गणेश चतुर्थी विचार 2022 | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में प्रत्येक साल भारत वर्ष के अलग-अलग राज्यों में मनाया जाता है। हम सब हिंदू धर्म के विघ्नहर्ता देवता गणेश भगवान को जानते है। इस साल भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है।

हर साल की तरह इस साल भी भारत के अलग-अलग क्षेत्र में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi) और गणेश चतुर्थी शायरी का मेला आयोजित किया जाएगा। इस देना हर कोई अपने घर में भगवान विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं साथ ही भगवान गणेश के निमित्त गणेश व्रत भी रखते हैं।

Ganesh Chaturthi Quotes

अगर आप गणेश चतुर्थी विचार इन हिंदी गूगल पर ढूंढ रहे हैं ताकि गणेश चतुर्थी के दिन सुविचार अपने सोसायटी या पूजा समारोह में लोगों के साथ साझा कर सकें तो इसकी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको गणेश चतुर्थी शुविचार और Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi की कुछ ऐसी बेहतरीन सूची प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कर सकते हैं।

Ganesh Chaturthi 2022

त्यौहार का नामGanesh Chaturthi 2022
कब है31 अगस्त 2022
कब मानते हैहिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को
पूजा का मुहूर्त कब हैशाम 3:23 पर
कहां मानते हैपूरे विश्वभर में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग इस त्योहार को मनाते हैं मुख्य रूप से महाराष्ट्र में 

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

गणेश चतुर्थी के दिन अलग-अलग तरह के विचार को लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस के रूप में लगाते हैं अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए गणेश विचार की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

गणपति का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे बप्पा ने ही तो संभाला है।

आते बड़े धूम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति है जग में सबसे निराला

दुख के समय भी आपने संभाला। ।

आप जहां रहते हैं धन- धान्य

सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है

कोई फिर ना दुख पाता

दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शायरी

आते बड़े धूम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आख़िर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.

Happy Ganesh Chaturthi

गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं

जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते है।

बुद्धि बल चतुरता यह सभी केवल भ्रम है

मैं तो जानू यही भगवन तेरा ही कर्म है। 

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश | Ganesh Chaturthi Wishes Quotes

अगर आप गणेश चतुर्थी की शुभकामना संदेश अपने मित्र और सगे संबंधियों के साथ गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर साझा करना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे

इस बरस तुम जब भी आना

रिद्धि-सिद्धि संग में लाना

मेरे घर को स्वर्ग बनाना

मेरे मन मंदिर में बस जाना। 

सोते-जागते मेरे शरीर

का भरण-पोषण करने वाले

गणपति बप्पा तेरे चरणों

में कोटि-कोटि प्रणाम। 

जो कोई मन से गणेश बुलाता

रिद्धि सिद्धि संघ में पाता। ।

कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर

सब कार्य आप सफल हो

भक्ति का प्रेम जो देता।

राहों में है फूल खिले जाते

मनचाहे वरदान मिल जाते

धनी हो चाहे हो गरीब

गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। 

Also Read: Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye Shayari

Ganesh Chaturthi 2022 Hindi Wishes

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेहतरीन विशेज या कोट्स की आवश्यकता हर किसी को पढ़ती है इसलिए नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें – 

भक्ति का है नाम गणेशा

शक्ति का है नाम गणेशा

खुशियों का है नाम गणेशा

सुख का हे धाम गणेशा। 

खुशियों का जो भंडार चाहिए

गणपति का बस नाम चाहिए

खुशियां हो जाती है दुगनी

दीन दुखियों की सेवा कीजिए।

सुख, समृद्धि और समाधान

आपके साथ जुड़े रहे,

हर दिन हर वक़्त हर साल

गणपति बाप्पा साथ खड़े रहे।

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।

जब आप सचमुच अपने मनसे

गणपति के भक्ति में लीन हो जाते हैं

फिर आप जो देखना चाहते हैं

वैसा ही देखते हैं गणपति बप्पा मोरिया।

Ganesh Chaturthi Quotes 2022

अगर आप गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कुछ कोट्स का इस्तेमाल कर रहे है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।

रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता

चारों दिशाओं में खुशियों का

ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता

जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता। 

भक्ति का है नाम गणेशा

शक्ति का है नाम गणेशा

खुशियों का है नाम गणेशा

सुख का हे धाम गणेशा।

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,

आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।

गणपति जी से बस यही दुआ है,

आप खुशी के लिए नही,खुशी आप के लिए तरसे।

शिव जी के जो प्यारे हैं सब देवों के न्यारे हैं

बच्चों के जो प्यारे हैं वही गणपति हमारे हैं। 

Ganesh Chaturthi Wishes Images

Ganesh Chaturthi images
Ganesh Chaturthi images
Ganesh Chaturthi Quotes images
Ganesh Chaturthi images
Ganesh Chaturthi Quotes
Happy Ganesh Chaturthi Images
Ganesh Chaturthi quotes
Ganesh Chaturthi wishes

गणेश चतुर्थी 2022 से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाएगा?

गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा।

Q. इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त क्या है?

इस साल गणेश चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त शाम 3:23 रखा गया है।

Q. गणेश चतुर्थी का त्योहार कब मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार हर वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

Q. गणेश चतुर्थी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Q. भगवान गणेश किस चीज के देवता हैं?

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान गणेश बुद्धि, तर्क और विवेक के देवता माने जाते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको गणेश चतुर्थी से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न की जानकारी देते हुए गणेश चतुर्थी कोट्स और गणेश चतुर्थी सुविचार (Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi) कि कुछ सूची प्रस्तुत की है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेजने के लिए कर सकते है। Ganesh Chaturthi Quotes और Ganesh Chaturthi Vichar in Hindi की सभी प्रकार की जानकारी आज के लेख में प्रस्तुत की गई है अगर इससे आपको लाभ मिलता है तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें। 

Leave a Comment