YouTube Video Viral kaise kare | विडियो वायरल करने के 10 Best तरीके

वैसे तो मैं अभी भी YouTube video viral kaise kare पर लिखने का बिल्कुल नहीं सोच रहा था। लेकिन फिर मेरा ख्याल आया कि, मुझे इस विषय पर लिखना चाहिए क्योंकि एक समय था जब मैं भी इंटरनेट के माध्यम से YouTube video Viral करने के बारे में दिन-दिन भर सर्च करता रहता था। तो चूंकि अब मेरा वीडियो यूट्यूब पर वायरल होनी शुरू हो गया है, तो मैंने सोचा क्यों ना मैं भी अपनी YouTube video Viral होने का मैजिक आप लोगों के साथ शेयर करो ताकि आपको भी अपनी वीडियो वायरल करने में मदद मिल सके।

यदि आप भी आपने YouTube video  Viral ना होने के कारण चिंतित है और आपको समझ नहीं आ रही है कि आखिर YouTube video Viral कैसे करें,  तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक बहुत ही सोच समझ कर पढ़ें, क्योंकि आज मैं आपके सामने YouTube video  Viral करने के सारे राज़ का  पर्दाफाश करने वाला हूं। हालांकि, लोग सोचते हैं कि YouTube पर  video Viral करना बहुत ही मुश्किल काम है पर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूं, कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

अपने YouTube video  Viral करने के लिए आपको बस कुछ जरूरी जानकारी की आवश्यकता है। यदि आप video  Viral करने के सभी इंफॉर्मेशन को सही से समझ ले, तो मैं बता रहा हूं कि आपकी वीडियोस वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता। तो चलिए देर किस बात की हम शुरू करते हैं और जानते हैं कि YouTube video Viral कैसे करें।

Youtube video viral kaise kare

Youtube video viral kaise kare

 

YouTube video बनाना तो आज के टाइम में कोई मुश्किल काम नहीं है। आजकल कोई भी यूट्यूब वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है और आजकल तो Google Playstore पर बहुत तरह के App  भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप अपनी वीडियोस को अच्छी तरह से एडिट करके अपलोड कर सकते हैं। यदि आपको Youtuber के लिए Top 5 App के बारे में जानकारी नही है, तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे वीडियो एडिट करने के बाद भी यूट्यूबर के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है, कि YouTube video Viral कैसे करें इसलिए आज मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस जैसे कि मेरा पहला यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे हुआ और मेरा यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे कर रहा है। इन सब सवालों से संबंधित आज मैं आप लोगों को 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप भी अपने यूट्यूब वीडियो वायरल कर सकते हैं और हो सकता है, कि आपका यूट्यूब चैनल ग्रो भी करना शुरू हो जाए और साथ ही Subscribers भी बढ़ने लग जाए।

Topic for Youtube Channel 

यूट्यूब पर वीडियोस वायरल करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा Topic और Niche Choose करने की जरूरत है, क्योंकि यदि आप यूट्यूब चैनल पर कोई एक टॉपिक पर फोकस करके नहीं चलेंगे,  तो आपको आगे बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने यूट्यूब चैनल पर सही टॉपिक का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। जैसे कि यदि आप को पढ़ाने में ज्यादा अच्छा लगता है, तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर एजुकेशन से रिलेटेड video बना कर डाल सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे आप अपने यूट्यूब चैनल पर एजुकेशन से संबंधित  वीडियोस ही हमेशा डालेंगे।

वैसे ही अगर आप टेक्नोलॉजी मैं ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं, तो आप उसी पर वीडियो बनाए, क्योंकि यदि आप एक एक particular  Topic  पकड़ कर वीडियोस बनाते हैं, तो आप का वीडियो Definitely चलेगा। आपको अपने टॉपिक Choose करने के लिए सबसे पहले आपको यह समझ आना चाहिए कि आप को किस फील्ड में ज्यादा दिलचस्पी है। अगर एक बार आपको अपनी फील्ड की पहचान हो जाती है तो आप उससे संबंधित अपनी वीडियो बना सकते हैं।

Choose YouTube Name 

दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल का एक अच्छा नाम रखना बहुत जरूरी है अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले SEO  करना जरूरी है। यानी कि आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के मदद से अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखें। ताकि आपका यूट्यूब वीडियो वायरल हो सके। अब यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बना चुके हैं और उस पर Views भी आ रहे हैं।

 तब तो कोई बात नहीं पर यदि आपने अब तक अपना यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है, तो आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपने टॉपिक से संबंधित ही रखें। इससे फायदा यह होगा कि 20 से 30 वीडियो अपलोड करने के बाद यदि कोई आपके टॉपिक से संबंधित यूट्यूब पर सर्च करता है, तो वहां आपका चैनल नाम show करेगा और वीडियो ऊपर दिखाई देगी।  जिससे आप का YouTube video Viral होना शुरू हो जाएगा।

Regular Upload Videos 

यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए सबसे जरूरी काम है आपको रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो रोजाना वीडियोस अपलोड करने के बजाय सप्ताह में या महीना में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं।

तो दोस्तों में बता दूं कि यदि आप का यूट्यूब चैनल नया है तो आपको अपने चैनल पर रोजाना यानी हर दिन वीडियो अपलोड करना जरूरी है।  यदि आप रोजाना वीडियो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं,  तो कम से कम week  में तीन या चार वीडियो अपलोड जरूर करें। ऐसा करने से आप का यूट्यूब वीडियो वायरल जल्दी होगा और आपके यूट्यूब चैनल पर लोगों को ज्यादा वीडियो दिखाई देंगे, तो लोग आपके वीडियो को देखने के लिए आकर्षित भी होंगे।

Always Choose Trending Youtube video

इसका मतलब यह हुआ कि आपका यूट्यूब चैनल भले ही  किसी भी नाम से क्यों ना हो, मेरा मतलब कि किसी भी कैटेगरी का क्यों ना हो लेकिन फिर भी आपको कम से कम एक ट्रेंडिंग वीडियोस जरूर बनानी चाहिए, क्योंकि ट्रेनिंग वीडियो आप जितना जल्दी अपने यूट्यूब चैनल पर डालोगे उतना ही जल्दी आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा।

 इससे फायदा यह होता है कि लोग SEO के द्वारा यूट्यूब पर लेटेस्ट वीडियो सर्च करते हैं और ऐसे में यदि आपके यूट्यूब चैनल पर वह वीडियो अपलोड रहती है, तो लोग सबसे पहले आपके वीडियोस को देखना पसंद करेंगे। जिससे आपका YouTube video Viral हो जाएगा। लेकिन याद रखें ट्रेंडिंग वीडियो आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी डालें, क्योंकि देर से यदि आप ट्रेंडिंग वीडियो डालते हैं तो फिर डालने का कोई फायदा नहीं।

Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कमाने के 16 Best तरीके

 

Without Copyright issue Content

अपनी यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए कॉपीराइट Issue पर  ध्यान देना जरूरी है। इसका मतलब वीडियो में आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी Images या Songs  बिल्कुल Unique होनी चाहिए। आप चाहे तो यूट्यूब लाइब्रेरी से फिल्टर करके Images,  Songs इत्यादि डाउनलोड करके Free में Use कर सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब वीडियोस बनाने के लिए Keyword  को सबसे अच्छे से रिचार्ज करें, क्योंकि वीडियो में सर्चेबल कीवर्ड्स का होना ज्यादा जरूरी है। तभी कोई आपके वीडियो को यूट्यूब दूसरे को सजेस्ट करेगा और वायरल होने के लिए वीडियो का सर्च  में सबसे ऊपर आना जरूरी है। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि टैग में कम से कम 15 से ज्यादा की keyword डालने है, ताकि यूट्यूब चैनल आपके कयवौर्ड़ के द्वारा आपका वीडियो दूसरों तक पहुंचा सके।

Choose title, tags & Description

अपना video Viral करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा टाइटल Choose करना जरूरी है। जैसे कि आप अपना वीडियो Online Earn Money से संबंधित बनाया है, तो आप अपना टाइटल इसी टॉपिक से संबंधित रखिए। अब यदि आप अपने टाइटल मे कुछ और दे देते हैं तो यूट्यूब आपके वीडियोस को सर्च नहीं कर पाएगा।  इसलिए आप हमेशा ध्यान रखिए, कि यूट्यूब वीडियो जिस टॉपिक पर बनाए उसी से संबंधित टाइटल रखें।  तभी आप का YouTube video Viral हो पाएगा।

 इसके अलावा Description को भी आपको सही से डालना होगा। यानी कि आपकी वीडियो जिस टॉपिक पर बनाई गई है,  उसी से संबंधित उसमें डिस्क्रिप्शन लिखने होंगे।  अब यदि आप डिस्क्रिप्शन नहीं लिखते हैं, तो इससे बहुत ही ज्यादा नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा। इसलिए डिस्क्रिप्शन लिखना जरूरी है। डिस्क्रिप्शन में आप अपनी वीडियो के बारे मे और इसके अलावा आप अपने बारे में भी लिख सकते हैं और साथ ही आप सोशल मीडिया लिंक भी डाल सकते हैं।

अब बारी आती है Tags  कि यदि आप अपना यूट्यूब वीडियो वायरल करना चाहते हैं,  तो अपने यूट्यूब वीडियो पर genuine तरीके से टैग करना होगा तब ही आप का वीडियो चाहे कोई भी टॉपिक का क्यों ना हो,  वह वायरल जरूर होगा। लेकिन यदि आप अपनी वीडियो को सही तरीके से tag  नहीं कर पाते हैं तो आपके वीडियो पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा और आप का वीडियो वायरल नहीं हो पाएगा।

Good Audio & Video Qualitiy

अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे जरूरी चीज है, अपनी वीडियो की Audio  और Video  दोनों ही क्वालिटी को अच्छा रखना। आपकी Audio qualitiy इतनी अच्छी होनी चाहिए, कि कोई भी बिना हेडफोन लगाए आपकी यूट्यूब वीडियोस को देख सकें और आपकी Video qualitiy  इतनी बेहतर होनी चाहिए, कि आपके द्वारा बनाया हुआ वीडियो लोगों को बिल्कुल साफ नजर आए। ऑडियो बेहतर करने के लिए आप एक तरीका आजमा सकते हैं,  इसके लिए आप Boya – BY M1 माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर यूट्यूबर करते हैं, इससे आप का ऑडियो बेहतर होगा।

Atractive Thumbnail

अपने YouTube video Viral करने के लिए Thumbnail को अट्रैक्टिव रखना भी बहुत जरूरी है। आपका Thumbnail जितना ज्यादा अट्रैक्टिव होगा। उतना ही ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए आएंगे,  क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो Open करने के लिए सबसे पहला जो चीज दिखता है, वह है Thumbnail.

इसलिए यदि यह आपका Thumbnail अट्रैक्टिव होगा, तो जाहिर सी बात है आपके यूट्यूब वीडियोस पर लोगों का आना शुरू हो जाएगा,  क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो उसका डिस्क्रिप्शन और टाइटल पढ़े बिना केवल Thumbnail देखते हुए वीडियोस ऑन करते हैं। यदि आपको Thumbnail बनाना अच्छे से नहीं आता है, तो आपको सबसे पहले इसे बनाने आना चाहिए ताकि आपका Thumbnail जितना अच्छा होगा उतनी ही भीड़ आपके यूट्यूब वीडियोस पर बढ़ेगी।

Quora Partner Program (QPP) क्या है | Quora se paise kaise kamaye

Liftime watchable Videos

इसका मतलब हुआ कि आपको ऐसी वीडियोस बनानी है जो कोई भी कभी भी देख सकता हो, यानी कि 2 साल, 3 साल या 5 साल के बाद भी आपकी वीडियो को लोग देख सकें। इससे आपकी वीडियो को ज्यादा फायदा होगा और अगर आप ऐसा वीडियो बनाते हैं, तो आपके  वीडियो पर  पूरी जिंदगी views  और पैसे आएंगे और इसके साथ ही आपका चैनल दिन प्रतिदिन grow करता रहेगा। आप कोई ऐसा Topic चुनाव करे जिससे लोग साल भर या कभी भी सर्च करते हो तब ही आपके द्वारा डाले गए videos को लोग हमेशा search करेंगे जिससे आप अपने youtube video से अच्छे पैसे भी कमा पायेंगे।

Share Your Videos

YouTube video Viral करने के लिए सबसे आखरी काम आपको जो करना है,  वह है वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर करना, क्योंकि अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम या फेसबुक तो आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। जिससे आपके वीडियो में थोड़ा बहुत views प्राप्त हो सकता है और उसमें अगर किसी को भी आपका वीडियो पसंद आता है, तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेगा और शेयर भी करेगा।

आप एक काम और कर सकते हैं, यदि आप अपना वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा जो ज्यादा अट्रैक्टिव है, उसको आप अपने सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं। जिससे लोग उस छोटे से हिस्से को देखकर आकर्षित होंगे और आपके यूट्यूब चैनल पर उस वीडियो को पूरा देखने के लिए जरूर पहुंचेंगे इससे आपकी यूट्यूब वीडियोस पर views  बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

Live Bigg Boss kaise dekhe | Mobile pe bigg boss kaise dekhe

 

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने जाना कि YouTube video Viral कैसे करें और मुझे उम्मीद है, कि आपको आज का यह पोस्ट अच्छे से समझ आ गया होगा। यदि आप एक नए यूट्यूबर है, तो  आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। बस आप हमारे बताए हुए तरीकों को फॉलो करें और आप देखें कि आप का वीडियो भी कुछ ही समय में वायरल होना शुरू हो जाएगा।

यदि अभी आपके मन में YouTube Viral कैसे करें से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।  हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और साथ ही हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें, ताकि बाकी लोगों को भी यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करें से संबंधित सारी जानकारी हासिल हो सके।

2 thoughts on “YouTube Video Viral kaise kare | विडियो वायरल करने के 10 Best तरीके”

Leave a Comment