Commercial Bank Meaning in Hindi :– ज़माना तेजी से बदल रहा है और व्यापार करने के लिए आज पैसा लेना काफी सरल हो गया है। व्यापार के लिए पैसा उधार देने की प्रक्रिया कुछ खास किस्म के बैंकों के द्वारा पूरी की जाती है जिसे व्यापारिक बैंक के नाम से जाना जाता है। व्यापारिक बैंक क्या है (Vyaparik Bank Kya Hai) इसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है। भारत में कितने तरह के बैंक हैं और उनमें से व्यापारियों का महत्वपूर्ण व्यापारिक बैंक (Commercial Bank) कैसे काम करता है इसके बारे में आज का लेख लिखा गया है।
आज इस लेख में हम आपको Vyaparik Bank Kya Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है। इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप व्यापार के लिए लोन लेने की प्रक्रिया और बड़े-बड़े व्यापारी कमर्शियल बैंक का कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में भी समझ पाएंगे। अगर आप Commercial Bank के प्रकार के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ें।
Must Read:
खेती के जमीन पर लोन कैसे मिलेगा
जानिए क्रेडिट और डेबिट का मतलब
Vyaparik Bank Kya Hai
बैंक एक ऐसी संस्था होती है जो मुद्रा के लेन-देन के प्रक्रिया को सरल बनाती है। व्यापारिक बैंक एक ऐसा बैंक होता है जो जनता के पैसे को सुरक्षित जमा करती है और जरूरतमंद लोगों को लोन देती है। जब हम व्यापार के इरादे से अपने पैसे को जमा करते हैं या व्यापार के लिए लोन लेते हैं तो ऐसे कार्य को मुख्य रूप से निभाने वाले बैंक व्यापारिक बैंक कहलाते है। व्यापारिक बैंक का उद्देश्य अधिक मुनाफा कमाना होता है, क्योंकि व्यापार की अधिक ब्याज पर लोन लिया जाता है।
वैसे एक व्यापारिक बैंक से आप अलग-अलग तरह के लोन भी ले सकते है, मगर उनका मुख्य उद्देश्य व्यापार के लिए लोन देना होता है। इस वजह से व्यापारिक बैंक का मुनाफा कमाने वाला बैंक भी कहा जाता है। ज्यादातर व्यापारिक बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंक होते है। व्यापारिक बैंक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, और इस तरह के अन्य 33 बैंक शामिल है।
Commercial Bank Meaning in Hindi
Commercial Bank का मतलब व्यापारिक बैंक (Vyaparik Bank) होता है। यह एक ऐसा बैंक है, जिसका मुख्य कार्य व्यापार पर केंद्रित होता है। व्यापारिक बैंक लोगों के पैसों को सुरक्षित जमा करती है और आवश्यकता अनुसार उन्हें ऋण देती है।
यह एक ऐसा बैंक है जिसे मुख्य रूप से व्यापारियों के लिए शुरू किया गया है। इसे वाणिज्य बैंक या व्यवसायिक बैंक भी कहते है। इस बैंक का मुख्य कार्य जरूरतमंद लोगों को व्यापार करने के लिए पैसे देना है।
अलग-अलग तरह के कारणों के लिए लोन पर अलग अलग तरह का ब्याज लगता है। पर जब हम व्यापार के लिए लोन लेते हैं तो सबसे अधिक ब्याज देना पड़ता है। इसका तात्पर्य है कि कमर्शियल बैंक बाकी बैंक के मुकाबले अधिक पैसा कमाता है। तो मुनाफे के नजरिए से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैंक है।
व्यापारिक बैंक के कार्य
Vyaparik Bank Kya Hai के बारे मे जानने के बाद आपको व्यापारिक बैंक का मुख्य उद्देश्य व्यापार के पैसे को जमा करना और व्यापार के लिए उधार देना होता है। मगर इसके अलावा व्यापारिक बैंक के कार्यों को तीन अलग-अलग हिस्सों में विभाजित किया गया है –
- मुख्य कार्य
- गौण कार्य
- सामाजिक कार्य
व्यापारिक बैंक का मुख्य कार्य
व्यापारिक बैंक का सबसे महत्वपूर्ण और मुख्य कार्य समय पर जमा स्वीकार करना और व्यापार के लिए ऋण देना होता है। इनके मुख्य कार्य को दो अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है, जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
राशि को जमा करना
एक व्यापारिक बैंक का यह मुख्य कार्य होता है कि वह व्यापारियों के पैसे को उनकी सुविधा के अनुसार जमा करें। कुछ व्यापारियों को खूब सारा पैसा निर्धारित अवधि तक जमा करना होता है और उसके बाद एक साथ सारा पैसा निकालना होता है, इसके अलावा कुछ व्यापारी अपना पैसा जमा करते हैं और उसमें से थोड़ा-थोड़ा निकालते रहते है।
अलग-अलग व्यापारियों के लिए अलग-अलग तरीके से पैसा जमा करना पहला मुख्य कार्य है जिसे चार अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है।
समय पर राशि जमा करना
बहुत सारे बड़े बड़े व्यापार में कुछ समय के लिए पैसा रखना होता है। अगर किसी साधारण बैंक में अपने साधारण बैंक अकाउंट पर अचानक खूब सारा पैसा रखा गया और उसे एक साथ निकाला गया तो ऐसा करने में काफी मुश्किलें आती है। इस वजह से व्यापारिक बैंक का इस्तेमाल किया जाता है जहां निर्धारित समय के लिए आप अपनी राशि जमा कर सकते हैं।
व्यापारिक बैंक में अपनी कितनी भी राशि को निर्धारित समय के लिए जमा कर सकते हैं और उसके बाद उस पूरी राशि को एक साथ निकाल भी सकते है। इस तरह जब व्यापारिक बैंक में निर्धारित समय के लिए राशि जमा की जाती है तो इसके बदले रसीद दी जाती है समय अवधि जितनी लंबी होगी उस पैसे पर उतना अधिक ब्याज देना होगा। मगर निर्धारित समय तक आपके पैसे को सुरक्षित रखा जाएगा और जिस दिन आपको पैसे की जरूरत होगी उस दिन आपका सारा पैसा आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
चालू जमा खाता
एक चालू खाता बनाना जिसमें व्यापारी अपना पैसा रख सकता है और अपनी सुविधा के अनुसार उसमें से थोड़ा-थोड़ा कभी भी निकाल सकता है। एक चालू जमा खाता व्यापारियों के लिए बहुत आवश्यक होता है ताकि वह खूब सारा पैसा एक बार में निकाल सके और एक बार में खूब सारा पैसा जमा कर सकें।
एक चालू जमा खाता में पैसा निकालने की कोई लिमिट नहीं होती है 1 दिन में कितना भी पैसा निकाला जा सकता है या डाला जा सकता है। चालू जमा खाता के द्वारा केवल चेक बुक से पैसा निकाला जाता है, इस वजह से बड़े-बड़े व्यापारी चेक बुक के जरिए व्यापार करते है।
बचत जमा खाता
यह एक साधारण जमा खाता है जिसे हम सेविंग अकाउंट के नाम से जानते हैं और आमतौर पर लोग इस तरह के बैंक अकाउंट को खुलवा ते है। बचत जमा खाता में आप अपनी थोड़ी-थोड़ी बचत राशि को जमा कर सकते है आमतौर पर इसी खाता का इस्तेमाल साधारण लोग करते है।
होमसेफ बचत खाता
किसी फिल्म में आपने देखा होगा कि बैंक के तरफ से लॉक कर दिया जाता है जिसकी चाबी बैंक में होती है और आप अपने कुछ पासवर्ड के जरिए उस चाबी को प्राप्त कर सकते है। आमतौर पर यह गुल्लक की तरह काम करता है इसे हम होमसेफ बचत खाता कहते हैं आम तौर पर इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े व्यापारी अपने कुछ खास चीजों को रखने या थोड़े थोड़े पैसे को गुल्लक में जमा करने के लिए करते है।
इस सुविधा के जरिए बैंक आपको एक locker देती है जिसमें आप अपने किसी भी चीज को रख सकते हैं और उसकी चाबी बैंक के पास होती है। यह एक गुल्लक की तरह होता है जिसमें आप अपना पैसा जमा करेंगे और वक्त आने पर उसमें से अपने सारे रकम को निकालकर बैंक में जमा करेंगे।
आवर्ती जमा खाता
इस तरह के खाता में आपको प्रतिमाह कुछ राशि जमा करनी होती है। हर महीने आपके द्वारा कुछ पैसा इस खाता में जमा किया जाएगा जिसे आप निर्धारित समय से पहले नहीं निकाल सकते। अगर आपको किसी अन्य खातों पर ब्याज मिल रहा है तो उस प्याज को इस खाते में भी जोड़ा जाएगा। कुछ समय तक आप इसमें अपना पैसा जमा करेंगे और निर्धारित अवधि पर अपना पैसा निकाल सकते है।
व्यापार के लिए ऋण देना
व्यापार में पैसा जमा करना और व्यापार के लिए ऋण लेना दो महत्वपूर्ण कार्य है जिसे व्यापारिक बैंक पूरा करता है। अलग अलग तरीके से आप इस तरह के बैंक में अपना पैसा जमा कर सकते है। मगर अलग-अलग तरीके से इस बैंक से ऋण भी ले सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –
नगद जमा ऋण
इस तरह के रण में आपको अपने बैंक से निश्चित रकम निकालने की अनुमति दी जाती है जिसे निर्धारित अवधि तक वापस करना होता है। इस तरह के खाते के जरिए ऋणी एक निर्धारित सीमा तक अपने पैसे जमा भी कर सकता है।
यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप बैंक से ऋण ले भी सकते हैं और उसी वक्त पैसा जमा भी कर सकते है। ऐसा कौन व्यापारियों के लिए किया जाता है जो बार-बार पैसा उधार लेते हैं और उससे अपना व्यापार आगे बढ़ाकर कुछ पैसा जमा करते है।
ओवरड्राफ्ट ऋण
व्यापारिक बैंक की तरफ से दी जाने वाली एक बेहतरीन सुविधा ओवरड्राफ्ट है। इस प्रक्रिया में चालू खाता रखने वाला व्यापारी अपने बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे से अधिक राशि भी निकाल सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपको ₹100000 की आवश्यकता है और आपके बैंक अकाउंट में महज ₹50000 हैं तो ऑफर ड्राफ्ट की मदद से आप ₹100000 अपने एटीएम से निकाल सकते है। जिसमें बैंक अपने आप ₹50000 आपके ऋण में रखेगा। इस सुविधा में आप एक निश्चित राशि अपने बैंक अकाउंट में पैसे ना होने पर भी निकाल सकते है।
ऋण तथा अग्रिम
यह एक साधारण सुविधा है जो लगभग हर तरह के बैंक में मिल जाती है। इसमें आपको हर तरह से मिलता है आपको केवल अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने है और आप ऋण ले सकते है। इसमें आप किसी भी तरह का ऋण प्राप्त कर सकते हैं और इस तरह का ऋण लेने के लिए आपको केवल कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने है।
व्यापारिक बैंक गौण कार्य
व्यापारिक बैंक का कुछ गौण कार्य होता है अर्थात एक ऐसा कार्य जो छुपा हुआ होता है मगर बैंक इस तरह की सुविधा भी देता है। अगर आप व्यापारिक बैंक की इस बेहतरीन सुविधा को प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दीदी जानकारियों को पढ़ें –
- एक व्यापारिक बैंक अपने ग्राहकों के पेमेंट को पूरा करता है और ग्राहक उस पैसे का भुगतान बैंक को बाद में कुछ ब्याज के साथ कर सकता है।
- बैंक अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने का कार्य करता है।
- बैंक अपने ग्राहक के कहने पर उसकी संपत्ति का एक ट्रस्टी बनता है, और ग्राहक के लिए एक प्रबंधक के रूप में कार्य करता है।
- एक व्यापारिक बैंक विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करता है और इस देश में बैठे-बैठे विदेश व्यापार करने में मदद करता है।
- एक व्यापारिक बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर की सुविधा देता है जिसमें ग्राहक की खास चीजों को सुरक्षित रखा जाता है।
- एक व्यापारिक बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न व्यापार से जुड़े वित्तीय मामलों में सलाह भी देता है।
व्यापारिक बैंक का सामाजिक कार्य
एक व्यापारिक बैंक समाज के लिए कार्य करता है जिसकी वजह से देश प्रगति भी कर रहा है इस तरह के कौन से कार्य है उन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- भारत में पूंजीवाद काफी कम है और उद्यमियों के बीच पूंजी बढ़ाने का कार्य व्यापारिक बैंक के द्वारा किया जा रहा है।
- व्यापारिक बैंक के द्वारा ब्याज दर इस तरह तय किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग निवेश और व्यापार करने के बारे में विचार करें।
- व्यापारिक बैंक की शाखा अन्य बैंक के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और छोटे-छोटे जगहों तक जा रही है ताकि उद्यमियों को व्यापार करने में आसानी हो।
- इन सभी सुविधाओं की वजह से व्यापारिक बैंक देश की आर्थिक विकास में मदद करता है।
व्यापारिक बैंक के प्रकार
आपको बता दें कि व्यापारिक बैंक अलग-अलग तरह के होते है। व्यापारिक बैंक का मुख्य इस्तेमाल लोग व्यापार के लिए लोन लेने और अलग-अलग तरह के कार्यों के लिए करते हैं जिनकी जानकारी ऊपर दी गई है। मगर वर्तमान समय में भारत में 4 तरह के व्यापारिक बैंक कार्य कर रहे है –
- Public sector commercial bank
- Private sector commercial bank
- Rural and regional commercial bank
- Foreign commercial bank
Public sector commercial bank
पब्लिक सेक्टर बैंक को हम सरकारी बैंक भी कहते है। इस तरह के बैंक में 50% या उससे अधिक की हिस्सेदारी सरकार की होती है। वर्तमान समय में सभी पब्लिक सेक्टर बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 50% से अधिक की है। वर्तमान समय में इंडियन ओवरसीज बैंक ऐसा बैंक है जिसमें सरकार 95.84% हिस्सेदारी पर है। इस तरह के बैंक पर लोग अधिक विश्वास करते है। इस तरह के बैंक के नियम कानून भारतीय सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए जाते है।
इस तरह के बैंक का मुख्य उद्देश्य भारत की गरीब जनता के लिए काम करना होता है। मगर इस तरह के बैंक का कार्य बहुत ही धीरे चलता है और वर्तमान समय में पब्लिक सेक्टर बैंक काफी घाटे में जा रहे है। भारत का सबसे बड़ा बैंक State Bank of India एक पब्लिक सेक्टर बैंक है, इसमें भारतीय सरकार की हिस्सेदारी 61% है। वर्तमान समय में 12 पब्लिक सेक्टर बैंक हैं जिनमें से एसबीआई को छोड़कर 11 बैंक भीषण घाटे में जा रहे है।
भारत के पब्लिक सेक्टर कमर्शियल बैंक की सूची –
- ऑफ इंडिया (SBI)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक कोलकाता
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- इंडियन बैंक (IB)
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बडोदा
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्रा
- इंडियन ओवरसीज बैंक
Private sector commercial bank
जिन बैंकों की अधिक हिस्सेदारी किसी एक व्यक्ति या कुछ लोगों के समूह के पास है उसे प्राइवेट सेक्टर बैंक कहा जाता है। वर्तमान समय में प्राइवेट सेक्टर कमर्शियल बैंक में ज्यादा बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है।
हर तरह के प्राइवेट बैंक अच्छे फायदे में चल रहे है और अपने ग्राहकों को ज्यादा बेहतरीन सुविधा दे पा रहे है। वर्तमान समय में भारत में 21 प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिनमें अधिक हिस्सेदारी किसी एक व्यक्ति के पास है। इस तरह के बैंक में सरकार अपनी हिस्सेदारी रखती है मगर वह बहुत ही कम होती है।
प्राइवेट सेक्टर कमर्शियल बैंक की सूची –
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- DBC बैंक
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- बंधन बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- नैनीताल बैंक
- एक्सिस बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- कोटक महिंद्रा
- RBL बैंक
- CSB बैंक
- फेडरल बैंक
- IDFC फर्स्ट बैंक
- IDBI बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- Induslnd बैंक
- YES बैंक
- कर्णाटक बैंक
- करुर वयस्या बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
Rural and regional commercial bank
भारत में अलग-अलग क्षेत्र में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बैंक की सुविधा देने के लिए सरकार की तरफ से ग्रामीण बैंक शुरू किया गया है जिसे रूरल एंड रीजनल कमर्शियल बैंक कहा जाता है। आप जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके में भी कुछ ऐसे बैंक होंगे जिन्हें मुख्य रूप से किसान और मजदूरों के लिए शुरू किया गया होगा।
कमजोर वर्ग के लोगों को बैंक की अच्छी सुविधा मिल सके इसके लिए रूरल और रीजनल बैंक को शुरू किया गया है। गरीब व्यक्ति अगर किसी प्रकार का व्यापार करना चाहता है तो वह इस तरह के कमर्शियल बैंक या ग्रामीण बैंक से लोन ले सकता है।
रूरल एंड रीजनल कमर्शियल बैंक की सूची –
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- जम्मू – कश्मीर ग्रामीण बैंक
- केरला ग्रामीण बैंक
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
- नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
- केरला ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक
- असम ग्रामीण बैंक
Foreign Commercial Bank
कुछ विदेशी बैंक हमारे देश में व्यापार करने वाले लोगों को पैसा उधार में देते हैं जिन्हें फॉरेन कमर्शियल बैंक कहा जाता है। भारत में इस तरह के बहुत सारे बैंक हैं पूरे विश्व में सबसे ज्यादा अलग-अलग देशों में जाकर लोगों को लोन देने का कार्य चाइना बैंक के द्वारा किया जा रहा है।
वर्तमान समय में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना को विश्व का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। इस बैंक की एक शाखा मुंबई में भी मौजूद है। इस तरह के फॉरेन कमर्शियल बैंक से सरकार भी लोन लेती है। भारत के भी कुछ बैंक अलग-अलग देश में वहां के लोग और सरकार को लोन देने का कार्य करती है।
फॉरेन कमर्शियल बैंक की सूची –
- बैंक ऑफ अमेरिका – USA
- ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूज़ीलैण्ड बैंकिंग ग्रुप – ऑस्ट्रेलिया
- बैंक ऑफ चाइना – चीन
- बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत – बहरीन
- सोनाली बैंक लिमिटेड – बांग्लादेश
- DBS बैंक इंडिया लिमिटेड – सिंगापूर
- धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड – UAE
व्यापारिक बैंक से क्या तात्पर्य है?
व्यापारिक बैंक का तात्पर्य कैसे बैंक से है जो जनता के पैसे को सुरक्षित जमा करता है और जरूरत पड़ने पर लोगों को लोन देता है।
अब लोन लेने का कार्य अब अलग-अलग बैंक से भी कर सकते हैं मगर व्यापारिक बैंक मुख्य रूप से व्यापार के इरादे से लोन देता है। इसके अलावा पैसे को जमा करने की विभिन्न सुविधा व्यापारिक बैंक में मौजूद होती है। एक साधारण बैंक में आप करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट के जरिए अपना पैसा जमा करते हैं मगर एक व्यापारिक बैंक में आपको एक साथ बहुत सारा पैसा जमा करने और जरूरत पड़ने पर सभी प्रश्नों को एक साथ निकालने की सुविधा दी जाती है।
इसके अलावा व्यापारिक बैंक में लॉकर की सुविधा दी जाती है जिसकी चाबी बैंक में होती है और आप अपने पासवर्ड से लॉकर की चाबी प्राप्त कर सकते है। साथ ही इस तरह का लोन दिया जाता है जिसमें आप बार-बार पैसे ले सकते हैं और थोड़े थोड़े पैसे चुकता कर सकते है।
भारत में कौन सा सबसे अच्छा व्यापारिक बैंक है?
