Metaverse क्या है | Metaverse Meaning in Hindi – NKMonitor

Metaverse Meaning in Hindi – आज मीटेवर्स का नाम बहुत चर्चा में चल रहा है। यह एक तरह से नई दुनिया है जिसकी तरफ लोग बड़ी तेजी से आकर्षित हो रहे है। आज हर कोई जानना चाहता है कि जिस गेम की दुनिया को उन्होंने आज तक मोबाइल और कंप्यूटर के अंदर देखा है अगर वो हमारे रोजमर्रा के जीवन में आ जाएगी तो कैसा अनुभव होगा बस इस वजह से मीटेवर्स इतने चर्चों में चल रहा है। आज हर किसी को मालूम होना चाहिए की मीटेवर्स क्या है। हम ऐसा कह सकते है की मीटेवर्स आने वाले समय की एक जरूरत बनने वाली है। इसलिए आज के लेख में Metaverse Meaning in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए हम आपको इस नई दुनिया के लाभ, हानि, इसके इतिहास और वर्तमान में इसकी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

Metaverse Meaning in Hindi

मीटेवर्स को आप अपने गेम के जरिए समझ सकते है, इसे ऐसे समझिए की जिस गेम के किरदार को आप अपने घर बैठे काबू करते है और गेम खेलते है, कैसा हो अगर आप उस गेम के अंदर चले जाएं और उस किरदार की भूमिका निभाए। मीटेवर्स इसी नई दुनिया की परिभाषा है जिसमें आप अपने घर बैठे बैठे खुद को दुनिया के किसी दूसरे कोने में अनुभव कर पाएंगे। ऐसा कैसे होता है और ये सब अचानक कहां से शुरु हो गया इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

Metaverse क्या है | Metaverse Meaning in Hindi – NKMonitor

Metaverse Meaning in Hindi, Metaverse क्या है और इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे मेटवर्स एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल एक वेरतुआल दुनिया दिखने के लिए किया जाता है, Metaverse Meaning in Hindi से जुड़ी अन्य जानकारी भी इस लेख मे दी गई है।

Metaverse क्या है?

मीटेवर्स बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जिसके जरिए हम वर्चुअल रियालिटी को अनुभव कर पाते है। सरल शब्दों में इस टेक्नोलॉजी के जरिए किसी भी वस्तु या इंसान को हम दूर होने के बावजूद अपने पास महसूस कर सकते है।

मीटेवर्स, वीडियो कॉल से अलग होता है इसमें आपको कोई भी वस्तु या व्यक्ति अपने पास बिलकुल वैसे दिखता है जैसे अन्य जीव जंतु दिख रहे है मगर असलियत में वो यहां मौजूद नहीं होते। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने किसी दोस्त को मीटेवर्स के जरिए देखते है, तो भले ही आपका दोस्त आप से 100 किलोमीटर दूर है मगर आप उसे बिल्कुल वैसे ही उसी हालत में देख पाएंगे जैसा वो आप से दूर है। हम मीटेवर्स के जरिए वस्तु या किसी भी व्यक्ति को देख सकते है, महसूस कर सकते है, मगर छू नहीं सकते।

Metaverse Meaning in Hindi

Metaverse का हिंदी मतलब होता है आभासी दुनिया। इसे हम इंटरनेट की काल्पनिक दुनिया कह सकते है, एक तरह से मीटेवर्स का काम आपके कल्पना को आपके सामने सच की तरह दिखाना है।

मीटेवर्स एक ऐसी दुनिया है जिसे केवल आभास किया जा सकता है। मीटेवर्स के जरिए आप अनुभव कर पाते है उस जगह का या उस वक्त का जहां आप जाना चाहते है। मगर वहां की किसी चीज को छू नहीं सकते बिल्कुल उसी तरह देख सकते है। मीटेवर्स आपको केवल किसी यंत्र के जरिए निर्धारित वस्तु व्यक्ति या जगह का आभासीय अनुभव प्रदान करता है। 

मीटेवर्स कैसे शुरू हुआ – Metaverse History

आज से कई साल पहले इंसान के मन में एक खयाल आया की वो एक जगह बैठे बैठे किसी दूसरे इंसान से कनेक्ट हो सके। इसके लिए उसने सबसे पहले मोबाइल का आविष्कार किया जिससे एक इंसान दूसरे इंसान से दूर होने के बावजूद उससे बात कर सकता था। इसके बाद वीडियो कॉल और इंटरनेट के जरिए लोग एक दूसरे के ज्यादा करीब आ पाए मगर अब तकनीक इतनी ज्यादा तरक्की कर चुकी है कि मीटेवर्स के जरिए एक-दूसरे से दूर होने के बावजूद उन्हें महसूस किया जा सकता है। 

