YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai – सबसे ज्यादा टॉप सब्स्क्राइबर वाला चैनल

क्या आप भी अन्य व्यक्तियों की तरह इंटरनेट पर खोज रहे हैं, कि YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai यदि हां तो आज का यह लेख आप ही के लिए है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai

इसके अतिरिक्त भी इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारियां आपको जानने को मिलेगी इसलिए आज के इस लेख को आपको ध्यान पूर्वक अंतिम शब्द तक जरूर पढ़ना है। इस लेख में आपको दुनिया के सबसे अधिक सब्सक्राइब वाले यूट्यूब चैनल के साथ ही भारतीय चैनलों के बारे में भी बताया जाएगा तो चलिए अब लेख शुरु करते हैं।

Must Read

YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai

YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai 2023 के हिसाब से नीचे आपको बताया गया है, कि सबसे अधिक सब्सक्राइबर किसके हैं, इसके अतिरिक्त उस चैनल से जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी भी आपको नीचे बताई गई है और इसके अलावा कुछ चैनल और आपको बताए जाएंगे जिनमें दुनिया के साथ ही भारतीय चैनल भी रहेंगे तो चलिए अब हम विस्तार पूर्वक जानकारी को जानना शुरू करते हैं:-

T-Series

T Series

T-Series Youtube Chennal पर 242 मिलियन Subscribes हैं। यह दुनिया का सबसे अधिक Subscribed किए जाने वाला यूट्यूब चैनल है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Subscriber इस चैनल पर है। T-Series के मालिक का नाम gulshan Kumar हैं लेकिन 12 अगस्त 1997 को इनका देहांत हो चुका है।

वर्तमान समय में इस YouTube Chennal को गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार चला रहे हैं। हमारे भारत देश में इसे सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल और पॉपुलर मूवी स्टूडियो माना जाता है। इस यूट्यूब चैनल पर हिंदी तथा पंजाबी भाषा में गानों को अपलोड किया जाता है इसके अतिरिक्त भी अन्य भाषाओं में गानों को अपलोड किया जाता है नए-नए गीत इसी यूट्यूब चैनल पर अपलोड होते है।

यूट्यूब पर आप T-Series चैनल को सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको मिलियन में Subscriber देखने को मिलेंगे। जितने भी बड़े-बड़े टॉप गाने आप सुनते हैं उन सभी गानों को सबसे पहले T-Series पर ही लांच किया जाता है और उनकी क्वालिटी काफी हाई लेवल की होती है।

Cocomelon

Colomelon

Cocomelon Youtube Chennal पर 159 मिलियन Subscribes हैं। यह दुनिया का दुसरा सबसे अधिक Subscribed किए जाने वाला यूट्यूब चैनल है। इसे यूट्यूब चैनल पर बच्चों के लिए वीडियो आते हैं और वह भी और वह भी 3D एनिमेशन में कार्टून में आपको यहां पर गीत सुनने को मिलते हैं।

यह अमेरिकी यूट्यूब चैनल है, इस चैनल के सबसे अधिक वीडियो छोटे बच्चे ही देखते हैं, क्योंकि इस चैनल को खासकर छोटे बच्चों के लिए ही बनाया गया है, यहां पर कार्टून रूप में गीत सुनने को मिलते हैं, और भी कई सारे शो जोकि कार्टून के रूप में होते है वह यहां पर दिखाई देते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे ज्यादा इसी यूट्यूब चैनल को देखा जाता है अब आप सोच सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर चैनल होगा टी सीरीज के बाद दूसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Cocomelon Youtube Chennal ही हैं। इस चैनल पर संगीत वीडियो लाइव स्ट्रीम आदि आपको देखने को मिलेंगे। 

Set India

Set India

एक भारतीय यूट्यूब चैनल है, जिस पर 156 मिलियन सब्सक्राइबर है, इंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई वीडियो इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाती है और इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाने वाली अधिकतम सामग्री हिंदी भाषा में होती है। 1 लाख से भी अधिक वीडियो को अब तक इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।

21 September 2006 को इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई थी इस यूट्यूब चैनल को कुछ समय जरूर लगा है लेकिन इस यूट्यूब चैनल ने काफी सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए हैं। अगर आप इंटरटेनमेंट से जुड़ी वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आपने कभी ना कभी इस चैनल के बारे में जरूर सुना होगा।

यूट्यूब पर ऑटोमेटिक ही होम पेज पर इस चैनल की वीडियो आती रहती है, तो कभी ना कभी आपने इस चैनल की वीडियो को जरूर देखा होगा। इस चैनल से जुड़े अत्यधिक जानकारी को जानने के लिए आप इस यूट्यूब चैनल को सर्च कर सकते हैं।

