What is 5G? : 5G क्या है और कैसे काम करता है?

क्या आप भी 3G और 4G की धीमी इन्टरनेट स्पीड और बफरिंग से परेशान है और स्लो इन्टरनेट की वजह से आपका काफी नुकसान हो रहा है और हो चुका है और इसके बावजूद भी क्या आप जानते है कि, What is 5G? अर्थात् 5g तकनीक क्या है? या फिर 5g कब आएगा? आदि के बारे में जानते है यदि नहीं जानते है तो आपको हमारा 5G पर आधारित हमारा ये लेख अन्त तक पढ़ना चाहिए जिसमें हम, विस्तार से आपको 5G की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

what is 5g in hindi

हम अपने सभी पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि 5G एक Wireless Network Technology है जो कि, हमारे इन्टरनेट की स्पीड को 3G और 4G की तुलना में बहुत तेजी प्रदान करती है जिसकी मदद से हम तेजी के साथ इंटरनेट का प्रयोग कर पाते है और इसका लाभ प्राप्त कर पाते है।

अन्त हम अपने इस लेख में आपको विस्तार से 3G और 4G की अगली पीढी अर्थात् 5G की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ 5G से संबंधित अन्य कई जानकारीयां जैसे कि – What is 5G?, 5G in Hindi, 5g तकनीक क्या है?, 5g कब आएगा?, difference between 4g and 5g in hindi? और 4 जी और 5g के बीच का अंतर, 5g क्या है? के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि हमारे सभी पाठक व युवा इस नई और सुपरफास्ट इंटरनेट का प्रयोग व लाभ प्राप्त कर सकें।

What is 5G? | 5G क्या है?

लम्बे समय से हम, आप और सभी लोग इन्टरनेट के लिए 3G और 4G नेटवर्क का प्रयोग करते है जो कि, संतोषप्रद साबित नहीं हुआ है जिसकी वजह से हमें YouTube, Instagram, Chrome, Google, Skype, Facebook and Other Social Networking Sites चलाने में बफरिंग व अन्य सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए हम आपको विस्तार से 5G नेटवर्क के बारे में, बताना चाहते है जो कि, 3G और 4G नेटवर्क की अगली पीढ़ी है और इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से प्रदान करने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

5G का पूर्ण रुप क्या है?

यहां पर हम, आपको सबसे पहले 5G के पूर्ण रुप के बारे में बताना चाहते है जो कि, Fifth Generation of Wireless Network Technology है अर्थात् इन्टरनेट की अबाधित सुविधा और स्पीड प्रदान करने के लिए 3G और 4G के बाद अब 5G का इंतजार किया जा रहा है।

5G की खास बात क्या है?

3G और 4G की मिली – जुली सफलता और असफलता के बाद 5G का इंतजार किया जा रहा है जो कि, इन्टरनेट के भविष्य की अगली कड़ी है जिसकी अनेको विशेषताये है जैसे कि –

  • 5G एक ऐसी तकनीक है जिसे विशेष तौर पर मोडिफाइड करके इंटरनेट की तेज स्पीड के लिए तैयार किया गया है जिसकी वजह से इसे Latest 5G Cellular Network कहा जा रहा है।
  • 5G की मदद से ना केवल इंटरनेट की स्पीड में वृद्धि की जायेगी बल्कि साथ ही साथ इसकी प्रतिक्रिया क्षमता अर्थात् Responsive Capability का भी विकास किया जायेगा।
  • जैसा कि, आप सभी जानते है कि, हम, अपने स्मार्ट फोन या लैपटॉप में तेज इन्टरनेट का प्रयोग करने के लिए Wireless Broadband Connection Data का प्रयोग करते है लेकिन फिर भी कई बार संतोषजनक परिणामों की प्राप्ति नहीं हो पाती है इसीलिए 5G नेटवर्क के तहत डाटा अर्थात् Data को Wireless Broadband Connection Technology जोड़कर 20 Gbps की Speed में Transform किया जायेगा ताकि इंटरनेट की तेज स्पीड प्राप्त हो सकें।
  • 5G को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसके तहत आसानी से अत्यधिक डाटा को काम में, लाया जा सकें और साथ ही साथ Huge Bandwidth के साथ- साथ Advanced Antenna Technology की सुविधा भी प्रदान की गई है।
  • 5G नेटवर्क प्रणाली के तहत आपके इंटरनेट के बेहतर अनुभव के लिए 1 ms Latency का Exclusive Offer दिया जाता है।
  • 5G नेटवर्क प्रणाली के तहत आपको कुछ विशेष सुविधाओं की उपलब्धता प्रदान की जाती है जैसे कि – Unstoppable and High Speed of Internet, Huge Capacity and Latency, Other Network Management Features Like – Network Slicing , Allowance of Mobile Operations, Single Physical 5G Network along with Multiple Virtual Network Creating Facility आदि की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • 5G and Internet of Things ( IOT ) का मिश्रण

यहां हम अपने सभी पाठको व युवाओं को विशेष तौर पर सूचित करना चाहते है कि, 5G नेटवर्क प्रणाली व सिस्टम को इस प्रकार के तैयार किया गया है कि, इसकी मदद से आप आसानी से Internet of Things ( IOT ) की मदद से अपने अलग – अलग Different Type of Electronic Items को जोड़ कर अपनी सुविधानुसार इनका प्रयोग करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त सभी 5G नेटवर्क प्रणाली की खास बाते हैं जिन्हें हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है ताकि आप सरलता से इस पूरी अवधारणा को समझ कर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

5G Hot Features क्या है?

वैसे तो 3G और 4G नेटवर्क भी हमें, बेहतर इंटरनेट स्पीड प्रदान करती है लेकिन कई बाते Hot Features ऐसे है जो कि, 5G को कई मायनो में, खास बनाते है जैसे कि –

  • 5G में, आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए 10 Gbps Data Rate
  • 1 Milli Second Latency Facility देता है।
  • 1000x Bandwidth Per Unit Area की सुविधा प्रदान करता है।
  • In comparison of 4G Lite, 100x Number of Connected Devices Per Unit Area की सुविधा प्रदान करता है।
  • 99.999% Availability and Accuracy की सुविधा प्रदान करता है।
  • 100 % Coverage Facility देता है।
  • Lower Battery Consumption Rate Facility की सुविधा देता है।
  • Less Amount of Infrastructural Development को संभव बनाता।
  • साथ ही साथ Huge Reliability Facility की सुविधा भी प्रदान करता है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको 5G Hot Features के बारे में, बताया ताकि आप इनके प्रति जानकार हो सकें।

5G Wireless Network Technology कैसे काम करता है?

उपरोक्त जानकारीयों से हम इतना तो समझ ही गये है कि, 5G नेटवर्क इंटरनेट की अगली पीढ़ी है जो कि, ना केवल हमें, भरोसेमंद तेज स्पीड वाली इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है बल्कि साथ ही साथ अन्य कई सुविधायें भी प्रदान करती है।

लेकिन हमारे कई पाठक व युवा जानना चाहते है कि, 5G Wireless Network Technology कैसे काम करता है? और इसका जबाव देने के लिए हम, कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • 5G Wireless Network Technology के तहत डाटा भेजने के लिए व्यापक पैमाने पर रेडियो वेब का प्रयोग किया जाता है जिसके तहत सभी सेल साइट्स को अलग – अलग क्षेत्रो में, विभाजित किया जाता है।
  • 5G Wireless Network Technology में, छोटे – छोटे का प्रयोग किया जाता है ताकि मिली मीटर वेब स्पेक्ट्रम में, स्पेक्ट्रम के बैंड को सदा के लिए 30 GHz से लेकर 300 GHz के भीतर सीमित किया जा सकें।
  • साथ ही साथ 5G Wireless Network Technology कैसे काम करता है? ये बताने के लिए हम, आपको बताना चाहते है कि, इस तकनीक के तहत आवागमन के लिए छोटे – छोटे पैमानो का प्रयोग किया जाता है ताकि इंटरनेट की स्पीड को अबाधित और बेहतर तरीके से प्रदान किया जा सकें।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, 5G Wireless Network Technology कैसे काम करता है? ताकि आप भी इसकी पूरी कार्यप्रणाली को बेहतर व सरल ढंग से समझ सकें।

5G Wireless Network का चलन किन देशो में है और विकास का स्टेट्स क्या है?

यहां पर हमसे कई बार पूछा गया है कि, What is the Development Status of 5G Network Wireless Network? इसलिए इसका जबाव देते हुए हम, Development Status of 5G Network को कई विश्व-महाशक्तियों द्धारा प्रयोग किया जा रहा है जैसे कि – संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया व चीन में, इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके विकास को दर्शाने के लिए कुछ बिंदुओं की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • साथ ही साथ इन देशो में, इसके चलन को और अधिक विकसित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर नेटवर्क स्टेशन्स का निर्माण किया जा रहा है।
  • Development Status of 5G Network को इस तथ्य से भी स्पष्ट किया जा सकता है कि, इसकी मदद से ना केवल लोगो को तेज गति की इंटरनेट स्पीड प्रदान की जायेगी बल्कि साथ ही साथ साल 2030 तक 5G Network की व्यापक उपलब्धता के लिए करोडो डॉलर्स खर्च किये जायेगे।
  • 5G Network के विकास को इस मंजूरी से भी दर्शाया जा सकता है कि, 3RD Generation Partnership Project ( 3GPP ) 5G Latest and New Radio Standards and MOPs को साल 2017 के दिसम्बर माह ही मंजूरी दे दी है।
  • साथ ही साथ 5G Network के विकास को देखते हुए साल 2030 में, 5G Services Like – Virtual Reality, Artificial Intelligence and Autonomous Vehicle Navigation Along With Real Time Monitor की सुविधायें आम जनता के लिए जारी कर दी जायेगी।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Development Status of 5G Network के बारे में, बताया ताकि आप इस नेटवर्क प्रणाली की हर जानकारी के अवगत हो सकें।

5G Network के क्षेत्र में, चीन कहां तक पहुंच चुका है?

यहां आपको ये जान लेना चाहिए कि, 5G Network के विकास की दौड़ में, चीन सबसे आगे है जिसके ताजा प्रमाण ये है कि, चीन ने, तेजी से 5G Network के 5वें चरण पर काम शुरु कर दिया है और वहीं दूसरी तरफ 5G Network के क्षेत्र में, शोध करने वाले दोनो चीनी कम्पनियों जैसे कि – China Mobile Communication Corporation and Hawaii Technologies Corporation Limited ने, अपना शोध कार्य तेज गति से शुरु कर दिया है जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

साल 2025 तक 5G Network का क्या लक्ष्य है?

5G Network पर जहां एक तरफ तेजी से अनुसंधान और शोध कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर 5G Network के तहत साल 2025 के लिए ये लक्ष्य भी तय कर लिया गया है कि, साल 2025 तक 5G Network की सुविधा 1/3 आबादी को दी जायेगी और जल्द ही इस आंकड़ो को और आगे बढ़ाया जायेगा।

4G और 5g के बीच का अंतर क्या है?

हम, वर्तमान समय में, 3G और 4G नेटवर्क का प्रयोग कर रहे है लेकिन अब चारो तरफ 5g की हवा चल रही है जिसकी वजह से हमारे पाठक बड़े पैमाने पर पूछ रहे है कि, difference between 4g and 5g in hindi? / 4 जी और 5g के बीच का अंतर क्या है?

तो हम आपको बता दें कि 5g नेटवर्क प्रणाली 3G और 4G नेटवर्क प्रणाली की अगली कड़ी व पीढी है जिसके तहत ना केवल आपको पिछली कड़ियो व पीढियो जैसे 3G और 4G की तुलना में तेज गति की इंटरनेट सुविधा प्रदान की जायेगी बल्कि जहां 3G और 4G रेडियो वेब्स के साथ कम्पेटिवल ना होने के कारण तेज इंटरनेट नहीं प्रदान कर पाती है वहीं दूसरी ओर 5g को रेडियो कम्पेटिवल बनाया गया है ताकि आपको बेहतर इंटरनेट अनुभव प्रदान किया जा सकें।

अन्त इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से 5g व पिछली कडियो व पीढियो के बीच के अन्तर को बताया।

अन्त उपरोक्त सभी बिंदुओ की मदद से हमने ना केवल आपको 5G Network की पूरी जानकारी प्रदान की बल्कि साथ ही साथ आपको 5G Network से संबंधित कुछ ताजा जानकारी भी प्रदान की ताकि आप इस 5G Network के हर पहलू से जानकार हो सकें।

ये भी पढ़ें:

जिओ फोन अपडेट कैसे करे ?

Free Fire Game Me Free Bundle Kaise Le?

फ्री फायर गेम कैसे खेले? आसानी से सीखें

Facebook Page कैसे बनाये?

सारांश

धीमी स्लो और बफरिंग वाले इंटरनेट के दिन अब लद चुके है क्योंकि हम और पूरा विश्व अब तेजी से 5G Network की ओर बढ़ रहा है जहां पर ना केवल आपको इंटरनेट की अभूतपूर्व गति प्रदान की जायेगी बल्कि आपको तेज गति के साथ – साथ भरोसेमंद इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जायेगी जिसके तहत आप आसानी व तेजी से इन्टरनेट का पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर पायेगे।

अन्त हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये लेख पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेगे।

Leave a Comment