Internet Of Things ( IoT ) क्या है और कैसे काम करता है?

क्या आपने आज से पहले Internet Of Things ( IoT ) /इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के बारे मे, सुना है और हम, अनुमान लगा सकते है कि, आपका जबाव ना ही होगा लेकिन आपकी ये ना, इस लेख को पढ़ने के बाद हां में, बदल जायेगी क्योंकि हम, अपने इस लेख में, आपको इन्टरनेट का भविष्य व Advanced Technology कहे जा रहें Internet Of Things ( IoT ) और types of internet of things के बारे में, विस्तार से पूरी जानकारी अर्थात् Internet of Things in Hindi में, प्रदान करेंगे।

यदि आप आरामपसंद है और इन्टरनेट की मदद से अपने अधिकतर कार्यो को इन्टरनेट की मदद से सम्पन्न करना चाहते है तो आपको हमारा ये इन्टरनेट विशेषांक पर आधारित विशेष लेख जरुर अन्त तक पढ़ना चाहिए जिसमें हम, आपको इन्टरनेट के भविष्य या इन्टरनेट के भविष्य वाली तस्वीर अर्थात् Internet Of Things ( IoT ) / इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में, बतायेगे जो कि, ना केवल इन्टरनेट का भविष्य है बल्कि पूरी मानवजाति का निर्णायक भविष्य सिद्ध होने वाला है।

अन्त, हम, आपको इस लेख में, Internet of Things in Hindi में, पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप इसको लेकर अपने विचार और सुझाव स्थापित कर सकें।

Internet Of Things ( IoT ) क्या है?

Internet Of Things

इन्टरनेट ऑफ थिंग्स अर्थात् Internet Of Things को संक्षिप्त रुप से IoT भी कहा जाता है जिसे इन्टरनेट के भविष्य के रुप में, प्राथमिकता प्रदान की जा रही है के बारे में, विस्तार से जानकारी प्रदान करने के लिए हम, कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आखिर क्या है Internet Of Things ( IoT )?

हम, अपनी रोजमर्रा के जीवन में, अपने कार्यो को सम्पन्न करने के लिए अनेको प्रकार के Electronic Items का प्रयोग करते है और इन्हीं अनेको प्रकार के Electronic Items को आपस में, जोड़ने की पूरी प्रक्रिया व अवधारणा को Internet Of Things ( IoT ) कहा जाता हैं।

  • Internet Of Things ( IoT ) की सफलता किस पर आधारित है?

Internet Of Things ( IoT ) के तहत ना केवल अनेक प्रकारो के Electronic Items को जोड़ा जाता है बल्कि साथ ही साथ अनेक प्रकार को प्रोधोगिकियों व तकनीको को आपस में, जोड़ा जाता हैं जो कि, Internet Of Things ( IoT ) के Advanced Networking Technology  का परिणाम है जिसकी वजह से हम, इन्टरनेट की मदद से एक साथ अनेको Electronic Items का प्रयोग कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • Internet Of Things ( IoT ) की मदद से Electronic Items को आपस में, क्यूं जोड़ा जाता है?

ये तो आपने समझ लिया कि, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के तहत अनेको प्रकारो के Electronic Items को आपस मे जोड़ा जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि, इन्हें आपस में, क्यूं जोड़ा जाता है?

हम, आपको बता दें कि, Internet Of Things ( IoT ) के तहत आपस में, जोड़े गये सभी Electronic Items के द्धारा डाटा का आदान – प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से हम, एक ही समय में, एक साथ अनेको Electronic Items का प्रयोग कर सकते है और इसीलिए इन Electronic Items को इन्टरनेट की मदद से आपस में, जोड़ा जाता है।

  • उदाहरण से समझिये कि, Internet Of Things ( IoT ) का असली काम क्या है?

हम, कल्पना करते है कि, काश हमारे घर पहुंचने से पहले ही कमरे का ए.सी व पंखा चालू हो जाये, फ्रिज चालू हो जाये या फिर घर से बाहर रहते हुए हम, अपने घर में, चल रहे Electronic Items को बंद कर पाते लेकिन अब ये सच्चाई बन चुकी है और अब आप Internet Of Things ( IoT ) की मदद अपनी कल्पनाओँ की इन तमाम क्रियाओं को अब इन्टरनेट की मदद से कर पायेगें।

  • Internet Of Things ( IoT ) के Popular Devices कौन से है?

यहां हम, आपको बताना चाहते है कि, लगातार बढ़ रहे Internet Of Things ( IoT ) के प्रचलन के बाद अनेको अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों द्धारा Popular Devices को बाजारो में, लांच किया जा रहा है जैसे कि – Amazon Eco, Fit Bit One, Astram AL 150 Lock, Apple Smart Watches आदि को जारी किया गया है जिन्हें लोगो द्धारा भारी मात्रा में, ना केवल पसंद किया जा रहा है बल्कि इसका प्रयोग भी अपनी रोजमर्रा के जीवन में, किया जा रहा है।

अन्त, इन्टरनेट के इस भविष्य अर्थात् Internet Of Things ( IoT ) की मदद से ना केवल आप घर से बाहर रहते हुए घर के सभी Electronic Items को बंद व चालू कर सकते है बल्कि अपने टी.वी खराब होने की जानकारी इन्टरनेट की मदद से कम्पनी को भेज सकते है आदि क्रियाओं को सम्पन्न करने वाली तकनीक को ही Internet Of Things ( IoT ) कहा जाता है।

Internet Of Things ( IoT ) के Popular Applications कौन से है?

जिस तरह से हम, अपने स्मार्टफोन में, अलग – अलग एप्प्स का प्रयोग करते है ठीक उसी प्रकार से Internet Of Things ( IoT ) के तहत भी कई Popular Applications का प्रचलन शुरु हो गया है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं –

  • Smart House Appliction / उन्नत घर एप्लिकेशन

हमने आज तक स्मार्ट कार, बाइक, फोन व अन्य कई Electronic Items के बारे में, सुना है लेकिन क्या आपने कभी Smart House Appliction के बारे मे सुना है नहीं ना।

इसीलिए हम, आपको Internet Of Things ( IoT ) के तहत जारी बेहद प्रसिद्ध व लोकप्रिय Smart House Appliction के बारे में, बतायेगे जो कि, मूलत एक ऐसा घर होता है जिसके सभी Electronic Items इन्टरनेट की मदद से आपस में, जुड़े रहते है।

घर के सभी Electronic Items इन्टरनेट की मदद से जुड़े होते है इसीलिए वे सेंसर की सहायता से ही घर का तापमान, Air Conditioner, Fridge, T.V, Fan and Other Electronic Items को कहीं से भी कभी भी नियंत्रित किया जा सकता है और इसीलिए इसे Smart House Appliction कहा जाता है।

  • Smart Wearable Application / पहनने योग्य उन्नत एप्लिकेशन

हम, आजकर बड़े पैमाने पर Smart Watches, Smart Shoes and Other Smart Wearable Items के बारे में, सुनते है जो कि, सीधे तौर पर इन्टरनेट से जुड़े होते है और एक साथ कई अलग – अलग क्रियाओं को करते है जिससे हमारे समय और धन दोनो की ही बचत होती है और इसे ही Internet Of Things ( IoT ) के तहत Smart Wearable Application / पहनने योग्य उन्नत एप्लिकेशन कहा जाता हैं।

Internet Of Things ( IoT ) के अन्य प्रकार कौन से है?

उपरोक्त प्रकारों व एप्लिकेशन्स के अलावा और भी कई तरह के अन्य प्रकार अर्थात् types of internet of things Application के बारे में, बताना चहते है जैसे कि – Smart Garden, Smart Kitchen, Smart Bathroom, Smart Study Room and Smart Lobby  जो कि, खुद ही इन्टरनेट की मदद से स्थिति का मूल्यांकन करते हुए क्रिया / कार्य करते है जिससे आपको अपने निर्धारित कार्य से संबंधित अनेको जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Internet Of Things ( IoT ) के इन अन्य प्रकारो की मदद से आपको मौसम, यातायात, दूरी तय करने मे, लगने वाला समय और साथ ही साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयां प्रदान की जाती है जिससे ना केवल हमारा कार्य आसानी से हो पाता है बल्कि हमारे समय, धन और अन्य संसाधनो की भारी बचत भी होती है।

अन्त, हमने आपको Internet Of Things ( IoT ) के तहत जारी बेहद प्रसिद्ध अर्थात् Popular Applications के बारे में, बताया जिसका की प्रयोग हम और आप आने वाले भविष्य में, करने वाले है।

Internet Of Things ( IoT ) – लाभ व हानियां कौन – कौन सी है?

हर सिक्के के दो पहलू होते है ठीक उसी प्रकार जहां एक तरफ Internet Of Things ( IoT ) के अपार लाभ है तो वहीं दूसकी तरफ इसकी कई अपूरणीय हानियां भी है अर्थात् characteristics of iot in hindi में, इस प्रकार से हैं –

  • Internet Of Things ( IoT ) – लाभ

हम, आपको Internet Of Things ( IoT ) से मिलने वाले सभी लाभो के बारे में, बिंदुवार ढंग से बताना चाहते है जैसे कि –

  • Internet Of Things ( IoT ) की मदद से हमारे Daily Life Style और जीवन स्तर की गुणवत्ता में, वृद्धि होती है,
  • इस तकनीक की मदद से ना केवल हमारे समय की भारी बचत होती है बल्कि साथ ही साथ हमारे धन की भी बचत होती है जिससे हमारा सामाजिक – व आर्थिक विकास होता है,
  • Internet Of Things ( IoT ) की मदद से हम, एक समय में, एक साथ अनोको कार्यो को कहीं से भी कभी भी कर सकते है और
  • साथ ही साथ इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम, किसी भी स्थान, वस्तु या परिस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी लाभ हमें, Internet Of Things ( IoT ) से प्राप्त होते है।

  • Internet Of Things ( IoT ) – हानियां

इससे होने वाले लाभ भी बेहद खतरनाक है जैसे कि –

  • हम, मशीनो पर निर्भर हो जायेंगे,
  • हम, अपनी मौलिकता और स्वाभाविकता को खो बैठेंग,
  • हम, चारो तरफ से इन्टरनेट व मशीनो से घिर जायेंगे,
  • मशीनो पर हमारी निर्भरता की वजह से बड़ी मात्रा में, नौकरीयां खत्म हो जायेगी जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और
  • हमारी निजी जानकारी को कभी भी कही भी साइबर क्राइम / Cyber Criime के द्धारा चोरी करके उसका गलत प्रयोग किया जा सकता है आदि।

उपरोक्त सभी Internet Of Things ( IoT ) से होने वाली हानियां है।

अन्त, हमने आपको Internet Of Things ( IoT ) से मिलने वाले लाभ व होने वाली सभी हानियों के बारे में, विस्तार से बताया ताकि हम, इसका प्रयोग अपने विवेक से कर सकें और अपने जीवन को इसकी मदद से सफल बना सकें।

Internet Of Things ( IoT ) का भविष्य और इसमें आपका भविष्य कैसा होगा?

हमारे कई पाठक व युवा Internet Of Things ( IoT ) के भविष्य को और उसमें अपने भविष्य को लेकर चिन्तित नजर आते है इसलि हम, आपको विस्तार से दोनो के भविष्यो की जनकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Internet Of Things ( IoT ) का भविष्य क्या है?

हम, आपको बता दें कि, Internet Of Things ( IoT ) नामक इस तकनीक का व्यापक प्रसार नहीं हो पाया है इसलिए अभी इस तकनीक के तहत केवल विश्व भर के 1,200 उपकरणो को ही शामिल किया गया है लेकिन हम, आपको बता दें कि, इसका अर्थात् Internet Of Things ( IoT ) का भविष्य बेहद उज्जवल है क्योंकि बीते साल 2020 इसके वैश्विक मूल्य लगभग 7.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी।

अन्त, हम, कह सकते है कि, आने वाले समय में, इन्टरनेट का भविष्य कही जाने वाली इस तकनीक अर्थात् Internet Of Things ( IoT ) की भारी मात्रा में, मांग होने वाली है इस प्रकार इसका भविष्य उज्जवल व रौशन नजर आता है।

  • Internet Of Things ( IoT ) में, आपको भविष्य कैसा होगा?

यदि आप भी अभी से ही इस तकनीक अर्थात् Internet Of Things ( IoT ) के प्रति आकर्षित हो रहे है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते है तो हम, आपको बता दें कि, Internet Of Things ( IoT ) में, आपको भविष्य बेहद उज्जवल और सफल होने वाला है क्योंकि भविष्य में, इस क्षेत्र से संबंधित कर्मचारीयो की मांग भारी मात्रा में होगी जिससे ना केवल आपको एक अच्छी नौकरी मिलेगी बल्कि साथ ही साथ आप मोटी कमाई भी कर पायेगे।

इस प्रकार हम, कह सकते है कि, Internet Of Things ( IoT ) में, आपका भविष्य ना केवल उज्जवल होगा बल्कि सुरक्षित भी होगा।

अन्त, हमने कुछ बिंदुओ की मदद से आपको Internet Of Things ( IoT ) के भविष्य और करियर के लिहाज से आपके भविष्य की एक झलकी प्रस्तुत की है जिसके तहत आप इसमें अपना करियर बना सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित व उज्जवल बना सकते है।

सारांश

इन्टरनेट विशेषांक पर आधारित अपने इस लेख में, हमने आपको Internet Of Things ( IoT ) की पूरी उपलब्ध जानकारी बिंदुवार ढंग से प्रदान की ताकि ना केवल आप इस तकनीक को लेकर अपनी विचारधारा स्थापित करके अपनी समझ को विकसित कर सकें, इस तकनीक का विवेकसंगत प्रयोग कर सकें और Internet Of Things ( IoT ) में, अपना करियर बनाकर अपने भविष्य को उज्जवल व सुरक्षित कर सकें।

अन्त, हमें, पूरी आशा है कि, आपको हमारा ये लेख पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को भारी मात्रा में, लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार व सुझाव देंगे।

Also Read:

Free Fire Me Free Diamond Kaise Le? ( Latest Trick)

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके

Facebook पर IPL लाइव कैसे देखे? (100% Working Trick)

Aadhar Card Update कैसे करे ? { Latest Update }

Android App Developer कैसे बने ?

Leave a Comment