Duniya Ka Sabse Accha Game [Top 12 Latest Game]

हमारे भारत देश में मोबाइल गेम का मार्केट वर्तमान में काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते हर दिन एक से एक बेहतरीन गेम को लांच किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं, Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा है, तो आज का यह लेख आप ही के लिए है।

Duniya Ka Sabse Accha Game

आज के इस लेख में आपको अनेक सारे ऐसे गेम बताये जाएंगे जो कि दुनिया के सबसे अच्छे गेम है। इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के बाद आप जान जाएंगे कि Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा है, तो जानकारी को जानने के लिए आज इस लेख को आखिरी शब्द तक जरूर पढ़ें।

Duniya Ka Sabse Accha Game 2023

वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर लाखों एप्लीकेशन मौजूद है, जिनमें से यह जानना मुश्किल है, कि सबसे अच्छा गेम कौनसा है, तो इस लेख में आपको Duniya Ka Sabse Acha Game तो बताया ही जाएगा उसके साथ में आपको और भी अनेक सारे गेम बताए जाएंगे जो कि दुनिया के सबसे अच्छे गेम है।

Pubg Mobile

इस गेम को Duniya Ka Sabse Acha Game  माना जाता है, इस गेम में रुचि दिखाने वाले लोग पूरी दुनिया में मौजूद हैं, तथा पूरी दुनिया के लोग इस गेम को खेलते हैं।

यह गेम एक ऐसा गेम है, जिसने गेम की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। इस गेम ने अच्छे-अच्छे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, लेकिन इसे भारत में बैन कर दिया गया है। 2 सितंबर 2021 को इस गेम को भारत में बैन कर दिया गया था।

PUBG Game के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • PUBG Game में 100 प्लेयर एक साथ गेम खेल सकते हैं।
  • गेम में बहुत ही हाई लेवल ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है।
  • अपनी टीम के साथ खेलते समय बातचीत भी कर सकते हैं।
  • गेम में अलग-अलग तरह की बंदूक मिलती है।
  • गेम को खेलने के लिए अलग-अलग मैप मिलते हैं।
  • कार ,बग्गी, बाइक गेम में जगह-जगह पर मौजूद होती है।
  • गेम के अंदर अनेक प्रकार के गेम मौजूद है।
App namePUBG Game
Size1.5 GB
Ratings4.3
Downloads100M+
LinkClick here

Candy Cash Saga

Candy Cash Saga भी Duniya Ka Sabse Acha Game है। वर्तमान समय में अनेक सारे लोग इस गेम को खेलते हैं, इस गेम को खेलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, जिसके बाद इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेला जा सकता है। ‌

वर्तमान समय तक इस एप्लीकेशन को 100 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अब आप सोच सकते हैं, कि यह कितना पॉपुलर एप्लीकेशन है, ऐसे में आप भी इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, तथा इस गेम को डाउनलोड करके गेम का आनंद ले सकते हैं ‌

Candy Cash Saga के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • जैसे जैसे आप इस गेम में लेवल को पार करते जाते हैं, उसके बाद नई लेवल ओपन होती जाती है।
  • गेम खेलते समय आवाज भी आती है।
  • लेवल को पार करने पर रिवॉर्ड मिलते हैं।
  • इस गेम के द्वारा यह दावा किया जाता है कि यह बिल्कुल ही सुरक्षित गेम हैं।
App nameCandy Cash Saga
Size90 MB
Ratings4.4
Downloads1B+
LinkClick here

Free Fire

वर्तमान समय में अनेक सारे गेम मौजूद हैं, जिनमें से कुछ सबसे अधिक फेमस गेम है, जिनमें एक नाम Free Fire  का भी आता है। 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड वाले इस गेम को एक छोटे से गांव से लेकर बड़े बड़े शहरों तक और बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों तक खेला जाता है।

यह गेम काफी इंटरेस्टिंग गेम है, इस गेम के बेहतरीन फीचर्स के चलते हैं, दिन प्रतिदिन अनेक सारे व्यक्ति इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रहे हैं, तथा इसके द्वारा अपना मनोरंजन कर रहे हैं।

Free Fire के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • फ्री फायर के अंतर्गत अनेक सारे गेम मौजूद हैं, जिनमें से आप अपने मनपसंदीदा गेम को खेल सकते हैं।
  • Free fire गेम की सेटिंग के द्वारा आप गेम में कई सारे बदलाव कर सकते हैं।
  • अनेक प्रकार की अलग-अलग बंदूके आपको इस गेम में देखने को मिलती है।
  • बाइक, कार आदि का उपयोग करके आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
  • गेम हाई लेवल के ग्राफिक्स के द्वारा बनाया गया है, जिससे कि गेम को खेलने में आनंद आता है।
  • दुश्मनों को मारने के लिए आपके पास एक टीम होती है।
App nameFree Fire
Size384 MB
Ratings4.2
Downloads100M+
LinkClick here

Call of Duty Mobile

जैसे ही इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया उसके कुछ ही महीनों बाद यह एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन बन गया। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है।

मोबाइल में इस गेम को खेलने के लिए अधिक रैम वाले की आवश्यकता होती है क्योंकि यह गेम 2.23GB का गेम है। इतनी जीबी के गेम को देखकर आप समझ सकते हैं कि इस गेम में जरूर कुछ आपको बेहतरीन जरूर मिलेगा।

Call of Duty Mobile के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • गेम की क्वालिटी बहुत ही एचडी हैं, जिसके चलते गेम बहुत ही अच्छा दिखाई देता है।
  • गेम को बनाने में 3D ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • गेम में आने वाली आवाज काफी अच्छी हैं।
  • किसी भी प्रकार के मोबाइल में इस गेम को आसानी से चलाई जा सकता है।
  • तरह-तरह की बंदूके आपको इस Game में मिलती हैं।
  • स्क्रीन पर मौजूद हर एक ऑप्शन आप अपनी आवश्यकता अनुसार बदल सकते हैं।
  • आपको रिवॉर्ड भी देखने को मिलते हैं। 
App nameCall of Duty Mobile
Size2.23GB
Ratings4.2
Downloads 100M+
LinkClick here

Temple Run

Temple Run मोबाइल एप्लीकेशन भी Duniya Ka Sabse Acha Game हैं, इस गेम के बारे में आपने जरूर कभी ना कभी सुना होगा। यह एक Running Game हैं। यह एक तरह का सिंगल प्लेयर गेम है, इसलिए इसमें मल्टीप्लेयर शामिल नहीं हो सकते हैं।

इस गेम को दुनिया के अच्छे गेमो की सूची में स्थान दिया गया है। वर्तमान समय में इस गेम को छोटे बच्चों से लेकर बड़े बड़े व्यक्तियो के द्वारा भी खेला जाता है। क्योंकि यह गेम काफी मजेदार गेम है।

Temple Run के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • स्क्रीन का उपयोग करके आप Jump, ले सकते हैं रास्ते के अनुसार Turn हो सकते हैं।
  • Game में आप Coin को इक्कठा कर सकते हैं।
  • गेम का एनवायरमेंट आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
  • इस गेम में रास्ता कभी भी खत्म नहीं होता है।
  • रनिंग करने पर आपको Score दिए जाते हैं।
App name Temple Run
Size48 MB
Ratings4.4
Downloads500M+
LinkClick here

Asphalt – 9 Legends

एकमात्र ऐसा कार रेसिंग गेम जिसकी साइज 1.9GB हैं, कार रेसिंग गेम में Asphalt – 9 Legends Duniya Ka Sabse Acha Game माना गया है। इसमें कमाल की ग्राफिक्स देखने को मिलते है।

यह गेम एक मल्टीप्लेयर रेसिंग गेम है, जिसे 2 साल में गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। यह गेम पहले से ही काफी लोकप्रिय है, तथा धीरे-धीरे यह और लोकप्रिय होता जा रहा है, क्योंकि इसके बेहतरीन फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

Asphalt – 9 Legends  के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • एक से एक बड़े ब्रांड की कार इस गेम के अंदर आपको मिलती है।
  • अपनी आवश्यकता अनुसार आप खुद से कार को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • गेम का एनवायरमेंट बहुत ही शानदार है, क्योंकि इस गेम को हाई ग्राफिक्स के द्वारा तैयार किया गया।
  • मल्टीप्लेयर के साथ आप रेस लगा सकते हैं तथा विनर बन सकते हैं।
  • गेम स्क्रीन पर मौजूद बटन को आप अपनी आवश्यकतानुसार चेंज कर सकते हैं।
  • गेम की सेटिंग का उपयोग करके आप गेम मे अनेक सारे बदलाव कर सकते हैं।
App name  Asphalt – 9 Legends
Size2.62 GB MB
Ratings4.3
Downloads100M+
LinkClick here

Subway Surfers

अन्य गेमो की तरह ही Subway Surfers भी Duniya Ka Sabse Acha Game हैं। इसे किसी भी छोटे एंड्राइड मोबाइल पर चलाया जा सकता है। इस गेम को सबसे अधिक बच्चों के द्वारा खेला जाता है, क्योंकि इस गेम में ट्रेन के आगे दौड़ना होता है।

जितना आप दौड़ते जाते हैं, उतना ही आपके लिए आगे रास्ता बनता जाता है। इस गेम पर 100 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है, यानी कि आप सोच सकते हैं, कि यह कितना लोकप्रिय गेम होगा। गूगल प्ले स्टोर पर बिना सर्च किए ही यह गेम नजर आता है।

Subway Surfers के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • गेम खेलते समय स्पेक्टर तथा उसका कुत्ता हमारे पीछे भागता है।
  • गेम में अनेक सारे गोल्ड कॉइन होते हैं जिन्हें हमें पकड़ना होता है।
  • हमारे सामने अनेक सारी वस्तुएं आती है जिनसे हमें बचना होता है।
  • हम ट्रेन के ऊपर भी Jump कर सकते हैं।
  • गेम में हमें कई प्रकार के रिवॉर्ड मिलते हैं, जिससे गेम में हमारी अनेक सारी चीजें अनलॉक होती है।
App name  Subway Surfers
Size117MB
Ratings4.4
Downloads1B+
LinkClick here

Modern Combat 5: Mobile FPS

टॉप 10 बेहतरीन गेम की लिस्ट में एक नाम Modern Combat 5: Mobile FPS का भी आता है। यह काफी लोकप्रिय गेम है अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा इस गेम को अपने फ्री समय में खेला जाता है।

गेम में लड़ाई करते समय आपको लगेगा जैसे कि आप सच में बंदूकों के द्वारा लोगों से लड़ रहे हैं अब तक जितने भी व्यक्तियों के द्वारा इस गेम को खेला गया है उन्होंने इस गेम को एक अच्छा गेम बताया है इसलिए आप भी इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक बार खेलकर देख सकते हैं।

Modern Combat 5: Mobile FPS के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • यह एक प्रकार का मल्टीप्लेयर गेम है इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।
  • गेम को बनाने में हाई ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है जिससे गेम बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।
  • अपने दुश्मनों को मारने के लिए अलग-अलग तरह की बंदूके यहां पर आपको मिलती है।
  • दुश्मनों को मारने के लिए आपको एक बहुत बड़ा मैदान मिलता है।
  • अलग-अलग कमरों में जाकर आप गेम में को अपनी जान को बचा सकते हैं।
App nameModern Combat 5: Mobile FPS
Size1.51GB
Ratings4.4
Downloads100M+
LinkClick here

Traffic Rider

Traffic Rider Game में एक बाइक को चलाना होता है बाइक चलाने वाला यह गेम काफी मजेदार है जिसके चलते अब तक इस गेम को 500 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और लगातार जैसे-जैसे गेम खेलने वाले व्यक्तियों को इस एप्लीकेशन के बारे में पता चल रहा है वह इसे डाउनलोड कर रहे हैं।

और जैसा की आप Duniya Ka Sabse Acha Game खोज रहे हैं यह Game आपके लिए एक अच्छा Game हो सकता है क्योंकि इसके बेहतरीन फीचर्स के चलते यह काफी लोकप्रिय गेम है।

Traffic Rider के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • 19 भाषाओं में आप इस गेम का उपयोग कर सकते हैं।
  • 34 मोटरबाइक में से आप अपने लिए किसी भी प्रकार की बाइक का चुनाव कर सकते हैं।
  • बाइक चलने पर जैसी आवाज आती है ठीक वैसी ही आवाज इस गेम के अंदर बाइक चलाने पर आवाज आती है।
  • वातावरण में आपको दिन तथा रात दोनों का वातावरण मिलता है।
  • एक से एक बेहतरीन बाइक आपको देखने को मिलती है।
App name Traffic Rider
Size96.37 MB
Ratings4.3
Downloads500M+
LinkClick here

Minecraft

यह Game एक Paid Game है यानी कि इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं Paid Game होने के बावजूद भी दुनियाभर के लोग इसे खेलते हैं तथा इसमें अपनी रुचि दिखाते हैं। इस गेम को गूगल Playstore से डाउनलोड करने के लिए 690:00 का पेमेंट करना होता है।

यूट्यूब पर अनेक सारे गेम खेलने वाले व्यक्ति इस गेम की लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर चलाते हैं तथा लाखों लोगों के द्वारा उस लाइव स्ट्रीम को देखा जाता है। अब आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि Minecraft Game कितना पॉपुलर गेम होगा।

Minecraft Game के कुछ बेहतरीन फीचर्स

  • यह एक Multiplayer Game हैं एक साथ आप अपने 10 दोस्तों के साथ इस गेम को खेल सकते है।
  • इस गेम में एक छोटा घर बनाने से लेकर एक बड़ा महल तक बनाया जा सकता है।
  • घर बनाने के लिए असीमित संसाधन आपके पास मौजूद होते हैं।
  • गेम का एनवायरमेंट आपको बहुत ही अच्छा मिलने वाला है।
  • गेम में दिन और रात का वातावरण भी आपको देखने को मिलता है।
App nameMinecraft
Size548 MB
Ratings4.6
Downloads10M+
LinkClick here

FAQ

दुनिया का No.1 Game कौनसा हैं?

PUBG Game दुनिया का No.1 Game हैं, लेकिन अब इसे भारत में बैन कर दिया गया है।

दुनिया का सबसे छोटा गेम कौनसा हैं?

Oujja बोर्ड Game दुनिया का सबसे छोटा Game हैं।

क्या मुझे Game खेंलना चाहिए?

जी नहीं, किसी भी व्यक्ति को गेम नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे जीवन पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है, जैसे कि नींद की कमी, अनेक प्रकार के विकार, चिंता, आदि

निष्कर्ष

Duniya Ka Sabse Accha Game कौनसा है, कि जानकारी को आप जान चुके हैं, अब आप आसानी से अपने लिए एक अच्छे गेम चुन सकते हैं। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आज की यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी, और आज इस लेख के माध्यम से आपने जरूर कुछ ना कुछ नया सीखा होगा।

Leave a Comment