Mr.Beast

Mr Beast

पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर आने वाले इस यूट्यूब चैनल पर 153 million subscriber हैं। इस यूट्यूब चैनल पर पब्लिश होने वाले सारे वीडियो लगभग इंग्लिश भाषा में होते है, क्योंकि यह अमेरिका देश का चैनल है। इंटरटेनमेंट से जुड़ी वीडियो इस चैनल पर पब्लिश की जाती है अब तक 742 वीडियो इस चैनल पर पब्लिश कर दी गई है।

जब भी कोई वीडियो इस यूट्यूब चैनल के ऊपर पब्लिश  की जाती है तो पब्लिश करने के कुछ ही समय बाद उस वीडिओ पर मिनियन में view आ जाते हैं अब आप खुद सोच सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर चैनल होगा। दुनिया भर के लोग इस चैनल को देखते हैं ऐसे में अगर आप भी इस चैनल के वीडियो को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर आप इस चैनल को सर्च कर सकते हैं।

इस चैनल की शुरुआत 20 फरवरी 2012 को की गई थी, और अब तक इस चैनल ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल कर ली है, तथा लगातार इस चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ते ही जा रहे हैं, कुछ वर्षों में इस चैनल को सब्सक्राइबर और अधिक हो जाएंगे।

PewDiePie

Pwdipie

PewDiePie Youtube Chennal पर 111 मिलियन Subscribes हैं। इस चैनल की प्राइमरी भाषा की अगर बात की जाए तो इस चैनल की प्राइमरी भाषा इंग्लिश है। इंग्लिश में ही इस चैनल पर वीडियो अपलोड किए जाते हैं, यह एक गेमिंग चैनल है लेकिन यहां पर अन्य वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो कि एंटरटेनमेंट से जुड़े हुए होते हैं।

19 अप्रैल 2010 को इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई थी और मात्र कुछ ही वर्षों में इस यूट्यूब चैनल ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल कर ली है अब तक वीडियो की अगर बात की जाए तो 4700 से अधिक वीडियो इस चैनल पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस यूट्यूब चैनल के ऊपर जब भी किसी भी प्रकार का वीडियो अपलोड किया जाता है तो उस पर मिलियन में View भी आते हैं।

यह एक अमेरिकी चैनल होने की वजह से इस चैनल के वीडियो को देखने वाले अधिकतम व्यक्ति अमेरिका के ही होते हैं साथ ही कुछ अन्य देश के लेकिन भारतीयों के द्वारा इस चैनल को इतना नहीं देखा जाता है। आप यूट्यूब पर जाकर इस चैनल को सर्च कर सकते हैं तथा इसके वीडियो को देख सकते हैं।

Kids Diana Show

Kids Diana Show

Kids Diana Show Youtube Chennal पर 111 मिलियन Subscribes हैं। इस चैनल की प्राइमरी भाषा इंग्लिश है। यह युक्रेन देश का चैनल हैं। और इंटरटेनमेंट का चैनल है जिस पर इंटरटेनमेंट से जुड़े वीडियो अपलोड किए जाते हैं, अगर आप इस चैनल पर वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंग्लिश आनी चाहिए क्योंकि बिना इंग्लिश के आप अगर वीडियो देखेंगे तो आपको समझ में ही नहीं आएगा कि आखिर में बात क्या हो रही है।

इस चैनल को 12 मई 2015 को शुरू किया गया था, और अब तक इस चैनल पर 1000 से भी अधिक वीडियो अपलोड कर दिए गए हैं, तथा लगातार समय के अनुसार यहां पर वीडियो को अपलोड किया जा रहा है। इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियो को अधिकतम बच्चों के द्वारा देखा जाता है।

अगर आप भी इंटरटेनमेंट से जुड़े हुए वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो आप इस चैनल पर विजिट कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल और केवल इस चैनल को यूट्यूब पर सर्च करना है जिसके बाद आप इस चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं चैनल पर विजिट करने से आपको इस चैनल के बारे में और भी अधिक जानकारी हासिल हो जाएगी।

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?

