देवोलीना भट्टाचार्य बायोग्राफी | Devoleena Bhattachary Biography in Hindi

Devoleena Bhattachary Biography in Hindi: निश्चित तौर पर आप में से ज्यादातर लोग Devoleena Bhattachary को नहीं जानते होंगे लेकिन आप में से 99 % लोग जानते है कि, कोकिला बेन की गोपी बहू को निश्चित तौर पर जानते है और हमारी जो युवतियां है व घरेलू महिलाओं के मनोरंजन का सबसे बड़ा स्रोत कोई औऱ नहीं बल्कि कोकिला बेन व गोपी बहू ही है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से गोपी बहू अर्थात् Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi में प्रस्तुत करेगे।

Devoleena Bhattachary Biography in Hindi
Devoleena Bhattachary Biography in Hindi

साथ निभाना साथिया जो कि, स्टार प्लस का एक जाना – माना वो दर्शको का पसंदीदा धारावाहिक है जिसमें, कोकिला बेन और गोपी बहू अर्थात् Devoleena Bhattachary अभिनय करके आपके मनोरंजन करती हुई नजर आती है और इसीलिए हम, इन धारावाहिक – जीवन को तो भली – भांति जानते है लेकिन निजी जीवन को लेकर हमारे पास बेहद कम जानकारी है जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से देवोलीना भट्टाचार्य का जीवन परिचय के बारे में बतायेगे।

अन्त, हमारा यह पूरा आर्टिकल आप सभी की चहिती व आदर्श बहू अर्थात् गोपी बहू के जीवन परिचय अर्थात् देवोलीना भट्टाचार्य का जीवन परिचय पर आधारित होगा जिसमें हम उनके जीवन के सभी पहलूओं को समटने का प्रयास करेगे ताकि आपको देवोलीना भट्टाचार्य अर्थात् गोपी बहू की एक संतुलित तस्वीर प्रस्तुत कर सकें।

Devoleena Bhattachary Biography in Hindi – संक्षिप्त परिचय

नामदेवोलीना
पूरा नामदेवोलीना भट्टाचार्य
जन्म तिथि22 अगस्त, 1990
जन्म स्थानआसाम
धर्महिंदू
जातिबंगाली
राशिसिंह
शैक्षणिक योग्यताबी.कॉम
पेशाअभिनेत्री
नागरिकताभारतीय

Devoleena Bhattachary का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

आप सभी की आदर्श गोपी बहू अर्थात् Devoleena Bhattachary का जन्म 22 अगस्त, 1990 में शिवसागर, असम में, एक बंगाली परिवार में हुआ था।

वर्तमान समय में, इनके पारिवारीक पृष्टभूमि की बात करें तो Devoleena Bhattachary के पिता का देहान्त हो चुका है और देवोलीना भट्टाचार्य इस समय अपनी माता व अपने भाई के साथ मुम्बई में, स्थायी तौर पर रहती है।

देवोलीना भट्टाचार्य का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा?

आप सभी को देवोलीना भट्टाचार्य के शैक्षणिक जीवन की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए हम कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जैसे कि –

  1. आपको बता दे कि, देवोलीना भट्टाचार्य की शुरुआती शिक्षा – दीक्षा गोदुला ब्राऊन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल, असम से हुई थी,
  2. शुरुआती शिक्षा के बाद देवोलीना भट्टाचार्य ने, National Institute of Fashion Technology से कोर्स किया,
  3. इसके बाद इन्होने बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है,
  4. साथ ही साथ ज्वैलरी डिजाईनिंग का भी कोर्स किया है और
  5. आपको बता दें कि, देवोलीना भट्टाचार्य को भरत – नाट्टयम में भी गहरी रुचि है जिसका उन्होने पर्याप्त प्रशिक्षण लिया है आदि।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से देवोलीना भट्टाचार्य के शुरुआती शैक्षणिक जीवन की जानकारी आपको प्रदान की।

देवोलीना भट्टाचार्य के करियर के अलग – अलग पहलू क्या है?

यहां पर हम अपने सभी पाठको व युवाओँ को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, देवोलीना भट्टाचार्य के जीवन व उनके करियर के अलग – अलग पहलू क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. ज्वैलरी डिजाइनर के तौर पर शुरु किया अपना करियर

जैसा कि, हमने आपको विस्तार से बताया कि, देवोलीना भट्टाचार्य ने, ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया था और इसीलिए भट्टाचार्य ने, सबसे पहले अपना करियर भी गीली इंडिया प्रा. लि. में एक ज्वैलरी डिजाईनर के तौर पर शुरु किया।

  • विभिन्न प्रकार के नाटको में, भी काम कर चुकी है देवोलीना

ज्वैलरी डिजाईनर का काम करने के बाद देवोलीना भट्टाचार्य का रुझान ’’ नाटको ’’ की तरफ गया और इस प्रकार उन्होंने प्रकार के विविधतापूर्ण नाटको में, दिलजीत अदाकारी की और इसी श्रृंखला में, उन्हें ’’ माया ’’ नामक नाटक मे बेहतरीन प्रदर्शन हेतु ’’ बेस्ट एकट्रैस अवार्ड ’’ प्राप्त किया था।

