Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi, ऐश्वर्या राय वो भारतीय अदाकारा अर्थात् अभिनेत्री है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है क्योंकि इन्हें ना केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि विदेशों में भी बखूबी जाना – पहचाना और सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपनी संजिदा, संवेदनशील और जिंदादिल अदाकारी के बल पर भारत सहित पूरे विश्व में अपनी एक स्वतंत्र व आत्मनिर्भर पहचान बनाई है और इन्ही की जीवनी पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, अपने सभी पाठकों व ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों को विस्तार से Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi में प्रदान करेंगे।

Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

Aishwarya Rai, भारतीय सिने जगत की एक जानी-मानी हस्ती है जिन्हें उनके स्वतंत्र विचारधारा, निर्भीक व्यक्तित्व और स्पष्टवादिता के लिए जाना जाता है और इनके जीवन से जुड़े एक – एक पहलू को विस्तार से इस आर्टिकल में आपके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

इसीलिए इस आर्टिकल में आपको Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi की पूरी विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ ही साथ ऐश्वर्या राय के बच्चे कितने हैं?, ऐश्वर्या राय की बेटी का नाम क्या है?, ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म कौन सी है?, ऐश्वर्या राय की मां का नाम?, ऐश्वर्या राय बच्चन विवाह दिनांक?, ऐश्वर्या राय बच्चन बायोग्राफी इन हिंदी?, aishwarya rai bachchan birth date? और aishwarya rai bachchan biography? आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जायेगी ताकि ना केवल आप उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनके अस्तित्व से रुबरु भी हो सकें।

Aishwarya Rai – एक संक्षिप्त परिचय

भारतीय सिने जगत की जानी – मानी अभिनेत्री / अदाकारा Aishwarya Rai को कौन नहीं जानता है उन्हें उनके अभिनय, कला और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए देश से लेकर विदेशों तक जाना, पहचाना और सम्मानित किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ Aishwarya Rai के बारे में हम आपको बता दें कि, Aishwarya Rai एक सदाबहार अदाकारा मानी जाती है जिन्होंने अपनी फिल्मी सफर में अनेको प्रकार के किरदारों को बेहद संजीदगी के साथ निभाया है।

ऐश्वर्या राय को प्रमुख उनके नृत्य कौशल और वाकपटुता के लिए भी भारतीय सिने जगत में प्रमुखता व प्राथमिकता प्रदान की जाती है और यही उनकी स्वतंत्र व्यक्तित्व व अस्तित्व की पहचान है।

नामऐशवर्या राय
निक नेमएश, गुल्लू व अश
aishwarya rai bachchan birth date?1 नवम्बर, 1973
ऐश्वर्या राय की मां का नाम?श्रीमति. ब्रिन्धा
पिता का नामश्री. कृष्णराज राय
व्यवसाय / पेशामॉडलिंग और अभिनेत्री
उम्र43 साल
जन्म स्थानबैंगलोर, कर्नाटक, भारत
राशिवृश्चिक
नागरिकताभारतीय
होम-टाऊनमुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूलआर्य विद्या मंदिर, मुम्बई
धर्महिंदू
समाजबंट समुदाय
कॉलेजजय हिंदु मुम्बई कॉलेज DG Ruparel College of Arts, Science and Commerce
पताJalsa, B/2, Copol Housing Society, VL Mehtha Road, Juhu, Mumbai
हॉबीCollection of Watches and Books Reading
शिक्षाCollege Drop Out
ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म कौन सी है?तमिल भाषा में बनी इरुवर
वैवाहिक स्थितिMarried
ऐश्वर्या राय के बच्चे कितने हैं? व ऐश्वर्या राय की बेटी का नाम क्या है?सिर्फ एक बेटी – आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन विवाह दिनांक?20 April, 2007
प्रेम संबंधराजीव मूलचंदानी ( मोडल ) सलमान खान ( अभिनेता) विवेक ओबरॉय ( अभिनेता ) और अभिषेक बच्चन ( अभिनेता )

Aishwarya Rai का शुरुआती जीवन कैसा रहा?

ऐश्वर्या राय जो कि, भारतीय सिने जगत एक जानी – मानी हस्ती मानी जाती है का जन्म 1 नवम्बर, 1973 को बैंगलौर, कर्नाटक ( भारत ) के एक रहने वाले श्री. कृष्णराज राय ( पिता – भारतीय सेना में बायोलॉजिस्ट ) व श्रीमति. ब्रिन्धा ( माता – गृहिणी ) नामक एक सुखी व समृद्ध दामपत्य परिवार में हुआ था और जन्म के कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या राय का पूरा परिवार मुम्बई में, पलायन कर गया और स्थायी तौर पर मुम्बई मे ही अपना सांसारिक जीवन जीने लगा।

ऐश्वर्या राय के एक बड़े भाई भी है जो कि, भारतीय नौसेना में इंजीनियर है और साथ ही साथ ’’ दिल का रिश्ता ’’ नामक फिल्म में ऐश्वर्या राय व अर्जुन रामपाल के साथ काम भी कर चुके है जिसकी पूरी पट-कथा ऐश्वर्या राय की माता जी ने, लिखी थी लेकिन दुर्भाग्यवश ये फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं हुई।

ऐश्वर्या राय का शैक्षणिक सफ़र कैसा रहा?

आपको जानकर हैरानी होगी कि, भारतीय सिने जगत की सुपरहिट फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय एक College Drop Out है जिनके पूरे शैक्षणिक सफर को हम कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Aishwarya Rai को शुरुआती शिक्षा कहां से प्राप्त हुई?

हम अपने सभी पाठकों को बताना चाहते है कि, Aishwarya Rai की शुरुआती शिक्षा मुम्बई के ’’ विघा मंदिर हाई स्कूल ’’ से हुई थी जिसे उनके शैक्षणिक सफर का शुरुआत भी माना जाता है।

  • ऐश्वर्या राय ने, 12वीं कक्षा कहां व किस संस्थान से पास की?

विघा मंदिर हाई स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा शुरु करने के बाद Aishwarya Rai ने, ’’ जय हिंद कॉलेज ’’ में दाखिला लिया और 1 वर्षीय इंटरमीडियेट की पढ़ाई करके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की।

  • Aishwarya Rai उच्च शिक्षा के लिए कहां गई?

इंटरमीडियेट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ऐश्वर्या राय ने, उच्च शिक्षा के लिए आधिकारीक तौर पर ’’ डिजी रुपरल कॉलेज में दाखिला लिया और 90 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Aishwarya Rai के शैक्षणिक सफर के हर पड़ाव की जानकारी प्रदान की।

Aishwarya Rai की Look Table कैसी है?

ऐश्वर्या राय की कद – काठीसेंटी मीटर के हिसाब से – 170 सेंटीमीटर, मीटर के हिसाब से – 1.70 मीटर और फीट के हिसाब से – 5 फुट 7 इंच
शरीर का कुल वजनकिलोग्राम के हिसाब से – 56 किलोग्राम पौंड के हिसाब से – 123 आई.बी.एस
शारीरिक बनावट ( फीगर )34-26-35
आंखों का रंगहेजल ग्रीन ब्लू
बालों का रंगकाला

Aishwarya Rai कैसे बनी सिने जगत के रुपहले पर्दे की प्रसिद्ध अभिनेत्री?

कुछ लोगों के जीवन में, संयोग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और उसी का परिणाम है कि, Aishwarya Rai आज भारतीय सिने जगत के रुपहले पर्दे की एक प्रसिद्ध, सफल व सार्थक अभिनेत्री है जबकि उनके जीवन का लक्ष्य ये था ही नहीं।

हम आपको बताना चाहते है कि, Aishwarya Rai जब केवल 5 वर्ष की थी तभी से उन्होंने ’’ भारतीय शास्त्रीय नृत्य ’’ का शिक्षा प्राप्त की थी। समय बीतने के बाद इन्होंने चिकित्सा / मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सोचा लेकिन उनकी ये सोच ज्यादा दूरी नहीं तय कर पाई और इसी बीच दुबारा से ऐश्वर्या राय ने, अपना मन बदल लिया और आर्किटेक्ट बनने का निर्यण लिया और अपने इस निर्यण को सही साबित करने के लिए उन्होंने आर्किटेक्ट कॉलेज में दाखिला भी लिया।

ऐश्वर्या राय के जीवन में संयोग ने भी से एक करवट ली क्योंकि इस बार ऐश्वर्या राय का ध्यान और रुझान चकाचौंध से भरपूर ग्लैमर की दुनिया की तरफ आकर्षित हुआ जिसके फलस्वरुप Aishwarya Rai ने, Modeling करने का फैसला लिया और अपने इसी फैसलें पर अडिग रहते हुए ऐश्वर्या राय ने, अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ना केवल मॉडलिंग में अपने सफल करियर की शुरुआत की बल्कि इसी के बल पर आज Aishwarya Rai, भारतीय सिने जगत एक जानी – मानी अभिनेत्री के तौर पर प्रतिष्ठित है जिन्हें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।

ऐश्वर्या राय बच्चन के परिवार में कौन – कौन है और क्या – क्या करते है?

संबंधनामक्या – क्या करते है?
माताश्रीमति. ब्रिन्धा रायएक सफल गृहिणी होने के साथ ही साथ एक लेखिका भी है जिन्होंने दिल का रिश्ता नामक फिल्म की पट-कथा भी लिखी।
पिताश्री. कृष्णराज रायपेशे से भारतीय सेना में एक बायोलॉजिस्ट है लेकिन दुर्भाग्यवश कैंसर के रोग के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
भाईआदित्य रायभारतीय नौसेना में, एक इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और साथ ही साथ ऐश्वर्या राय व अर्जुन रामपाल के साथ एक फिल्म – दिल का रिश्ता में काम भी कर चुके है।
पतिअभिषेक बच्चनऐश्वर्या राय की तरह उनके पति श्री. अभिषेक बच्चन भी एक सफल अभिनेता व उद्योगपति है।
पुत्रीआराध्या बच्चनआराध्या बच्चन को भविष्य की सुपर-स्टार अभिनेत्री के तौर पर देखा जा रहा है।
ससुरअभिताभ बच्चनभारतीय सिने जगत व सदी के महानायक माने जाने वाले अभिताभ बच्चन ना केवल एक सफल अभिनेता रह चुके है बल्कि वर्तमान जीवन में, राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रियता से भाग ले रहे है।
सासजया बच्चनजया बच्चन भी अपने समय कि, एक सफल अभिनेत्री रह चुकी है जो कि, वर्तमान समय में परिवार को एक साथ बांधे रखने की जिम्मेदारी से भरपूर दायित्व का निर्वाह कर रही है।
ननदश्वेता बच्चन नन्दाश्वेता बच्चन नन्दा जो कि, ऐश्वर्या राय बच्चन की ननद है एक सफल उपन्यास लेखिका है जो कि, एक सुखद पारिवारीक जीवन जी रही है और साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, अन्य भाभी ननद रिश्तों के बजाय ऐश्वर्या व श्वेता का रिश्ता बेहद मधुर और आत्मीय है।

ऐश्वर्या राय की शादी और रब ने बना दी जोड़ी एक पट-कथा एक सी लगती है?

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी किसी एक संयोग और रब ने बना दी जोड़ी से कम नहीं लगती है क्योंकि इनकी शादी अपने आप में, एक रोमांचक कहानी से कम नहीं है जिसे हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके समक्ष प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • ढाई अक्षर प्रेम के, सेट पर हुई पहली मुलाकात

साल 2000 में आई ’’ ढाई अक्षर प्रेम के ’’ सेट पर हुई थी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात हुई थी और इसी मुलाकात से उनकी दोस्ती का सफर शुरु हुआ।

  • कुछ ना कहो फिल्म के दौरान दोनों में मिलना – जुलना शुरु हुआ

साल 2003 में, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दुबारा एक साथ नजर आये। इस दौरान उनकी दोस्ती गहरी हो चुकी थी और साथ ही साथ दोस्ती में मिलना – जुलना भी शुरु हो गया था।

  • ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अपने – अपने पार्टनर्स से एक साथ ब्रेक-अप हुआ

ये नियती ही थी कि अभिषेक बच्चन का ब्रेक-अप करिश्मा कपूर के साथ उसी दौरान हुआ जिस दौरान सलमान खान द्धारा ऐश्वर्या राय के लिए कहे गये अपशब्द से ऐश्वर्या राय का ब्रेक-अप हुआ।

  • दो टूटे दिल, आपस मे मिलकर एक हो गये

इस प्रकार जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों अपने – अपने साथियों से अलग हो चुके थे तब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों ही तन्हाई और अकेलेपन के शिकार होने लगे थे लेकिन फिर दोनो ने एक-दूसरे से नज़दीकिया बढ़ाई और धीरे – धीरे दो टूटे दिल एक होने लगे।

  • बंटी और बबली के सुपरहिट गाने – कजरारे कजरारे, तेरे कारे कारे नैना में आये नज़दीक

अभिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की एक साथ आई फिल्म ’’ बंटी और बबली ’’ में, दोनो दुबारा से एक बार करीब आये और यहां से इनके बीच एक आत्मीय संबंध की नई शुरुआत हुई।

  • लगातार 3 फिल्मों के सुपरहिट होने के बाद हुआ इज़हार ए मोहब्बत

इसके बाद दोनो ही अभिनेताओं ने, तीन फिल्में लगातार कि जैसे कि – गुरु, धूम 2 और उमराव जान आदि जिसके दौरान ना केवल दोनो के बीच नज़दीकियां बढ़ी बल्कि इज़हार ए मोहब्बत भी हो गया जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने, ऐश्वर्या राय को शादी का प्रस्ताव दिया जिसे सुनकर ऐश्वर्या राय बेहद प्रशन्न हुई और तुरन्त हां कह दिया और दोनो एक – दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गये।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से ऐश्वर्या राय बच्चन बायोग्राफी इन हिंदी? के तहत आपको ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिन्दगी के बारे में बताया।

  • Modeling से लेकर Actress तक का Carrier कैसा रहा?

आइए अब हम, आप सभी को विस्तार से ऐश्वर्या राय के शानदार करियर के बारे में बतायें जिसके लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे ताकि हम, आपके सामने एक ऐश्वर्या राय के करियर की एक संतुलित तस्वीर प्रस्तुत कर सकें जो कि, इस प्रकार से हैं-

ऐश्वर्या राय ने, Modeling को बनाया अपने करियर की पहली सीढ़ी

  •  ऐश्वर्या राय ने, Modeling से अपने करियर की शुरुआत और सफलता की ऊंचाईयों को छूआ

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, ऐश्वर्या राय ने, अपने करियर की शुरुआत Modeling से की थी क्योंकि साल 1991 में ऐश्वर्या राय को International Super Model Award से सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी तरफ पेप्सी के ऐड फिल्म में ऐश्वर्या राय ने, आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ काम किया और ’’ हाय आय एम संजना ’’ का डायलोग दिया जिसे लोगों द्धारा बेहद पसंद किया गया।

  • ऐश्वर्या राय ने, Modeling में कई उपलब्धियां प्राप्त की

ऐश्वर्या राय को साल 1994 में, Miss India Runner Up बनी क्योंकि उस समय Miss India का खिताब सुष्मिता सेन को प्राप्त हुआ।

लेकिन कुछ ही समय बाद ऐश्वर्या राय ने, सुष्मिता सेन को पीछे छोड़ते हुए Miss India का खिताब अपने नाम किया।

  • ऐश्वर्या राय ने, Miss World का खिताब जीता

मॉडलिंग में, सफलता प्राप्त करने के बाद ऐश्वर्या राय ने, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया और Miss World का खिताब अपने नाम किया।

  • ऐश्वर्या राय ने, 5 अन्य अवार्ड्स अपने नाम किये

ऐश्वर्या राय ने, अपनी प्राकृतिक सुन्दरता को निखारते हुए 5 अन्य अवार्ड्स को अपने नाम किया जैसे कि – मिस केटवाक, मिस परफेक्ट टेन, मिस फोटोजेनिक, मिस पॉपुलर और मिस मिराक्युलस।

ऐश्वर्या राय ने, भारतीय सिने जगत में कदम रखा

  • तमिल फिल्म इरुवर से किया सिने जगत में डेब्यू

ऐश्वर्या राय ने, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म इरुवर से की जिसके निर्देशक – मणिरत्नम, निर्माता – मणिरत्नम, जी. श्रीनिवासन, साथ कलाकार – मोहनलाल, प्रकाश राज, ऐश्वर्या राय, रुद्रनिल घोष, रेवती, गौतमी, तब्बू व नास्सर आदि कलाकारों को मिलाकर बनी थी और 14 जनवरी, 1997 को पर्दें पर आई थी।

  • ऐश्वर्या राय की पहली सुपर – डुपर हिट फिल्म – हम दिल दे चुके सनम
फिल्म का नाम?हम दिल दे चुके सनम
निर्देशकसंजय लीला भंसाली
निर्मातासंजय लीला भंसाली
साथी कलाकारअजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय
रिलीज कब हुई?18 जून, 1999
नंबर (Number)फिल्म का नाम (Name Of Film)सन (Year)डायरेक्टर (Director)स्टार्स (Stars)
1.ताल1999सुभाष घईअनिल कपूर ऐश्वर्या राय अक्षय खन्ना
2.देवदास2002संजय लीला भंसालीशाहरुख खान, माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय जेकी श्राफ
3.जोधा अकबर2008आशुतोष गोवारिकरऐश्वर्या राय ऋतिक रोशन सोनू सूद कुलभूषण इला अरुण खरबंदा
4.खाकी2004राजकुमार संतोषीअमिताभ बच्चन अक्षय कुमार अजय देवगन ऐश्वर्या राय
5.धूम 22006संजय गंद्वीऋतिक रोशन अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बिपाशा बासु उदय चोपड़ा
6.सरकार राज2008राम गोपाल वर्माअमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय दिलीप प्रभावलकर सुप्रिया पाठक
7.ब्राइड एंड प्रिजुडाइस2004गुरिंदर चड्डाऐश्वर्या राय मार्टिन हेन्देर्सन डेनिएल गिल्लिएस नादिरा बब्बर अनुपम खेर नवीन अन्द्रेव्स इंदिरा वर्मा नम्रता शिरोडकर सोनाली कुलकर्णी
8.मोहोब्बतें2000आदित्य चोपड़ाशाहरुख़ खान अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय उदय चोपड़ा जुगल हंसराज जिमी शेरगिल शमिता शेट्टी किम शर्मा प्रीती झन्गिअनि अनुपम खेर अर्चना पूरण सिंह अमरीशपुरी शैफाली शाह हेलेन
9.उमराव जान2006जे पी दत्ताअभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय सुनील शेट्टी शबाना आजमी
10.जोश2000मंसूर खानशाहरुख़ खान ऐश्वर्या राय चंद्रचूर सिंह शरद कपूर
11.जसबा2015संजय गुप्ताऐश्वर्या इरफ़ान खान शबाना आजमी
12.हमारा दिल आपके पास है2000सतीश कौशिकअनिल कपूर ऐश्वर्या राय सोनाली बेंद्रे
13.आ अब लौट चले1999ऋषि कपूरअक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय , सुमन रंगनाथन, राजेश खन्ना
14.सरबजीत2106ओमुंग कुमारऐश्वर्या राय, अमाल मलिक, तनि,्कर बागची, शैल प्रीतेश व शशि शिवम
15.ऐ दिल है मुश्किल2016करण जोहरऱणीबर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय व फवाद खान

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से, ऐश्वर्या राय के फिल्मी करियर के बारे मे बताया ताकि आप उनके फिल्मी करियर को करीब से देख सकें।

ऐश्वर्या राय ने कौन – कौन से अवार्ड्स अपने नाम कियें?

अब हम, एक तालिका की मदद से आपको विस्तार से ऐश्वर्या राय द्धारा जीते गये अवार्ड्स के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं

क्रमांक (Number)अवार्ड का नाम (Name Of Award)सन (Year)केटेगरी (Categary)फिल्म (Film)
1Film Fare Award2000बेस्ट एक्ट्रेसहम दिल दे चुके सनम
2Film Fare Award2003बेस्ट एक्ट्रेसदेवदास
3IFFA Awards2000बेस्ट एक्ट्रेसहम दिल दे चुके सनम
4IFFA Awards2003बेस्ट एक्ट्रेसदेवदास
5Awards of the International Indian Film Academy2009स्पेशल अवार्ड्स , आउटस्टैंडिंग अचिवेमेंट इन इंटरनेशनल सिनेमा 
6Awards of the International Indian Film Academy2007मोस्ट ग्लैमरस स्टार ऑफ़ द इयर 
7Star Screen Awards2000बेस्ट एक्ट्रेसहम दिल दे चुके सनम
8Star Screen Awards2003बेस्ट एक्ट्रेसदेवदास
9Star Screen Awards2002जोड़ी 1देवदास ( शाहरुख़ )
10Star Screen Awards1997बेस्ट फीमेलऔर प्यार हो गया
11Star Screen Awards2008बेस्ट एक्ट्रेसजोधा अकबर
12Zee Cine Awards2000बेस्ट एक्ट्रेसहम दिल दे चुके सनम
13Zee Cine Awards2003बेस्ट एक्ट्रेसदेवदास
14Zee Cine Awards2008बेस्ट एक्ट्रेसगुरु
15Emanuel Central European Bollywood Awards2007बेस्ट एक्ट्रेसगुरु
16Stardust Award2007एक्ट्रेस ऑफ़ द इयरधूम 2
17Stardust Award2017आइकॉन ऑफ़ द इयर 
18Popular Awards2003बेस्ट एक्ट्रेसदेवदास

Aishwarya Rai Bachchan की Net worth and Income कितनी है?

बुलंदी की ऊंचाईयों पर पहुंच चुकी Aishwarya Rai Bachchan आज के समय की सबसे उम्दा और बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती है जिसके फिल्म साइन करने भर से ही फिल्म हिट मान ली जाती है तो आइए अब हम, आपको बता दें कि, Aishwarya Rai Bachchan का Net worth Around US$100 million हैं और वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन की आमदनी प्रति फिल्म 9 से लेकर 10 करोड़ के बीच मानी जाती है जो कि, उनकी सफलता का परिणाम है।

Aishwarya Rai Bachchan की पसंद- नापसंद क्या है?

पंसदीदा खानाचिकन करी और चॉकलेट्स
पसंदीदा अभिनेताअभिताभ बच्चन व राज कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीनरगिस
पसंदीदा फिल्महॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म – केसब्लांका(1942)
पसंदीदा किताबपाउलो कोएल्हो की लिखित – दे अनकेमिस्ट
पसंदीदा रंगकाला, नीला और सफेद
पसंदीदा जगहफ्रांस, दुबई व साउथ अफ्रीका
पसंदीदा कारऑडी ए 8
पसंदीदा परफ्यूमहैप्पी बॉय क्लिनिकुए

किन – किन विवादों का शिकार हुई है Aishwarya Rai Bachchan?

  1. Aishwarya Rai Bachchan के जीवन का सबसे बड़ा विवाद ऐश्वर्या राय और सलमान खान के प्रेम संबंधों को लेकर रहा जिसके दौरान सलमान खान ने, इन्हें ना केवल अपशब्द कहें बल्कि इनके साथ मारपीट भी की,
  2. जब ऐश्वर्या राय अकेला महसूस कर रही थी तब विवेक ने, उन्हें सांत्वना दी जिसकी वजह से सलमान और विवेक मे भी हाथा-पाई हुई,
  3. धूम-2 के दौरान ऐश्वर्या राय और ऋतिक रौशन के अतरंगी सीन को लेकर काफी विवाद हुआ और बच्चन परिवार ने, इस सीन को फिल्म से काट देने की मांग की।

Aishwarya Rai Bachchan से संबंधित कुछ रोचक बातें क्या है?

  1. ऐश्वर्या राय पहली भारतीय अभिनेत्री है जिन्हें इन्टरनेशल फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेम्बर के तौर पर शामिल किया है,
  2. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Aishwarya Rai Bachchan ने, अपनी खूबसुरत आंखो को अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान – महादान के सिद्धान्त को चरितार्थ करने के लिए ’’ भारत आय बैंक एसोशिऐशन ’’ को डोनेट करने का फैसला लिया है,
  3. सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद भी Aishwarya Rai Bachchan, भगवान व भक्ति में गहरी आस्था रखती है,
  4. ऐश्वर्या राय, एक सफल अभिनेत्री होने का साथ ही साथ एक सफल व मेधावी विद्यार्थी हुआ करती थी क्योंकि ऐश्वर्या राय हमेशा 90 प्रतिशत अंक हासिल करती थी।

निष्कर्ष

ऐश्वर्या राज बच्चन, वो भारतीय अभिनेत्री है जिन्हें ना केवल भारतीय सिने पर्दे पर बल्कि विदेशी जमीन पर भी बहुतायत मात्रा में सम्मान प्रदान किया जाता है और इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी ना केवल ऐश्वर्या राय के जीवन के करीब से देख सकें बल्कि उनके प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य था।

अन्त हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बतायेंगे।

Also Read:

Leave a Comment