Jhulan Goswami Biography in Hindi: भारतवर्ष, मूलतौर पर त्यौहारो का भारतवर्ष है इसी प्रकार भारत में क्रिकेट, सिर्फ क्रिकेट ना रह कर बल्कि एक धर्म बन जाता है, आस्था का केंद्र बन जाता और आन – मान – स्वाभिमान का प्रतिबिम्ब बनकर झलकने लगता है और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवन परिचय अर्थात् Jhulan Goswami Biography in Hindi को प्रस्तुत करेंगे।
ये कोई बताने की बता नहीं है कि, तेज़ – तर्राद भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी जब गेंदबाजी करती है तो गेंद केवल गेंद ना रहकर फुफकार भरती हुई आग का गोला बन जाती है जिसे खेलना या झेलना बल्लेबाज़ के बस की बात नही होती है और इस प्रकार हम, अपनी फास्ट गेंदबाजी के बल पर अच्छी अच्छी महिला बल्लेबाजो को किल्लियां उखाड़ने वाली हमारी झूलन गोस्वामी के जीवन परिचय को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे ताकि आप उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।
झूलन गोस्वामी – एक नजर
पूरा नाम | झूलन गोस्वामी |
जन्म | 25 नवम्बर, 1983 |
जन्म स्थान | पश्चिम बंगाल, नदिया जिला |
पिता का नाम | श्री. निशित गोस्वामी |
माता का नाम | श्रीमति. झरना गोस्वामी |
प्रोफेशन | महिला क्रिकेटर |
पुरस्कार | अर्जुन अवार्ड व पद्म श्री आदि। |
तेज गेंदबाज झूलन का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?
आज की तेज – तर्रा गेंदबाज, जिनकी गेंदो को खेलना आग के दहकते गोलो को झेलने के समान होता है उनका जन्म पश्चिम बंगाल राज्य के नदिया जिले के रहने वाले श्री. निशित गोस्वामी ( पिता जी ) व श्रीमति. झरना गोस्वामी ( माता जी ) नामक दम्पत्ति के यहां पर 25 नवम्बर, 1983 को हुआ था।
आपको बताते चलें कि, झूलन गोस्वामी के पिता जी अर्थात् श्री. निशित गोस्वामी मूलतौर पर Indian Airlines मे कार्यरत है और उनकी माता जी अर्थात् श्रीमति. झरना गोस्वामी एक सफल गृहिणी है।
ईडन गार्डन से कैसे मिला झूलन को अपने करियर का लक्षय?
झूलन का परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार हुआ करता था जो कि, जिनका रहन – सहन बेहद संघर्षमय था लेकिन साथ ही साथ ये भी कहा जाता है कि, झूलन गोस्वामी को बचपन से ही खेल- कूद को शौक था लेकिन वे तय नहीं कर पा रही थी कि, जीवन में उनका लक्ष्य क्या होगा¿
तभी एक दिन झूलन अपने परिवार के साथ ईडन गार्डन में आयोजित हुए क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहुंचे जहां पर क्रिकेटर्स को खेलता देख झूलन गोस्वानी को भी अपने जीवन का लक्ष्य मिल गया और उन्होने क्रिकेट को ही अपना भविष्य बना लिया और इसी वजह से आज एक सफल व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्रिकेटर के तौर पर जानी – जाती है।
कैसा रहा झूलन गोस्वामी का करियर?
झूलन गोस्वामी के करियर को प्रदर्शित करने के लिए हम, कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- झूलन गोस्वामी ने, अपने क्रिकेट करियर की औपचारिक शुरुआत केवल 15 साल की अल्पायु मे ही की थी जब उन्होने क्रिकेट खेलना शुरु किया था,
- झूलन के लिए क्रिकेट को अपना करियर बनाना आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए पहले तो उन्हें परिवार को मनाना पड़ा लेकिन फिर बाद में उनके घर के आस – पास कोई क्रिकेट क्लब ना होने की वजह से उन्हे क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता की दूरी तय करनी पड़ती थी,
- आखिरकार 19 साल की युवावस्थआ मे, झूलन गोस्वामी को साल 2002 में, इंग्लैंड में आयोजित वन – डे क्रिकेट मैच खेलने का सुनहरा मौका मिला,
- साल 2006 – 07 में भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट मैच क्रिकेट सीरिज का आयोजन हुआ था जिसमें भारत को जीत दिलाने मे, झूलन ने अहम् भूमिका निभाई थी,
- साल 2008 में एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी मिथाली राज से झूलन गोस्वामी को प्रदान की गई जिसकी पूरी जिम्मेदारी को उन्होंने गंभीरतापूर्वक साल 2011 तक निभाई आदि।
अन्त, इस प्रकार कुछ बिदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से झूलन गोस्वामी के सफल करियर की जानकारी प्रदान की।
झूलन गोस्वामी – अचिवमेंट्स व अवार्ड्स
आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से झूलन गोस्वामी को प्राप्त अवार्ड्स व सम्मान आदि की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- साल 2007 में, झूलन को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ICC Cricket Woman of the Year के लिए नॉमिनेट किया गया,
- साल 2008 से लेकर 2011 तक झूलन गोस्वामी ने, सफलतापूर्वक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की,
- साल 2010 में, झूलन गोस्वामी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया और
- साल 2012 में, झूलन गोस्वामी को पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया और उन्हें ए चिंदबरम ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया आदि।
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से झूलन गोस्वामी को प्राप्त सम्मान व अवार्ड्स की जानकारी प्रदान की।
झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आयेगी अनुष्का शर्मा?
हम, अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, जल्द ही झूलन गोस्वामी का बायोपिक बनने वाली है जिसका नाम होगा – चकदा एक्सप्रेस। इस बायोपिक में, भारतीय पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी श्रीमति. अनुष्का शर्मा, झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आयेगी और अपनी संवेदनशील अदाकारी के बल पर झूलन गोस्वामी के जीवन के सभी पहलूओं को प्रदर्शित करेंगे ताकि हमारी भी युवतियां झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्रापत करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
निष्कर्ष
झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से Jhulan Goswami Biography in Hindi मे प्रदान की ताकि हमारी सभी युवतियां उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
अन्त हम, उम्मीद करते है कि, हमारे सभी क्रिकेट प्रेमियो व युवतियों को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेंगे।