मेरा मोबाइल नंबर क्या है | Mera Mobile Number Kya Hai?

Mera Mobile Number Kya Hai?: क्या आपको अपना मोबाइल का नंबर याद है?, क्या आपको आपका मोबाइल नंबर बार – बार याद करने के बाद भी याद नहीं रहता है या फिर आपका मोबाइल नंबर कठिन है जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल नंबर को भूल जाते है तो एक बार आपको हमारे इस आर्टिकल में को ध्यान से पढ़ना चाहिए जिसमे हम आपको विस्तार से बतायेगे कि, Mera Mobile Number Kya Hai?

Mera Mobile Number Kya Hai
Mera Mobile Number Kya Hai

आजकल के इस डिजिटल दौर मे, आपने अपनी दैनिक जिन्दगी में, अनेको लोगो को अपने ही स्मार्टफोन से यह पूछते देखा हो कि, Mera Mobile Number kya hai? और कुछ उलझन में, पड़े जाते होंगे की ये लोग पूछ या फिर कर क्या रहे है तो आप ज्यादा घबराईए नहीं क्योंकि वे लोग अपने 10 अंको के मोबाइल नबंर को याद नहीं रख पाते है और इसीलिए भूल जाने पर अपने स्मार्टफोन के Google Assistant से पूछते है कि, Mera Mobile Number kya hai?

अन्त, यदि आप भी किसी भी वजह से अपने मोबाइल नंबर को याद नहीं रख पाते है तो हम आपको विस्तार से अनेको माध्यमो से बतायेगे कि, कैसे अपने मोबाइल नबंर को याद रख पायेगे जिससे आपको बार – बार ये नहीं पूछना पड़ेगा कि, Mera Mobile Number kya hai?

मोबाइल नंबर कैसे पता करें | Mobile Number kya hai?

मोबाइल फोन एक है लेकिन इसके प्रयोग व लाभ अनेक है जिसकी मदद से ना केवल हम अपना मनोरंजन कर पाते है, अपनी पढ़ाई कर पाते है, नौकरी खोज पाते है, नौकरी का काम कर पाते है और साथ ही साथ मीलो दूर बैठे अपने परिजनो से भी मोबाइल फोन पर बात कर पाते है।

मोबाइल फोन की इन सभी सुविधाओं को बे रोक – टोक लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 10 अंको के एक नंबर की जरुरत होती है और इन्हीं 10 नंबरो की श्रृंखला को ’’ मोबाइल नंबर ’’ कहा जाता है जिसकी मदद से ना केवल अपने मोबाइल फोन में, इन्टरनेट का लाभ प्राप्त कर पाते है बल्कि अपने परिजनो से बात भी कर पाते है लेकिन कई बार इसी 10 अंको के मोबाइल नंबर को याद रखना एक समस्या बन जाती है।

अन्त, आपकी इस समस्य का समाधान करने के लिए ही हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, कैसे आप अपने मोबाइल नंबर को याद रख सकते है जिससे बार – बार आपको Mera Mobile Number kya hai? या फिर गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? पूछना ना पड़ें।

Mera Mobile Number kya hai? – न्यू टिप्स एंड ट्रिक्स

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है कि, आप कैसे अपने – अपने मोबाइल नबंर को याद रख सकते है या फिर कैसे अपने भूले हुए मोबाइल नंबर याद कर सकते है जिसके सभी न्यू टिप्स एंड ट्रिक्स कुछ इस प्रकार से हैं

Google Assistant से पूछे

यदि आप भी बार – बार अपना मोबाइल नंबर याद करने के बाद भी भूल जाते है तो आपको चिन्ता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से अपने भूले हुए मोबाइल नंबर को याद करे के लिए Google Assistant से पूछ सकते है जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा जैसे कि –

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे, Google Assistant एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल कीजिए,
  • इसके बाद आपको इसकी सेवा – शर्तो को ध्यान से पढ़कर अपनी स्वीकृति देनी होगी,
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन में, इन्टरनेट / डाटा को ऑन करना होगा और

अन्त में, आप आसानी से ’’ गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? ’’ पूछकर अपने भूले हुए मोबाइल नबंर को पता कर सकते है।

SMS Trick से पता करें कि, मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

यह बिलकुल न्यू ट्रिक है जिसमे आपको अपने भूले हुए नंबर को याद करने के लिए कुछ खाद मशक्त नहीं करनी है बस आपको अपने किसी दूसरे मोबाइल के नंबर पर अपने इस मोबाइल नंबर से एक छोटा – सा प्यार भरा SMS भेजना है जिससे आपको पता चल जायेगा कि, आपके मोबाइल का नंबर क्या है और दुबारा से अपना मोबाइल नंबर भूल जाने पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है।

हांलांकि ये अलग बात है कि, जब आप अपने एक मोबाइल का नंबर याद नहीं कर पा रहे है या फिर रख पा रहे है तो फिर भला दूसरे मोबाइल नंबर को कैसे याद रखेगे, खैर इसका फैसला आप अपने विवेक से ही कीजिए और हमें, कमेट करके बताइए।

Setting में जाकर पता करें कि, मेरा फोन नंबर क्या है?

अपने भूले हुए मोबाइल नंबर को फिर से पता करने का सबसे आसान तरीका यह है कि, अपने मोबाइल फोन की सैटिग्स अर्थात् Setting मे जाकर पता कर सकते है कि, आपका मोबाइल नंबर क्या है जिसके सभी स्टेप्स कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Setting मे, जाकर अपने मोबाइल नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के डैशबोर्ड पर आना होगा,
  • डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको Setting के ऑप्शन पर जाना होगा,
  • Setting का ऑप्शन खुलने के बाद आपको यहां पर SIM Setting के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने सिम का चयन करना होगा और

अन्त में, आपको अपने सिम पर क्लिक करते ही आपको आपके सिम अर्थात् अपने भूले हुए मोबाइल नबंर को पता कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

True Caller App से पता करें कि, मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

इसके बाद आपको एप्प से आज के गूगल प्ले – स्टोर में, आपको True Caller App की मदद से भी अपने मोबाइल नंबर को पता कर सकते है जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले – स्टोर में जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में, True Caller App लिखकर सर्च करना होगा,
  • इसके बाद आपको True Caller App को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा,
  • अब आपको यहां पर True Caller App पर अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा जिसके बाद जैसे की आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन करते है या फिर कोई आपको फोन करता है तो आपको पता चल जायेगा कि, आपका मोबाइल नंबर क्या है और इसक लाभ प्राप्त कर पायेगे।

Phone Call Method

इस मैथड़ के तहत आपको अपने मोबाइन नबंर का पता लगाने के लिए साधारण अपने किसी भी परिजन, मित्र, सह – मित्र या फिर अपनी प्रेमी या प्रेमिका को ही अपने मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए कहिए जिसके बाद जैसे की आपके फोन में, घंटी बजेगी उनके मोबाइल मे, नंबर चला जायेगा और इस प्रकार अपने भूले हुए मोबाइल नंबर की जानकारी प्रापत कर सकते है।

Social Media Platform Method

कहने वाली बात नहीं है कि, Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram, You Tube आदि चलाते ही है, आखिरकार ये हमारी मनोरंजन का संसार। तो इस प्रकार आप सभी अपने भूले हुए मोबाइल फोन का नंबर पता करने के लिए अपने Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram, You Tube के Profile Section में जाकर आसानी से अपने – अपने मोबाइल नंबर की पूरी – पूरी जानकारी पता कर सकते है।

USSD Code Dial Method

जैसा कि, आपको पता है कि, आजकल अनेको प्रकार के सिम – कार्ड्स आते है और इसीलिए अनेको प्रकार के USSD Code का चलन शुरु हो गया है और इसीलिए आप आसानी से अपने – अपने सिम कार्ड के USSD Code पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे कि –

  • आजकल हम, आप और हमारी अधिकतर युवा कम पैसो में, अधिक डाटा प्राप्त करने के लिए जियो सिम का नंबर चलाते है और इसीलिए आप सीधे 1299 जो कि, जियो सिम का USSD Code है उस पर फोन करके अपने मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है,
  • वहीं दूसरी तरफ यदि आप एक एअरटेल यूजर है तो आप सीधे ही *128*9# and *121*1# नामक USSD Code पर फोन करके भी अपने – अपने भूले हुए मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है,
  • यदि आप BSNL ग्राहक है तो आप इन USSD Code – *122#, *188#, *1#,*785 and *555# आदि में से सी भी पर फोन करके आसानी से अपने भूले हुए मोबाइल नंबर को प्राप्त कर सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार अपने सभी पाठको, युवाओं व दैनिक रोजमर्रा की चक्की में पिस रहे लोगो को विस्तार से बताया कि, आप कैसे आसानी से अपने कठिन या फिर बार – बार भूल जाने वाले नंबरो को याद रख सकते है और इसक लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

मोबाइल फोन्स के इस दौर में, एक समय के लिए हम अपनो के नाम भूल जाये तो चलेगा लेकिन कोई मोबाइल नंबर भूल जाये तो अनर्थ होने की संभावनायें बढ़ जाती है लेकिन आपके साथ केवल मंगल हो इसी कामना और लक्ष्य से हमने आप आप सभी को विस्तार से अपने इस आर्टिकल में, बताया कि, Mera Mobile Number kya hai?

इस प्रकार उपरोक्त तरीको को अपनाकर आप किसी भी समय, कहीं पर भी या किसी भी परिस्थिति मे, अपने भूले हुए मोबाइल नबंर की जानकारी प्राप्त करके इसका सदुपयोग कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। तो ये था हमारा आर्टिकल जिसमे हमने आपको विस्तार से Mera Mobile Number kya hai? के बारे में बताया जिसको लेकर हमें आशा है कि, आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक,शेयर और कमेंट करेगे ।

Leave a Comment