अगर हमने मीटेवर्स के शुरुआत या इसके इतिहास की बात करे तो ये कोई नया शब्द नही है। मीटेवर्स शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल एक अमेरिकन लेखक नील स्टीफन ने 1992 में अपनी एक साइंस फिक्शन किताब स्नो क्रश में सबसे पहले किया था। उस उपन्यास में उन्होंने एक ऐसी काल्पनिक दुनिया की कल्पना की थी जिसमे लोग गेम में से निकलकर गेम के किरदारों की तरह जीवन। जि राहे थे। उसी उपन्यास से प्रेणना ले कर इस मीटेवर्स टेक्नोलॉजी को बनाया गया है। 

तो मीटेवर्स की कल्पना आज से बहुत साल पहले कर ली गई थी मगर इसे सच बनाने के लिए इस वक्त अलग-अलग तरह की कंपनी काम कर रही है। 

Metaverse की कैसी होगी दुनिया?

फेसबुक, गूगल और वर्तमान समय की अन्य प्रचलित टेक्नोलॉजी की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों का मानना है कि मीटेवर्स आने वाले समय का एक उज्जवल भविष्य है। कल तक हम जिस तरह वीडियो कॉल और फोन कॉल के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो पा रहे थे अब उससे ज्यादा बेहतर तरीके से एक दूसरे से जुड़ पाएंगे। चाहे आप का कोई साथी या आपकी कोई पसंदीदा जगह आपसे कितनी भी दूर क्यों ना हो आप खुद को उस जगह पर महसूस कर पाएंगे आपको उसके आसपास का नजारा बिल्कुल वैसा ही दिखेगा जैसा वो जगह है। आप घर में बैठे-बैठे अपने आप को दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते है। मगर मीटेवर्स के अंदर का ये पूरा नजारा मोबाइल या कंप्यूटर के अंदर हो रहा होगा।

मीटेवर्स की दुनिया के बारे में हम आपको बता दें कि आपके हाथ में एक यंत्र होगा और उस यंत्र के अंदर अब जिस तरह की तस्वीर देखेंगे आप खुद को इस तस्वीर के पास महसूस कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक ऑनलाइन क्लास ले रहे है तो मीटेवर्स के जरिए ऑनलाइन क्लास में बैठे सभी बच्चों को ऐसा लगेगा जैसे आप उनके पास खड़े है, और बिल्कुल उन्हें वैसे ही पढ़ा रहे है जैसे क्लास में पढ़ाते थे। इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप उनके कमरे और उनके आसपास के चीजों को उसी तरह से देख पाएंगे जैसे आप उनके पास हो।   

Metaverse Examples 

अगर आपको ऐसा लगता है कि वर्तमान समय में मीटेवर्स का कोई भी रियल लाइफ एग्जांपल मौजूद नहीं है तो हम आपको कुछ बेहतरीन मीटेवर्स के उदाहरण सरल शब्दों में प्रस्तुत करने जा रहे है – 

Second Life

ये एक बहुत ही प्रचलित गेम है जिसमें आपको मौका मिलता है इस दुनिया के अलग-अलग लोगों से गेम के जरिए बात करने का। इस गेम के जरिए लोग विश्व घूम सकते है, अगर आपको अमेरिका की कोई जगह घूमने है और इस गेम में कोई ऐसा मिशन है जिसमें आपको अपने कैरेक्टर को अमेरिका ले कर जाना है तो आप बिल्कुल ऐसा महसूस करेंगे मेटैवर्स तकनीक के जरिए कि आप अमेरिका में ही है। आपको अपने आसपास हर चीज वैसे ही दिखाई देगी जैसा अमेरिका के सड़क पर है। अपने खास किस्म के यंत्र के साथ यह गेम बड़ी तेजी से पर चले तो हो रहा है। आंकड़ों की अगर बात करें तो वर्तमान समय में 70 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गेम पर अपना अकाउंट बनाया है।

Fortnight

ये भी मीटेवर्स का इस्तेमाल करने वाला एक बेहतरीन गेम है जिसमें आप अपनी गेम के किरदार के साथ खुद को देख सकते है। यह गेम अपने ग्राफिक और मीटेवर्स के इस्तेमाल की वजह से बड़ी तेजी से प्रचलित हो रहा है। मीटेवर्स के रियल लाइफ एग्जांपल के लिए फोर्टनाइट गेम बहुत ही प्रचलित है इस गेम में आप एक आभासी दुनिया को अनुभव करते हैं और खुद को एक अलग दुनिया में पा सकते है। 

Facebook का नया नाम Meta क्यों है

हाल ही में, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि आने वाले में मीटेवर्स दुनिया का नया सर्च होने वाला है और लोग मीटेवर्स पर निर्भर होने वाले हैं ऐसे में उनकी कंपनी दुनिया को मीटेवर्स का बेहतर अनुभव करवाने वाली है इसलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम Meta कर लिया है। 

Facebook कंपनी का नाम Meta हो जाने की वजह से मीटेवर्स की नई दुनिया पर लोगों को और ज्यादा भरोसा होने लगा है और लोग अब आने वाले समय में मीटेवर्स को लेकर लोग विचार कर रहे है की Meta कंपनी एक नई दुनिया का बेहतरीन अनुभव किस प्रकार करवाएगी। 

Metaverse से लाभ

अगर आप मीटेवर्स का अनुभव करना चाहते है और इस बारे में सोचते है की मीटेवर्स से क्या लाभ है तो इसके बारे में पूर्ण जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • मीटेवर्स आपको दूर की वस्तु का बेहतरीन अनुभव करवाती है जिससे आपको ऐसा महसूस होता है कि आप अपने वस्तु व्यक्ति या समान के पास मौजूद हैं।
  • मीटेवर्स के चलते आप बड़ी आसानी से अपने ऑनलाइन कार्य में अधिक पारदर्शिता ला सकते है।
  • मीटेवर्स के वजह से दूर होने के बावजूद किसी व्यक्ति, जगह या वस्तु का रियल लाइफ अनुभव किया जा सकता है।

Metaverse के नुकसान

अगर आप मीटेवर्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे काफी नुकसान भी हो सकता है इस नई टेक्नालॉजी के नुकसान की जानकारी को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • मीटेवर्स की वजह से लोग एक दूसरे से दूर होते जा रहे है।
  • इस टेक्नोलॉजी की वजह से लोग टेक्नोलॉजी पर बहुत अधिक निर्भर हो जाएंगे जिससे असली अनुभव का महत्व खत्म होता जाएगा।
  • मीटेवर्स के वजह Oसे लोग लोगों को मानसिक बीमारियों से खतरा बढ़ेगा। 

मीटेवर्स से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. मीटेवर्स पर कौन सी कंपनी काम कर रही है?

अभी मीटेवर्स पर फेसबुक कंपनी काम कर रही है, जिसने अपना नाम फेसबुक से बदलकर मेटा रख लिया है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी बड़ी तेजी से मीटेवर्स कांसेप्ट पर काम कर रही है।

Q. मीटेवर्स क्यों जरूरी है?

मीटेवर्स के जरिए लोगों से कनेक्ट करना ज्यादा आसान हो जाएगा और हम रियल लाइफ एक्सपीरियंस ले पाएंगे।

Q. मीटेवर्स का मतलब क्या होता है?

मीटेवर्स का मतलब आभास होता है अर्थात आभाषीय सच्चाई। इसका मतलब होता है कि आप जितनी भी चीज देख रहे हैं वह केवल आभास या मेहसूस करने में सच लग रहा है असल में ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Metaverse क्या है, और Metaverse Meaning in Hindi से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जिसमें आप समझ पाए कि फेसबुक कैसे मीटेवर्स को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा मीटेवर्स के कुछ बेहतरीन एग्जांपल और रियल लाइफ एग्जांपल से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी को सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया अगर इससे आपको लाभ होता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों को चार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें। 

2 thoughts on “Metaverse क्या है | Metaverse Meaning in Hindi – NKMonitor”

  1. बहुत बढ़िया लिखा है! यह आपका ब्लॉग मुझे बहुत पसंद आया है। आपने विषय को गहराई से समझाया है। मैंने इसे पूरी तरह से आनंद लिया है और आपके विचारों को पढ़कर मुझे नई प्रेरणा मिली है। मैं आपके इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करता हूँ और आगे और भी अच्छी रचनाएँ लिखने की कामना करता हूँ। धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment