Winzo App से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका

क्या आप भी Winzo App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और Winzo App Se Paisa Kamane की सोच रहें हैं, तो आज इस लेख में आपको Winzo App Se Paisa Kamane के कुछ तरीके बताए जाएंगे, उन तरीकों में से आप किसी भी तरीके को अपनाकर आसानी से Winzo App से पैसा कमा सकेगें।

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों Winzo App से जुड़ी इस जानकारी को जानने के लिए आज आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है, आज का यह लेख आपके लिए एक महत्वपूर्ण लेख साबित होने वाला है, क्योंकि इस लेख में Winzo App से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है। तो चलिए बिना किसी देरी के अब हम इस लेख को शुरू करते हैं।

Must Read:

Paise Kamane Wala Game

Duniya Ka Sabse Accha Game

Winzo App से पैसा कमाने के लिये Requirements

  • मोबाइल में Winzo App मौजूद होना चाहिए।
  • Winzo App को डाउनलोड करने के लिए आफिशियल Website की जानकारी होनी चाहिए।
  • Network Connection होना चाहिए।
  • Mobile Number होना चाहिए।
  • Paytm Account या UPI I’d होनी चाहिए।
  • App में मौजूद किसी भी प्रकार की भाषा का ज्ञान होना चाहिए

Winzo Application Download Link

दोस्तों आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे Winzo एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Direct लिंक दे रखा है जिसपर आप क्लिक करके यहाँ से बड़ी आसानी से विंजो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं और हाँ अगर आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको 550 रूपए तक का Joining बोनस भी मिल सकता है इसलिए Winzo एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर अभी क्लिक करें और 550 रूपए तक का Cash अभी पाएं।

Winzo App से पैसा कैसे कमाये

अगर आप Winzo App का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके मन में जरूर इस प्रकार के सवाल आ रहे होंगे कि आखिर में वह क्या तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर Winzo App से पैसे कमाए जा सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनसे आप जान जाएंगे कि आखिर में Winzo App Se Paisa Kaise Kamaye.

1. Winzo App रेफर से पैसे कमा सकते हैं

Winzo App ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए रेफर प्रोग्राम चालू कर रखा है, यह पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके अधिक मित्र हैं, या फिर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अत्यधिक Follower है, तो ऐसी स्थिति में आप Winzo App से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Winzo App रेफर प्रोग्राम के अंतर्गत प्रत्येक Winzo App उपयोगकर्ताओं को एक रेफरल लिंक मिलता हैं, लिंक का उपयोग करके अगर आप अपने दोस्तों या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाते हैं तथा उसका अकाउंट बनवाते है, तो ऐसे में आपको एक यूजर के द्वारा ₹100 मिलते हैं।

इस तरीके को अपनाकर आप जितने अधिक व्यक्तियों को जोड़ते हैं, उतने ही अधिक पैसे आपको मिलते हैं, जैसे कि मान लीजिए अगर आप 10 लोगों को जोड़ देते हैं तो आपको ₹1000 मिलते हैं। 

2. Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं

Winzo ऐप काफ़ी लोकप्रिय गेम हैं, जिसके अंतर्गत अनेक सारे गेम मिलते हैं, जिनमें कुछ लोकप्रिय गेम इस प्रकार है Bubble shooter, cricket आदि इनमें से आप अपने मन पसंदीदा किसी भी गेम का चुनाव करके उसे खेल सकते हैं।

गेम खेलने पर आपका मनोरंजन तो होता ही है उसी के साथ में आपको पैसे भी मिलते हैं मिलने वाली राशि को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर गेम खेलते तो वहां पर आप अपनी जेब से इन्वेस्टमेंट ना करें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल होता है।

3. Daily Puzzle खेलकर पैसे कमा सकते हैं

Daily Puzzle का फीचर आपको Winzo App के अंतर्गत मिलता है, इसके अंतर्गत अनेक सारे गेम आते हैं, जिममें भाग लेकर पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन यहां से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें ज्वाइन होना पड़ता है। और ज्वाइन करने के लिए आपको पैसे जमा करने होते है।

जो भी Puzzle आपको गेम के अनुसार दिया जाता है, उसे Solve करने पर पैसे दिए जाते हैं वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा Puzzle के लिए भी काफी रुचि दिखाई जाती है, इसलिए आप भी इसके बारे में एक बार सोच सकते हैं।

4. Spin To Win से पैसे कमा सकते हैं

Winzo App में पैसा कमाने के अनेक सारे विकल्प मौजूद है, जिनमें Spin To Win का विकल्प भी मौजूद है, इस विकल्प का इस्तेमाल करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं Spin To Win में एक Wheel मौजूद होता है, जिस पर अलग-अलग इनाम राशि लिखी रहती है। अब आपको करना यह होता है कि उस Wheel को घुमाना होता है।

अब जिस भी मौजूद राशि पर वह Wheel रुक जाता है, वह राशि आपकी हो जाती है, यानी कि उतनी राशि आप जीत जाते हैं। जितने भी व्यक्तियों के मोबाइल में Winzo App इंस्टॉल है उन सभी व्यक्तियों को रोजाना Spin करने का मौका दिया जाता है, कोई भी व्यक्ति पैसा कमाने वाले इस विकल्प के द्वारा कम से कम ₹2 से लेकर अधिक से अधिक ₹2000 तक कमा सकता है।

5. World War Game से पैसे कमा सकते हैं

Winzo Game में अनेक सारे Game हैं, जिनमें एक नाम World War Game का भी आता हैं, इस Game को अगर आप खेलेंगे तो इसे खेलने के लिए आपको कम से कम 2 रूपये की आवश्यकता पड़ेगी।

इस Game में आपको एक टीम मिलती है, उस टीम के साथ में आपको गेम को खेलना होता है, अगर आप Game में भाग लेते हैं, और आपकी टीम जीत जाती है तो ऐसे में इनाम की राशि आपकी पूरी टीम में बांट दी जाती है।

6. Free Fire Tournament से पैसे कमा सकते हैं

अगर आप फ्री फायर खेलते हैं तो ऐसे में आप Winzo App में होने वाले Free Fire Tournament में शामिल होकर वहां से भी पैसे कमा सकते हैं। Winzo App में समय अनुसार लगातार टूर्नामेंट चलता ही रहता है तो उनमें से आप फ्री फायर टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं। जब आप इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर करेंगे तो उस समय आपको एक पासवर्ड दिया जाता है।

जिसके इस्तेमाल के जरिए आप बड़ी आसानी से टूर्नामेंट को ज्वाइन कर सकते हैं, तथा टूर्नामेंट को खेल कर वहां से पैसे जीत सकते हैं। लेकिन दोस्तों जब आप टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर करेंगे तब आपको टूर्नामेंट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी जैसे कि टूर्नामेंट कितने बजे चलेगा और इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारी उस जानकारी को ध्यान में रखने के बाद ही आपको रजिस्टर करना है।

7. Daily Task से पैसे कमा सकते हैं

Winzo App पर समय समय पर Task दिए जाते हैं, यदि आप दिए गए Task को पूरा करते हैं, तो ऐसे में आप अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं, समय-समय पर आपको अनेक सारे ऑफर मिलते हैं, लेकिन यह Task और ऑफर तब मिलते हैं जब हम लगातार इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं।

अगर आप भी लंबे समय तक इस एप्लिकेशन का उपयोग करेंगे तो आपको बीच-बीच में कई तरह के ऑफर मिलेंगे तथा अनेक सारे Task मिलेगे जिनके द्वारा आप कमाई कर सकेंगे। इस तरीके में आप रोजाना पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप लंबे समय तक इस ऐप का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आप यहां से अच्छी कमाई कर सकेंगे।

8. Winzostore से पैसे कमा सकते हैं

जैसा की Winzo App के अंदर अनेक सारे फीचर्स है, उन्हीं में 1 फीचर्स Winzostore का भी हैं, Winzostore जो कि एक तरह का स्टोर है। इस स्टोर के अंतर्गत फ्री फायर, पब्जी जैसे बड़े-बड़े Game का Paid Collection होता हैं, तो ऐसे में आप इस स्टोर के द्वारा कुछ भी अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकते हैं, और अपने दोस्तों को बेच सकते हैं।

कई प्रकार का डिस्काउंट आपको यहां पर देखने को मिलता है। जिसका फायदा भी आप उठा सकते हैं, इसके अतिरिक्त Winzostore से आपको और भी अनेक सारे फायदे मिलने वाले हैं, इसलिए आप इसके इस्तेमाल के बारे में भी सोच सकते हैं।

9. Promotion से पैसे कमा सकते हैं

Winzo App se paisa kamane के लिए अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा इस ऑप्शन को उपयोग में लिया जाता है इस ऑप्शन के अंतर्गत करना यह होता है कि Winzo App के द्वारा अनेक प्रकार के प्रमोशन के एप्लीकेशन को यहां पर प्रमोट किया जाता है जिससे कि आपको कहा जाता है कि आपको उन्हें डाउनलोड करना है।

तो जो भी कार्य आपको करने के लिए कहा जाता है अगर आप उसे पूरा करते हैं तो ऐसे मैं आपको पेटीएम कैशबैक मिलता है। उस पेटीएम कैशबैक को आप अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बिना किसी प्रकार का पैसा लगाए यह यहां से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

