जुनिएर एनटीआर का जीवन परिचय | JR NTR Biography in Hindi

JR NTR Biography In Hindi: यदि आप भी एक युवा और फिल्मो में अपना करियर बनाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ना केवल प्रेरणादायी होगा बल्कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अति – महत्वपूर्ण व उपयोगी भी होगा जिसमें हम आपको विस्तार से JR NTR Biography In Hindi में प्रस्तुत करेगे।

JR NTR Biography in Hindi
JR NTR Biography in Hindi

हम आपको बताना चाहते है कि, भारत में, दक्षिण की फिल्मो का लगातार चलन तेजी से बढ़ता जा रही है जिसकी वजह से ना केवल दक्षिण की फिल्मे भारती फिल्मो में पहचान पा रही है बल्कि हमारे सभी दक्षिण की अभिनेता व अभिनेत्रियो द्धारा भी पहचान और लोकप्रियता प्राप्त की जा रही है और एक ऐसे ही सुपरहिट फिल्म एक्टर अर्थात् JR NTR Biography हम आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से प्रस्तुत करेगे ताकि आप ना केवल उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सके।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी युवाओं को विस्तार से ना केवल विस्तार से JR NTR Biography In Hindi में प्रस्तुत करेगे बल्कि हम आपको विस्तार से उनके जीवन के फिल्मी करियर के बारे मे भी बतायेगे ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व फलदायी ऊर्जा प्राप्त कर सकें और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

जूनियर एनटीआर बायोग्राफी – एक नजर

पुरा नामनंदामुरी तारका रामा राव
निक नेमJR NTR
जन्म तिथि20 मई, 1983
जन्म स्थानतेलंगाना, हैदराबाद
जातिकम्मा नायडू
वर्तमान आयु38 साल
मातृभाषातेलूगू
धर्महिंदू
पेशाअभिनेता
कॉलेजसैंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
एक फिल्म की फीस15 करोड़
नेटवर्थ440 करोड़
राष्ट्रीयताभारतीय

JR NTR के जीवन के उल्लेखनीय बातें क्या है?

आइए अब हम आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से JR NTR के जीवन की सभी उल्लेखनीय बातो की जानकारी आपको प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. JR NTR, दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने – माने सुपरहिट अभिनेता है जो कि, अपनी संवेदनशील अदाकारी व अभिनय के लिए जाने जाते है,
  2. चूंकि JR NTR मातृ भाषा तेलूगू है इसीलिए JR NTR द्धारा प्रमुखता के साथ तेलूगू भाषा में एक से एक धमाकेदार व धुआंधार फिल्मो में काम करके अपने फिल्मी करियर को लगातार बुलंदी प्रदान की है और
  3. साथ ही साथ हम आपको हम आपको बताना चाहते है कि, राजामौली व JR NTR ने मिलकर Student No. 1 में काम किया था आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से JR NTR की केवल विशाल व्यक्तित्व की केवल कुछ ही बातो को प्रमुखता के साथ प्रस्तुत किया है बाकि उनके विशाल व्यक्तित्व की पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल क पढ़ना होगा।

जूनियर एनटीआर का जन्म कब, कहां और कैसे हुआ?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, जूनियर एनटीआर का जन्म कब, कहां और कैसे हुआ?

जूनियर एनटीआर का जन्म कब हुआ?

  • हम आपको बताना चाहते है कि, जूनियर एनटीआर का जन्म 12 मई, 1983 स्व. नंदमूरी हरिकृष्ण ( पिता ) व श्रीमती. शालिनी भास्कर राव ( माता ) नाम दम्पत्ति के घर में हुआ था।

जूनियर एनटीआर का जन्म कहां हुआ था?

  • जूनियर एनटीआर का नाम जन्म मूलौतर पर तेलंगाना, हैदराबाद में हुआ था।

जूनियर एनटीआर का जन्म कैसे हुआ था?

  • जूनियर एनटीआर का जन्म एक सुखी व सर्वगुण सम्पन्न परिवार मे हुआ था,
  • कुछ समय बात इनकी माता का देहान्त हो गया था जिसके बाद इनके पिता जी ने, दूसरी शादी रचाई थी और इस प्रकार जूनियर एनटीआर की सौतेली मां लक्ष्मी ने, जूनियर एनटीआर का पालन – पोषण किया,
  • साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दे कि, जूनियर एनटीआर के सौतेले भाई का नाम श्री. जानकी राम नंदमूरी व कल्याण है,
  • वहीं जूनियर एनटीआर की सौतेली बहन का नाम. श्री नंदा मुरी सुहासिनी हैं
  • जूनियर एनटीआर ने, लक्ष्मी प्रणति से विवाह रचाया है औऱ खुशी दाम्पत्य जीवन जी रहे है और
  • जूनियर एनटीआर के बच्चो में, हम अभय राम व भार्गव रामी को प्रमुखता के साथ शामिल किया जा सकता है आदि।

अऩ्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, जूनियर एनटीआर का जन्म कब, कहां और कैसे हुआ ताकि आप उनके जीवन की पुरी पृष्ठभूमि को समझ सकें।

जूनियर एनटीआर का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओ की मदद से बताते है कि, जूनियर एनटीआर का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हैदराबाद के स्थानीय विद्यारण्य हाई स्कूल से जूनियर एनटीआर ने, अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की,
  2. प्रारम्भिक शिक्षा की प्राप्ति के बाद जूनियर एनटीआर ने, आंध्र प्रदेश का रुख किया जहां पर उन्होने बदलामुदी जिले के विग्नन कॉलेज में दाखिला लिया,
  3. और अन्त मे, जूनियर एनटीआर ने, इसी कॉलेज से Bachelor of Technology की डिग्री प्राप्त की आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, जूनियर एनटीआर का शैक्षणिक जीवन कैसा रहा।

जूनियर एनटीआर के विवाह के पीछे की कहानी क्या है?

यहां पर हम आपको कुछ बिंदुओ की मदद से बताते है कि, जूनियर एनटीआर के विवाह के पीछे की कहानी क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम आपको बताना चाहते है कि, फिल्मी अभिनेताओं में, चले आ रहे Love Marriage के चलन के बावजूद जूनियर एनटीआर ने, Arrange Marriage की थी और शादी से पहले जब जूनियर एनटीआर ने अपनी लक्ष्मी प्रणति से मिले तो उन्होंने काफी देर तक उनसे बातें की थी,
  2. जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति दोनो की रजामंदी के बाद 05 मई, 2011 को हैदराबाद में ब़ड़े ही धूमधाम के साथ जूनियर एनटीआर व लक्ष्मी प्रणति का शुभ विवाह हिंदू रीति – रिवाजो के साथ हुआ,
  3. साथ ही साथ हम आपको बताना चाहते है कि, इनकी शादी में कुल 10,000 लोगो को न्यौता दिया गया था और शादी में दोनो ही तरफ से कुल 18 करोड़ रुपयो को खर्च किया गया था,
  4. साल 2014 में, जूनियर एनटीआर का लक्ष्मी स्वरुप पुत्री की प्राप्ति हुई और साल 2018 में जाकर जूनियर एनटीआर को पुत्र की प्राप्ति हुई आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको जूनियर एनटीआर के सुखद वैवाहिक जीवन की जानकारी प्रदान की।

जूनियर एनटीआर – पसंद व नापसंद क्या है?

पंसदीदा अभिनेत्रीसावित्री
पंसदीदा खानाचिकन – मटन, बिरयानी और चाईनीज फूड
पंसदीदा रंगकाला व नीला
घूमने की जगहफ्रांस व पेरिस
पंसदीदा खेलक्रिकेट व बेंडमिंटन

जूनियर एनटीआर का करियर कैसा रहा?

आइए अब हम आप सभी युवाओं को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, जूनियर एनटीआर का करियर कैसा रहा जो कि, इस प्रकार से हैं –

बाल – कलाकार के रुप में कैसा रहा उनका करियर?

  1. दक्षिण की फिल्मो में, जूनियर एनटीआर ने, एक बाल – कलाकार के रुप में बहुत पहले से ही अभिनय करना शुरु कर दिया था,
  2. साल 1991 में, जूनियर एनटीआर के दादा जी ने, विश्वामित्र नामक एक फिल्म बनाई थी जिसमें जूनियर एनटीआर ने, एक बाल – कलाकार की भूमिका निभाई थी,
  3. बाल – कलाकार के रुप में ही जूनियर एनटीआर ने, 1996 में आई फिल्म रामायणम में भी अभिनय किया था जिसे काफी सराहा गया था क्योंकि इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड भी प्रदान किया गया था आदि।

मुख्य अभिनेता के रुप में कैसा रहा जूनियर एनटीआर का करियर?

  1. जूनियर एनटीआर के जीवन में, साल 2001 मे बनी फिल्म निन्नू चुडालानी बनी थी क्योंकि इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर ने, धमाकेदार व संवेदनशील अभिनय का नमूना प्रस्तुत किया था,
  2. आइए अब हम आपको जूनियर एनटीआर की 5 सुपरहिट फिल्मो के नाम बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • टेम्पर.
  • नन्नाकू प्रेमथो,
  • जय लव कुश
  • अरविंद समीथा,
  • जनता गैराज आदि।
  1. अब आपको जूनियर एनटीआर की 5 फ्लॉप फिल्मो के नाम बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • नरसिम्हुदु,
  • राभास
  • रम्मैया वस्तावैय्या,
  • धम्मू और 
  • शक्ति आदि। 

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से जूनियर एनटीआर की सफल फिल्मी करियर की पूरी – पूरी जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप सभी उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

जूनियर एनटीआर ने किन – किन अवार्ड्स को अपने नाम किया है?

अवार्ड का नामसाल 
नंदी पुरस्कार2002
जूरी अवार्ड2016
साउथ फिल्म फेयर अवार्ड2002
बेस्ट एक्टर2016
सिनेमा अवार्ड2002
बेस्ट एक्टर फॉर राखी फिल्म2006
बेस्ट एक्टर फॉर टेम्पर फिल्म2016
SIIMA Award2016
जैमिनी अवार्ड2007
साउथ स्कोप अवार्ड2008
मिर्ची म्युजिक अवार्ड2016
संतोषम फिल्म अवार्ड2003
जी सिनेमालू अवार्ड2016
आइफा उत्सवम आवर्ड2016

जूनियर एनटीआर के व्यक्तित्व से संबंधित रोचक बातें क्या है?

आइए अब हम आप सभी युवाओं को विस्तार से जूनियर एनटीआर के सफल व्यक्तित्व से संबंधित कुछ रोचक बातों की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. हम आपको बताना चाहत है कि, जूनियर एनटीआर मूलतौर पर तेलूगू फिल्म एक्टर व पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी रामाराव के पोते है,
  2. आपको जानकर हैरानी होगी कि, जूनियर एनटीआर को कुचीपुड़ी डांस में महारत हासिल है क्योंकि उन्होंने कुचीपुड़ी डांस की औपचारिक ट्रैनिंग प्राप्त की है,
  3. जूनियर एनटीआर ने, एक फिल्म में, काम करने के लिए अपना 20 किलो तक का वजन घटाया था,
  4. साल 2009 में, जूनियर एनटीआर ने, TDP राजनीतिक पार्ट की तरफ से राजनीतिक प्रचार – प्रसार किया था,
  5. जूनियर एनटीआर को एक सफल गायक के तौर पर भी जाना जाता है जिन्होने तेलूगू फिल्मो के कई शानदार गीतो को गाया है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से जूनियर एनटीआर के जीवन के संबंधित कुछ बेहद रोचक बातो को आपके सामने प्रस्तुत किया ताकि आप उनकी जीवन के अनसुने पहलूओं से परिचित हो सकें।

Conclusion

आप सभी युवा अभिनेताओं के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित अपने इस आर्टिकल मे हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल जूनियर एनटीआर बायोग्राफी? की पूरी बिंदु दर बिंदु जानकारी प्रदान की बल्कि हमने आपको विस्तार से उनके जीवन से संबंधित सभी पहलूओं को उजागर किया ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते ह कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

Leave a Comment