Hello दोस्तों nkmonitor.com में आपका हार्दिक स्वागत है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Instagram Account Delete Kaise Kare या Deactivate करें दोस्तों आप सभी के मोबाइल में Instagram App तो जरूर होगा, जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी, फोटोस या वीडियो शेयर करते हैं। instagram बहुत ही पॉपुलर एप हैं, जिसे facebook द्वारा बनाया गया हैं। वैसे तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना और उसे चलाना बहुत ही आसान है पर कभी-कभी ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। जैसे कभी कभी हम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्राइवेसी खतरों को लेकर चिंतित हो जाते हैं या कभी-कभी हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहते हैं।
ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प यह होता है कि आप उस ऐप से अपने अकाउंट को डिलीट कर दें। लेकिन सवाल यह उठता है कि, Instagram Account Delete कैसे करें इसलिए यदि आप instagram account delete करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरु से अन्त तक ज़रुर पढे क्यूंकि आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने instagram अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं और उसे फिर से रिएक्टिवेट भी कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare
दोस्तों इंस्टाग्राम से अकाउंट डिलीट करने के 2 तरीके हैं। पहला है Permnently Account delete करना तथा दूसरा हैं, Temporarily Account delete करना अब आपका सवाल यह होगा, कि Permanently और Temporarily Account delete करने का मतलब क्या हैं तो चलिए आज हम आपको यह भी बता दें कि Different between Permanently and Temporarily Account delete in Instagram
वैसे यह आप पर निर्भर करता हैं, कि आप अपना Account हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं या फिर सिर्फ़ कुछ समय के लिए इसे डिलीट करना चाहते हैं। तो अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप के लिए जानना जरूरी है के इन दोनों में अंतर क्या है।
Temporarily Account Delete करना क्या है?
आप को यह बात हमेशा पता होना चाहिए, कि Temporarily Account delete करने का मतलब क्या हैं जब आप अपना account delete करेंगे तो आपके सामने Temporarily Account delete का ऑप्शन भी आता हैं। यदि आप अपना Account Temporarily delete करते हैं, तो instagram पर पोस्ट की गई आपकी सभी वीडियो, फोटोस, आपकी प्रोफाइल, लाइक और comment सब hide हो जाते हैं। यानी कोई भी व्यक्ति आपके account पर आपकी पोस्ट की गई वीडियो या फोटो नहीं देख सकता। लेकिन अगर आप अपने अकाउंट को फिर से री एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो आप अपनी आईडी पर log in करके फिर से account start कर सकते हैं। और आपकी सभी फोटो, वीडियो, लाइक और कमेंट आपको वापिस मिल जाते हैं।
Permanent Account Delete करना क्या है?
इंस्टाग्राम पर से अकाउंट डिलीट करने का दूसरा तरीका है Permanent Account Delete करना। जब आप Permanent Account Delete ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका अकाउंट पूरी तरह से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा यानी अकाउंट पर पोस्ट की गई आपकी वीडियो फोटो, भी साथ-साथ डिलीट हो जाते हैं और आपके follower freinds भी आपको वापिस नहीं मिलते तथा आप फिर से उसी username से दूसरी ID भी नहीं बना सकते है। इसलिए account delete करने से पहले एक बार अच्छे से सोच विचार ज़रूर कर लें क्योंकि कही जल्दबाजी करने पर बाद पछतावा ना करना पडे।
Temporarily Account Delete Kaise Kare
तो अगर आप Temporary Account Delete करना चाहते है तो नीचे बाताए गए स्टेपस को ज़रुर फोलो करे।
Log in your account
सबसे पहले आपको www.instagram.com को open करना है और उसमें अपने इंस्टग्राम account को log in करें क्योंकि आपको instagram App पर account delete करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा इसलिए आपको इंस्टाग्राम की वेबसाइट से ही अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा।
Edit Your Profile
Log in करने के बाद “profile icon” पर click करें उसके बाद “edit profile” का option नज़र आएगा आपको उस पर click करना हैं। अब instgram Account Deactivate page के बिल्कुल निचे Temporarily Disable my account के option पर click करना है।
Why are you deleting your account
अब आपके पास ऑप्शन आता हैं कि “why are you deleting your account” यानी कि आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं। उसमें drop down menu पर click करके आपको एक option का चुनाव करना हैं जिसमे कुछ इस तरह से दिए गए होंगे जैसे – just need a break, Too many ads, privacy concerns, too busy, can’t find people to follow, Something else आदि। इन सभी ऑप्शन में से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं।
Delete Your Account
उसके बाद आपको instagram password डालना हैं और फिर Temporarily Disable account पर click करना हैं। अब आपका account delete हो गया हैं। यदि आप इसे दोबारा login करना चाहते हैं, तो वह कुछ घंटे का समय लेता है। उसके बाद आप अपने अकाउंट को फिर से रीस्टार्ट कर सकते हैं।
लो हो गया आपका account delete अब अगर आप चाहे तो इसे दुबारा भी reactivate कर सकते हैं। इसके लिए अपको फिर से ID password डाल कर log in करना हैं फिर आपकी profile, फोटो और वीडियो आपको फिर से मिल जायेंगे।
Permanently Account delete Kaise Kare
तो अगर आप Permanently Account Delete करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को Follow करें।
Log in your account
आप अपना अकाउंट Permanently Delete करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि आपकी सभी फोटोस, वीडियो और follower freinds भी आपको दोबारा नहीं मिलते। इसलिए आप चाहे, तो अकाउंट डिलीट करने से पहले अपनी अपलोड की गई वीडियो और फोटो आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
- Instagram का account Delete करने का option आपको सिर्फ़ browser में ही शो करेगा instagram पर आपको account Delete का option नहीं मिलेगा इसलिए पहले www.instgram.com पर जाएँ।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम के “Delete your account” पेज को ओपन करें फिर अपने अकाउंट का आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- उसके बाद आपको same process “why are you deleting your account” पर click करके आपको account delete करने का कारण का चुनाव करना हैं। विकल्प को चुनने के बाद आपको पुष्टि करने के लिए फिर से अपना अपना password डाले
- अब permanent account delete के option पर click करें अब आपका account पूरी तरह से delete हो चुका हैं। यानी अब आप दोबारा log in नहीं कर सकते।
Conclusion
तो दोस्तों हैं, ना बहुत ही आसान तरीका अपने account को delete करने का अगर आप कुछ दिन के लिए अपना Account deactivate करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं और यदि आप हमेशा के लिए अपना Account डिलीट करना चाहते हैं तो उसका भी आसान तरीका हमने आपको इस पोस्ट में बताया हैं।
उम्मीद हैं आपको यह समझ आ गया होगा कि Instagram Account Delete Kaise Kare और साथ ही Parmanent और Temporary अकाउंट डिलीट में क्या फर्क होता हैं और अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट से आपको बहुत सहायता मिलेगी। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले यदि आप अपना कोई सुझाव देना चाहे या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा follower किसके हैं?