हमारे भारत देश में अनेक सारे ऐसे व्यक्ति है जोकी टाइपिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं तथा वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो नहीं जानते हैं कि आखिर में टाइपिंग करके पैसा कैसे कमाते हैं। अगर आपको भी इस विषय से जुड़ी जानकारी नहीं है तो आज का यह लेख आप ही के लिए है।
आज के इस लेख में हम Typing Kar Ke Paise Kaise Kamaye से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जानेंगे इस जानकारी के साथ ही हम इससे जुड़ी अन्य जानकारियों को भी जानेंगे इसलिए आज Typing Kar Ke Paise Kaise Kamaye के इस लेख को आपको पूरा जरूर पढ़ना है।
Must Read:
Whatsapp Status Download Karne Wala App
Ladki Se Video Call Par Baat Karne Wala App
Typing कर के पैसा कमाना क्या होता है?
आपने कंप्यूटर का नाम जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा जिसके साथ में आपने टाइपिंग का नाम भी सुना होगा टाइपिंग का सीधा सा मतलब है कि कुछ भी लिखना अब अनेक सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो कि लिखकर पैसा कमा लेते हैं। यानी कि Typing करके पैसा कमा लेते हैं।
अनेक सारे ऐसे कार्य हैं जिनमें लिखना होता है यानी की टाइपिंग करनी होती है और Typing करने पर हमें पैसे मिलते हैं अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो Typing आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है जिसके जरिए आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
Typing कर के पैसे कमाने के लिए रिक्वायरमेंट
- सबसे जरूरी है कि आपको Typing आनी चाहिए
- आपको कंटेंट लिखना अच्छे से आना चाहिए।
- जिस भाषा में आप कंटेंट को लिखते हैं उससे जुड़ी संपूर्ण बेसिक जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
- जो भी कंटेंट आप तैयार करते हैं वह अन्य व्यक्तियों को समझ में आना चाहिए।
- Typing Kar Ke Paise कमाने के लिए आपके पास Clint होने चाहिए।
- जिस भी Topic के ऊपर आप Typing करेंगे उसकी रिसर्च करना आपको आना चाहिए।
- आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
Typing Kar Ke Paise Kaise Kamaye
वर्तमान समय में ऐसे अनेक सारे तरीके हैं जिनके द्वारा आप Typing Kar Ke Paise कमा सकते हैं उनमें से कुछ तरीकों को नीचे बताया गया है जिन्हें जानकर आप भी Typing Kar Ke Paise कमा सकेंगे तो चलिए अब जानकारी को जानते हैं:-
Blogging करके
Typing Kar Ke Paise कमाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं तथा ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर उसको पब्लिश कर सकते हैं जिसके बाद किसी भी तरीके से ब्लॉग को मोनेटाइज करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अनेक सारे ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति गूगल ऐडसेंस के द्वारा अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट कर लेते हैं तो ऐसे में आप भी अपना ब्लॉग जरूर बनाएं और उसे गूगल ऐडसेंस टाइम मोनेटाइज करके पैसा कमाए इसके अतिरिक्त भी आप ब्लॉग पर लिखकर अनेक सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
Data Entry करके
अनेक सारी कंपनियां डाटा एंट्री की जॉब प्रदान करती है। जिसमें की टाइपिंग करने का काम रहता है तो ऐसे में आप उन कंपनियों में टाइपिंग जॉब के लिए अप्लाई करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर आपको टाइपिंग के द्वारा घर बैठे पैसा कमाने का मौका मिलता है वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति इस जॉब को करके अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा रहे हैं तो ऐसे में आप भी इसके बारे में अच्छे से रिसर्च करके डाटा एंट्री की जो प्राप्त कर सकते हैं। और Typing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Content Writing करके
अनेक सारे ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति Content Writer को ढूंढते हैं जो कि उनके लिए एक अच्छा आर्टिकल लिख सके तो ऐसे में आप उनके लिए आर्टिकल लिखकर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग के अतिरिक्त भी अनेक सारे व्यक्ति है जोकि कई प्रकार का बिजनेस करते हैं। तो उनके लिए भी आप एक Content Writer बनकर उनके लिए आर्टिकल लिख सकते हैं जिसके बदले वह आपको पैसे देते हैं इस प्रकार आप Content Writing करके भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
Youtube Script Typing करके
वर्तमान समय में यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति काफी अधिक हो चुके हैं जिसके चलते उन व्यक्तियों को वीडियो के लिए स्क्रिप्ट चाहिए होती है तो ऐसे में आप कुल व्यक्तियों के लिए Script की Typing कर सकते हैं।
जिसके बदले वह आपको पैसे देते हैं वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति Youtube Script की Typing करके भी अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा रहे हैं तो ऐसे में आप भी इसके बारे में रिसर्च करके सोच सकते हैं। इस टॉपिक के ऊपर आपको यूट्यूब पर हजारों वीडियो मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिर में Youtube Script से पैसा कैसे कमाते हैं।
News Content Typing करके
News Content Typing में आपको देश विदेश की जानकारियों को लिखना होता है कई प्रकार की घटनाओं को लिखना होता है इसके अतिरिक्त और भी कुछ लिखना होता है जैसा कि हम रोजाना अखबार पढ़ते हैं तो उसमें आने वाली सभी खबरें पहले News Content Writer लिखता हैं।
तो अनेक सारी मीडिया कंपनियां जिनको News Content Typing करके करवानी होती है तो ऐसे में आप उनके लिए भी काम कर सकते हैं तथा वहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। अगर आप अच्छा काम और फास्ट तरीके से Typing वाले व्यक्ति हैं तो ऐसे में आप शुरुआत करके आगे इस फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
Quora पर Typing करके
जी हां दोस्तों Quora पर Typing करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा तथा इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा अब आप Quora पर पूछे गए क्वेश्चन का जवाब दे सकते हैं।
तो अब आपको करना यह है कि जितने हो सके उतने जवाब आपको देने हैं इसके बाद Quora की team के द्वारा आपको इनविटेशन भेजा जाएगा और फिर आप आसानी से इस प्लेटफार्म पर टाइपिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे। और इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे इस काम को कर सकते हैं।
Ebook Typing करके
वर्तमान समय में Ebook Typing करके व्यक्ति घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको Ebook Typing की जानकारी को हासिल करना होगा जिसके बाद आप दो तरीकों से पैसा कमा सकते हैं या तो आप खुद की Ebook Typing करके उसे Sell करके पैसा कमा सकते हैं या फिर आप अपनें Clint के लिए Ebook Typing करके पैसा कमा सकते हैं।
Ebook Typing को लेकर आपको हजारों वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे जिनसे आपको पता चल जाएगा कि Ebook Typing में कितना पैसा है और आप इस कार्य को करके कितना पैसा कमा सकते हैं।
Podcast Script Typing करके
आज लगभग हर कोई व्यक्ति Podcast को देखना पसंद कर रहा है तो इसे देखते हुए अनेक सारे व्यक्ति Podcast बना रहे हैं तो ऐसे में आप ऐसे व्यक्तियों के लिए Podcast Script Typing करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में Podcast Script Typing अनेक सारी एजेंसियां करती है साथ ही अनेक सारे नॉर्मल लोग भी करते हैं तो ऐसे में आप ऐसे एजेंसियों से जुड़ कर भी कार्य कर सकते हैं तथा Direct आप Clint के लिए Podcast Script Typing कर के भी पैसे कमा सकता है। इस काम को महिला हो या पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।
Content Translator Typing करके
अनेक सारी कंपनियां तथा एजेंसी ऐसी है जो की Content Translator Typing करने का कार्य देती है तो ऐसे में आप उन कंपनियों तथा एजेंसियों के लिए कार्य कर सकते हैं तथा आप खुद का एक प्लेटफार्म बना सकते हैं जहां पर आप डायरेक्ट Clint से Content Translator Typing का काम लेकर उसे पूरा कर सकते हैं।
Content Translator Typing के अंतर्गत आपको करना यह होता है कि कोई आर्टिकल हिंदी में लिखा हुआ है तो उसे आपको इंग्लिश में लिखना होता है और इसी प्रकार अलग-अलग भाषाओं में आर्टिकल को लिखना होता है इस काम को करने के लिए आपको कुछ भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। जितनी अधिक भाषाओं का ज्ञान आपको होगा आप Content Translator Typing के जरिए उतने ही अधिक पैसा कमा सकेंगे।
Freelancing करके
वर्तमान समय में अनेक सारी Freelancing Website है जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर Clint का किसी भी प्रकार का Typing का काम लेकर वहां से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप सबसे अधिक पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आप भारतीय के लिए तो Typing कर ही सकते हैं साथ ही में आप विदेशी व्यक्तियों के लिए भी Typing कर सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि इस काम को करने के लिए व्यक्ति को कहीं जाने की जरूरत नहीं है व्यक्ति घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन कंप्यूटर आदि की मदद से Freelancing करके पैसा कमा सकता है। अनेक सारे व्यक्ति Freelancing को part-time करते हैं तो कुछ फुलटाइम करते हैं तो ऐसे में आप भी पार्ट टाइम या फुल टाइम इस काम को कर सकते हैं।
Typing Job कैसे ढूंढे
Typing Job ढूंढने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले गूगल पर सर्च करें Typing Job
- अब आपको अनेक सारी वेबसाइट नजर आएगी और अनेक सारे Ads देखने को मिलेंगे। तो आपको उनके ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब Typing Job से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको वहां से मिल जाएगी कि यह पार्ट टाइम जॉब है या फुल टाइम इसके अतिरिक्त जॉब से जुड़ी और जानकारी
- अब आपसे आपकी कुछ बेसिक जानकारी मांगी जा सकती है तो उसे आपको दर्ज कर देना है।
- अब आप आसानी से Typing Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अब जैसे ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा उसके बाद आपको बता दिया जाएगा।
Best Typing Jobs Website
अब हम उन वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिनसे Typing करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं तो चलिए Best Typing Jobs Website को जानते हैं।
Fiverr.com
Fiver एक Freelancing वेबसाइट है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर और प्रोफाइल को बढ़िया सजाकर Typing का काम ले सकते हैं क्योंकि वहां पर अनेक सारे व्यक्ति Typing करवाने के लिए मौजूद रहते हैं। तो ऐसे में आपको वहां से अच्छा खासा काम मिल सकता है।
Upwork.com
Upwork के जरिए भी आपको अनेक सारे Clint मिलते हैं Upwork भी एक Freelancing वेबसाइट है। यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद Clint ख़ुद आपको मैसेज करता हैं।
Freelancer.com
यह सबसे पॉपुलर Freelancing website हैं इस वेबसाइट में कई प्रकार की सेवाओं को बेचा तथा खरीदा जाता है तो ऐसे में आप इस वेबसाइट का उपयोग करके Typing job का काम लेके पैसे कमा सकते हैं। हजारों लोग वर्तमान समय में Freelancer.com पर Typing job का काम करके पैसा कमा रहे हैं।
Toptal.com
दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Freelancing website Toptal.com हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां जब अपने कंपनी के लिए Freelancer को hire करती है तो इसी वेबसाइट के द्वारा hire करती है तो ऐसे में आप इस वेबसाइट के द्वारा Typing job प्राप्त कर सकते हैं।
Guru.com
अन्य वेबसाइटों की तरह यह भी एक Freelancing वेबसाइट हैं, इस वेबसाइट पर अनेक सारे व्यक्ति टाइपिंग करवाने के लिए तथा अन्य कार्य करवाने के लिए आते हैं तो ऐसे में आप ऐसे व्यक्तियों के लिए है Typing करके पैसा कमा सकते हैं।
Typing कर के कितना कमा सकते है?
Typing Kar Ke शुरुआती समय में आप 10000 से ₹30000 तक आराम से कमाया जा सकता है जैसे जैसे आपको अनुभव होता जाएगा उसके बाद आप ₹2 लाख तक घर बैठे कमा सकते हैं। लेकिन इतना पैसा कमाने के लिए आपको इसके काबिल बनना होता हैं जिसके बाद आप Typing कर के इतना पैसा कमा सकते हैं।
और पैसा आने में यह बात भी निर्भर करती है कि आखिर में आप Typing कर किसके लिए रहे हैं। अगर आप छोटे व्यक्तियों के लिए Typing करेंगे तो उनसे आपको कम पैसा मिलेगा और यदि आप Typing बड़े व्यक्तियों के लिए या फिर बड़ी कंपनियों के लिए करेंगे तो ऐसे में आपको अत्यधिक पैसा मिलेगा। लेकिन यह बात जरूर है कि शुरुआती समय में आप ₹10000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं।
FAQ
क्या मैं Typing से पैसा कमा सकता हूं?
हां आप टाइपिंग से पैसा कमा सकते हैं।
क्या घर बैठे Typing जॉब कर सकते हैं?
जी हां आप घर बैठे Typing जॉब कर सकते हैं।
क्या Typing से हम 10,000 रूपये महीने के कमा सकते हैं?
जी हां आप Typing से 10,000 रूपये महीना आराम से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
Typing Kar Ke Paise Kaise Kamaye की संपूर्ण जानकारी को आपने जान लिया है हर बार की तरह आज भी हम उम्मीद करते हैं कि आज की यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी और जरूर आज आपने टाइपिंग से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानी होगी। अगर इसी प्रकार के किसी विषय के ऊपर आप जानकारी जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।