Refurbished Meaning in Hindi | Refurbished का मतलब, फायदा और नुकसान

आजकल Refurbished उत्पादों अर्थात् Refurbished Electronic Items का चलन काफी तेज़ी से बढ़ने लगा है क्योंकि इन्हें हमारे Lower and Middle Class लोगों द्धारा भारी मात्रा में पसंद किया जा रहा है क्योंकि इनकी कीमत कम होती है उपर से Refurbished Electronic Items आसानी से 20 से लेकर 60 प्रतिशत तक की छूट पर Online Shopping Sites like – Amazon, Filpkart, Ebay and Other Sites  से खरीद सकते है जिसकी वजह से हम कम बजट के बावजूद बड़ी कम्पनियों के उत्पादों का लाभ प्राप्त कर पाते है।

Refurbished Meaning in Hindi

हमारे अनेको पाठको को Refurbished का अर्थ नहीं पता होता है और इसी वजह से वे असली व Refurbished Electronic Items के बीच भेद नहीं कर पाते है और आसानी से ठग लिये जाते है लेकिन हम अपने इस आर्टिकल में ना केवल आपको विस्तार से Refurbished Meaning in Hindi के बारे में बतायेंगे बल्कि साथ ही साथ Refurbished Electronic Items की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, Refurbished Electronic Items खरीदने के फायदें व नुकसानों के बारे में बतायेंगे ताकि आप सभी अपने विवेक से काम लेते हुए इन Refurbished Electronic Items का उपभोग कर सकें।

अन्त हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से Refurbished Meaning के साथ ही साथ Refurbished Electronic Items से जुड़ी हर जानकारी आपको प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इन उप्तादों का प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकें।

Refurbished Meaning in Hindi

Second Hand का अर्थ तो हम सभी जानते है लेकिन क्या आप Refurbished का मतलब जानते है? यदि नहीं जानते है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके जैसे हमारे असंख्य पाठक ऐसे है जो कि, Refurbished का अर्थ नहीं जानते है लेकिन हम आपको सरल व सहज भाषा में बतायेंगे कि, Refurbished Meaning in Hindi क्या होता है।

जब किसी Electronic Items में उसके निर्माण के दौरान कोई Defect आ जाता है या फिर उसके Testing के दौरान उसे किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है तो ऐसे उत्पादों को कम्पनी द्धारा फेंका नहीं जाता है बल्कि उन्हें रिपेयर करके दुबारा से सस्ती कीमतो पर बेचने के लिए प्रस्तुत किया जाता है और इसी पूरी प्रक्रिया को सहज व सरल भाषा में Refurbished कहा जाता है।

उदाहरण– जिस प्रकार जब हमारे सोने व चांदी के आभूषणों की चमक कम हो जाती है या फिर घिस जाती है तो हम उस पर नया पानी चढ़वाते है जिससे उस सोने या चांदी के आभूषण की चमक वापस आ जाती है ठीक इसी प्रकार से किसी छोटे – मोटे कारण या कमी की वजह से जब बड़ी – बड़ी कम्पनियों के उत्पादों को टेस्टिंग के दौरान रिजेक्ट कर दिया जाता है वे कम्पनियां अपने इस उत्पादों को रिपेयर करके Refurbished के नाम से दुबारा सस्ती कीमतो पर बेचकर मुनाफा कमाती है।

Refurbished Electronic Items क्या होते है?

दुनिया की कई बड़ी–बड़ी कम्पनियों द्धारा Top Quality के  Electronic Items को मार्केट में लांच किया जाता है लेकिन कई बार उनमें कोई डिफेक्ट आ जाता है या फिर किसी अन्य वजह से इन उत्पादों को रिजेक्ट कर दिया जाता है और यही से Refurbished Electronic Items की कहानी शुरु होती है जिसके तहत डिफेक्टड या फिर रिजेक्टड उत्पादों को कम्पनी द्धारा रिपेयर करके दुबारा से बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाता है जिसमें अन्तर केवल यही होता है कि, उत्पाद तो वही रहता है लेकिन उसके आगे Refurbished लग जाता है जिसकी वजह से ना केवल उसकी कीमत कम हो जाती है बल्कि उस उत्पाद की मांग भी कम हो जाती है।

लेकिन समाज के हमारे सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के ग्राहकों द्धारा इन Refurbished Electronic Items को आसानी से खरीदा जाता है क्योंकि Refurbished Electronic Items पर आपको 20 से लेकर 60 प्रतिशत तक भारी छूट प्राप्त होती है और इसीलिए आप कम बजट में अच्छे उत्पादों व टॉप – ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का लाभ प्राप्त कर पाते है।

Refurbished Electronic Items की Grading System क्या होती है?

Refurbished Electronic Items की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष Grading System को अपनाया जाता है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Grade A

हम आपको बता दें कि, Grade A  के तहत उन Refurbished Electronic Items को शामिल किया जाता है जो कि, टॉप – क्वालिटी के होते है लेकिन किसी डिफेक्ट की वजह से रिजेक्ट कर दिये जाते है जिसके बाद इन्हें कम्पनी द्धारा Refurbished करके बेचा जाता है।

  • Grade B

Grade B में उन Refurbished Electronic Items को शामिल किया जाता है जो कि, Physically Damage    हो जाते है जिसके बाद उन्हें रिपेयर करके बेचा जाता है।

  • Grade C

Grade C के तहत उन Refurbished Electronic Items को शामिल किया जाता जो कि, किसी कम्पनी द्धारा नहीं बल्कि पहले किसी अन्य व्यक्ति से किसी Seller द्धारा खरीद कर इसे रिपेयर करके फिर से बेचा जाता है।

  • Grade D

Second Hand Electronic Items को ही Grade D में शामिल करके Refurbished Electronic Items के तौर पर बेचा जाता है जिसकी क्वालिटी बिलकुल लॉ होती है और इसी वजह से इन्हें भारी छूट व सस्ती कीमतों पर बेचा जाता है आदि।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Refurbished Electronic Items की Grading System के बारे में बताया ताकि आप भी इनके ग्रेड के अनुसार इनकी गुणवत्ता की जांच करके इन उत्पादों का प्रयोग कर सकें।

Refurbished Electronic Items की क्या विशेषतायें होती है?

अब हम कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को विस्तार से Refurbished Electronic Items की विशेषताओँ के बारे में, बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Complete and Satisfied Testing

Refurbished Electronic Items की सबसे बड़ी विशेषता यही होती है कि, इन उत्पादों को खराब हो जाने पर इनकी निर्माता कम्पनियों द्धारा Complete and Satisfied Testing के बाद ही बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाता है ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या या फिर असंतोष का सामना ना करना पड़े।

  • Return Policy

Complete and Satisfied Testing की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता यह भी होती है कि, इन उत्पादों की निर्माता कम्पनियों को द्धारा इन रिपेयर करके प्रयोग – योग्य बनाने के बाद जब बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाता है तब इसके साथ मे आपको Return Policy भी मिलती है जिसके तहत यदि आपको कोई उत्पाद पसंद नहीं आता है तो आप उसे नियमों के मुताबिक एक निश्चित समय के बाद या पहले कम्पनी को वापस कर सकते है।

  • 6 Month Warranty Package

 Refurbished Electronic Items के तहत आप जिन उत्पादों को खरीदते है उनके साथ आपको 6 Month Warranty Package मिलता है जिसके तहत आप 6 महिने से पहले किसी उत्पाद के खराब होने पर आपको वारंटी की सुविधा प्रदान की जाती है जिसका लाभ आप प्राप्त कर सकते है।

Refurbished Electronic Items को खरीदने के फायदे क्या है?

आइए अब हम कुछ, बिंदुओँ की मदद से अपने भी पाठकों को विस्तार से बतायेंगे कि, Refurbished Electronic Items को खरीदने के फायदें क्या है? जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. Refurbished Electronic Items को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि, इनकी कीमत सस्ती होती है और ये आपको आसानी से 20 से लेकर 60 प्रतिशत की छूट पर मिल जाते है।
  2. हमारे वे सभी ग्राहक जिनका बजट कम होता है लेकिन इच्छा ख्वाहिश बड़ी होती है वे Refurbished Electronic Items को अपने कम बजट में ही खरीद कर अपनी ख्वाहिश को पूरा कर पाते है।
  3. साथ ही साथ Refurbished Electronic Items के साथ आपको कुछ नियमों का भी पालन करना होता है और इस प्रकार यदि आप किसी वजह से इनसे संतुष्ट नहीं होते है तो आप इन्हें वापस भी कर सकते है।
  4. भले ही आपको Refurbished Electronic Items मिल रहा है लेकिन आपको बता दें कि, इसमें भी आपको Guarantee मिलती है जिससे ना केवल ग्राहकों का विश्वास बढ़ता है बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ती है।
  5. ये उत्पाद आपको 20 से लेकर 60 प्रतिशत की छूट पर मिल जाते है तो इसका मतलब ये नहीं है कि, ये पुराने व बिलकुल खत्म हो चुके होते है क्योंकि Refurbished Electronic Items के तहत आपको बिलकुल नये उत्पाद मिलते है।
  6. साथ ही साथ Refurbished Electronic Items का दूसरा सबसे बड़ा लाभ ये भी है कि, इसमें आपको Second Hand Items से बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त होते है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Refurbished Electronic Items को खरीदने के फायदों के बारे में बताया ताकि आप भी अपने कम बजट में इन Refurbished Electronic Items को खरीद करने अपने इच्छाओं व ख्वाहिशों को पूरा कर सकें।

Refurbished Electronic Items को खरीदने के क्या नुकसान है?

फायदों के बाद आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताते है कि, Refurbished Electronic Items को खरीदने के क्या – क्या नुकसान है?

  1. भले ही Refurbished Electronic Items आपको दिखने में बिलकुल नये लगते है लेकिन ये पुराने व खराब होते है जिन्हें रिपेयर करके आपके सामने नया बनाकर पेश किया जाता है।
  2. Refurbished Electronic Items खरीदने पर आपको कम्पनी द्धारा दी जाने वाली चीजें नहीं मिलती है जैसे कि – चार्जर, हेड फोन या अन्य सामग्री आदि।
  3. साथ ही साथ आपको Refurbished Electronic Items को खरीदने पर कम्पनी की पैकिंग का भी आनन्द प्राप्त नहीं होता है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Refurbished Electronic Items को खरीदने के नुकसान के बारे में, बताया ताकि आप इन उत्पादो को खरीदने में, सतर्कता व विकेक से काम ले सकें।

निष्कर्ष

सस्ती व 20 से लेकर 60 प्रतिशत की छूट पर मिलने वाले Refurbished Electronic Items का चलन बहुत तेज़ी से होने लगा है क्योंकि हमारे कम बजट वाले लोग इन उत्पादो की मदद से सस्ती कीमतो पर मंहगे व टॉप – ब्रैंड्स के उत्पादों का लाभ व उपभोग कर पाते है लेकिन कई बार हमें, Refurbished Electronic Items के नाम पर ठग भी लिया जाता है जो कि, हमारे अज्ञानता का परिणाम होती है।

लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से ना केवल Refurbished Meaning in Hindi के बारे में बताया बल्कि साथ ही साथ हमने आपको विस्तार से Refurbished Electronic Items के बारे में भी बताया, इसके फायदें व नुकसानों के बारे मे भी बताया ताकि आप सभी इन उत्पादों को अपनी समझदारी व विवेक के अनुसार खरीद सकें और इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Also Read:

Incognito Mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे?

Free Fire Max कब Release होगा इंडिया में 2021?

कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करे? ( 100% Working Tricks )

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये | घर बैठे पैसे कमाने के 16 Best तरीके

वर्चुअल रिएलिटी क्या है और कैसे काम करता है?

Leave a Comment