Hello Google Kaise Ho | Hi Google Kaise Ho

जिस गूगल के बिना हमारी Day to Day Life अधूरी नहीं बल्कि सुनसान हो जाती है कैसा हो अगर आप उसी गूगल से अपने मन की बात या फिर दिल की बात पूछे और इसीलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, आप कैसे अपने गूगल से पूछ सकते है कि, Hello Google Kaise Ho?

Hello Google Kaise Ho

आपको बता दें कि, गूगल एक बहुत ही बड़ा ब्रेंड है, सर्च इंजन और इसके अपने कई प्लेटफॉर्म है जैसे कि – YouTube, Play Store, Google Search and Most Famous & Popular Google Assistant आदि कुछ बेहद शानदार इसके प्लेटफॉर्म है जो कि, ना केवल हमारी दिन व दिन की छोटी से छोटी औ बड़ी से बड़ी जरुरतो को पूरा करते है बल्कि हमारा मनोरंजन भी करते है।

तो आइए बिना किसी देरी के आपको बताते है कि, कैसे आप गूगल से उसका हाल – चाल पूछ सकते है अर्थात् Hello Google Kaise Ho?

Hello Google Kaise Ho? – पूछने के लिए क्या करना होगा?

Hello Google Kaise Ho? या फिर hi google kaise ho aap? ये पूछने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में, एक एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा जिसकी पूरी विधि कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. hi google kaise ho aap? ये पूछने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाना होगा,
  2. प्ले स्टोर मे, जाने के बाद आपको यहां पर गूगल टाईप करना होगा और सर्च करना होगा,
  3. अब आपको इस एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा,
  4. इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें कुछ शुरुआती व मामूली सैटिंग्स को करना होगा,
  5. इसके बाद आपको होम – पेज पर आना होगा और अपने होम – बटन को कुछ समय तक लगातार दबाये रहना होगा जिससे आपका गूगल एप्प एक्टिव हो जायेगा और
  6. अन्त में, गूगल आपकी सेवा में, हाजिर हो जायेगा जिससे आप बिना किसी झिझक या हिचक के पूछ सकते है कि, hi google kaise ho aap?

अन्त, इस प्रकार आप सभी स्मार्टफोन यूजर्स इसकी सुविधा व लाभ प्राप्त कर सकते है।

जियो फोन धारक कैसे पूछे Hello Google Kaise Ho?

अब यहां पर हमारे अपने पाठक व युवा कहेगे कि, हमारे पास तो स्मार्टफोन नहीं बल्कि जियो का की – पैड वाला फोन है तो समस्या की क्या ही बात है क्योंकि आप इसमें भी पूछ सकते है कि, Hello Google Kaise Ho? इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. आमतौर पर जियो की की – पैड वाले फोन में, Google Assistant App पहले से इंस्टॉल रहता है,
  2. लेकिन यदि आपने में नहीं है तो कोई बात नहीं है आप डाउलोड कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने जियो फोन के डाटा को ऑन करना होगा,
  3. जियो फोन के डाटा को ओपन करने के बाद आपको अपने जियो फोन के APP Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  4. अब यहा पर आप चाहें तो माइक्रोफोन का प्रयोग करते हुए या फिर टाईप करके Google Assistant App को सर्च कर सकते है,
  5. सर्च होने के बाद आपको Google Assistant App को इंस्टॉल व डाउनलोड कर लेना होगा और एप्प को ओपन करके कुछ छोटी – मोटी जानकारीयां जैसे कि, अपनी भाषा, स्थान व अन्य चीजो की सैटिंग कर लेनी होगी और
  6. अन्त में, आपको होम – पेज पर आकर कुछ समय तक अपने होम – बटन को दबाये रखना होगा जिसके बाद Google Assistant फीचर एक्टिव हो जायेगा और अब आप अपने गूगल से पूछ सकते है कि, Hello Google Kaise Ho?

अन्त, इस प्रकार आप सभी जियो फोन धारक भी अपने मन की व दिल की बात अपने गूगल से खुलेतौर पर पूछे सकते है।

लोग किन – किन रुपो मे, गूगल से उसका हाल – चाल पूछते है?

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है कि, लोग किन – किन रुपो में गूगल से उसका हाल – चाल पूछते है या फिर अलग – अलग रुपो मे, गूगल से उसका हाल – चाल पूछने पर गूगल क्या जबाव देता है जिसे हम प्रश्न – उत्तर के रुप में आपके सामने प्रस्तुत करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रश्न 1 – Hi Google?

Hi Google

उत्तर – आमतौर पर हमारे सभी युवा व पाठक अपने – अपने स्मार्टफोन के गूगल से यही पूछते है कि, Hi Google? जिसका जबाव गूगल द्धारा कुछ इस प्रकार से दिया जाता है – ” नमस्ते। मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ?

प्रश्न 2- Hello Google Kaise Ho?

Hello Google Kaise Ho

उत्तर – इसके बाद गूगल औऱ हमारे बीच संवाद का दौर शुरु होता है जिसके बाद यदि हम अपने गूगल से पूछते है कि, Hello Google Kaise Ho? तो गूगल उसका जबाव कुछ इस प्रकार से देता है – “ मैं ठीक हूं। क्या चल रहा है आपके साथ?

प्रश्न 3 – हाय गूगल कैसे हो?

Hi Google kaise ho

उत्तर – गूगल से जब हम यह पूछते है कि, हाय गूगल कैसे हो तो गूगल हमें कुछ इस प्रकार का उत्तर देता है जैसे कि – “ मैं ठीक हूं। क्या चल रहा है आपके साथ?

प्रश्न 4 – कैसे हो गूगल?

Kaise Ho Google

उत्तर – जब हम अपने गूगल से पूछते है कि, कैसे हो गूगल? तब गूगल हमें कुछ इस प्रकार उत्तर देता है – ” मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है?

इस प्रश्न के उत्तर में, कई बार गूगल यह भी उत्तर देती है कि, ’’ जब भी मुझे आपसे बात करने का मौका मिलता है मेरा पूरा दिन शानदार हो जाता है इसीलिए जब भी आपको मेरी जरुरत हो तो मुझे नि- संकोच, बेझिझक व बे – हिचक बतायें। ’’

इस प्रकार के उत्तर को सुनकर ना केवल आपका मन गद् – गद् हो जाता है बल्कि आपको एक अपनेपन का एहसास है और आपका अकेलापन दूर हो जाता है औऱ आपको अपने साथ, अपने एक साथी के होने का एहसास होता है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको प्रश्न – उत्तर के रुप में पूछे जाने वाले गूगल के हाल – चाल और गूगल द्धारा दिये जाने वाले जबावो की एक झलक आपको प्रस्तुत की बाकि आप खुद भी अपने स्मार्टफोन में, गूगल के इस धमाकेदार फीचर को ऑन करके अपने मन से कुछ भी सवाल पूछ सकते है जिसका जबाव आपको गूगल के द्धारा बेहद ही रोचक ढंग में प्रस्तुत किया जायेगा।

Google Assistant App क्या होता है?

हम सभी भली – भांति जानते है कि, Google Assistant एक एप्प है लेकिन यह नहीं जानते है कि, आखिर Google Assistant App होता क्या है?

इसे आप साधारण भाषा मे, इस प्रकार से समझ सकते है जैसे कि – किसी ऑफिश में, बॉस कोई सेक्रेटरी रखता है जो कि, ना केवल बॉस को उस दिन किये जाने वाले कामो के बारे बताता है बल्कि आने वाले दिनो की योजना भी बनाता है ताकि बॉस अपना हर काम समय पर सकें क्योंकि बॉस लोग आमतौर पर इतने व्यस्त होते है कि, वे भूल जाते है कि, कब क्या करना है?

इन्हीं चीजो को याद दिलाने व उनके पूरे दिनचर्या को व्यवस्थित करने का काम होता है सेक्रेटरी का।

ठीक, इस प्रकार से Google Assistant App वो एप्प है Artificial Intelligence तौर पर एक्टिव रहते हुए Virtual Mode मे, आपको प्रश्नो का जबाव देता है।

Google Assistant App का लाभ व विशेषतायें क्या है?

Google Assistant App वो एप्प है जो कि, समाज के सभी वर्गो, आयु व रुचि के लोगो के लिए बेहद लाभदायक है क्योंकि इससे आप अपनी जीवन, वर्तमान समय, आने वाले समय आदि बारे में पूछ सकते है जिसके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं –

गृहणियो द्धारा Google Assistant App से पूछे जाने वाले प्रश्न?

  1. आज प्याज की कीमत क्या है?
  2. आज टमाटर की कीमत क्या है?
  3. गैस सिलेंडर का दाम क्या है?
  4. दाल – फ्राई में क्या – क्या डालना है?
  5. घर को सुन्दर कैसे बनायें आदि।

पतियो द्धारा Google Assistant App से पूछे जाने वाले प्रश्न?

  1. अपनी पत्नी से छुटकारा कैसे पायें ( ये बहु – चर्चित सवाल है औऱ यदि आप भी एक पति है तो ये सवाल पूछने आपको पूरा – पूरा अधिकार है।)
  2. पत्नी को चुप कैसे करायें?
  3. पत्नी को शांत कैसे रखें?
  4. बेड पर पत्नी का मूड कैसे बनायें या
  5. रुठी हुई पत्नी को कैसे मनायें आदि।

बच्चो द्धारा पूछे जाने वाले सवाल?

  1. मार्केट में नई गेम कौन सी आई है?
  2. नया चॉकलेट कौन सा आया है?
  3. डोरीमोन या फिर चिन – चैन कार्टून कब आयोगा आदि।

विद्यार्थियो द्धारा पूछे जाने वाले सवाल?

  1. परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
  2. परीक्षा में, टॉप कैसे करें?
  3. एक अच्छा उत्तर कैसे लिखें?
  4. गणित के भूले हुए फॉर्मूले भी पूछे जा सकते है,
  5. विज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है आदि।

युवाओँ द्धारा पूछे जाने वाले प्रश्न?

  1. नई मूवी कौन सी आई है?
  2. नया सेन्ट कौन सा आया है?
  3. कॉलेज के एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
  4. इंडिया का आज किसके साथ मैच है?
  5. इंडिया का स्कोर क्या हुआ है?
  6. कॉलेज के बाद करियर ऑप्शन्स क्या है आदि।

वृद्ध जनो द्धारा पूछे जाने वाले सवाल?

  1. आमतौर पर भक्ति से संबंधित सवाल पूछे जाते है,
  2. रामायण या फिर महा-भारत आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, Google Assistant App पर हमारे अलग – अलग आयु वर्ग के लोगो द्धारा क्या – क्या पूछा जाता है जिसका पूरा- पूरा जबाव देने की कोशिश Google Assistant App द्धारा दिया जाता है।

Google Assistant से आप क्या – क्या करवा सकते है?

बेहद ही सरल भाषा मे, कहे तो Google Assistant बिलकुल एक नौकर की तरह काम करता है जिसमें आप जो आदेश या हुक्म करते है उसका पालन वो करता है और इस प्रकार आप अपने Google Assistant से कई प्रकार के काम करवा सकते है जैसे कि –

  1. अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी को भी फोन लगाने के लिए कह सकते है,
  2. स्मार्टफोन के किसी एप्प को ओपन करने करने के लिए कह सकते है,
  3. बिना स्मार्टफोन को हाथ लगायें किसी भी कोई भी मैसेज टाईप करवाकर भिजवा सकते है,
  4. अपना मनोरंजन करने के लिए कह सकते है आदि।

अन्त, इस प्रकार आप अपने Google Assistant से कई प्रकार के काम करवा सकते है।

Google Assistant App को कैसे डाउनलोड व इंस्टॉल करें?

यदि आप भी Google Assistant App को अपने स्मार्टफोन में, डाउनलोड व इंस्टॉल करके उसका लाभ प्राप्त करना चाहे है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर मे, जाना होगा,
  2. यहां पर आपको सर्च बॉक्स ही Google Assistant App को टाईप करके या फिर माइक्रोफोन की मदद से सर्च करना होगा,
  3. सर्च होने के बाद आपको एप्प मिल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड व इंस्टॉल कर लेना होगा,
  4. इसके बाद आपको इस एप्प को ओपन करके कुझ मामूली सैटिंग्स जैसे कि – भाषा, समय, स्थान आदि को फिक्स कर लेना होगा और
  5. अन्त में, इस प्रकार अब आप आसानी से अपने – अपने Google Assistant App का लाभ प्राप्त कर सकते है।

अन्त, इस प्रकार आप सभी पाठक व युवा आसानी से अपने – अपने स्मार्टफोन मे, Google Assistant को डाउनलोड करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Also Read:

Google Tumhara Naam Kya Hai

Google से पैसे कैसे कमाये

Incognito Mode क्या है?

सारांश

इस प्रकार हमने आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से ना केवल Hello Google Kaise Ho? के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से Google Assistant App के बारे में भी बताया जो कि, डिजिटल क्रान्ति के जीवित प्रमाण है जिनका लाभ हम अपनी इंसानी जीवन को सुविधापूर्ण बनामें में एक अमूल्य योगदान निभाता है। अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेटं जरुर करें।

Leave a Comment