क्या आप भी जिओ फोन चलाते है लेकिन Jio Phone Update Kaise Kare ? की समस्या से परेशान है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से जिओ फोन अपडेट कैसे करे ? के साथ ही साथ jio phone new update के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से अपने जिओ फोन को अपडेट कर सकें और इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
हम आपको बता दें कि यदि आप अपने जियो फोन का बेहतर तरीक से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने अभी अपने Jio Phone को Update करना होगा क्योंकि जब आप अपने Jio Phone को Update कर लेते है तो ना केवल आपका Jio Phone Update होने के बाद बिलकुल Brand New हो जाता है, आपके Jio Phone की Battery Life भी Improve हो जाती है, आपके Jio Phone का Performance भी बेहतर हो जाता है और साथ ही साथ आपके Jio Phone में, Latest Features Add हो जाते है जिसका प्रयोग आप कर सकते है और इसीलिए हम, आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से Jio Phone कैसे करे के बारे में बतायेगें।
Jio Phone रिलायंस कम्पनी का फोन है जो कि, अपने जिओ फोन के लिए नये – नये अपडेट्स लाती रहती है जिससे ना केवल आपका जिओ फोन बेहतर ढंग से काम कर पाता है बल्कि साथ ही साथ उसमें कुछ नये फीचर्स भी आते है जिससे आप और अच्छी तरह से अपने Jio Phone को यूज कर पाते है लेकिन हमारे कई पाठक व जिओ फोन ग्राहक, Jio Phone Update Kaise Kare ? की समस्या से परेशान रहते है और उनकी इस समस्या का समाधान हम, अपने इस आर्टिकल में, करेंगे जिसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल अन्त तक पढ़ना होगा जिसके बाद आप 100 प्रतिशत अपने जिओ फोन को अपडेट कर पायेगे।
अन्त उपरोक्त लक्ष्यो की प्राप्ति के लिए ही हम इस आर्टिकल में आपको Jio Phone Update Kaise Kare?, जिओ फोन अपडेट कैसे करे?, jio phone new update, जिओ फोन का नया अपडेट कब आएगा?, jio phone software update download, जिओ फोन न्यू अपडेट की जानकारी प्रदान करेंगे।
Jio Phone Update Kaise Kare ? के चारित्रिक बिंदुओं पर एक नज़र –
- Jio Phone क्या है?
- Jio Phone को Update करने के फायदे
- Jio Phone को Update करने से पहले क्या सावधानियां बरते?
- जिओ फोन अपडेट कैसे करे ? – पूरी प्रक्रिया
जिओ फोन क्या है?
इससे पहले कि हम आपको जिओ फोन अपडेट कैसे करे ? की जानकारी प्रदान करें हम, आपको कुछ बिंदुओँ की मदद से बताना चाहते है कि जिओ फोन क्या है? जो कि, इस प्रकार से हैं-
-
जिओ फोन को कब लांच किया गया था?
हम आपको बता दें कि, रिलायंस कम्पनी ने अपने Jio Phone को बाजार में आधिकारीक तौर पर 27 जुलाई, 2017 को लांच किया था।
-
जिओ फोन क्या है?
हम आपको बता दें कि रिलायंस कम्पनी का ये एक कीपैड वाला मल्टी – फीचर फोन है जिसमें आपको Android की तरह ही Jio App Store का विकल्प मिलता है जिसकी मदद से आप अनेको प्रकार के अलग – अलग Apps को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है और इनका प्रयोग कर सकते है।
-
जिओ फोन की विशेषतायें क्या – क्या है?
हम अपने सभी पाठको व जिओ फोन ग्राहको को जिओ फोन की अलग – अलग विशेषताओं के बारे में, कुछ बिंदुओं की मदद से बताना चाहते है जो कि इस प्रकार से हैं-
- वास्तव में जिओ फोन एक फीचर फोन है लेकिन इसे आमतौर पर “ऐंटेलिजेंट फोन” भी कहा जाता है।
- जियो फोन की विशेषता ये है कि, ये ना तो पूरी तरह से स्मार्ट फोन है और ना ही साधारण मोबाइल फोन है बल्कि ये दोनो का ही मिश्रण है।
- जिओ फोन में, आप Jio App Store से अलग – अलग प्रकार के एप्प्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।
- Jio फोन में आपको बेहतर गुणवत्ता वाली वॉयस क्वालिटी मिलती है।
- Jio Phone में आपको Whatsapp or Facebook जैसे Social Apps का प्रयोग कर सकते है।
- जिओ फोन में आप सभी आसानी से Internet चला सकते है और वहीं आप YouTube का आनन्द भी प्राप्त कर सकते है।
- अन्त में हम आपको बता दें कि जिओ फोन में आप बिना एंटीना के रेडियो सुन सकते है क्योंकि ये फीचर, आमतौर पर किसी भी मोबाइल फोन में नहीं मिलता है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको Jio Phone की अलग – अलग विशेषताओं के बारे में, बताया।
-
जिओ फोन का दाम क्या है?
यहां पर हमारे अनेको जिओ फोन लेने वालो लोगो को इसके दाम को लेकर गलतफहमी रहती है लेकिन हम आपकी इस गलतफहमी को दूर कर देना चाहते है और आपको बता दें कि, वास्तव में जियो फोन पूरी तरह से फ्री है लेकिन इसे दुरुपयोग से बचाने के लिए सुरक्षा के तौर पर 1,500 रुपयो की राशि ली जाती है जो कि, निर्धारित 3 साल के समय पर फोन वापस करने पर आपको पुन लौटा दी जाती है।
-
जिओ फोन को कहां से खऱीदा जा सकता है?
अब हम आपको बता दें कि आप किसी भी जियो स्टोर से या फिर जियो रिटेल स्टोर से आसानी से जिओ फोन खरीद सकते है और इसका आनन्द प्राप्त कर सकते है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Jio Phone क्या है और इसकी क्या – क्या विशेषतायें है ताकि आप भी इसे खरीद कर इसका सफल प्रयोग कर सकें।
Also Read:
Jio Phone को Update करने के क्या – क्या फायदें है?
अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेंगे कि, Jio Phone Update करने से आपको क्या – क्या फायदें होंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- एक बार जब आप अपने Jio Phone को Update कर लेते है तो आपके जिओ फोन से Crashing और Hanging की समस्या दूर हो जाती है।
- Jio Phone को Update करने के बाद आप आपने Jio Phone को बिलकुल Brand New पाते है और साथ ही साथ आपको अच्छी – खासी Speed भी मिलती है।
- इतना ही नहीं Jio Phone को Update करने के बाद जहां पहले आपको जिओ फोन की Battery Life कम थी वहीं Update करने के बाद आपके जिओ फोन की Battery Life कई गुणा तक बढ़ जाती है।
- जिओ कम्पनी अपने Jio Phone के लिए समय – समय पर नये – नये Features launch करती है जिसका लाभ आप अपने Jio Phone को Update करके प्राप्त कर सकते है।
- अन्त में हम आपको बता दें कि जब आप अपने Jio Phone को Update करते है तो इससे आपके फोन की अनेको छोटी – मोटी समस्याओं – Errors or Bugs स्वत ही ठीक / fix हो जाती है और बेहतर ढंग से Jio Phone का लाभ प्राप्त कर पाते है।
उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, Jio Phone को Update करने से किन – किन लाभो की प्राप्ति होगी ताकि आप भी जल्द से जल्द अपने Jio Phone को Update कर सकें और इन लाभो को प्राप्त करके अपने जिओ फोन को नया जीवनदान दे सकें।
Jio Phone को Update करने से पहले क्या सावधानियां/ Precautions बरते?
इससे पहले कि हम आपको Jio Phone को Update करने की प्रक्रिया व विधि के बारे में बताये हम आपको Jio Phone को Update करने से पहले बरती जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में, बताना चाहते है जो कि इस प्रकार से हैं-
- Jio Phone को Update करने से पहले आप उसे अच्छे से पूरा अर्थात् फुल चार्ज कर लीजिए क्योंकि इस प्रक्रिया में, काफी समय लग सकता है।
- आप सुनिश्चित अर्थात् कंफर्म कर लें कि, जब आप अपने Jio Phone को Update करें तो आपके फोन में, इन्टरनेट पैक एक्टिव हो और आपके अपने फोन का इन्टरनेट ऑन रखना होगा।
- अन्त में जब आप Jio Phone को Update करने की प्रक्रिया शुरु कर दें तो ध्यान रखें कि, आप Jio Phone के Update होने तक फोन को स्विच ऑफ ना करें।
उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको उन कुछ मौलिक सावधानियों के बारे में, बताया जिनका ध्यान आपको अपने Jio Phone को Update करने से पहले या फिर करते समय रखना चाहिए जिससे ना केवल आपको Jio Phone अच्छे से Update होगा बल्कि आप इसका बेहतर लाभ भी प्राप्त कर पायेगे।
Jio Phone Update Kaise Kare?
अब हम अपने सभी पाठको व जिओ फोन ग्राहको को उनकी Jio Phone Update Kaise Kare ? की समस्या का समाधान बताने वाले है अर्थात् हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, आप सभी कैसे अपने जिओ फोन अपडेट कैसे करें ? अर्थात् jio phone new update कैसे डालें जो कि, इस प्रकार से हैं-
जिओ फोन अपडेट कैसे करे ? – पूरी प्रक्रिया
- आप सभी को अपने Jio Phone Update करने के लिए सबसे पहले अपने जिओ फोन के Setting Function को Open करना होगा।
- इसके बाद आपको Device Information का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको नीचे की तरफ से LYF Software Update का विकल्प मिलेगा जिस आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके जिओ फोन की Updation प्रक्रिया शुरु हो जायेगी जिसमें 5 से लेकर 10 मिनट तक का समय लग सकता है।
- जब jio phone software update download होने के बाद आपको जिओ फोन स्वत ही स्विच ऑफ होकर स्विच ऑन हो जायेगा और आपको आपका बधाईयां आपका जिओ फोन Update हो चुका है आपके इस्तेमाल के लिए संदेश मिलेगा जो कि आपके Jio Phone Update होने का प्रमाण है।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप सभी अपने Jio Phone को आसानी से Update कर सकते है और इसका बेहतर ढंग से प्रयोग करके ना केवल अपने फोन को अपडेट करके सुरक्षित कर सकते है बल्कि साथ ही साथ अपडेशन के दौरान इंस्टॉल किये गये नये – नये फीचर्स का लाभ भी प्राप्त कर सकते है जिससे आपको जिओ फोन यूज करने का बेहतर तजुर्बा प्राप्त होगा।
सारांश
जिओ फोन आज के समय में काफी प्रसिद्ध व लोकप्रिय हो चुका है क्योंकि इसमें ना केवल आपको कीपैड वाले एक साधारण फोन की सभी फीचर मिलते है साथ ही साथ आपको Jio Phone में, Smartphone के अनेको फीचर्स के साथ ही साथ आपको Jio Phone में, Jio App Store का विकल्प मिलता है जहां से आप Jio Music, Jio TV, Whatsapp, Facebook, Twitter और You Tube फीचर्स की सुविधायें प्रदान की जाती है।
उपरोक्त सभी फीचर्स के साथ ही साथ जिओ कम्पनी अपने फोन के बेहतर प्रयोग व लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए समय – समय पर नये – नये अपडेट्स लाती रहती है लेकिन हमारे अनेको ऐसे ग्राहक है जो कि, अपने Jio Phone Update Kaise Kare? की समस्या का सामना करते है।
इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Jio Phone Update कैसे करें ? के साथ ही साथ jio phone new update, jio phone software update download की प्रक्रिया के बारे में, बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने Jio Phone को Update करके इसका सफल व बेहतर प्रयोग कर सकें।
अतः हम आशा करते है कि, Jio Phone Update Kaise Kare? पर केंद्रित हमारा ये आर्टिकल आपको बहुत पसंद, रोचक और ज्ञानपूर्ण लगा होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमें, कमेंट करके बतायेगे ताकि हम, इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स आपके लिए लाते रहें।