अगर आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि Video Editing Karne Wala App कौनसा है तो आज आप एकदम सही लेख पर मौजूद है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Video Edit App कौन सा है तथा उसमें क्या बेहतरीन फीचर्स है इसके अतिरिक्त भी Video Edit करने वाले ऐप से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई जाएगी।
तो अगर आप स्मार्टफोन की मदद से एक अच्छा Quality Video Edit करना चाहते हैं तो इसके लिए केवल और केवल आज आपको इस लेख को आखिरी शब्द तक पढ़ने की जरूरत है जिसके बाद आप जान जाएंगे की Video Editing Karne Wala App कौनसा है तथा उसमें आपको क्या बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। जिनका उपयोग करके आप एक वीडियो एडिट कर सकेंगे।
Must Read
Video Edit Karne Wale Ke Requirements
अगर आप इस एप का इस्तेमाल कर के अपने मोबाईल मे किसी भी विडिओ को एडिट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ रिक्वाइर्मन्ट को पूरा करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए।
- एक अच्छा Video Edit App (ऐप) होना चाहिए, जिसे नीचे दिए निर्देश से डाउनलोड कर सकते है।
- इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- विडिओ एडिट करने के लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होना होगा ताकि आप अच्छे विचार के साथ बेहतर विडिओ एडिट कर सके।
- प्रोफेशनल एडिटिंग करने के लिए एडिटिंग से जुड़ी बेसिक जानकारी हासिल होनी चाहिए।
Video Edit Karne Wale App 2023
नीचे आपको बताया गया है कि Video Edit Karne Wale App कौन-कौन से है तथा उनमें कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे बताए गए ऐप का उपयोग करके आप एक बेहतरीन वीडियो एडिट कर पाएंगे।
Kinemaster
Kinemaster यह नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा दोस्तों काइनमास्टर जो कि एक वीडियो एडिट करने वाला App हैं इस ऐप का उपयोग करके एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट किया जा सकता है इसमें कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से कोई भी व्यक्ति आसानी से वीडियो की एडिटिंग कर सकता है।
वर्तमान समय में Kinemaster App का इस्तेमाल बड़े-बड़े Youtuper तथा बड़े-बड़े वीडियो एडिटर भी करते हैं और सबसे खास बात यह है कि इस एप्लिकेशन का उपयोग करना आसान है जिसकी वजह से कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने कभी एडिटिंग नहीं की है वह भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से वीडियो को एडिट कर सकता है।
Kinemaster के फीचर्स
- Animation
- Voice-Over
- Trim & Slice
- Audia Tool
- Video Capture
- Adding Text
- images and Stickers
- Special effects
- Chroma Key
InShot- Video Editor & Maker
InShot भी एक बहुत ही बढ़िया प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप है। Google Playstore से आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड करके इस App के द्वारा वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ फोटो एडिटिंग भी आसानी से कर सकता है। वीडियो एडिटिंग करने के लिए इस ऐप में फीचर्स मौजूद होते हैं जिनका उपयोग करके कोई भी प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकता है।
मोबाइल के द्वारा जब भी वीडियो एडिटिंग करने की बात आती है तो InShot- Video Editor & Maker का नाम जरूर लिया जाता है तो इसलिए आप भी अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। तथा अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए या फिर अपनी आवश्यकता अनुसार वीडियो को एडिट कर सकता है।
InShot- Video Editor & Maker के फीचर्स
- Filters
- Animation
- Stylish Text
- Chroma Key
- Voice Over
- Effects
- Crop Video
- Video trimming
- Sound Effects
- Video splitting
PowerDirector
PowerDirector का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है तथा कोई भी व्यक्ति इस ऐप के द्वारा एक अच्छा वीडियो एडिट कर सकता है अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसने कभी एडिटिंग ही नहीं की है तो ऐसे व्यक्ति के लिए यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल होने की वजह से कोई भी इसका उपयोग करके आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकता है।
वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है अब आप सोच सकते हैं की यह कितना पॉपुलर एप्लीकेशन है। वीडियो एडिटिंग करने के लिए अनेक सारे फीचर इस ऐप में मौजूद होते हैं जिनकी सहायता से नॉर्मल वीडियो एडिटिंग के साथ 4K वीडियो तक की एडिटिंग की जा सकती है।
PowerDirector के फीचर्स
- Speed Adjustment
- Effects
- Video Stabilization
- Filters
- Transition
- Voice Over
- KeyFram
VN Video Editor Maker
VN Video Editor Maker का सबसे ज्यादा उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो एडिट करने के लिए किया जा रहा है यह भी एक बहुत ही बढ़िया Video Edit Karne Wala App हैं जिसकी Size 123 MB हैं और कोई भी इसे गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से डाउनलोड करके अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करके वीडियो को एडिट कर सकता है।
इस ऐप में अनेक सारे ऐसे एडवांस फीचर्स मौजूद है जो कि आपको किसी भी अन्य Video एडिटिंग App में देखने को नहीं मिलेगे 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स के चलते यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है।
VN Video Editor Maker के फीचर्स
- Multi Track Editing
- KeyFram
- Effects
- Filters
- Music Beats
- Stickers
- Transition
FilmoraGo Video Editor
FilmoraGo यह नाम हर एक वीडियो एडिटर जानता है क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी के द्वारा ही इसके ऐप को भी लांच किया गया है जिसका नाम FilmoraGo Video Editor हैं इसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उपयोग में ले सकता है।
अगर आप वीडियो एडिटिंग करने की सोच रहे हैं तो वीडियो एडिटिंग करने के लिए यह ऐप आपके लिए बहुत ही अच्छा ऐप है इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स का उपयोग करके आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं इस ऐप को 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है तथा इसकी पापुलैरिटी के कारण हर दिन इसे अनेक सारे लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है।
FilmoraGo Video Editor के फीचर्स
- Trim
- Voice Over
- Cool Video Effects
- Filters
- Transition
- Stickers
- Stylish Text
ActionDirector
Cyberlink कंपनी के द्वारा ActionDirector एप्लीकेशन को बनाया गया है इसका उपयोग करके व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार वीडियो एडिट कर सकता है जैसा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर अनेक सारे वीडियो चल रहे हैं उन वीडियो को बनाने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग भी किया जा रहा है। और जैसा कि आप भी एक वीडियो एडिट करने वाले एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हैं तो एक बार आप इस एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं क्या पता आप जिन फीचर्स को ढूंढ रहे हैं वह फीचर्स आपको इस ऐप में मिल जाए। और आप अपने लिए एक शानदार वीडियो बना सके।
वैसे तो अनेक सारे बेहतरीन फीचर्स इस ऐप में देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन यह एप्लीकेशन और पॉपुलर होता जा रहा है एक अच्छा वीडियो एडिट करने के लिए ऐप आपके बहुत काम आ सकता है इसलिए आप इसे मुक्त रूप से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं। ActionDirector की साइज की अगर बात की जाए तो इसकी साइज 69MB हैं तथा इस ऐप को 10 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
ActionDirector के फीचर्स
- Animated Title
- Repeat Reverse
- Colour Filters
- Slo-mo Effects
- Transition
- Music
Vita Video Editor
Vita Video Editor भी एक Video Banane Wala App हैं जिसकी Size 92MB हैं और कोई भी व्यक्ति इसे Google Playstore से डाऊनलोड कर सकता हैं अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Vita Video Editor हैं जिसका उपयोग करके आप एक शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके Video Edit करना बहुत ही सरल हैं। वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने मे इसी App का उपयोग कर रहें हैं
आपको इस ऐप में अनेक प्रकार के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति वीडियो एडिटिंग सीख सकता है तथा एक शानदार वीडियो एडिट कर सकता है वर्तमान तक 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। और Google Play Store पर इस App की Rating वर्तमान समय में 4.3 हैं। यह एप्लीकेशन इसके बेहतरीन फीचर्स के चलते हैं यह Top 10 वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में शामिल है
Vita Video Editor के फीचर्स
- Ready Made Templates
