क्या आप भी आजकल की भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में, 1 या 2 से ज्यादा सिम रखने के आदि हो गये है? हम जानते है कि ये आपका शौक नहीं है बल्कि आपकी मजबूरी है जिसकी वजह से आपको अनेको सिम कार्ड्स को मैनेज करना पड़ता है लेकिन यदि कभी आपका कोई सिम खो जाये तो क्या आपका पता है कि, किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले? अर्थात् सिम का नंबर कैसे निकाले?
आजकल जहां एक तरफ एक साथ कई सिम कार्ड्स रखना एक Fashion और Coolness की निशानी मानी जाती है तो कई बार अपने काम की वजह से कई सिम कार्ड्स को मैनेज करने वाली झंझट, हमारी मजबूरी भी होती है। वहीं दूसरी तरफ आजकल सभी कम्पनियों के सिम कार्ड्स बेहद सस्ती कीमतो पर मिल जाते है जिससे ये झंझट और बढ़ गई है क्योंकि हम, अपने काम या फिर Fashion और Coolness की वजह से कई सिम कार्ड्स तो ले लेते है लेकिन ना तो उसे ठीक से मैनेज कर पाते है और ना ही खोये हुए सिम कार्ड्स के नंबर निकाल पाते है जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
अन्त, इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Kisi bhi sim ka number kaise nikale? अर्थात् सिम का नंबर कैसे निकाले? की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जायेगी और साथ ही साथ आपको बीएसएनएल सिम नंबर कैसे निकाले?, vi sim ka number kaise nikale?, jio sim ka number kaise nikale? और अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने airtel? की भी पूरी जानकारी बिंदुवार ढंग से प्रदान की जायेगी ताकि आप बिना किसी समस्या के किसी भी सिम का नंबर निकाल पायें क्योंकि हमारे इस आर्टिकल का उद्धेश्य है।
किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले?
जहां अनेको सिम कार्ड्स की मदद से हम, एक साथ अपने कई जरुरी कामों को करके अपना सामाजिक – आर्थिक विकास कर पाते है वहीं दूसरी तरफ इन सिम कार्ड्स को सही से मैनेज ना करने पर या फिर किसी सिम के खो जाने से हमें, अपूरणीय क्षति का सामना भी करना पड़ता है लेकिन हमारे किसी भी नियमित पाठक के साथ ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हम, इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से Kisi bhi sim ka number kaise nikale? के बारे में बतायेंगे।
आज, भारत में कई Telecom Companies काम कर रही है जैसे कि – Airtel, Jio, Vi and BSNL आदि। ये सभी Telecom Companies बहुत अच्छे से जानती है कि, सिम कार्ड्स का खोना एक सामान्य बात है लेकिन इसकी वजह से हमारे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो व वे आसानी से किसी भी सिम कार्ड का नंबर निकाल पाये इसके लिए सभी Telecom Companies द्धारा USSD ( Unstructured Supplementary Service Data ) जारी किया जाता है।
यहां पर हम, अपने सभी ग्राहकों व पाठकों को ये भी बता दें कि, हर राज्य में किसी भी Telecom Companies के केवल एक ही USSD ( Unstructured Supplementary Service Data ) कोड नहीं होते है इसलिए आपको किसी भी सिम कार्ड का नंबर निकालने के लिए USSD के अलग – अलग कोड्स का प्रयोग करना होगा जिनकी पूरी लिस्ट हम, आपको इस आर्टिकल में देंगे ताकि आप इन USSD को अपने मोबाइल फोन में या फिर कहीं भी लिखकर सुरक्षित कर सकें और इनकी मदद से किसी भी सिम कार्ड का नंबर निकाल सकें।
Airtel Sim का Number कैसे निकालें?
यदि आप एक Airtel Telecom Company के ग्राहक है तो आपको पता होना चाहिए कि, Airtel भारत की सबसे पुरानी, भरोसेमंद और लोकप्रिय टेलीकॉम कम्पनी रही है लेकिन पिछले कुछ समय से इसे जियो द्धारा चुनौती दी जा रही है लेकिन फिर भी Airtel अपने ग्राहकों की सेवा में हाजिर है।
अन्त, आप अपने Airtel Sim का Number निकालने के लिए इन USSD ( Unstructured Supplementary Service Data ) कोड्स का प्रयोग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- *282#
- *140*1600#
- *121*9#
- *140*175#
- *400*2*1*10#
- *141*123#
- *1#
उपरोक्त सभी USSD कोड्स का प्रयोग करके आप किसी भी Airtel Sim का Number निकाल सकते है।
बीएसएनएल (BSNL) सिम नंबर कैसे निकाले?
बीएसएनएल (BSNL) अर्थात् भारत संचाल निगम लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी है जिसके किसी भी सिम का नंबर निकालने के लिए आप इन USSD कोड्स का प्रयोग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- *99#
- *1#
- *222#
दिये गये USSD कोड्स की मदद से आप आसानी से किसी भी बीएसएनएल (BSNL) सिम का नंबर निकाल सकते है।
Jio Sim का Number कैसे निकाले?
भारत में, इस समय यदि किसी टेलीकॉम कम्पनी की बादशाहत है तो वो है Jio अर्थात् jio sim की और इसीलिए आज हम, आपको उन USSD कोड्स के बारे मे बतायेंगे जिनका प्रयोग करके आप किसी भी जियो सिम का नंबर निकाल सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- *1#
- My Jio App
इस प्रकार आप किसी भी जियो सिम का नंबर निकालने के लिए इन USSD कोड्स का प्रयोग कर सकते है।
Vi Sim का Number कैसे निकाले?
वोडाफोन के संयोजन से बनी इस नई टेलीकॉम कम्पनी अर्थात् Vi के किसी भी सिम का नंबर निकालने के लिए आप इन USSD कोड्स का प्रयोग कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- *555#
- *111*2#
- *131*0#
- *555*0#
- *777*0#
अन्त, इन सभी USSD कोड्स का प्रयोग करके आप आसानी से किसी भी VI sim का नंबर निकाल सकते है।
ये भी पढ़ सकते हैं:
Vidmate App Download Kaise Kare
Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन
Passport Kaise Banwaye? ( पूरी जानकारी हिंदी में )
Free Me Live IPL Match Online Kaise Dekhe
Top 25 Paise Kamane Wala App ( रोज 1000 रुपये कमाये )
निष्कर्ष
मोबाइल फोन व सिम कार्ड्स के जहां एक तरफ लाभ है तो वहीं दूसरी तरफ हानियां भी है और इसी क्रम में, आजकल एक साथ कई सिम कार्ड्स को मैनेज करना एक मजबूरी बन गया है और ऐसे में अगर कोई सिम कार्ड खो जाता हैं तो हमें, कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Kisi bhi sim ka number kaise nikale? की पूरी जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में हमने आपको भारत की कुछ प्रसिद्ध टेलीकॉम कम्पनिस जैसे कि – बीएसएनएल सिम नंबर कैसे निकाले?, vi sim ka number kaise nikale?, jio sim ka number kaise nikale? प्रदान की ताकि आप आसानी से इन टेलीकॉम कम्पनिस के किसी भी सिम कार्ड का नंबर निकाल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।