जैसा कि हमने ऊपर आपको दुनिया के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले चैनलों के बारे में बताया है, अब हम भारत के सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले चैनल के बारे में जानकारी को जानते हैं:-

CarryMinati

Carryminati

भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला Youtube Chennal CarryMinati हैं। इस चैनल पर 38.5 मिलियन सब्सक्राइबर है और अब तक इस चैनल पर 142 वीडियो पब्लिश कर दी गई है। इस चैनल के ओनर का नाम अजय नागर है जो कि फरीदाबाद के निवासी है, 30 अक्टूबर 2014 को इन्होंने इस चैनल की शुरुआत की थी और आज उन्होंने काफी अच्छे  सब्सक्राइबर बना लिए हैं।

इस चैनल का एक सबसे पॉपुलर वीडियो है YALGAAR हैं जिस पर 334 मिलीयन व्यू है। इस चैनल पर Roast वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इस यूट्यूब चैनल के वीडियो को लेकर अगर आप अधिक जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस यूट्यूब चैनल को सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको इसके वीडियो दिखाई देंगे। 

पहले इस चैनल के इतने सब्सक्राइबर नहीं थे, लेकिन इस चैनल की कुछ वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो गई थी जिसकी वजह से यूट्यूब चैनल पर इतने सब्सक्राइबर हुए हैं। जब टिक टॉक बंद हुआ तो उस समय इस चैनल पर बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइबर बड़े थे।

Jkk Entertainment

JKK Entertainment

भारत का दूसरा सबसे अत्यधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल Jkk Entertainment हैं इस चैनल पर 37.2 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर हिंदी भाषा में वीडियो को अपलोड की जाती है, और जैसा कि आपको नाम से ही पता चल चुका होगा कि यह एक इंटरटेनमेंट वाला यूट्यूब चैनल है।

20 मार्च 2017 को इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई थी और वर्तमान समय तक इस यूट्यूब चैनल पर 213 वीडियो को अपलोड कर दिया गया है, तथा लगातार वीडियो को अपलोड किया जा रहा है। इसका सबसे पॉपुलर वीडियो छोटू दादा ट्रैक्टर वाला हैं इस वीडियो पर 466 मिलीयन व्यू आए थे।

Entertainment के इस यूट्यूब चैनल को आप यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं, तथा वहां से भी इसके सब्सक्राइबर और वीडियो के बारे में जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 

Total Gaming

Total Gaming

Total Gaming YouTube channel चैनल पर 34.8 मिलियन सब्सक्राइबर है। और यह भारत का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है, इस चैनल के ओनर का नाम अज्जू भाई है, जो कि अहमदाबाद गुजरात में रहते हैं, इस चैनल पर गेमिंग से जुड़ी वीडियो अपलोड की जाती है, तथा उसकी लाइव स्ट्रीम चलाई जाती है।

जो भी व्यक्ति ऑनलाइन गेम में रुचि रखते हैं, वह कहीं ना कहीं इस चैनल को जरूर जानते हैं, और इसके वीडियो को भी देखते हैं। अगर आप भी गेम में रुचि रखते हैं, तो आपने भी इस यूट्यूब चैनल पर वीडियो को जरूर देखा होगा। क्योंकि भारत का गेमिंग क्षेत्र में यह सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।

Free fire और इसके अलावा अनेक सारे पॉपुलर गेम की लाइव स्ट्रीम यहां पर चलाई जाती है, लेकिन सबसे अधिक फ्री फायर की लाइव स्ट्रीम इस चैनल पर चलाई जाती है, जिसे लाइव में लाखों लोग देखते हैं अब आप सोच सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर यूट्यूब चैनल होगा। 9 अक्टूबर 2018 को इस चैनल को बनाया गया था।

Khandeshi Movies

Khandeshi Movies

Khandeshi Movies YouTube Chennal पर 33.4 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी के वीडियो अपलोड किए जाते हैं, 11 November 2013 को इस यूट्यूब चैनल को बनाया गया था 10 सालों में इस यूट्यूब चैनल में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ हासिल कर ली है।

Khandeshi Movies के वीडियो के अगर बात करें तो अब तक इस यूट्यूब चैनल पर 209 वीडियो अपलोड किए जा चुके है तथा लगातार इस यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड किया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो आप इस चैनल पर विजिट कर सकते है।

इस YouTube channel पर अपलोड किए गए वीडियो में मिलियन में View आते हैं, इस YouTube channel चैनल के एक वीडियो पर 1.7 बिलियन View हैं।

FAQ

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers किसके हैं?

T-Series  ( 242 Million Subscribers )

पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा Subscribers किसके हैं?

पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा Subscribers T-Series के हैं।

निष्कर्ष

YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai से जुड़ी जानकारी को आज आपने इस लेख के माध्यम से जान लिया है, हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह लेख आपको जरूर अच्छा लगा होगा अगर इस लेख के माध्यम से आपको कुछ भी महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिली है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment