PFI Full Form in Hindi | पी.एफ.आई का फुल फॉर्म

क्या आपने कभी PFI या PFI Full Form in Hindi के बारे में सुना है अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज आपको PFI के बारे में पूरा ज्ञान मिलने वाला है कि आखिर पीएफआई क्या है और पीएफ आई का पूरा नाम यानी फुल फॉर्म क्या होता है आइये जानते हैं।

मुस्लिम समूह से जुड़ा यह पीएफआई (PFI) एक समूह है जिस वजह से यह अधिकतर कार्य मुस्लिमो के करता है। इतना ही नही इसमे और पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब यह मुस्लिम संगठन अपने से जुड़े लोगों के लोग आरक्षण के लिए सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया है। 2006 के बाद से ही यह पीएफआई (PFI) भारत मे सुर्खियों में आया था। इस संगठन ने अपना पहला प्रदर्शन दिल्ली मे स्थित रामलीला मैदान किया था, उस समय उन्होंने इस प्रोग्राम को राष्ट्रीय स्तर का बनाया था। इस धरना पर्दशन में इससे संबंधित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कर कांफ्रेंस में काफी बड़ी भारी मात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

यह संगठन आज के समय मे देश के कई अलग – अलग हिस्सों में पहुंच चुका है, यह देश के तकरीबन 23 राज्य में अपनी पहुंच बना चुका है और उन देश के हिस्सों में अपनी गतिविधियों को अंजाम भी देता जा रहा है। इस संगठन की कार्यप्रणाली की अगर बात करे तो यह पीएफआई (PFI) संगठन के तौर पर अपने आप को न्याय के रूप में हितैषी, साथ ही स्वतंत्रता और सुरक्षा का पैरोकार भी कहता है।

इस संगठन की बदौलत मुस्लिमों के अतिरिक्त देश भर ओर भी कई समूह जैसे दलितओ ओर आदिवासियों पर होने वाले दुराचार को लेकर भी यह संगठन समय समय पर आंदोलन करता रहता है। अगर आप भी इस पीएफआई के बारे में जानना चाहते है और इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में आपको PFI Full Form in Hindi पीएफआई का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? की जानकारी मिलेगी। अंतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

PFI Full Form in Hindi:

PFI Full Form in Hindi

अगर इस पीएफआई के फुल फ़ॉर्म की बात करे तो इसकी full form “Popular Front of India “ होता है, वहीं अगर इसकी हिंदी में बात करे तो इसका हिंदी में उच्चारण “पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया” होता है। आपको बता दे कि पीएफआई को “अल्पसंख्यक समाज संगठन” के नाम से भी जाना जाता है।

पीएफआई (PFI) के अन्य फुल फ़ॉर्म

इस लेख में आपको एक pfi की फुल फॉर्म के बारे मे ऊपर बताई गई है। इसके अलावा आपको कुछ महत्वपूर्ण फुल फॉर्म के बारे में आपको बताया गया है।

  • Paws For Independence
  • Paul Fletcher International
  • Pay For Inclusion
  • Pelican Financial, Inc.
  • Pride Fowler Industries
  • Planing For Improvement
  • Port Fuel Injection
  • Private Finance Initiative
  • Prison Fellowship International
  • Profits From Illness
  • Programmable Fuel Injection
  • Programmable Function Input
  • Provisional Full Internet
  • Public Finance Initiative

पीएफआई (PFI) का स्थापना

देश के इस संगठन की स्थापना की बात करे तो इस पीएफआई (PFI) का स्थापना साल 2006 के 22 नवंबर को हुई थी, इस संगठन की स्थापना नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य समूह के तौर पर देश मे इस पीएफआई (PFI) का गठन किया गया था जिसके बाद से उन सक्रिय है। इसका संगठन का मुख्यालय (Headquarters) नई दिल्ली में स्थित है ।

पीएफआई का विवादों से सम्बन्ध

इस संगठन के दर पर कई प्रकार के विवादों ने दस्तक दी है। इस संगठन की एक समूह के तौर पर इस सिमी का विंग कहा जाता है। ( SIMI अर्थात – स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट of इंडिया है ) आपको बता दे की इससे पूर्व एक संगठन 1977 मे बना था जिसे सिमी के नाम से जाना जाता था परन्तु 2006 मे इसके उपर बैन लगने की वजह से इस की जगह एक नया संगठन ‘‘पीएफआई’’ के नाम से खेला जाने लगा। इस संगठन की गतिविधियां पुराने संगठन सिमी से मिलती झुलती है। वर्तमान मे इस संगठन पर बैन लगाने की गुहार उत्तर प्रदेश मे ज्यादा लगाई जा रही है।

Conclusion

इस लेख मे आपको पीएफआई के बारे मे बताया गया है, इसमें आपको वो सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जो इसके संदर्भ मे आपको जाननी जरूरी है। इस लेख मे आपको PFI Full Form in Hindi यानी पी.एफ.आई का फुल फॉर्म के बारे मे भी बताया गया है। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Also Read:

Android App Developer कैसे बने ?

Facebook Profile Lock कैसे करें? ( सबसे आसान तरीका )

SEO Friendly Article कैसे लिखे? ( 11 Advanced Strategy )

Jio Phone में आईपीएल देखने का तरीका { Latest Update }

2021 में Live IPL Kaise Dekhe? : Latest Update 2021

Leave a Comment