Umran Malik Biography in Hindi | उमरान मलिक का जीवन परिचय

Umran Malik Biography in Hindi: यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने है और IPL  प्रेमी है तो उमरान मलिक  के बारे में जानना जरुरी हो जाता हैं कि, जहीर खान के बाद आने वाले समय में, अपने तेज – तर्रार ( 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ) गेंदबाजी से आग उगलते हुए उमरान मलिक  नजर आने वाले है और इसीलिए हम इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से Umran Malik Biography in hindi में प्रस्तुत करेगे।

Umran Malik Biography in Hindi

जहिर खान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल आदि भारतीय गेंदबाजो के रिटायरमेट के बाद भारतीय गेंदबाजी कहीं ना कहीं कमजोर पड़ती दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजी को नई धार और चमक प्रदान करने के लिए उमरान मलिक  की एंट्री हो चुकी है और इसीलिए एक शुद्ध क्रिकेट प्रेमी होने के नाते आपको भली – भांति पता होना चाहिए कि, उमरान मलिक कौन है?

अन्त, हमारा यह आर्टिकल हमारे सभी युवा क्रिकेट प्रेमियो व दीवानो के लिए बेहद खास होने वाला है जिसमे हम आप सभी को विस्तार से ना केवल Umran Malik Biography in hindi में प्रस्तुत करेगे बल्कि आपको उनके जीवन से जुडे सभी पहलूओं से परिचित भी करवायेगे ताकि आप उनके जीवन से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Umran Malik Biography in hindi – संक्षिप्त परिचय

नामउमरान
पूरा नामउमरान मलिक
जन्म22 नवम्बर, 1999
जन्म स्थानश्रीनगर ( जम्मू – कश्मीर )
पिताश्री. ऱशीद मलिक
शिक्षा10वीं पास
पेशाभारतीय तेज गेंदबाज
कोचरणधीर सिंह मिन्हास
नागरिकताभारतीय

तेज गेंदबाज उमरान मलिक का जन्म कब, कहां और किस परिवार मे हुआ?

यहां पर सबसे पहले हम अपने सभी क्रिकेट प्रेमियो को विस्तार से भारतीय गेंदबाजी को नई धार प्रदान करने वाले तेज गेंदबाज के जन्म के संबंध मे, आपको बताना चाहते है।

भारत का ताज अर्थात् श्रीनगर ( जम्मू कश्मीर ) के रहने वाले बांशिदे श्री. रशीद मलिक ( पिता ) के घर में, 12 नवम्बर, 1999  को हुआ था और यहीं से उनका शुरुआती जीवन शुरु हुआ।

आपको बता दें कि, उमरान मलिक  की माताजी एक कुशल गृहिणी है जो कि, अपने परिवार को चलाने के लिए संघर्षपूर्ण भूमिका को बड़ी संवेदनशीलता के साथ अदा कर रही है वहीं उमरान मलिक  के पिता श्री.  रशीद मलिक  जो कि, व्यावायिक तौर पर एक  फल विक्रेता  है जो कि, अपने जी – तोड़ कमाई से अपना घर चलाते है और अपने घर की आर्थिक जरुरत को पूरा करत है।

साथ ही साथ आपको बतात चले कि,  उमरान मलिक  की कुल 2 बहने है एक उनसे बड़ी है तो एक उनसे छोटी है। अन्त,  कुल मिलाकर कहा जा सकात है कि, एक हंसता – खेलता सुखी परिवार है।

उमरान का क्रिकेट के प्रति शुरुआती रुझान कैसा था?

आज के समय मे, अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गेंदबाजी से अच्छे – अच्छे बल्लेबाजो की छक्के छुड़ाने वाले  उमरान मलिक का जन्म एक क्रिकेटमय माहौल में हुआ था अर्थात् उनका बचपन क्रिकेट के आस – पास ही बीता जिससे उनमें स्वाभाविक तौर पर क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी उत्पन्न हुई और उन्होने क्रिकेट मे ही अपना करियर बनाने का निश्चय किया।

एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए उमरान मलिक ने, अपना 100 प्रतिशत दिया तो वहीं उनके परिवार वालो ने, भी उनका पूरा – पूरा समर्थन किया और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जिसकी बदोलत आज उमरान मलिक के सफल तेज गेंदबाज है।

Umran Malik की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

यहां पर जैसा कि, हमने आपको शुरु मे ही बताया कि, उमरान मलिक के पिता श्री. रशीद मलिक फल बेचकर घर चलाते है अर्थात् एक फल – विक्रेता है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का चिन्ताजनक होना स्वाभाविक है।

इसी चिन्ताजनक आर्थिक स्थिति के कारण उमरान की शैक्षणिक योग्यता का दुष्प्रभावित होना भी उतना ही स्वाभाविक है और इसी वजह से उमरान मलिक केवल 10वीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त कर पायें लेकिन उन्हे अपने पैशल को ही फैशन बनाया और आज क्रिकेट की 22 गज की पिच पर अपने तेज – तर्रार गेंदबाजी से बडे – बड़े बल्लेबाजो की किल्लियां उखाड़ते नजर आते है जो कि, उनकी शुरुआती सफलता का प्रतीक है।

उमरान मलिक का करियर कैसा रहा है?

यहां पर हम आपको कुछ बिंदुओ की मदद से उमरान मलिक के करियर की शुरुआती झलक के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. क्रिकेट की शोहरत से लबालब भरी इस दुनिया मे, अपनी जगह बनाने के लिए उमरान मलिक ने, कई प्रकार के श्रृखलाओं में, बेहतरी प्रदर्शन किया जैसे कि – Under – 19, Under – 23, Vijay Hazare Trophy and Mustaq Ali Trophy आदि,
  2. उनकी घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जम्मू में आयोजित की गई Mustaq Ali Troph मे उन्होने कीफाय़ती गेंदबाजी करते हुए केवल 24 रन दिये और बदले में, 3 विकेट हासिल किये जिसे घातक गेंदबाजी का प्रत्यक्ष नमूना माना जा सकता है,
  3. साल 2018 मे, जाकर उमरान मलिक ने, अपने प्रोफेशनल क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरु की अपने सहपाठी अब्दुल समद के साथ जो कि, वर्तमान समय में, Sun Risers Hyderabad  की तऱफ से खेल रहे है और
  4. साथ ही साथ आपको बता दें कि, उमरान मलिक ने, अपनी तेज गेंदबाजी मे निखार लाने के लिए भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से भी गेंदबाजी के कई गुण सीखे है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी के शुरुआती करियर से परिचित करवाया।

उमरान मलिक का IPL करियर कैसा रहा?

उमरान मलिक के आई.पी.एल करियर को प्रस्तुत करने के लिए हम कुछ बिंदुओं की मदद लेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2021 मे, Sun Risers Hyderabad द्धारा उमरान मलिक को 20 लाख रुपय में खरीदा गया क्योंकि Sun Risers Hyderabad के खिलाडी नटराजन को कोविड-19 का संक्रमण हो गया था जिसकी  वजह से उमरान मलिक को मौका मिला और
  2. अपने अभी तक के आई.पी.एल करियर में उन्होने 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की दर से गेंदबाजी करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने उपका उमरान मलिक के आई.पी.एल करियर की एक संक्षिप्त झलक प्रस्तुत की।

सारांश

उमरान मलिक के युवा गेंदबाज है जिनसे हम आगामी भविष्य में, अनेको रिकॉर्डस , विकेट्स और गगनचुम्बी सफलता की आशा करते है और साथ ही साथ अपने युवा क्रिकेटरो को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए हमने आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Umran Malik Biography in hindi में प्रस्तुत किया ताकि हमारे सभी युवा क्रिकेटर उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Also Read:

Yash Dhull Biography in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

Saurav Ganguly Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi

Leave a Comment