WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (100% Problem Fix)

इसमे कोई दो राय नहीं है कि आज कल का रंगीन ज़माना, DP अर्थात् Display Picture का जमाना है और अब आपके पूछने से पहले ही हम आपको बता दें कि, WhatsApp पर हम अपनी Profile Picture लगाते है उसे ही DP कहा जाता है, लेकिन WhatsApp के मानको की वजह से हम अपनी पूरी Profile Picture नहीं लगा पाते है बल्कि उसे क्रॉप करके अर्थात् छोटा करके लगाना पड़ता है लेकिन आज हम आपको बतायेगे कि WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye?

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye

WhatsApp आज के आधुनिक जमाने का एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पूरा विश्व मौजूद है और ऐसे में हम, चाहते है कि, हम अच्छे दिखे, अच्छे लगे, आकर्षक दिखे लेकिन whatsapp के DP को सेट करने के मानको की वजह से हम, अपनी पूरी तस्वीर नहीं लगा पाते है बल्कि हमें उसे छोटा करके लगाना पड़ता है जिससे हमारी ये चाहत अधूरी ही रह जाती है लेकिन इस आर्टिकल में हम, आपको विस्तार से whatsapp par puri dp kaise lagaye? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप अपनी पूरी प्रोफाइन सेट कर सकें।

WhatsApp और DP क्या होता है?

मौटा – मौटी क्या है WhatsApp?

सबसे पहले हम, सरल व सहज शब्दो में बता दें कि, WhatsApp एक सोशल मीडिया का Instant Messaging App है जिसे हम, प्ले – स्टोर से डाउनलोड व इंस्टॉल करके कुछ ही सेकेंड्स में अपने परिजनो, परिचितो व अन्य लोगो को संदेश भेज सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

DP क्या होता है?

जब हम, WhatsApp जो कि, एक सोशल मीडिया का Instant Messaging App है उसे प्ले – स्टोर से डाउनलोड करते है और इंस्टॉल करके उस पर जब हम, रजिस्टर करते है तब हम, एक Profile Picture सेट करने के लिए कहा जाता है ताकि हम, जिसे संदेश भेजे वो हमें पहचान सकें इसी प्रकार जब कोई हमें संदेश भेजे तो हम, उसे पहचान सकें।

अब आप चाहे तो Profile Picture को सेट कर भी सकते है और नहीं क्योंकि ये पूरी तरह से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है और इसका दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि, व्हाट्सअप पर सेट होने वाले Profile Picture को हम, कभी भी अपनी सुविधानुसार बदल सकते है और इसे आज के इस आधुनिक समय में या कहे कि, Short Cut जमाने में Profile Picture ना कहकर DP अर्थात् Display Picture कह दिया जाता है।

अन्त, यदि हम, सरल शब्दो मे कहे जो कि, व्हाट्सअप पर हम, जो Profile Picture लगाते है उसे ही DP अर्थात् Display Picture कहा जाता है।

WhatsApp Par Full DP लगाने के लिए आपके पास क्या – क्या होना चाहिए?

  1. आपके पास, एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  2. स्मार्टफोन में, WhatsApp पहले से डाउनलोड और इंस्टॉल होना चाहिए।
  3. आपके स्मार्टफोन मे, Square Droid एप्प डाउनलोड होना चाहिए।

अन्त, उपरोक्त चीजों के बाद आप सभी आसानी से Square Droid एप्प की मदद से WhatsApp Par Full DP लगा सकते है।

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye? (Step By Step Full Process)

आइए अब हम, अपने सभी WhatsApp यूजर्स को जो कि, WhatsApp Par Full DP लगाने की चाहत रखते है उन्हें हम विस्तार से WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye? अर्थात् WhatsApp Par Puri DP Kaise Lagaye? की प्रक्रिया के बारे में बताये जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step 1- सबसे पहले आप सभी WhatsApp यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स के प्ले – स्टोर में जाना होगा और वहां पर आपको SquareDroid लिखकर सर्च करना होगा या फिर आप सीधे नीचे दिए गए Install SquareDroid बटन पर क्लिक करके भी Install कर सकते हैं।

SquareDroid

Step 2- इसके बाद आप सभी यूजर्स को अपने – अपने स्मार्टफोन्स में Square Droid एप्प को ओपन करना होगा, ओपन होने के बाद आपके सामने इसका Interface खुलेगा जो कि, बेहद ही User Friendly बनाया गया है, अब आप सभी को यहां पर Pick A Photo का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपके सामने फोटो का चयन करने के लिए Gallery or File Manager खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी इच्छानुसार फोटो का चयन करना होगा जिसे आप अपनी DP बनाना चाहते है।

SquareDroid

Step 3- इसके बाद आपके सामने वो तस्वीक आ जायेगी और Effects Option भी आयेगे जिसमें से आप अपनी इच्छा व सुविधानुसार Effects का चयन कर सकते है।

SquareDroid effect

Step 4- इसके बाद आपको सेव फोटो के विकल्प पर क्लिक करके अपनी तस्वीर को सुरक्षित कर लेना होगा।

SquareDroid save

अन्त में, आपको अपने व्हाट्सअप एप्प को ओपन करके इस फोटो को अपनी DP पर लगाना होगा जिसके बाद आप देखेंगे की जो फोटो पहले कटी हुई दिखाई देती थी अब वहीं पिक आपको बिलकु पूरी दिखाई दे रहे है अर्थात् अब आपको WhatsApp Par Full DP दिखाई दे रहा है।

इस प्रकार हमारे सभी WhatsApp यूजर्स अपने – अपने व्हाट्सअप पर Full DP लगा सकते है और व्हाट्सअप पर अच्छा दिखने की अपनी ख्वाहिश व चाहत को पूरा कर सकते है।

WhatsApp Par DP कैसे लगायें?

अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, आप WhatsApp Par DP कैसे लगा सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  1. सबसे पहले आप सभी WhatsApp यूजर्स को अपने – अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को ओपन करना होगा।
  2. ओपन होने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जिसमें आपको बाई तरफ आपको 3 Dots का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जिसमें से आपको Setting के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करने के बाद आपको Profile Setting का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  5. इसके बाद आपको अपने Profile Pic के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. क्लिक करने के बाद आपके सामने Gallery or File Manager का विकल्प मिलेगा ताकि आप अपनी मनचाही Profile Pic का चयन कर सकें।
  7. इसके बाद आप जो तस्वीर अपनी Profile Pic पर लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करना होगा और अन्त में, Set On Profile Pic के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा ।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी व्हाट्सअप यूजर्स आसानी से अपने – अपने Profile Pic या फिर DP को सेट कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति WhatsApp जैसे Popular Instant Messaging App पर आ चुका है और यहां हर कोई अच्छा, सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है लेकिन WhatsApp के मानको की वजह से पूरी फोटो ना लगा पाने की वजह से हमारी यूजर्स की ये हरसत अधूरी ही रह जाती थी।

लेकिन हमने अपने यूजर्स की इसी हसरत को पूरा करने के लिए अपने इस आर्टिकल में, आप भी यूजर्स को विस्तार से WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye? यानी whatsapp par puri dp kaise lagaye? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी यूजर्स अपनी पूरी DP अर्थात् WhatsApp Par Full DP लगा सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेदह पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर करेगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ Share करेंगे।

Also Read:

Online Paise Kaise Kamaye

How to Prepare For JEE Main

Linux Kya Hai | Linux के फायदे और नुक्सान क्या है

Facebook Hack Kaise Kare

Leave a Comment