सबसे अच्छा व्यापारिक बैंक वो बैंक है जो आपको कम ब्याज पर अच्छी सुविधा प्रदान करता है। वर्तमान समय में भारत में 33 बैंक है जिसमें 12 सरकारी बैंक है और 21 प्राइवेट बैंक है। और इन सभी बैंक में व्यापारिक बैंक की सुविधा मौजूद है।
कुछ छोटे-मोटे बैंक मौजूद है मगर अधिकारिक तौर पर 33 बैंक आपको व्यापारिक बैंक की सुविधा प्रदान करते है इस वजह से इन सब को व्यापारिक बैंक कहा जा सकता है। भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी 61% हिस्सेदारी सरकार के पास है जिस वजह से इसे एक सरकारी बैंक भी कहा जाता है।
व्यापारिक बैंक के लाभ
व्यापारिक बैंक आपको विभिन्न प्रकार की सुविधा देता है मुख्य रूप से आप इस बैंक के जरिए कौन सी सुविधा प्राप्त कर सकते है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- व्यापारिक बैंक जनता के पैसे को जमा करने का कार्य करता है।
- इस बैंक से अब जरूरत पड़ने पर विभिन्न तरीके से लोन प्राप्त कर सकते है।
- कमर्शियल बैंक व्यापारियों को वित्तीय परेशानियों में सलाह देने का कार्य भी करता है।
- व्यापारियों के लिए लोन लेने की अलग-अलग तरह की सुविधा मौजूद होती है जिसकी मदद से आप बार-बार लोन लेने के साथ जमा भी कर सकते है।
- व्यापारिक बैंक आपको लॉकर की सुविधा देता है जिसमें आप सुरक्षित रूप से अपनी किसी भी चीज को रख सकते है।
- व्यापारिक बैंक कुछ सुविधाएं चुपचाप देता है और अपने ग्राहकों की जानकारी बहुत गोपनीय रखता है।
व्यापारिक बैंक के नुकसान
कमर्शियल बैंक या व्यापारिक बैंक आपको विभिन्न प्रकार की सुविधा देता है मगर इससे आपको कुछ नुकसान भी होते हैं जिनकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –
- कमर्शियल बैंक में आप बहुत लंबे समय के लिए लोन नहीं ले सकते।
- कमर्शियल बैंक की सुविधाएं मुख्य रूप से एक व्यापारी के कामकाज को देखकर तैयार की जाती है।
- व्यापारिक बैंक आपके पैसे को जमा करने का कार्य करते हैं और इस वजह से अधिक पैसा जमा करने पर ब्याज भी लगता है।
- व्यापारिक बैंक में ऋण लेने के वक्त विभिन्न प्रकार के शर्तो का पालन करना पड़ता है।
Commercial Bank से जुड़े कुछ सवाल (FAQ)
Q. व्यापारिक बैंक का मुख्य कार्य क्या होता है?
व्यापारिक बैंक का मुख्य कार्य ग्राहकों के पैसे को जमा करना और जरूरत पड़ने पर उन पैसों को एक साथ मुहैया करवाना और अलग-अलग तरीके का ऋण प्रदान करना होता है।
Q. भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?
आज व्यापारिक बैंक की सुविधा लगभग हर बैंक में मौजूद है। इसके अनुसार भारत में वर्तमान समय में कुल 33 बैंक है। इसके अलावा भारत में 46 विदेशी व्यापारिक बैंक मौजूद है।
Q. भारत में सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी 61% हिस्सेदारी भारतीय सरकार के पास है।
Q. व्यापारिक बैंक कितने प्रकार के होते है?
व्यापारिक बैंक चार प्रकार के होते है – पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, रूरल एंड रीजनल सेक्टर, और फॉरेन कमर्शियल बैंक।
Q. व्यापारिक बैंक से आप क्या समझते है?
ऐसा बैंक जो ग्राहकों के खूब सारे पैसे को सुरक्षित रूप से जमा कर सकता है और उन्हें जरूरत पड़ने पर उन पैसों के साथ-साथ कारण भी मुहैया करवा सकता है उसे व्यापारिक बैंक कहा जाता है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको Vyaparik Bank Kya Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया कि व्यापारिक बैंक कैसे काम करता है और इसके लिए कौन से मुख्य कार्य है।
व्यापारिक बैंक के फायदे नुकसान और इन बैंकों के कार्य प्रणाली को अगर आप सरल शब्दों में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।