Mobile Se Paise Kaise Kamaye | 25+ तरीके घर बैठे मोबाईल से पैसे कैसे कमाए

Mobile se paise kaise kamaye – आज जमाना बड़ी तेजी से बदल रहा है आप घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके आज पैसा कमा सकते है। इंटरनेट का योग इतनी तेजी से पूरी दुनिया में छाता जा रहा है कि ऑनलाइन पैसा कमाने के अलग-अलग तरीके हमारे बीच आ चुके है। आपको केवल नीचे दिए गए कुछ साधारण तरीकों का आदेश अनुसार पालन करना है और आप अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको क्या चाहिए और किन निर्देशों का मुख्य रुप से ध्यान देना चाहिए इसके बारे में आज का लेख लिखा गया है। Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें और घर बैठे अपने मोबाइल से लाखों रुपए कमाने का अनुभव करें।

Contents show

Mobile Se Paise Kaise Kamaye – 25+ तरीके घर बैठे मोबाईल से पैसे कैसे कमाए

हम आपको बता दें कि जब आप Mobile Se Paise Kaise Kamaye के तरीके से तुरंत पैसा कमाने लगेंगे और आपको किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना पड़ेगा तो इस तरह के तरीके से आप बहुत कम पैसा कमा सकते है और केवल पॉकेट खर्च निकाल सकते है। अगर आपको लंबे समय तक मोबाइल से पैसा कमाना है और इसे एक बिजनेस के रूप में आगे बढ़ाना है तो आपको कुछ पैसा निवेश करने के लिए भी तैयार रहना होगा।

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए

  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आप जिस मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है उसमें अच्छी स्पीड पर इंटरनेट चलना चाहिए।
  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इसलिए अपने मोबाइल में पर्याप्त स्पेस भी रखें।
  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास ऑनलाइन पैसा लेन देन करने की सुविधा होनी चाहिए जिसके लिए आप google pay या phone pay का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
  • अगर ऊपर भी निर्देशों का आप पालन कर रहे हैं तो नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके online mobile se paise kamaye।

मोबाइल से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Mobile se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी लेने से पहले हर कोई यह जानना चाहता है कि मोबाइल से कितना पैसा कमाया जा सकता है। पहली दफा यह सवाल सुनने पर आपको ऐसा लग सकता है कि मोबाइल से ₹100 या ₹200 से ज्यादा नहीं कमाया जा सकता। मगर हम आपको बता दें आपके द्वारा लगाया गया किसी भी प्रकार का अनुमान पूरी तरह से गलत है क्योंकि आज के समय में कई लाख रुपए लोग अपने मोबाइल से कम आ रहे है। 

मैं अगर आपको अपने अनुभव से बता हूं तो blogging, youtube, content writing, freelancing, online survey, कुछ कैसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके मैं महीने का लाख रुपए से ज्यादा कमाता हूं। अगर एक साधारण अनुमान की बात की जाए तो अपने शुरुआती दिनों में आप अपने मेहनत के अनुसार पैसा कमा पाएंगे जो 1 या 2 घंटे रोजाना काम करने पर कुछ हजार रुपए हो सकते है।

मगर जब आप किसी एक तरीके को चुनकर उसके ऊपर और रोजाना मेहनत करते रहते हैं तो धीरे-धीरे उस क्षेत्र में आपकी कीमत बढ़ती चली जाती है और 1 साल के अंतराल में आप रोजाना 4 घंटे से 5 घंटे काम करके महीने का ₹40000 से ₹60000 तक कमा सकते है। 

अगर आप एक साधारण विद्यार्थी हैं तो अपने पढ़ाई के साथ एक पार्ट टाइम काम के रूप में मोबाइल से पैसा कमा सकते है। मोबाइल से पैसा कैसे कमाए (mobile se paise kaise kamaye) के कुल 25 से ज्यादा तरीके नीचे दिए गए है। उनमें से जितनी तरीके पर आप काम कर सकते है उन सब पर काम करें और अंत में किसी एक तरीके को चुनकर लंबे समय तक उसके साथ जुड़े रहे आप पाएंगे कि कुछ महीनों के अंदर आप अच्छी कमाई करने लगे हैं। 

मोबाईल से पैसे कमाने का तरीका | Mobile se paise kamane ka tarika

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है, तो नीचे दिए गए कुछ निर्देशों का तुरंत पालन कर सकते है।

  • बहुत सारे तरीके में पैसा कमाने में वक्त लगता है मगर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाने की प्रक्रिया आपको तुरंत पैसा दिला सकती है।
  • Online survey की अलग-अलग वेबसाइट आज के समय में आ चुकी है जिसका इस्तेमाल करके अब तुरंत मोबाइल से पैसा कमा सकते है।
  • अगर आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अच्छा लगता है तो किसी का सोशल मीडिया मैनेज करके आप अपने मोबाइल से तुरंत पैसा कमा सकते है।
  • लिंक शार्टनर के जरिए भी तुरंत मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है जिसमें किसी लिंग शार्टन एप्लीकेशन पर लिंक को शार्ट करके शेयर करना होता है और उसके बदले पैसा मिलता है। 
  • रेफर एंड अर्न वाले एप्लीकेशन को अपने मित्रों के साथ रेफर कर सकते है जिस पर डाउनलोड करते ही आपको पैसा मिलता है। 
  • मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आप PPC sites या PPD sites का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Must Read:

ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 धांसू तरीके

YouTube से पैसा कमाने का 8 धाँसू तरीका

ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

Mobile se Paise kaise kamaye

1. Affiliate Marketing

affiliate marketing

आज कल पैसा कमाने के लिए हर जगह affiliate marketing का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। कई बड़ी वेबसाइट अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको कुछ पैसा देती हैं। जैसे :- अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नेपडील।

  • इसके लिए आपको किसी वेबसाइट, कंपनी या व्यक्ति से जुड़ने की ज़रूरत हैं। और उस कंपनी या वेबसाइट के प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं।
  • जब कोई व्यक्ति इन प्रोडक्ट्स को खरीदा है तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है।
  • किसी भी प्रोडक्ट का कमीशन उसकी कीमत पर निर्भर करता है। जितना ज़्यादा आप प्रोडक्ट को सेल करेंगे उतना ही आपको कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है।
  • Affiliate marketing से कमीशन प्राप्त करने की कोई कोई सीमा नहीं होती।
  • Affiliate marketing की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी भी कंपनी का वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। आपको बस उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता हैं। और यदि वह प्रोडक्ट बिकते हैं तो इससे आपको उन पर कमीशन मिलता है।
  • तो हैं ना एक मोबाइल से पैसा कमाने का अच्छा तरीका यदि आप कोई house wife, retired person या student हैं तो आप इसे part time में भी कर सकते हैं।

2. Content writing

content writing

आपने content writing के बारे में तो सुना ही होगा जब आप अपनी किसी वेबसाइट के लिए लेख लिखते हैं तो उससे ब्लॉगिंग कहां जाता है। लेकिन जब हम कोई लेख किसी दूसरे की वेबसाइट या कंपनी के लिए लिखते हैं तो उसे content writing कहते हैं। इसे अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा सकता है। किसी को technology की अच्छी जानकारी होती हैं तो वह टेक्नोलॉजी से संबंधित विषय पर लिख सकता है।

  • किसी को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सौंदर्य आदि की जानकारी हैं तो उस विषय पर भी लेख लिख सकते हैं।
  • content writing के माध्यम से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप प्रतिदिन 5-6 हज़ार रूपए भी कमा सकते हैं।
  • आपका पैसा आपकी content quality पर depand करता हैं। यदि आपके क्लाइंट को आपका काम पसंद आता है तो आप और अधिक भी कमा सकते हैं।

3. Reseller

रिसलिंग का मतलब होता हैं। किसी कंपनी से समान खरीदकर उसे बैचना। आप किसी भी कंपनी का होलसेल में सामान खरीद कर अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सामान को बेच सकते हैं। इससे आप काफ़ी अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन के साथ साथ इंटरनेट भी होना चाहिए।
  • आप जितना ज़्यादा अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करेंगे आप उतना ही अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं।
  • आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट होलसेल पर खरीद कर अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर भी बेच सकते हैं।

4. Fiverr

दोस्तों, fiverr से पैसा कमाने का तरीका बहुत सरल वह आसान है। fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जिससे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन इस के लिए किसी ना किसी विषय की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है जैसे writing articles, photo editing, website logo, आदि ऐसी और भी फील्ड हैं जिसमें आप काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Fiverr पर signup करना होता हैं। और अपना एक profile भी बनाना हैं।
  • आपके पास स्मार्टफोन होने के साथ-साथ एक अच्छा इंटरनेट भी होना जरूरी है। तभी आप client को समय पर service प्रोवाइड करवा सकते हैं।
  • यदि आप एक student हैं या आप उपरोक्त बताएं गए किसी भी विषय के बारे में अच्छी जनकारी रखते हैं तो आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं।

5. Photo Sell

दोस्तों, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें फोटोग्राफी का शौक होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यदि आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप इस माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी बन सकते हैं। यदि आप भी अपने शौक को अपना carreer बनाना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

  • आप अपनी photo को top sites पर डाल कर भी कमाई कर सकते हैं। जैसे:- fiverr, shutterstock आदि
  • Adobe Stoke Image:- Adobe एक अमेरिकन कंपनी है और Adobe Stoke Image top image marketplace साइट हैं। जँहा पर image खरीदें और बेचे जा सकते हैं। यँहा पर 3D image, और templates भी मिलते हैं।
  • Image bazaar भी stock image indian collection site हैं। यह site photo और image के माध्यम से पैसा कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन Paisa कमाने वाला Apps

Online Paise Kaise Kamaye

6. Meesho app

दोस्तों, meesho app से पैसे कमाना हैं बहुत ही आसान यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको meesho app को अपने फोन में डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको meesho app पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है।
  • Meesho पर अकाउंट बनाने के बाद आप नीचे दिए गए किसी भी प्रोडक्ट को अपने अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप अपने हिसाब से उस प्रोडक्ट का मार्जन तय करके उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • जब कोई भी आपके इस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो meesho के द्वारा वह प्रोडक्ट कस्टमर के घर पंहुचा दिया जाता हैं।
  • उसके बाद meesho app आपको आपका कमीशन देता है। meesho app से ऐसे कई लोग जुड़े है जो महीने के ₹ 50,000 तक कमाते है।
  • यह एक reseller app जिसकी मदद से आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपनी इनकम बना सकते है।

7. Phone pe

दोस्तों, अभी तक आपने सुना होगा कि phone pe से आप किसी के अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि phone pe की मदद से आप पैसा भी कमा सकते हैं। phone pe एक money making app भी है। जिसकी मदद से आप आसान और सरल तरीके से पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ पैसा कमा भी सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phone pe डाउनलोड करना है। उसके बाद उस पर अपनी first transaction कर सकते है।
  • Phone pe पर आप प्रतिदिन एक लाख तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। phone pe आपको आपकी transaction पर कुछ ऑफर भी देता है।
  • Phone pe की मदद से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। जंहा पर आपको cashback offer तथा discount offer भी मिलता है जिसे बाद में आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Phone pe की मदद से आप अपना कोई bill, इलेक्ट्रिसिटी bill आदि का भुगतान करके भी transaction कर सकते है।
  • Phone pe app का लिंक आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। जब आपका कोई भी फ्रेंड phone pe डाउनलोड करके आपके refferal कोड का इस्तेमाल करके अपनी first payment करता है तो इसमें आपको भी कुछ कमीशन मिलता है।
  • Phone pe app को आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी ही आसानी स्वागत डाउनलोड कर सकते है।

8. Earn Karo

Earn करो एक शॉपिंग एफिलिएट एप है जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है इसके आपको सिर्फ अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है। यह एक विश्वसनीय app है। जिसके माध्यम से आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट को आप प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते है।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Earn करो एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको उस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट का प्रोडक्ट अपने अकाउंट में ऐड करके उसे सेल कर सकते हैं।
  • यदि आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को बेचना है तो सबसे पहले आपको अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर उस प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करना है।
  • कॉपी किए गए लिंक को आपको लिंक शॉर्टनर के बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आप का एक नया लिंग तैयार होता है उस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
  • जैसे ही कोई भी कस्टमर उस लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको भी उस वक्त की कीमत के हिसाब से कमीशन मिलता है।
  • जितनी ज़्यादा प्रोडक्ट को आप सेल करेंगे उतना ही कमीशन आपके अकाउंट add कर दिया जाता है।

9. Google Opinion reward

Google Opinion reward app से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से google opinion reward डाउनलोड करना है।

  • Google आपको कुछ सर्वे करने को देती है जिसे आप 20 मिनट में भी पूरा कर सकते है।
  • बहुत सारी कंपनी गूगल को अपना सर्वे करने के लिए देती है जिसे google इस app के द्वारा आपसे सर्वे करवाता है। इस app की प्ले स्टोर पर रेटिंग भी 4.3 है।
  • इसके लिए आपको google opinion reward app को डाउनलोड करके उस पर रजिस्टर्ड करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • आपका अकाउंट बनने के बाद Google आपसे कुछ सवाल पूछता है जिसका आपको सही सही उत्तर देना होता है यदि आपके सारे उत्तर सही हो तो google app आपको सर्वे करने के लिए देता है ।
  • जिसके बाद google आपको pay भी करता है। google द्वारा pay किये गए पैसो से आप प्ले स्टोर से कोई भी paid application खरीद सकते है। या उसमें दी गई सेवाओं को भी आप खरीद सकते है।

10. Link shorter

link shorter के द्वारा भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है जिसे आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ती यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

  • आप किसी भी youtube या facebook की किसी भी vedio के link को copy करके उसे short करना होता है।
  • Link को शार्ट करते ही उसमें एक advertisement add हो जाता है।
  • अब जितना आप उस लिंक को शेयर करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा ।
  • क्योंकि जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके विडिओ को देखता है तो उसके हिसाब से ही आपको कमीशन मिलता है।
  • Link shorter वेबसाइट आपके $5 या $10 होते ही आपके अकाउंट मैं ट्रांसफर कर देता है।

11. Mobile पर YouTube channel शुरू करे 

Youtube

मोबाइल से पैसा कमाने की प्रक्रिया में यूट्यूब चैनल आज बड़ी तेजी से प्रचलित हो रहा है। वर्तमान समय में यूट्यूब चैनल से हर तरह के लोग खूब सारा पैसा कमा रहे है, अगर आपके पास भी कोई ऐसी जानकारी है जिसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है। 

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान समय में बीबी की वाइंस और कैरी मीनाटी जैसे प्रचलित यूट्यूब चैनल कभी मोबाइल से शुरू हुए थे। अगर आपके पास लोगों के साथ साझा करने के लिए पर्याप्त और अच्छी जानकारी है तो इसे आप अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते है और यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते है। 

12. PPC Sites से पैसे कमाए 

PTC Sites

PPC का मतलब होता है Pay Per Click वर्तमान समय में इस तरह की अलग-अलग वेबसाइट आ चुकी है जिसे आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से पीटीसी साइट ढूंढ सकते हैं।

इस तरह की साइट पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना है उसके बाद वहां आपको अलग-अलग तरह के प्रचार दिखाए जाएंगे जिस पर आप को क्लिक करना है। आप एक दिन में जितना ज्यादा प्रचार देख सकते है और जितने ज्यादा एड्स पर क्लिक कर सकते है उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है। 

  • PPC Sites से आप केवल पार्ट टाइम रनिंग कर सकते है। इससे एक बच्चे की पॉकेट मनी के जितना पैसा आता है।
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर अलग-अलग तरह के बहुत सारे पीपीसी साइट्स पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • जितने ज्यादा तरह के साइट्स पर आप अकाउंट बनाएंगे उतने ज्यादा साइट्स पर प्रचार देख सकते है।
  • अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट और सर्विस के प्रचार देखते वक्त आपको उन एड्स पर क्लिक भी करना है। 

13. Mobile se Blogging Kare और पैसे कमाए

Blogging

मोबाइल में आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है। आज के समय में ब्लॉगिंग करने के लिए अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन मोबाइल पर उपलब्ध है आप उनका इस्तेमाल करके अपने घर बैठे मोबाइल से ब्लॉकिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। ब्लॉकिंग में आपको अपना एक साधारण वेबसाइट बनाना है और उस पर आपको अलग-अलग चीजों की जानकारी साझा करनी है।

अगर आपको किसी भी तरह की चीजों के बारे में जानकारी है तो उस जानकारी को एक खूबसूरत लेख के रूप में लिखें और अपनी वेबसाइट पर लोगों के साथ साझा करें जितने अधिक लोग आपके जानकारी को गूगल पर ढूंढ कर पढ़ेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

  • मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा नीच (niech) चुनना होगा जिसे आप आसानी से मोबाइल पर कर सके। 
  • मोबाइल पर आपको ब्लॉगिंग करने के लिए अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसने ब्लॉगर और वर्डप्रेस के एप्लीकेशन मौजूद है।
  • ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक वेबसाइट तैयार करना होगा आप बड़ी आसानी से मोबाइल पर अपना वेबसाइट तैयार कर सकते है।

14. Freelancing Website से पैसे कमाए

Freelancing

वर्तमान समय में बहुत सारी कंपनी लोगों को फ्रीलांसइग वेबसाइट के जरिए काम दे रही है। आपको अगर किसी भी प्रकार का काम आता है तो एक्सीलेंस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और अपने काम के सैंपल को अपलोड करें जिसे देखकर लोग आपको काम देने के लिए तैयार हो जाए। अगर आप सही तरीके से किसी भी प्रकार का काम कर सकते है तो इस तरह की वेबसाइट पर दूसरों के लिए काम करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

  • बहुत सारी ऐसी चीजें है जिसे आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं आपको पहले उनके बारे में समझना होगा।
  • आज अलग-अलग तरह के फ्रीलांस वेबसाइट मौजूद है आप को जितना हो सके उतना अधिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • आपको सबसे पहले कुछ बेहतरीन काम करने होंगे जिसे आप सैंपल के रूप में लोगों को दिखा सके।

15. Social Media Services से पैसे कमाए

आज online mobile se paise kaise kamaye की जानकारी में एक बेहतरीन तरीका बताया जा रहा है जिसमें आप अपने घर बैठे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है। अगर आप का अधिकांश समय फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्लीकेशन पर खर्च होता है तो आप इस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ही अपना पार्ट टाइम खर्चा निकाल सकते है।

इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ग्रुप के साथ जुड़िए और लोगों को यह बताइए कि आप उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज कर सकते है।

  • जिनके पास अधिक फॉलो वर या सब्सक्राइबर होता है वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करवाना चाहते है।
  • आज अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है आप उनमें सोशल मीडिया सर्विस की जानकारी पहुंचा सकते हैं जहां आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो अपने सोशल मीडिया मैनेज करने के लिए आपको पैसे देंगे।
  • इस काम में आपको सोशल मीडिया की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आप मैनेज कर रहे है उस पर पोस्ट करने और कमेंट का जवाब देने के लिए आपको पैसा दिया जाता है।

16. PPD Sites से पैसे कमाए 

ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका एक PPD Sites भी हो सकता है। PPD का मतलब Pay Per Download होता है। इस तरह की वेबसाइट पर आपको वीडियो पीडीएस फोटो एप्लीकेशन या किसी भी अन्य प्रकार का फाइल मिल जाएगा। डाउनलोड करते ही आपको कॉइन या पॉइंट दिया जाएगा पर्याप्त मात्रा में कॉइन या पॉइंट जमा कर के उसे पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।

  • PPD साइट्स पर आपको अलग-अलग तरह के फाइल मिलते हैं जिन्हें डाउनलोड करने के लिए पैसा दिया जाता है।
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में पर्याप्त जगह रखना होगा और हर कुछ दिन पर अपने मोबाइल के स्पेस को साफ करते रहना होगा।
  • डाउनलोड करते ही आपको कुछ पॉइंट दिया जाता है जिसकी एक निर्धारित संख्या पर पहुंचने के बाद आप एक निर्धारित अमाउंट अपने बैंक में ट्रांसफर करवा सकते है। 

17. Online Survey से मोबाइल से पैसे कमाए

Online survey

अगर आप गूगल पर mobile se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो हम आपको बता दें की online survey आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आपको इस तरह की विभिन्न प्रकार की वेबसाइट और एप्लीकेशन गूगल पर मिल जाएगी। वह आपको अपना एक अकाउंट बनाना है और उसके बाद अलग-अलग कंपनी के द्वारा आपसे कुछ साधारण प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका जवाब देने पर आपको पैसा दिया जाएगा। एक निर्धारित अमाउंट तक पहुंचने के बाद आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है। 

  • ऑनलाइन सर्वे के जरिए पैसा कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के कुछ सरल सवालों के जवाब देने होते है।
  • आपको कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस में कमी और खूबी के बारे में सर्वे के जरिए बताना होता है।
  • रोजाना जितने अधिक साइट या एप्लीकेशन पर जाकर इस तरह के सर्वे का जवाब दे पाएंगे आप उतना अधिक पैसा कमा पाएंगे।

मोबाईल गेम खेल कर पैसे कमाए (Mobile me game khel kar paise kamaye)

आज के समय में अलग-अलग प्रकार के ऐसे गेम आ चुके है जिन्हें आप अपने घर बैठे मोबाइल से खेल सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। मोबाइल से पैसा कैसे कमाए के बारे में अगर आप जानकारी ढूंढ रहे है तो इसका सबसे बेहतरीन तरीका अपने घर बैठे अलग-अलग प्रकार के मोबाइल गेम से पैसा कमाने का है।

वर्तमान समय में आपने जरूर MPL, Winzo, Dream 11, जैसे अलग-अलग एप्लीकेशन के बारे में सुना होगा हम आपको बता दें यह सब एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको अलग-अलग तरह के गेम खेलने की सुविधा मिलती है। आप यहां गेम खेलकर रोजाना काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

  • अलग-अलग तरह के मोबाइल गेम पर अलग-अलग तरीके से पैसा मिलता है।
  • किसी भी मोबाइल गेम को डाउनलोड करने पर आप पहला टूर्नामेंट में खेल सकते है, आप उसमें अपना कैसा प्रदर्शन देंगे उसके आधार पर आप पैसे जीतते है। 
  • अगर आपका बोनस खत्म हो जाए और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपके पास पैसे ना हो तो आप अपने गेम को रेफर कर सकते है जब कोई उसे आपके लिंग से डाउनलोड करेगा तो आप किसी टूर्नामेंट में मुफ्त में हिस्सा ले सकते है। 

Online Mobile Se Paise Kaise Kamaye [Video]

Mobile Se Online Paise Kamane Wala App

आपको बता दें वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिसे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है और आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते है। ऐसे ही कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन की जानकारी नीचे दी गई है अगर आप उनमें से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

1. MPL App

MPL Logo

यह एप्लीकेशन गूगल के कुछ नियमों का पालन नहीं करता है जिस कारण वश आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। मगर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करते ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और आप उस टूर्नामेंट में और भी अलग-अलग तरह के लोगों के साथ ऑनलाइन गेम खेलेंगे। ऑनलाइन गेम में आपके द्वारा किया गया प्रदर्शन आपको पैसे जीतने में मदद करेगा। 

Features of MPL App

  • MPL पर कैरम, लूडो, कैंडी क्रश, जैसे छोटे और पब्जी, फ्री फायर जैसे बड़े गेम मौजूद है वर्तमान समय में 100 से अधिक गेम इस प्लेटफार्म पर मौजूद है, जिन्हें खेल करा पैसा कमा सकते है। 
  • यह एक बहुत ही छोटा एप्लीकेशन है जिसे किसी भी तरह के मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इस एप्लीकेशन को खेलने के लिए आपको टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा जिसके लिए बहुत ही छोटी रकम का भुगतान करना होगा, हालांकि पहला टूर्नामेंट मुफ्त होता है। 
  • रोजाना इस एप्लीकेशन से गेम खेलने पर आप अपने ऑनलाइन गेम में प्रदर्शन के अनुसार काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

2. Dream 11 App

यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका प्रचार महेंद्र सिंह धोनी करते है। आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन में क्रिकेट के अलग-अलग मैच पर बेटिंग करके पैसा कमाया जाता है। सरल शब्दों में आपको आज के किसी भी क्रिकेट मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होगी।

आप दोनों में से किसी भी टीम के खिलाड़ी को अपने Dream 11 पर बनने वाले टीम में रख सकते है। अब आपने जिन खिलाड़ियों को रखा है वह किस तरह का प्रदर्शन कर रहे है उसके आधार पर आपको पैसा मिलता है। जब कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो आप आपके द्वारा लगाए गए पैसे बढ़ने लगते है।

Features of Dream 11

  • Dream11 पर पैसा जीतने के लिए आपको पहले पैसा निवेश करना होता है।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए आपको क्रिकेट टीम के मैच पर पैसा लगाते है।
  • अगर आपके द्वारा चुना गया खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो ही आपको पैसा जीत पाएंगे। 
  • यह एक बहुत ही छोटा एप्लीकेशन है जैसे किसी भी मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।

3. Cashkaro App

यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन पर आपको अमेजॉन स्नैपडील फ्लिपकार्ट जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म की सुविधा मिलती है आप इस एप्लीकेशन से ही किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो आपको 100%, 50%, 30%, या 10% जितना कैशबैक भी मिलता है।

Features of CashKaro

  • इस एप्लीकेशन के जरिए किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर पर आपको कैशबैक मिलता है जिससे आपका ऑर्डर सस्ता हो जाता है।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए बड़ी आसानी से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमा सकते है। 
  • यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.2 स्टार की रेटिंग भी दी है।
  • यह एक बहुत ही छोटा एप्लीकेशन है जिसे किसी भी मोबाइल में बड़े आराम से चलाया जा सकता है। 
  • एक एप्लीकेशन की मदद से आप अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। 

4. Winzo App से मोबाइल में पैसे कमाए 

अगर आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो winzo एप्लीकेशन पर ऑनलाइन गेम खेलकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

इस एप्लीकेशन पर आपको 100 से अधिक गेम मिल जाएंगे जिसमें कैरम, लूडो, फ्री फायर, पब्जी, मिनी मिलिशिया, कैंडी क्रश, बबल शूटर, जैसे अलग-अलग प्रकार के गेम है। आप इनमें से किसी भी गेम को ऑनलाइन है अलग-अलग लोगों के साथ टूर्नामेंट में खेल सकते हैं जब आप उस में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप पैसा जीत पाएंगे। 

Features of Winzo App

  • यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जहां आपको 100 से अधिक छोटे और बड़े गेम खेलने को मिलेंगे।
  • इस एप्लीकेशन पर आप विश्व स्तर पर दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन गेम खेलने का टूर्नामेंट करते है।
  • अगर किसी भी प्रकार का टूर्नामेंट खेलने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी शुरुआती टूर्नामेंट मुक्त होती है और जब आप इसे किसी को रेफर करते है तब भी आपको फ्री टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलता है। 
  • इस एप्लीकेशन को अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • यह एक बहुत ही विश्वसनीय एप्लीकेशन है जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने इस्तेमाल किया है।
  • एक बहुत ही छोटा एप्लीकेशन है जिसे आप बड़ी आसानी से किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। 

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

आज आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Blogging, YouTube, Freelancing, Online Store, Online Survey, Social Media manager, या Mobile Game खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं। 

Q. मोबाइल से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल करके अगर आप पैसा कमाते है तो रोजाना 1 घंटे या 2 घंटे काम करके ₹100 से ₹200 कमाया जा सकता है। मगर जब आप किसी एक तरीके को चुन लेते हैं और उसे एक व्यापार के नजरिए से देखते हुए रोजाना 4 घंटे से 5 घंटे काम करते है तो कुछ महीनों बाद आपको ₹30000 से ₹50000 महीना भी कमा सकते हैं। 

Q. क्या मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है?

हां, आज के समय में मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है और आप इसे अपना एक व्यापार भी बना सकते है। 

Q. मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

आपको मोबाइल से पैसा कमाने के लिए एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए उसके बाद ऊपर दिए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read:

Google Se Paise Kaise Kamaye

Paise Kamane wala App

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

दोस्तों आपको इस पोस्ट Mobile Me Paise Kaise Kamaye के सबसे अच्छे व Top तरीके बताएं गए हैं, वैसे तो आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन हमने यहाँ आपको बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने की कोशिश की हैं। जिसके माध्यम से आप भी अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

3 thoughts on “Mobile Se Paise Kaise Kamaye | 25+ तरीके घर बैठे मोबाईल से पैसे कैसे कमाए”

  1. Awesome blog. I enjoyed reading your articles. This is truly a great read for me. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles.

    Reply

Leave a Comment