10. Winzo Tv से पैसा कमा सकते हैं

Winzo Tv का सेक्शन एक ऐसा सेक्शन होता है जहां पर वीडियो देखने होते हैं अगर आप मनोरंजन के लिए वीडियो देखना चाहते हैं तथा कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस सेक्शन का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर वीडियो देखने पर आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं। जिन्हें आप कलेक्ट कर सकते हैं।

अब उन पॉइंट को फिर आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं तो इस सेक्शन के द्वारा आप मनोरंजन के साथ-साथ ही पैसे भी कमा सकेंगे जितने अधिक पॉइंट आप इकट्ठे करेंगे उसी हिसाब से आपको अधिक पैसे मिलेंगे अनेक सारे व्यक्तियों के द्वारा Winzo App Se Paisa Kamane के लिए इस सेक्शन का उपयोग किया जा रहा है तो ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

11. Bubble Shooter से पैसा कमा सकते हैं

Bubble Shooter का नाम आपने जरूर कभी ना कभी सुना होगा साथ ही आपने कभी ना कभी इस गेम को जरूर खेला होगा दोस्तो विंजो एप्लिकेशन के अंदर आपको Bubble Shooter गेम मिलता है जिसे खेलना सबसे आसान है। तो इस गेम को खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं।

इस गेम के अंदर आपको कलर को मैच करवाकर Bubble को फोड़ना होता है और Bubble फूटने पर आपको स्कोर मिलते हैं तो विजेता बनने के लिए आपको सारे Bubble को फोड़ना होता है तो दोस्तों आप Bubble Shooter जो कि एक बहुत ही आसान गेम है इसे खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं।

12. Fruit Samurai से पैसे कमा सकते हैं

Winzo App में मौजूद Fruit Samurai भी बहुत ही आसान गेम है कोई भी व्यक्ति इस आसान गेम को खेल का घर बैठे पैसे कमा सकता है, इस गेम के अंदर करना यह होता है कि कुछ फ्रूट से स्क्रीन पर आते हैं जिन्हें काटना होता है बीच-बीच में बम भी आते हैं तो उन बम को टच नहीं करना होता है उनसे बचना होता है और फ्रूट को काटना होता है।

अब जितने अधिक आप फ्रूट काटेंगे उतने ही अधिक आपके स्कोर बढ़ते जाएंगे और अगर सबसे ज्यादा स्कोर आपके बन जाते हैं तो ऐसे में आप विजेता घोषित कर दिए जाएंगे तथा इनाम की राशि आपको दे दी जाएगी। और कुछ इस प्रकार आप Fruit Samurai गेम के द्वारा भी पैसे कमा सकेंगे।

Winzo App से पैसा कमाने के फायदे

इस ऐप्लकैशन से आपको कितना फायदा हो सकता है इसकी एक सूचीबद्ध जानकारी नीचे दी गई है उसे ध्यान पूर्वक पढे –

  • Winzo App से कमाए गए पैसों को पेटीएम या खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • Winzo App का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति किसी भी समय करके पैसे कमा सकता है।
  • व्यक्ति एक दिन में चाहे जितना इनाम यहां से प्राप्त कर सकता है।
  • जीती हुई राशि का उपयोग व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार कहीं पर भी उपयोग में ले सकता है।
  • इस ऐप में बिना पैसे लगाए भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • Winzo App पर 10 Crore User एक्टिव है।
  • Top Level के सभी मोबाइल गेम यहां पर मौजूद है, जिनमें से आप अपने मन पसंदीदा किसी भी गेम का चुनाव कर सकते है।
  • Winzo App एक लोकप्रिय गेम है।

FAQ:

क्या सच में Winzo Game से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां यहां से कोई भी व्यक्ति सच में पैसा कमा सकता है।

क्या मुझे Winzo Game खेलना चाहिए?

जी नहीं यहां पर वित्तीय जोखिम शामिल होने की वजह से आपको समस्याएं आ सकती है, इसलिए आपको इस गेम से दूर रहना चाहिए।

Winzo Game कैसे डाऊनलोड करू?

Official Website के माध्यम से आप Winzo Game डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Winzo App Se Paisa Kamane के तमाम तरीकों को आप जान चुके हैं, हम उम्मीद करते हैं, कि Winzo App से संबंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आज इस लेख के माध्यम से आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा।

दोस्तों अगर आपको इसी प्रकार के किसी भी विषय के ऊपर जानकारी चाहिए तो उसकी जानकारी को जानने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में उस विषय के बारे में बता सकते हैं, ताकि हम उस विषय के बारे में आपको तमाम जानकारी दे सके।

2 thoughts on “Winzo App से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment