What is WhatsApp Multiple Devices Features in hindi
अब WhatsApp Users को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नए रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Multiple Devices Features का Android, Dekstop और IOS वर्जन टेस्टिंग अपने Final स्टेज में पहुंच गया है और यह जल्द ही लांच होने वाला है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp Multiple Devices Feature के कई पहलुओं को अब तक तैयार नहीं किया गया है, जैसे चैट हिस्ट्री सिंक होने और Multiple Devices पर म्यूटिंग चैट आदि। इसके अतिरिक्त WhatsApp का कहना है, कि मॉडर्न यूआई (UI) को डेस्कटॉप क्लाइंट (Dekstop Client) के रूप में पेश करने की प्लानिंग की जा रही है। जिसमें दिखाया गया है, कि आपके डिवाइस की चैट इतिहास (Chat History) कैसे माइग्रेंट किया गया है और यह प्रक्रिया एंड-टू-एंड (End-to-End) एनिक्रप्टेड है।
WABetainfo द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है, कि ट्रैकर (Tracker) से व्हाट्सएप बिटा वर्जन में अच्छे से छानबीन करके इस नए फीचर्स को खोज निकाला है। यदि आप WhatsApp Multiple Devices Feature की Latest Updates जानकारी प्राप्त करने के लिए WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाइट https://wabetainfo.com पर जाकर मालूम कर सकते हैं।
यह नया फीचर्स WhatsApp Users के लिए बहुत अच्छा सिद्ध होगा। WhatsApp Multiple Devices Feature से users अब अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को एक समय में चार अलग-अलग डिवाइसों में चला पाएंगे, जैसे- फेसबुक और इंस्टाग्राम को चलाया जाता है।
What is the Benefit of WhatsApp Multiple Devices Features in Hindi
WhatsApp के Multiple device के लांच होने के बाद आपको अब अपने मुख्य फोन में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। यानी कि जिस फोन में आपका व्हाट्सएप बना है और किसी कारणवश उसमें डाटा पैक नहीं है या आप फोन घर पर ही भूल कर चले गए हैं और उसी समय कोई इमरजेंसी मैसेज सेंड करना हो या रिसीव करना हो तो अब आपको टेंशन की जरूरत नहीं होगी , क्योंकि WhatsApp नए Update के कारण आप कोई भी डिवाइस में अपना अकाउंट On करके मैसेज सेंड या रिसीव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए या अन्य उपकरणों के लिए आप व्हाट्सएप डेक्सटॉप का उपयोग भी कर सकते हैं।
हालांकि व्हाट्सएप पर कई उपकरण के विकल्पों के बारे में कुछ विशेषताएं अभी भी तैयार नहीं है। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग एप (Instant messaging App) का बहुप्रतीक्षित आईओएस (IOS) और मल्टी डिवाइस फीचर (Multi Device feature) एंड्राइड डेक्सटॉप (Android Dekstop) वर्जन के लिए टेस्टिंग के Final स्टेज पर है।
लेटेस्ट खबरों के मुताबिक पब्लिकेशन ने फीचर्स के इंटरनेट की भी जानकारी दी है तथा पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है, कि भले ही व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर (WhatsApp Multiple Devices Feature) अभी तक तैयार नहीं किया गया है, लेकिन चैट सिंक करने की क्षमता (the ability to sync chat), म्यूटिंग चैट( muting chats) जैसे अन्य और फीचर्स बीटा टेस्ट के लिए जल्द ही पेश किए जा सकेंगे।
पिछले रिपोर्ट के मुताबिक, WABetainfo ने दावा किया था कि, व्हाट्सएप को कई डिवाइस सपोर्ट प्रक्रिया शुरू करने के लिए वाई-फाई (Wi-fi) कनेक्शन की आवश्यकता होगी या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा साझा करने में सक्षम होगा। डाटा साझा करने के बाद प्राथमिक डिवाइस पर वाई-फाई इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी यह एक बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Wab) का उपयोग जारी रखने के लिए प्राथमिक मोबाइल डिवाइस पर एक सक्रिय इंटरनेट की आवश्यकता ज़रुरी है।
यदि आप टॉगल को सक्षम करते हैं, तो अन्य सभी लिंक किए गए डिवाइस आपके फोन के साथ कनेक्शन के बिना काम करने में सक्षम होंगे फिलहाल तो यही सुविधा विकसित हो रही है, लेकिन कुछ सुविधाएँ अभी उपलब्ध नहीं हो सकती हैं, इसलिए आप किसी भी समय अपने व्हाट्सएप खाते को अनियंत्रित करने का निर्णय ले सकते हैं।
Google ने लॉन्च किया Andriod 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, क्लिक करके जानें इसकी खूबियां
व्हाट्सएप के वेब फीचर्स में सिस्टम लाने की योजना
कंपनी, व्हाट्सएप के वेब वर्जन के लिए भी बहुत से नए फीचर्स लाने का प्लान कर रही है। जिनमें फिंगरप्रिंट लॉक, ऑडियो वीडियो कॉलिंग सिस्टम, नए अटैचमेंट आइकॉन और नए लोडिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Final word
दोस्तों उम्मीद है आने वाले समय में आप WhatsApp Multiple Devices Features को आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में इस्तमाल कर पाएंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ताकि इस जानकारी से आपके दोस्त भी रूबरू हो पाए और आने वाले समय में व्हाट्सएप के इस बेहतरीन फीचर का आनंद ले सकें।