है,
- Telegram पर अन्य सोशल मीडिया एप्पस जैसे कि – Whatsapp, Facebook, Instagram and Other Social Media App’s की तुलना में, आप एक से अधिक Profile Picture लगा सकते है,
- हम, आपको बता दें कि, Telegram आपको Secret Chats की सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप सभी आसानी से गुमनामी के साथ किसी के भी साथ में, संदेशो का लेन – देन कर सकते है,
- Telegram में, जहां आप किसी के भी साथ अपना Live Location शेयर करने के साथ ही साथ आप Telegram को Night Mode में, भी प्रयोग कर सकते है आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने ना केवल आपको Telegram के इतिहास के बारे में, बताया बल्कि साथ ही साथ आपको Telegram के कुछ Latest Features के बारे में भी बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने Telegram और इसके Latest Feature का लाभ प्राप्त कर सकें।
Also Read:
किसी भी Number की Call details (History) कैसे निकाले?
Telegram channel क्या होता है?
अब हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायेंगे कि, आखिर Telegram channel होता क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हम आपको बता दें कि, Telegram channel को मुख्य तौर पर शैक्षणिक उद्धेश्यों अर्थात् पढ़ाई – लिखाई के संदर्भ में, प्रयोग किया जाता है।
- Telegram channel एक ऐसा Group होता है जहां पर आप किसी भी विषय या फिर अनेको विषयों से संबंधित सभी जानकारीयों को एक ही Platform पर उपलब्ध कर सकते है ताकि आपको जानकारी प्राप्त करने में, किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
- Telegram channel का सकारात्मक व लाभदायक प्रयोग किया जा सकें इसके लिए Telegram channel में भी Post करने का अधिकार केवल Admin को प्रदान किया जाता है लेकिन एडमिन, Telegram channel के अन्य सदस्यों को भी एडमिन बना सकता है।
उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, Telegram channel क्या होता है ताकि आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका एक सार्थक लाभ प्राप्त कर सकें।
Telegram channel के मौलिक लाभ क्या है?
अब हम, अपने सभी पाठको व युवाओँ को Telegram channel के कुछ बेहद मौलिक लाभो / benefits of telegram channel? के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- कोरोना वायरस के चलते Work From Home और Education Form Home का Concept चल निकला है और इन कार्यो को आप बेहतर ढंग से सम्पन्न कर सकें इसके लिए विशेष तौर पर आपको Telegram channel ज्वाइन करने के लिए कहा जाता है।
- Telegram channel का सबसे बड़ा लाभ ये है कि, इसमें आप असीमित मात्रा में अर्थात् Unlimited सदस्यों को ग्रुप या फिर चैनल का हिस्सा बना सकते है।
- Telegram channel की मदद से आप अपने व्यापार, बिजनैस, शिक्षा व ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित सभी जानकारीयों को एक ही जगह पर उपलब्ध कर सकते है ताकि आपके सभी चैनल के सदस्य आसानी से उन जानकारीयों को प्राप्त कर सकें।
- Telegram channel की मदद से ना केवल आप अपने New thoughts and Ideas को अन्य लोगो के साथ Share कर सकते है बल्कि अपने सभी Doubts का Solution भी प्राप्त कर सकते है।
- Telegram के सभी ग्राहक आसानी से Telegram channel का प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है कि, Telegram channel में, आपको विज्ञापन अर्थात् एड्स नहीं दिखायें जाते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, Telegram channel के मौलिक लाभ क्या है ताकि आप सभी इनके मौलिक लाभो की जानकारी प्राप्त करते हुए आज ही अपना Telegram channel बना सकें और खुद को लाभान्वित करने के साथ ही साथ दूसरो को भी लाभान्वित कर सकें।
Telegram channel कैसे बनाये?
अब हम, अपने सभी पाठको, विद्यार्थियों व आम लोगो को विस्तारपूर्वक अलग – अलग बिंदुओँ की मदद से चरणबद्ध तरीके से बतायेंगे कि, आप सभी Telegram channel kaise banaye? ।। टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये? जो कि, इस प्रकार से हैं-
- अपना Telegram channel के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में, Telegram एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा जिसे आप सीधे इस लिंक Install Telegram पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद जब आप अपने Telegram एप्प को खोलते है तो आपको होम – पेज पर ही 3 Lines वाला एक Icon मिलता है जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अनेको विकल्प आयेंगे जिसमें से आपको ’’ New Channel ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने Telegram channel को अपनी इच्छानुसार एक नाम देना होगा।
- अब आपको अपने Telegram channel से संबंधित जानकारीयों को Description में, लिखना होगा और सही के निशान पर क्लिक करना होगा।
- उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपको अपने Telegram channel के प्रकार अर्थात् Public or Private में से किसी एक का चयन करना होगा।
- अब आप सभी को अपना Telegram channel बनाने के लिए Permalink में, भी Telegram channel का नाम बिना किसी Space or Special Character के लिखना होगा और ’’ सही के निशान ’’ पर क्लिक कर देना होगा।
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप सभी आसानी से अपना Telegram channel बना पायेंगे और एक बार जब आप अपना Telegram channel बना लेते है तो आपको होम – पेज पर ही उन सम्पर्को की सूची मिलेगी जो आपके Telegram अकाउंट पर है और इन्हीं में से अनेको सम्पर्को को आप अपने Telegram channel को ज्वाइन करने के लिए रिक्वेस्ट या फिर उन्हें एड कर सकते है।
सारांश
जैसा कि आप सभी को पता है कि, आज के समय में, हम दोहरी जिन्दगी जी रहे है एक तो हमारी असली जिन्दगी है और दूसरी हमारी डिजिटल जिन्दगी अर्थात् Whatsapp, Facebook, Instagram and Other Social Media App’s पर जीने वाले जिन्दगी है।
हमारे अनेको पाठक व युवा भारी मात्रा में, अपने मनोरंजन के साथ ही साथ अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए Telegram channel का प्रयोग करते है लेकिन हमारे अनेको पाठको व युवाओं को Telegram channel kaise banaye? ।। टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये? की जानकारी नहीं थी।
इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, विशेष तौर पर अपने सभी पाठको व युवाओं को इन बिंदुओँ – Telegram channel कैसे बनाये?। benefits of telegram channel? ।। telegram kaise banaen? ।। Telegram Kya Hai? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि वे टेलीग्राम की पूरी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही साथ आसानी से अपना Telegram channel बनाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त हम आशा करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमें कमेंट करके बतायेंगे।