- Professional Transition
- Stylish Text Design
- Sound Effects
- Effects
- Filters
Film Maker Pro
Film Maker Pro जोकि गूगल प्ले स्टोर पर उपस्थित एक एप्लीकेशन है इसका मुख्य काम वीडियो एडिटिंग का है कोई भी ऐसा व्यक्ति जो की वीडियो एडिटिंग करना चाहता है वह इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसके द्वारा वीडियो एडिटिंग कर सकता है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करना चाहते हैं या फिर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट करना चाहता है तो ऐसे में आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
इस Video Edit Karne Wale App को 10 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है तथा जैसे-जैसे व्यक्तियों को इस ऐप के बारे में पता चल रहा है वह इसे डाउनलोड कर रहे हैं। अनेक प्रकार के एडवांस वीडियो एडिटिंग फीचर इस ऐप में देखने को मिलते हैं जिसके चलते यह एक बहुत ही आसान तथा शानदार वीडिओ एडिट करने वाला एप्लीकेशन है इसका उपयोग मुख्य रूप से केवल और केवल वीडियो एडिटिंग के लिए ही किया जाता है।
Film Maker Pro के फीचर्स
- Speed Control
- Glitch Effects
- Color Adjustment
- Stickers
- Text
- music
- Filters
- Transition
Vizmato Video Editor
अन्य वीडियो एडिटर एप्लीकेशन की तरह Vizmato Video Editor भी एक Video Edit Karne Wala App हैं। यह ऐप ऐसे व्यक्तियों के लिए हैं जिन्हें वीडियो एडिटिंग बिल्कुल भी नहीं आती है अगर आपको भी वीडियो एडिटिंग बिल्कुल भी नहीं आती है तो आपके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन सिद्ध होगा। क्योंकि इस ऐप में आसान फीचर्स ऑप्शंस के द्वारा वीडियो एडिटिंग करनी होती है जिससे की वीडियो एडिटर को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है और वह बड़ी आसानी से वीडियो को एडिट कर पाता है।
Vizmato Video Editor एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 1 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस एप्लीकेशन के आकर्षक इंटरफ़ेस के कारण अनेक सारे वीडियो एडिटर वीडियो एडिटिंग करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप कम समय में एक शानदार वीडियो एडिट कर ले तो इसके लिए एक बार आपको इस ऐप का उपयोग जरूर करना चाहिए।
Vizmato Video Editor के फीचर्स
- Text
- Filters
- Visual effects
- Themes
- Video & Gif Recorder
- Video Fx
- Slideshow Maker
- Music
- Audia Fx
- Clip & trim
Magisto – Video Editor
जैसा कि ऊपर आपने अनेक सारे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जाना है जिनके द्वारा आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं उन्हीं में एक एप्लीकेशन और शामिल है जिसका नाम Magisto – Video Editor हैं अब तक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 50 मिलियन से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इस एप्लीकेशन की साइज कम होने की वजह से अनेक सारे वीडियो एडिटर के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है क्योंकि यह मोबाइल में आसानी से चलता है इसकी साइज केवल 35MB हैं
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 10 मिनट तक की वीडियो फ्री में एडिट कर सकते हैं तथा अगर आप 10 मिनट से ऊपर की वीडियो को एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए फिर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा इसलिए अगर आप 10 मिनट से कम मिनट वाली वीडियो को एडिट करते हैं तो ऐसे में आप इसका उपयोग मुक्त रूप से कर सकते हैं वही इस ऐप के अंतर्गत आपको वीडियो एडिटिंग के लगभग सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनका उपयोग करके आसानी से वीडियो को एडिट किया जा सकता है।
Magisto – Video Editor के फीचर्स
- Filters
- Templates
- Stickers
- Effects
- Stylish Text
- Transition
- Cut
- Trim
- Music
- Beautiful graphics
निष्कर्ष
अब आपको पता चल चुका है कि आखिर में Video Edit Karne Wala App कौनसा हैं इस लेख में आपको अनेक सारे एप्लीकेशन बताए गए हैं जिनका उपयोग वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है तो आप भी इनमें से किसी भी एप्लीकेशन का चुनाव करके उसके बेहतरीन फीचर्स के द्वारा वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि अब आप आसानी से अपने स्मार्टफोन के द्वारा वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे। दोस्तों अगर आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।