यो व्हाट्सएप (YO WhatsApp) डाउनलोड और अपडेट कैसे करे? Latest Version 2021

क्या आप भी GB WhatsApp को चला-चलाकर ऊब गये है और इससे भी बेहतर व जबरदस्त अपडेट या लेटेस्ट वर्जन के बारे में सोच रहे है या फिर इंतजार कर रहे हैं तो हम, आपके इस इंतजार को अभी खत्म कर देते है क्योंकि व्हाट्सअप का नया वर्जन अर्थात् YO WhatsApp को आधिकारीक तौर पर लांच कर दिया गया है लेकिन क्या आपको बता पता हैं कि, YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021?

Yo WhatsApp download kaise kare

यदि आपको नहीं पता है कि YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021? तो आपको घबराने या फिर हताश होने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से आसानी से अपने स्मार्टफोन में YO WhatsApp को Download करके इसके लेटेस्ट्स फीचर्स का प्रयोग कर सकते है और व्हाट्सअप का बेहतर व रोमांचक प्रयोग कर सकते है क्योंकि इसमें आपको पुराने वाले व्हाट्सअप की तुलना में, कई प्रकार के नये – नये अर्थात् लेटेस्ट फीचर मिलते है।

अतः आप सभी बिना किसी समस्या के अपने स्मार्टफोन में, YO WhatsApp को Download कर सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से अपने स्मार्टफोन में, YO WhatsApp को Download करके इसका रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकें क्योंकि यही हमारा लक्ष्य है।

YO WhatsApp का इतिहास क्या है?

आइए अब हम सबसे पहले आप सभी को कुछ बिंदुओं की मदद से बतायें कि, YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021 का इतिहास क्या है? जो कि इस प्रकार से हैं-

  1. YO WhatsApp वास्तव में, एक मोडीफाइट व्हाट्सअप है जो कि, आपको व्हाट्सअप के सभी नये – नये फीचर्स की सुविधायें प्रदान करता है।
  2. YO WhatsApp का नाम बेहद आकर्षक और दिलचस्प है क्योकिं इसका निर्माण Yousef Al Basha द्धारा किया गया है इसीलिए इसी संक्षिप्त में, Yowa अर्थात् Yo Whats App कहा जाता है।
  3. व्हाट्सअप के इस नये वर्जन को आजकल लोगो द्धारा भारी मात्र में पसंद व प्रयोग किया जा रहा है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021 का इतिहास क्या है?

YO WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से बतायें कि YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021? जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले आपको Yo WhatsApp Download गूगल पर सर्च करना होगा इसके बाद आपके सामने जो रिजल्ट आये आपको सबसे पहली लिंक पर क्लिक कर देना है और डाउनलोड कर लेना है।
  2. जब आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से YO WhatsApp को Download कर लेते है तो आपके इसे ओपन नहीं करना है क्योंकि इसके बाद आपको कुछ जरुरी सैटिंग्स करनी होगी जिसकी जानकारी हम आगे प्रदान कर रहे हैं।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हम आप सभी को विस्तार से बताया कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन में, YO WhatsApp को Download  करके इसका रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।

YO WhatsApp इंस्टॉलेशन प्रक्रिया क्या है?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से बतायें कि, YO WhatsApp को Download करने के बाद इसकी इस्टॉलेशन प्रक्रिया क्या है ताकि आप आसानी से YO WhatsApp को Download व इंस्टॉल करके इसका रोमांचक प्रयोग कर सकें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले आपको YO WhatsApp को वेबसाइट से Download करना होगा।
  2. अब आपको इसे बिना ओपन करे अपने स्मार्टफोन की सैटिंग में जाना होगा।
  3. सैटिंग में आने के बाद यहां पर आपको “Security Option” मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने Unknown Sources का विकल्प मिलेगा जिसे आपको Enable करना होगा।
  5. अब आपको अपने File Manager में जाकर YO WhatsApp को इस्टॉल करना होगा।
  6. अब जब आपका YO WhatsApp इंस्टॉल हो चुका है तो अब आपको इसे ओपन करना होगा।
  7. इसके बाद आपको एक नये नंबर से YO WhatsApp में एक नया अकाउंट बनाना होगा या फिर आप चाहें तो पुराने नंबर के साथ भी लॉगिन कर सकते है।
  8. अन्त में आपको अपने नंबर का वेरिफिकेशन करके YO WhatsApp में साइन इन कर लेना होगा जिसके बाद आप आसानी से व रोमांचक ढंग से YO WhatsApp का प्रयोग कर पायेंगे।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से आप सभी ना केवल YO WhatsApp को Download कर पायेंगे बल्कि साथ ही साथ इसे आसानी से इंस्टॉल करके इसका पूरा – पूरा लाभ भी प्राप्त कर पायेंगे।

YO WhatsApp के Latest Features क्या है?

आइए अब हम आप सभी को विस्तार से YO WhatsApp के सभी Latest Features के बारे में बतायें जो कि, कुछ बिंदुओं की मदद से इस प्रकार से हैं-

  1. Hide Online Status Feature

YO WhatsApp में आप सभी को प्रमुखतौर पर हाइड ऑनलाइन स्टेट्स फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने स्टेट्स को ऑनलाइन हाइड कर सकते है और इसकी मदद से अपने स्टेट्स को आसानी से छिपा सकते है।

  1. Anti-Revoke Feature

YO WhatsApp में आपको मुख्य तौर पर एंटी रिवोक फीचर मिलता है जिसका अर्थ है कि आप अपने दोस्तो द्धारा डिलीट किये गये मैसेज्स को आसानी से पढ़ सकते है।

  1. Hide Blue/Second Tick Feature

YO WhatsApp के इस फीचर का लाभ यह है कि आप अपने सभी अन्य कॉन्टैक्ट्स से यह छुपाना चाहते है कि, आपको उनके द्धारा भेजा गया मैसेज मिल गया है या फिर आपके द्धारा मैसेज को पढ़ लिया गया है।

  1. Hide Recording Microphone Feature

YO WhatsApp के इस फीचर का अर्थ ये होता है कि, जब आप किसी को वॉइस मैसेज भेजते है तो सामने वाले को पता चल जाता है कि, आप रिकॉर्डिंग करके उन्हें वॉइस मैसेज भेज रहे है लेकिन इस फीचर की मदद से आप उनसे यह छिपा सकते है और आसानी से बिना किसी की जानकारी के आप किसी को भी वॉइस मैसेज भेज सकते है।

  1. Hide Typing Tick Feature

वहीं दूसरी तरफ आप YO WhatsApp में, हाइड टाईपिंग टिक फीचर का भी लाभ प्राप्त कर सकते है जिसके तहत आप दूसरो को ये पता नहीं चलन देते है कि, आप टाइप कर रहे है या फिर नहीं।

  1. Media Auto Download Feature

यदि आप YO WhatsApp के इस फीचर को ऑन कर देते है तो इसकी मदद से आप आसानी से अपने व्हाट्सअप पर आने वाले मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिक डाउनलोड कर सकते है जिससे आपके समय की बचत होती है।

  1. Status Privacy Feature

आजकल जहां हर तरफ हर कोई दूसरो के स्टेट्स देखने के पीछे पागल है वहीं आप आसानी से YO WhatsApp के इस फीचर की मदद से अपने स्टेट्स को आसानी से छिपा सकते है ताकि केवल आपके चयनित लोग ही आपके स्टेट्स को देख सकें।

  1. Anti–Ban Security Feature

कई बार हमें डर लगा रहता है कि, कहीं कोई और हमारे इस YO WhatsApp को खोल कर प्रयोग ना कर लें तो इसे सुनिश्चित करने के लिए आप इस फीचर का प्रयोग कर सकते है जिसके तहत आप अपने YO WhatsApp पर सुरक्षा कोड या फिर सुरक्षा पैर्टन लगा सकते है और उसे सुरक्षित कर सकते है।

  1. Download Whats App Status Feature

YO WhatsApp में आपको असंख्य मात्रा में, YO WhatsApp स्टेट्स ऑनलाइन मिलते है जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और इनका प्रयोग कर सकते है।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, आप YO WhatsApp के किन-किन Latest Features का लाभ प्राप्त कर सते है।

YO WhatsApp को अपडेट कैसे करे?

आइए अब हम, कुछ सरल बिंदुओँ की मदद से आप सभी को बतायें कि YO WhatsApp को आप कैसे अपडेट कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. अपने YO WhatsApp को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने YO WhatsApp को ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद आपको YO WhatsApp के सैटिंग में जाना होगा।
  3. YO WhatsApp के सैटिंग में जाने के बाद आपको अपडेट का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  4. अन्त में, यदि कोई अपडेट उपलब्ध हुआ तो आप आसानी से इसकी मदद से अपने YO WhatsApp को अपडेट कर सकते है।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, आप कैसे अपने YO WhatsApp को अपडेट कर सकते है ताकि आप इसका बेहतर व सकारात्मक लाभ प्राप्त कर पायें।

ये भी पढ़ें:

ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस आईडिया

FM WhatsApp Download कैसे करे?

निष्कर्ष

WhatsApp हमारे और आप सभी के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी मदद से ना केवल हम, अपने दोस्तो व परिचितों के करीब रह पाते है बल्कि साथ ही साथ उनके साथ अपने संदेभ विचार भावनायें व जरुरी मीडिया फाइल्स को भी शेयर कर पाते है लेकिन अब WhatsApp का नया रुप – YO WhatsApp आ गया है जिसे आप आसानी से हमारे इस आर्टिकल्स की मदद से अपने स्मार्टफोन में, प्रयोग कर सकते है और इसका पूरा रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकते है।

अतः आप YO WhatsApp का पूरा रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकें इसके लिए लिए हमने अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से YO WhatsApp Download Kaise Kare 2021? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी आसानी से अपने स्मार्टफोन में YO WhatsApp को Download व इंस्टॉल करके इसका रोमांचक आनन्द प्राप्त कर सकें।

हमें उम्मीद व आशा दोनो है कि आप सभी को हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमारे साथ साझा करेंगे ताकि हम इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment