OnePlus 8T : 5G स्मार्टफोन launch in 14 October 2020

कंपनी ने Oneplus सीरीज का एक नया मॉडल OnePlus 8T लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। सूत्रों की माने तो, यह स्मार्टफोन 14 अक्टूबर 2020 को लांच किया जा सकता है।  

Oneplus स्माटफोन को,  कंपनी और भी पहले लांच करने वाली थी, पर शायद कोविड-19 (Covid-19) के कारण इसके उत्पादन में देर हो गई। Oneplus 8T में  बेहतरीन सुविधा के साथ नए प्रकार का कैमरा सेटअप दिया जाने का अनुमान है।

इंडिया टुडे (India Today) की रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus ने घोषणा की है कि, 14 अक्टूबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां भारत में यह कार्यक्रम 7:30 बजे शाम में शुरू होगा। यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जा रहा है, इसलिए सभी लोग लाइव स्ट्रीमिंग ( Live Streaming) में दिए गए समय पर तैयार रहेंगे।  

बताया जा रहा है कि, Oneplus 8T सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा और बाद में इसे ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन अभी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं है।

Oneplus 8T

Oneplus 8T 5G  Specifications ( संभावना)

सूत्रों की माने तो, इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि,यह फोन एंड्राइड 10 (Q) Based है और इसका डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (Full HD+) रिवॉल्यूशन (Resolution) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का डिस्प्ले (Display) प्रोवाइड किया जा सकता है।

Oneplus 8T स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर तथा 8GB और 12 GB रैम (Ram)  की सुविधा दी जा सकती है, इसके साथ ही 128GB और 256 GB  इंटरनल स्टोरेज (Internal storage) की सुविधा दी जा सकती है।

 

Oneplus 8T 5G  कैमरा 

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल ultra-wide, 5 मेगापिक्सल मेक्रो तथा 2 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। जहां सामने के तरफ का कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल हो सकता है। जो स्क्रीन के लेफ्ट साइड ( बाईं ओर) एक पंच कटाउट में रखा गया है।

 यदि अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसे डिजिटल जोन, फेस डिटेक्शन, टच-टू-फोकस और ऑटो फ्लैश (Auto Flash)  शामिल हो सकता है।

 

चार्जिंग तथा अन्य सुविधा

Oneplus 8T की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो, इसमे 4500 mAh  की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है, जो 65 वाट (W) की फास्ट चार्जिंग के साथ दी जाएगी। इसके अलावा Oneplus 8T मे डुअल सीम सेटअप हो सकता है तथा फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई (Wi-fi) 802.11.B/G.N, मोबाइल हॉटस्पॉट,  ब्लूटूथ जीपीएस (GPS) और 2.5 एमएम (mm) ऑडियो जैक शामिल हो सकते हैं। Oneplus के इस smartphone में लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कम्पास और जाइरोस्कोप की सुविधा भी दी जा सकती है। 

 

Oneplus सीरीज 

इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में Oneplus स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च की थी। जिसके अंतर्गत  Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन शामिल थे। दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करते हैं। Oneplus 8 का कैमरा क्वाड सेटअप है तथा Oneplus 8 में ट्रिपल रियर सेटअप कैमरा दिया गया है। 

भारतीय बाजार में Oneplus 8 की कीमत ₹41,999 से स्टार्ट है तथा Oneplus 8 Pro की कीमत ₹54,999 से शुरू है।  जिसके बाद कंपनी ने दूसरा मॉडल Oneplus Nord लॉन्च किया जो बाजार में OnePlus के बाकी मॉडल की तुलना में काफी किफायती है। इसे जुलाई में लांच किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹24,999 है। Oneplus Nord 5G कनेक्टिविटी और क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें > PS5 ( PlayStation 5) Price, Specifications, Release date and more in hindi

Oneplus 8T Price in India

हालांकि अब तक Oneplus 8T स्मार्टफोन लॉन्च नहीं की गई है,  पर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में ये स्मार्टफोन की कीमत ₹44990 हो सकती है। यदि इसके रंगों की बात करें, तो कुछ तय नहीं है फिलहाल, पर हाँ !! यह फोन काले रंग में आ सकता है। 

 

Leave a Comment