  • डांस इंडिया डांस मे भी लिया हिस्सा

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, देवोलीना भट्टाचार्य एक बहु – प्रतिभा से सम्पन्न युवती है जिन्हें भरत – नाट्टयम में गहरी रुचि है और अपनी इसी रुचि को विकसित करने के लिए देवोलीना भट्टाचार्य ने, डांस इंडिया डांस सीजन – 2 में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था।

  • टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिको में, पहली बार देवोलीना भट्टाचार्यको तब मौका मिला जब NDTV Imagine पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ’’ सांवरे सबके सपने प्रीतो ’’ में, देवोलीना भट्टाचार्य को पहली बार काम करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने बानी की भूमिका निभाई थी।
  • साथ निभाना साथिया से मिली शोहरत

जल्द ही साल 2012 में, स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ’’ साथ निभाना साथिया ’’ में, देवोलीना भट्टाचार्य को ’’ गोपी बहू ’’ की भूमिका निभाने का मौका मिला जिसके उन्होंने बखूबी निभाया और यहीं से उन्होंने दर्शको को दिलो पर अपना राज कायम कर दिया।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तारपूर्वक देवोलीना भट्टाचार्य के सफर करियर के बारे में आपको बताया।

देवोलीना भट्टाचार्य किन – किन विवादो का शिकार हुई है?

कई मौको पर देवोलीना को विवादो का भी सामना करना पड़ा है जिसकी पूरी सूची कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2015 में, देवोलीना भट्टाचार्य को अपने को – एक्टर नवलीन के साथ अच्छे संबंध ना होने के विवाद का सामना करना पड़ा,
  2. साल 2016 में, देवोलीना भट्टाचार्य को लेकर यह खबर भी आई थी ’’ साथ निभाना साथियां ’’ के सेट पर भूत – प्रेत से संबंधित घटनायें हो रही है जिसकी पुष्टि देवोलीना भट्टाचार्य के द्धारा करने पर उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा था,
  3. साथ ही साथ इसी धारावारिक के अन्य कलाकार जिगर ’’ विशाल सिंह ’’ के साथ भी देवोलीना भट्टाचार्य के झंगडे वाली खबरे आने की वजह से उन्हें विवादो के घेरे मे लाकर खड़ा किया गया था,
  4. साल 2016 में, देवोलीना भट्टाचार्य से संबंधित एक नया विवाद सामने आता है जिसमें देवोलीना भट्टाचार्य द्धारा सुप्रसिद्ध उत्कर्ष नाईक पर अपने कुत्ते जुगनू को गायब करने का आरोप लगाया जाता है जिसके ना मिलने पर उन्होने PETA में इसकी शिकायत भी की थी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ प्रमुख बिंदुओं की मदद से देवोलीना भट्टाचार्य से संबंधित विवादो के बारे में, आपको बताया।

Devoleena Bhattachary ने किन – किन धारावाहिको में, काम किया है?

सालधारावाहिकभूमिका
2010डांस इंडिया डांसभागीदार
2011सांवरे सबके सपने प्रीतोगुरबानी ढिल्लन बानी
2012साथ निभाना साथियागोपी अह्म मोदी
2015किलर कराओके अटका तो लटकाभागीदार
2016बॉक्स क्रिकेट लीगभागीदार
2017कुंडली भाग्यमानसी
2018लाल इश्कमनोरमा
2019बिग बॉसदेवोलीना

देवोलीना भट्टाचार्य ने, किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम किया?

यहां पर हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, देवोलीना भट्टाचार्य द्धारा किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम किया गया है के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2012 से लेकर 2013 मे, देवोलीना भट्टाचार्य को साथ निभाना परिवार अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया लेकिन वे अवार्ड प्राप्त नहीं कर पाई,
  2. साल 2013 मे, जाकर देवोलीना भट्टाचार्य को IETA Awards For Desh Ki Dhakdan साथ निभाना साथियां के लिए उन्हें Best Actress Award से सम्मानित किया गया,
  3. साल 2014 में, देवोलीना भट्टाचार्य को पसंदीदा बहू की कैटगरी में, स्टार परिवार अवार्ड से सम्मानित किया गया,
  4. साल 2014 में ही देवोलीना द्धारा इंडियन टेली अवार्ड को अपने नाम किया गया,
  5. साल 2016 में, देवोलीना भट्टाचार्य ने, पॉपुलर बहू कैटेगरी में, Zee Gold Award से सम्मानित किया गया आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, देवोलीना भट्टाचार्य को उनके बेहतरीन अदाकानी के लिए किन – किन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

सारांश

अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी के पसंदीदा घरेलू धारावाहिक ’’ साथ निभाना साथियां ’’ की गोपी बहू अर्थात् देवोलीना भट्टाचार्य की जीवनी // Devoleena Bhattachary Biography in Hindi में, उनके अभी तक के सफल करियर को प्रस्तुत किया ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment