मुम्बई में साल 2017 में आयोजित Tech Fest 2017 में भारत आई सोफिया (Sophia) और उसके द्धारा “नमस्ते इंडिया, मैं सोफिया” कहने के अंदाज के बारे में तो जानते ही होंगे जो कि, Artificial Intelligence का जीता – जागता सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है जो कि आने वाले भविष्य की एक झलकी प्रस्तुत करता है।
हम सभी जानते है कि आज के इस वैश्वीकरण और आधुनिकता के दौर में हम मशीनो पर कितने निर्भर हो गये है लेकिन आप हमारी मशीनो पर इस निर्भरता का मूल कारण जानते है यदि नहीं तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि, Artificial Intelligence (AI) क्या है और कैसे काम करती है? अर्थात् What is Artificial Intelligence and How it Works?
एक मानवीय क्षमता उनती शुद्धता और तीव्रता से कोई काम नहीं कर सकती है जितनी की एक मशीन और इसके लिए उसमें मुख्यतया AI अर्थात् Artificial Intelligence का प्रयोग किया जाता है जिससे ये मशीने ना केवल जल्दी काम करती है बल्कि 100 प्रतिशत शुद्धता से काम करती है जिससे हमारे समय और धन दोनो की बचत होती है।
हमारे कई तकनीकी विघार्थी व युवा लम्बे समय से AI अर्थात् Artificial Intelligence को समर्पित लेख की मांग कर रहे थे जिनकी भारी मांग को पूरा करते हुए हम, AI अर्थात् Artificial Intelligence को समर्पित अपने इस लेख मे, आपको what is artificial intelligence?, व्हाट इज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?, artificial intelligence kaise Kaam Karta Hai? और हिस्ट्री ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इस कृत्रिक बुद्धिमता को समझ सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Artificial Intelligence (AI) क्या है?
आजकल आप देखते होंगे कि, चारो तरफ लोग कृत्रिक बुद्धिमत्ता अर्थात् Artificial Intelligence की बात कर रहे और इसी पर केंद्रित हमारे भविष्य की चर्चा कर रहे इसलिए आप भी जानना चाहते होंगे कि, आखिर क्या है AI अर्थात् Artificial Intelligence?
हम, बेहद और शायद सबसे सरल शब्दो व भाषा में, कहें तो Artificial Intelligence वो कोशिश है जिसकी मदद से किसी मशीन को इंसानी दिमाग बनाने की कोशिश की जाती है अर्थात् एक लौह व निर्जीव मशीन को इंसान की तरह सोचने, तर्क करने और बेहतर काम के योग्य बनाने की कोशिश की जाती है ताकि ना केवल वे मानवीय कार्यो को कर सकें बल्कि एक औसत मानव से कई गुणा बेहतर काम कर सकें, इस पूरी प्रक्रिया को ही AI अर्थात् Artificial Intelligence कहा जाता है।
ये तो हम सभी जानते है कि, हम, आज के दौर में, अपने दैनिक जीवन में, चारो तरफ से मशीनो से इस तरह से घिर चुके है कि, इसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है और इसी वजह से AI अर्थात् Artificial Intelligence की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा और ये एक बाजार बन चुका है जिसका भविष्य बहुत उज्जवल है।
Artificial Intelligence का इतिहास क्या है?
हम जब भी कम्प्यूटर या फिर किसी भी अन्य इलेक्ट्रौनिक उपकरण में, Artificial Intelligence की बात करते है तो हमें इसके इतिहास के महत्व को समझना चाहिए और जब हम इसके इतिहास पर नजर डालते है तो पाते है कि, Artificial Intelligence की दिशा में साल 1956 एक क्रान्तिकारी साल सिद्ध हुआ था।
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि साल 1956 में, एक अति प्रतिभावान व बुद्धिमान कम्प्यूटर वैज्ञानिक John McCarthy द्धारा Artificial Intelligence का सिद्धान्त, डार्डमाउथ सम्मेलन में, प्रतिपादित किया गया था और उसी दिन से Artificial Intelligence के क्षेत्र में, नई क्रान्ति का सूत्रपात हुआ और इसी का नतीजा है कि, आज हम, चारो तरफ अपने जीवन को सरल व सहज बनाने के लिए Artificial Intelligence का अंधाधुंध प्रयोग करते है।
Artificial Intelligence – किसमें और कैसे होती है इसकी प्रोग्रामिंग?
हम, अपने रोजमर्रा के जीवन में, अपनी छोटी से छोटी और बड़े से बडे काम के लिए किसी ना किसी मशीन जैसे कि – Smart Phone, Laptop, Inverter and Other Electronic Item का प्रयोग करते है जिसमें मुख्यत Artificial Intelligence का प्रयोग किया जाता है लेकिन हम, समझ ही नहीं पाते है कि, Artificial Intelligence का प्रयोग किसमें और इसकी प्रोग्रामिंग कैसे किया जाता है?
Artificial Intelligence का प्रयोग किसमें होता है?
आइए, सबसे पहले आपको बताते है कि, Artificial Intelligence का प्रयोग मूलत कम्प्यूटर व अन्य विघुत उपकरणो जैसे कि – Smart Phone, Laptop, Inverter and Other Electronic Item में, किया जाता है क्योंकि आज के समय में, कम्प्यूटर हम, इंसानो की एक ऐसी जरुरत बन चुकी है जिसकी बिना हम जीवन भी कल्पना भी नहीं कर सकते है।
Artificial Intelligence की प्रोग्रामिंग कैसे और कितने चरणो मे, होती है?
हम, अपने विघार्थियो व युवाओं को बताना चाहते है कि, Artificial Intelligence की प्रोग्रामिंग डिजिटल तरीके से और 3 अलग – अलग चरणो से की जाती है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं –
- Learning – हम, आपको बता दें कि, Artificial Intelligence के सबसे पहले चऱण में, इसमें Learning की प्रक्रिया को शुरु किया जाता है जिसके तहत भारी मात्रा में, बिलकुल सटीक जानकारी संग्रहित की जाती है और साथ ही साथ प्रदर्शन करने संबंधी सभी नियमों को प्रोग्रामिंग की मदद से शामिल किया जाता है।
- Reasoning – इसके बाद Artificial Intelligence के दूसरे चरण में, Reasoning की प्रक्रिया को शुरु किया जाता है जिसके तहत मशीन को दिये गये निर्देशो व नियमों का पालन करने के लिए प्रोग्रामिंग की जाती है ताकि निर्देश मिलने पर त्वरित गति से प्रतिक्रिया की जा सकें और दिये गये कार्य को सम्पन्न किया जा सकें।
- Self – Correction – अन्त में, जब Artificial Intelligence लगभग पूरा हो जाता ह तो इसमें असली चीज अर्थात् इंसानो की तऱह अपनी गलती सुधारने की क्षमता डाली जाती है अर्थात् इसे इस तरह से प्रोग्राम किया जाता है ताकि एक – तो ये पहले गलती करे नहीं और यदि गलती हो जाये तो तुरन्त उसे सुधार सकें। इसीलिए Artificial Intelligence के अन्तिम चरण में, इसमें Self – Correction की प्रोग्रामिंग की जाती है ताकि ये इंसानो की तरह लेकिन इंसानो से जल्दी अपनी गलतियो को सुधार सकें।
उपरोक्त दोनो बिंदुओ की मदद से हमने, आपको बताया कि, Artificial Intelligence का प्रयोग किसमें किया जाता है और Artificial Intelligence की प्रोग्रामिंग की जाती है ताकि आप भी इसे क्षेत्र की जानकरी प्राप्त कर सकें।
आज कहां तक पहुंच गया है Artificial Intelligence?
साल 1956 से शुरु हुआ Artificial Intelligence आज बहुत आगे बढ़ चुका है जहां से इसकी वापसी संभव नही है और इंसान उसकी वापसी होने भी नहीं देना क्योंकि इसी पर हमारे जीवन के सारो ऐशो – आराम निर्भर है।
कहां तक पहुंच चुका है Artificial Intelligence?
हम, आपको बताना चाहते है कि, Artificial Intelligence का विस्तार अब बहुत अधिक बढ़ गया है जिसके तहत अब Robotics Procession Automation से लेकर Actual Robotics तक लगभग चीजो को इसके समावेश हो गया है जिससे ना केवल इसका विस्तार हुआ है बल्कि इसकी उपयोगिता भी वृद्धि हुई है।
Artificial Intelligence की इतनी मांग क्यूं हो रही है?
जैसा कि, हम, कुछ समय पहले ही कोरोना काल से गुजरे है तो आप सभी ने, देखा होगा कि, सिर्फ एक क्लिक से ही भारत सरकार, आम जनता के कल्याण के लिए जारी धनराशि सीधा लोगो के बैंक खातो में, जमा की गई और ये सब कुछ सिर्फ हो सिर्फ Artificial Intelligence की वजह से संभव हो सका।
- इसलिए आज के समय में बड़ी – बड़ी कम्पनियों द्धारा अपने Huge Data, Speed, Clarity and Correctness and Digital Record को सुरक्षित और अप टू डेट रखने के लिए सभी बड़ी कम्पनियों द्धारा Artificial Intelligence का भारी मात्रा मे, मांग की जा रही है,
- Artificial Intelligence की मदद से जहां एक तरफ काम समय से पहले होता है वहीं उसमें मानवीय गलतियों की संभावना बिलकुल ना के बराबर होता है अर्थात् पूरा कार्य 100 प्रतिशत शुद्धता के साथ होता है,
- भारी मात्रा में, रुपयो की बजत होती है और साथ ही साथ एक औसत इंसान द्धारा किये जाने वाले काम की तुलना में, दुगुना व तीगुना काम कम समय में, प्राप्त हो जाता है आदि।
उपरोक्त बिंदुओ की मदद हमने आपको बताया कि, आज कर Artificial Intelligence कहां तक पहुंच गया है और साथ ही साथ बड़ी – बड़ी कम्पनियों द्धारा इसकी इतनी मांग क्यूं की जा रही है।
कहां – कहां किया जा रहा है Artificial Intelligence का प्रयोग?
वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि, Artificial Intelligence का प्रयोग आजकल सभी जगह किया जा रहा है लेकिन फिर भी हम, आपको उन कुछ चुनिन्दा क्षेत्रो के बारे में, बताना चाहते है जहां पर प्राथमिकता व प्रमुखता के साथ Artificial Intelligence का प्रयोग किया जा रहा है जैसे कि –
- All Computer Gaming Platforms,
- Easy Natural Language Processing,
- Making a Expert and Intelligent System,
- Speech Recognition and
- Intelligent Robotics आदि।
उपरोक्त सभी क्षेत्रो में, आजकल प्रमुखता व प्राथमिकता के साथ Artificial Intelligence का प्रयोग किया जाता है जिससे ना केवल हमारे ज्ञान में, वृद्धि होती है बल्कि साथ ही साथ हमारे जीवन स्तर में, भी वृद्धि होती है जिससे हम, एक उच्च स्तरीय सुखपूर्ण जीवन जी पाते है।
भारत में Artificial Intelligence के लिए कितनी संभावनायें है?
Artificial Intelligence – भारत में, संभावना? आजकल का बेहद प्रचलित और प्रसिद्ध मुद्दा बन चुका है जिस पर भारत के सभी लोग अपनी – अपनी राय रख रहे है और इसीलिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपके सामने भारत में, Artificial Intelligence की संभावनाओं को उजागर करने का प्रयास करेंगे जैसे कि –
- भारत में, अभी से ही चौथी औद्योगिक क्रान्ति की अवधारणा प्रसिद्ध होने लगी है जिसे देखते हुए Robotics, Virtual Reality, Cloud Technology, Big & Huge Data, Artificial Intelligence, Machine Learning and Other Industrial Uses को देखते हुए Artificial Intelligence की संभावनाओँ को जन्म दिया जा रहा है,
- Artificial Intelligence की भारत में, संभावनाओं की खोज करते हुए नीति आयोग के अध्यक्ष श्री. अमिताभ कान्त ने, भारत में रोजगार की वृद्धि व नये व्यवसायों की उत्पत्ति को देखते हुए Artificial Intelligence का पुरजोर तरीके से समर्थन किया है,
- जन – जीवन के सुखद व सहज बनाने के लिए Artificial Intelligence का प्रयोग ना केवल इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र में, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और उत्पादन क्षेत्र में, इसके प्रयोग का समर्थन किया जा रहा है और
- भारत में, Artificial Intelligence की संभावना को पुख्ता बनाने के लिए भारत सरकार की नीति आयोग ने, गूगल के साथ योजनाओँ को शुरु किया है जिससे ना केवल Artificial Intelligence का क्षेत्र का विस्तार होगा बल्कि साथ ही साथ भारत में, स्टार्ट-अप्स , रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र को भी इसका लाभ प्रदान करके उन्नत बनाया जायेगा आदि।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको भारत में Artificial Intelligence की संभावनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है ताकि आप भी सहजता से इसके अपना सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Artificial Intelligence कैसे बनेगी इंसानो के लिए एक घातक चुनौती?
हर चीज या तकनीक को दो पहलू होते है ठीक उसी सिद्धान्त के अनुसार जहां एक तरफ Artificial Intelligence की वजह से हमारा जीवन स्तर विकसित होगा वहीं दूसरी तरफ इससे हमें अनेको नुकसान होंगे जिसकी क्षतिपूर्ति करना शायद संभव ना हो और ऐसा हम, इसके कह रहे है क्योंकि –
- Oxford University के ताजा अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में, आने वाले लगभग 2 दशको में, ढेड़ करोड़ रोजगार समाप्त हो जायेगे,
- इंसाने पूरी तरह से मशानो के गुलाम हो जायेगे,
- ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि, गलती से किसी गलत प्रोग्रामिंग की वजह से यदि कभी किसी मशीन में, इंसान को ही अपना दुश्मन मान लिया तो समझ लीजिए की मानवता का अन्त निश्चित है क्योकि इसे रोक पाना हमारे लिए नामुमकिन हो जायेगा आदि।
अन्त हमने आपको Artificial Intelligence से होने वाली कुछ हानियों के बारे में ही बताया लेकिन इससे होने वाली हानियों की सूची बहुत लम्बी है जो कि, ना केवल हमारे जीवन के लिए बल्कि हमारे अस्तित्व के लिए भी घातक सिद्ध होगी। इसलिए हमें, Artificial Intelligence का प्रयोग एक सीमा में, रहते हुए अपने विवेक के अनुसा ही करना होगा।
ये भी पढ़ सकते हैं:
Bitcoin क्या है और कैसे खरीदें?
पासपोर्ट कैसे बनवायें पूरी जानकारी
निष्कर्ष
इसमें कोई संदेह नहीं है कि, Artificial Intelligence आने वाले भविष्य की एक सुखद तस्वीर पेश करता है लेकिन साथ ही साथ मानवीय अस्तित्व की समाप्ति का एक गौण संकेत भी करता है इसलिए हमें, इसके लाभो के साथ – साथ इससे होने वाली हानियों के प्रति भी विचारधारा व रणनीति का विकास करना होगा ताकि हम, Artificial Intelligence का प्रयोग केवल लाभात्मक पहलू के लिए ही कर सकें और इससे होने वाला हानियो से पूरी मानवजाति को सुरक्षित कर सकें।
अन्त हम आशा करते है कि आपको Artificial Intelligence (AI) क्या है? पर आधारित हमारे ये लेख ज्ञानपूर्ण व रोचक के सात – साथ पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे लेख को पसंद करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ Artificial Intelligence पर अपने सभी विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेगें।