Blogging Me Career Kaise Banaye। ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

Blogging Me Career Kaise Banaye: अगर आपको लिखने का शौक है तो ये लेख खास आपके लिए है। आपको पता है कि अगर आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी लेखन कला को अपना कैरियर बना सकते है।  अपनी लिखने की स्किल को कैरियर आप्‍शन बनाने के लिए ब्‍लॉग एक बहुत ही अच्‍छा और सस्‍ता प्‍लेटफार्म है। हम आपको इस लेख में विस्‍तार से बताने वाले है कि Blogging Me Career Kaise Banaye।

Blogging Me Career Kaise Banaye

ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें ना केवल हमारे आम लोग बल्कि हमारे युवाओ से लेकर हमारे विद्यार्थी भी आसानी से अपना करियर बना सकते है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए उसे सुरक्षित व विकसित बना सकते है लेकिन क्या आपको पता है कि- Blogging Kya hai?, how to start blog writing?, how to write a blog? या फिर how to do blogging। यदि नहीं तो घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम, आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से Blogging Me Career Kaise Banaye? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Blogging Kya hai

आपने भी कई लोगो को देखा होगा जो कि ब्लॉगिंग करके अच्छा  खासा पैसा कमाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि, Blogging Kya hai? या फिर ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये? यदि नहीं जानते है तो हम, कुछ सरल बिंदुओँ की मदद से बतायेगे कि, Blogging Kya hai? और ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये? जो कि, इस प्रकार से हैं-

1. Blogging Kya hai

सबसे पहले हम, आपको विस्तार से बताना चाहते है कि, Blogging Kya hai? ताकि आप सभी Blogging की शुरुआती जानकारी प्राप्त कर सकें और आसानी से Blogging Kya hai? को आसानी से समझ सकें।

हम, आपको बता दें कि, इन्टरनेट पर किसी भी विषय पर लेख / आर्टिकल को लिखना ही Blogging / ब्लॉगिंग कहलाता है अर्थात् जब हम, ऑनलाइन जाकर किसी भी विषय पर एक संतुलित लेख / आर्टिकल लिखते है जिसे कोई भी ऑनलाइन आकर पढ सकता है तो उसी ही सरल भाषा में, Blogging / ब्लॉगिंग कहा जाता है।

3. ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये

ब्लॉग क्या है की जानकारी यदि हम, बेहद सरल भाषा में, प्रदान करना चाहें तो वे इस प्रकार से हो सकता है कि- अपने विचारो, भावनाओं, तथ्यों या फिर कल्पनाओं आदि को शब्दो में, पिरोकर एक लेख का रुप देना और उसे इन्टरनेट पर उपलब्ध कर देना ताकि कोई भी पाठक आकर उसे पढ़ सकें और इसी प्रक्रिया को सरल भाषा में, ब्लॉग कहा जाता है।

यदि आप सोचते है कि, ब्लॉग कैसे बनाये? तो आपको अधिक घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको बता दें कि, आप आसानी से ऑनलाइन जाकर किसी भी विषय से संबंधित अपने मन – पसंद ब्लॉग को बना सकते है और अपनी ब्लॉगिंग यात्रा को शुरु करक ना केवल इसे अपना करियर बना सकते है बल्कि साथ ही साथ ब्लॉगिंग से कमाई भी कर सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये? ताकि हमारे सभी पाठक, महिलायें व युवा आसानी से अपना ब्लॉग बना सकें और ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकें।

How to write a blog

हमने आपको ये तो बता दिया कि, ब्लॉग क्या है और आप कैसे किसी भी विषय से संबंधित अपना मन – पसंद ब्लॉग बना सकें लेकिन इसके बाद क्या आप जानते है कि, How to write a blog?

How to write a blog? के बारे मे हम, आपको बता दें कि, ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास इन चीजों की जरुरत होगी जैसे कि –

  1. सबसे पहले आपके पास अपना एक ब्लॉग होना चाहिए जहां पर आप रोजाना आर्टिकल्स लिख सकें,
  2. How to write a blog? के लिए आपके पास अपना एक विशेष विषय होना चाहिए जिसमें आपको महारत हासिल हो,
  3. How to write a blog? के लिए आपके पास अपने विषय से संबंधित पर्याप्त विषय – वस्तु होना चाहिए,
  4. आपके भीतर एक व्यापक दृष्टिकोण और स्पष्ट विचारधारा होनी चाहिए,
  5. आपके पास अनिवार्य तौर पर समय होना चाहिए ताकि आप बिना जल्दबाजी किये एक संतुलित व सर्वोच्च आर्टिकल लिख सकें आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की पूर्ति करके हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से अपना ब्लॉग लिख सकते है और इसे अपने करियर के तौर पर अपना सकते है।

How to start blog writing

अब जब हमने आपको बता दिया है कि, ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे लिखे? तो इसके बाद हम, आपको बताना चाहते है कि, how to start blog writing? अर्थात् how to do blogging? जिनकी पूरी जानकारी हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

1. How to start blog writing

यदि आप How to start blog writing? की चिन्ता से परेशान हैं तो आपको बता दें कि, ये कोई चिन्ता नहीं है बल्कि जानकारी की कमी है क्योंकि ब्लॉग बनाना कोई रॉकेट – साइंस नहीं है और इसलिए हमारे सभी पाठक, महिलायें, युवतियों, युवा व विद्यार्थीगण आसानी से ऑनलाइन जाकर अपना ब्लॉग बना सकते है और उसी ब्लॉग पर नियमित रुप से लेखन – कार्य करके How to start blog writing? की अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

How to start blog writing? के लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट पर जाकर अपने सब्जेक्ट से संबंधित ब्लॉग बनाना होगा और नियमित रुप से लगातार आपको इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होगा और हम, आपको बता दे कि, इसी पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में, start blog writing कहा जाता है।

2. How to do blogging

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, ब्लॉगिंग के संबंधित अलग – अलग बिंदु आपस में, बेहद जुड़े हुए है जिसकी वजह से एक बिंदु की जानकारी प्राप्त करके आप आसानी से अगले बिंदु का ज्ञान प्राप्त कर सकते है और इसी प्रकार हम, आपको बता दें कि, how to do blogging? वह प्रक्रिया होती है जिसमें हम, अपना ऑनलाइन एक ब्लॉग बनाते है और लगातार उस पर कंटेट लिखकर पब्लिश करते है ताकि ऑनलाइन रहने वाले पाठक आसानी से आपके कंटेट को पढ़ सकें जिससे ना केवल आपका काम सफल हो सकें बल्कि आपकी कमाई भी हो सकें।

उपरोक्त दोनो बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से बताया कि, how to start blog writing? अर्थात् how to do blogging? ताकि आप सभी इस क्षेत्र में, अपना करियर बना सकें।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

अब जब हमने आपको ब्लॉग और ब्लॉगिंग से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान कर दी है और अब हम, आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकें जो कि, इन बिंदुओँ की मदद से इस प्रकार से हैं-

1.अपने ब्लॉग पर Google Ad sense की मदद से पैसे कमा सकते है

यदि आप भी ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो इसका सबसे बेहतर उपाय यही होता है कि, आप अपने ब्लॉग के लिए Google Ad sense हेतु अप्लाई करें और जब आपके ब्लॉग को Google Ad sense का स्वीकृति मिल जायेगी तब आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा सकते है और आसानी से ब्लॉगिंग करके अपनी कमाई कर सकते है।

2. कंटेट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है

कंटेट राइटिंग भी ब्लॉगिंग का ही दूसरा रुप है अन्तर बस यही है कि, इसमें हम, केवल विषय – वस्तु अर्थात् कंटेट लिखते है तो उसे अपने ग्राहक को बेच देते है जिससे ना केवल हमारी ब्लॉगिंग की गुणवत्ताओं का विकास होता है बल्कि साथ ही साथ हमारी कमाई भी होती है।

3. दूसरो के लिए ब्लॉगिंग करके कमाई कर सकते हैं

हम, आपको बता दें कि, आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर पर अलग – अलग कम्पनियां अपने वस्तुओँ व अन्य चीजों का प्रचार – प्रसार करने के लिए बड़े पैमाने पर ब्लॉग लिखने वालो अर्थात् ब्लॉगर्स को नौकरी पर रखती है और उन्हें अच्छा – खासा पैसा भी देते है इस प्रकार हमारे सभी ब्लॉगर्स आसानी से कमाई कर सकते है और इसे अपना करियर बना सकते है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, आप कैसे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? ताकि आप सभी ब्लॉगिंग करके ना केवल अपनी कमाई कर सकें बल्कि साथ ही साथ इसे अपना करियर भी बना सकें।

Blogging Me Career Kaise Banaye

अब अपने आर्टिकल के अन्तिम चरण में, हम, आपको विस्तार से बताना चाहते है कि, आप कैसे Blogging Me Career Kaise Banaye? जो कि, इस प्रकार से हैं-

1. लिखने की अपनी कला को Blogging Me Career Kaise Banaye

यदि आपकी भी अलग – अलग विषयो पर अच्छी पकड़ है और अलग – अलग विषयो पर गुणवत्तापूर्ण लेख लिख सकते है तो हम, आपको बता दें कि, आप अपने लेख – लेखने की इस कला को आसानी से ब्लॉगिंग का करियर बना सकते है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

2. ब्लॉगिंग में, करियर बनाने के लिए धैर्य व धीरज का परिचय दें

यदि आप वास्तव मे, Blogging Me Career  बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने भीतर धैर्य व धीरज का परिचय देना होगा क्योंकि Blogging Me Career बनाने के लिए आपको लम्बे धैर्य व धीरज का परिचय देना होगा तभी जाकर आप इस क्षेत्र में, सफलता प्राप्त कर सकते है और इसे अपना करियर बना सकते है।

3. नवीन विचारों को अपनायें

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको निश्चित तौर पर अपने लेखन संबंधी विषय के लिए नवीन विचारों को अपनाना होगा और इसे अपने लेखन में, शामिल करना होगा जिससे ना केवल आपका आर्टिकल गुणवत्तापूर्ण होगा बल्कि साथ ही साथ आपकी कमाई भी अच्छी – खासी होगी।

4. मौलिक विषय पर लेख लिखे 

ब्लॉगिंग में, अपना करियर बनाने के लिए बहुत जरुरी है कि, आप अपने लेखन – कला को मौलिक विषय – वस्तु प्रदान करें ना कि, दूसरे स्रोतो से नकल करें क्योंकि यदि आप ऐसा करते है तो इससे ना केवल आपकी ब्लॉगिंग मजबूत होगी बल्कि साथ ही साथ इसकी मदद से आप ब्लॉगिंग में, अपना करियर भी अच्छा बनेगा और इसीलिए हम, सदैव यही कहते है कि, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, करियर बनाने के लिए आपको नियमित तौर पर अपने लेखन – कार्य को मौलिक विषय – वस्तु प्रदान करना होगा तभी आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, अपना करियर बना सकते है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, आप कैसे Blogging Me Career Kaise Banaye? ताकि आप सभी ब्लॉगिंग में, अपना करियर बना सकें जिससे ना केवल आपका सामाजिक – आर्थिक विकास होगा बल्कि साथ ही साथ आपके उज्जवल व सुरक्षित भविष्य का निर्माण भी होगा और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।

ये भी पढ़े- 

50+ Top Best Hindi Blogs | लाखों कमाने वाले टॉप हिंदी ब्लॉगर

Mobile Se Blogging Kaise Kare | मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे

Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे?

SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते हैं? (Latest Update For 2022)

Blog Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग कैसे शुरू करे?

सारांश

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी लेखन – कला को नई व स्वतंत्र पहचान दे सकते है जिससे ना केवल आपकी कमाई होगी बल्कि साथ ही साथ आपका सतत विकास भी होगा और इसी के लिए हमने आपको विस्तार से बताया कि, आप Blogging Me Career Kaise Banaye? और साथ ही साथ ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें आदि के बारे में, पूरी जानकारी प्रदान साथ ही साथ ऐसे अनेक बिंदुओँ की जानकारी प्रदान की जिसकी मदद आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाने के लिए ले सकते है और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में, अपना उज्जवल करियर बना सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

अन्त, हमें, पूरी उम्मीद है कि, आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ सांक्षा करेंगे।

Leave a Comment