Credit Kya Hota Hai | जानिए क्रेडिट और डेबिट का मतलब

आज अलग-अलग तरह के कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है, आपने जरूर अपने जीवन में कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी डेबिट कार्ड का नाम सुना होगा क्रेडिट (Credit) शब्द का इस्तेमाल आप अपने बैंक के क्षेत्र में कई बार सुनते होंगे मगर क्या आपको पता है की Credit Kya Hota Hai। आज के लेख को पढ़ कर आप समझ जायेंगे की Credit And Debit Kya Hota Hai?

Credit Kya Hota Hai

बैंक या पैसे के लेनदेन से संबंधित किसी भी स्थान पर क्रेडिट और डेबिट जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। आप किस जगह है इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

जरूर पढे-

स्टूडेंट के लिए 5+ बेस्ट क्रेडिट कार्ड

12+ खर्च कम करने के उपाय

जानिए बिना पैसों के तेजी से अमीर कैसे बने

Credit Kya Hota Hai

Credit Meaning in Hindi – क्रेडिट का एक मतलब श्रेय होता है। इसके अलावा क्रेडिट का दूसरा मतलब पैसा जमा करना होता है। जब आप अपने अकाउंट में पैसा जमा करते है, तो आपके मोबाइल पर क्रेडिट का मैसेज आता होगा।

क्रेडिट का मतलब होता है जमा करना चाहे आप कितनी भी राशि किसी भी तरीके से जमा करें जब आपके बैंक अकाउंट में किसी भी तरीके से पैसे आएंगे तो आपको पैसे के क्रेडिट होने का मैसेज आएगा।

Debit Kya Hota Hai

डेबिट का मतलब होता है निकालना। जब भी कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से कोई पैसा निकालेगा तो उसे डेबिट कहा जाएगा।

जब आपके अकाउंट से किसी भी तरीके से पैसे निकाले जाएंगे चाहे वह यूपीआई हो या डायरेक्ट बैंक अकाउंट से पैसे निकालना हो आपके पास मैसेज आएगा तो वह पैसे के डेबिट होने का आएगा।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

अलग-अलग बैंक के द्वारा किसी भी प्रकार की खरीदारी करने के लिए एक कार्ड दिया जाता है। आप उस कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक को इस बात की अनुमति देते है कि बैंक आपके खरीदारी का पैसा चुका दे और बदले में आप उस रकम पर कुछ ब्याज जोड़कर बाद में पैसा दे देंगे।

हम ऐसा कह सकते हैं कि उधारी सामान खरीदने की अनुमति लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। क्रेडिट कार्ड अलग-अलग बैंक या अन्य कंपनी के द्वारा दिया जाता है। आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी तरह के सामान को उधार पर ले सकते हैं और बाद में उस उधार पर कुछ ब्याज जोड़कर आपको पैसे चुकाने होंगे।

अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आपने किसी भी प्रकार की खरीदारी की है और निर्धारित समय तक आप एक साथ वह सारा पैसा नहीं चुका सकते तो EMI की सुविधा दी जाती है, जिसका इस्तेमाल कर के आप बड़ी आसानी से किसी भी सामान को खरीद सकते है।

डेबिट कार्ड क्या होता है

डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड का दूसरा नाम है। डेबिट कार्ड का मतलब एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप पैसा निकाल सकते है। पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन रखा गया है और आप मशीन का इस्तेमाल करके पैसा निकालते है एटीएम से पैसा निकालने के लिए जिस कार्ड की आवश्यकता होती है उसे डेबिट कार्ड कहा जाता है।

वर्तमान समय में यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड में से एक है। आज आपको अगर अपने बैंक का पैसा कहीं भी निकालना है तो इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना आवश्यक है जिसे हम डेबिट कार्ड भी कहते है।

Credit और Debit Kya Hota Hai

क्रेडिट का मतलब पैसा जमा करना और डेबिट का मतलब पैसा निकालना होता है। जब आप बैंक अकाउंट में पैसा रखते हैं तो इसे क्रेडिट करना कहा जाता है किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरीके से पैसे रखने को क्रेडिट माना जाता है।

इसके विपरीत जब आप पैसा निकालते हैं तो चाहे आप किसी भी तरीके से पैसे को निकाले उसे डेबिट करना कहा जाता है।

जब भी आपको बैंक में पैसे देने होते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति के खाते पर पैसा देना होता है तो इसे पैसा क्रेडिट करना कहा जाता है। दूसरी तरफ जब आप किसी चीज के लिए पैसा निकालते हैं या अपने से पैसे को दूर करते हैं तो इसे डेबिट करना कहा जाता है।

क्रेडिट का मैसेज कब आता है

अगर आपके मोबाइल नंबर से आप का बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है तो आपने अपने मोबाइल नंबर पर क्रेडिट का मैसेज आते हुए देखा होगा। अगर आपके मोबाइल नंबर पर कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें क्रेडिट लिखा हुआ है तो इसके आने के क्या कारण हो सकते हैं उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • जब कोई व्यक्ति चेक बुक से आपके बैंक अकाउंट में पैसे डालेगा तब क्रेडिट का मैसेज आएगा।
  • जब डायरेक्ट बैंक में जाकर कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में पैसे डालेगा तब क्रेडिट का मैसेज आएगा।
  • जितना पैसा आपके बैंक अकाउंट में डाला जाएगा उतने पैसे के क्रेडिट होने का मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा।

Credit Kya Hota Hai [VIDEO]

Credit से जुड़े केसीआई आवेश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. डेबिट का मैसेज कब आता है?

जब कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकलता है तो डेबिट का मैसेज आता है।

Q. क्रेडिट का मैसेज कब आता है?

जब कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा करेगा तो इसे क्रेडिट करना कहते है।

Q. क्या बैंक के अलावा दूसरे ऐप से लेनदेन करने पर मैसेज आता है?

जी हां जब आप बैंक के अलावा कुछ अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे का लेनदेन करते हैं तो आपको मैसेज आता है।

Q. क्रेडिट का इस्तेमाल कब किया जाता है?

जब कोई व्यक्ति आपको पैसा दे क्या आपके बैंक अकाउंट में पैसा बड़े तू उसे समझाने के लिए क्रेडिट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको समझाया कि Credit Kya Hota Hai आप किस तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और क्रेडिट शब्द का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है। हमने आपको इस महत्वपूर्ण शब्द के इस्तेमाल के बारे में सब कुछ बताया है।

इस लेख में बताई गई सभी जानकारियों के आधार पर आप तो बैंक के क्रेडिट और डेबिट के बारे में समझ पाए होंगे इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

Leave a Comment