Top 10 Status Banane Wala App – खूबसूरत स्टैटस के लिए अच्छा ऐप्लकैशन

Top 10 Status banane wala app 2023 – आजकल लोग अपने जीवन के खूबसूरत पलों को स्टेटस के रूप में अपने सभी सगे संबंधियों के साथ साझा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए व्हाट्सएप पर खूबसूरत स्टेटस लगाने की एक प्रथा चली है। अगर इस प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए आप अपना स्टेटस खूबसूरत तरीके से सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो कुछ स्टेटस बनाने वाले एप्लीकेशन की सूची नीचे दी गई है उनके बारे में ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Status Banane Wala App

Top 10 Status banane wala app 2023

आज व्हाट्सप्प पर खूबसूरत स्टैटस लगाने के लिए अलग अलग तरह के एप आ चुके है और उसके लिए आपको नीचे दिए गए ऐप्लकैशन के बारे मे अच्छे से पढ़ना होगा –

Vido

विडो वीडियो स्टेटस मेकर एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग करके आप अपनी फोटोस को मिलाकर एक खूबसूरत शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। और इस शॉट वीडियो पर अलग-अलग तरह के फैक्ट और गाना भी लगाया जा सकता है इस एप्लीकेशन की सहायता से।

इस ऐप में आपको अपने मनपसंद गाने को खोजने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि एप्लीकेशन में खुद ही गानों को सेक्शन में बांट दिया गया है जैसे कि लव सॉन्ग, सैड सॉन्ग, डिवोशनल और लिरिकल सॉन्ग। इनफेक्शंस में बैठे हुए तरीके की वजह से आप अपने मन पसंदीदा गाने को आसानी से खोज कर अपने वीडियो पर ऐड कर सकेंगे।

Features of Vido : video status maker 

  • इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फोटोस की क्वालिटी को और भी अच्छा कर सकते हैं।
  • आप अपनी फोटो को कोलाज भी बना सकते हैं।
  • यह ऐप आपको फोटो पर टेक्स्ट लिखने की भी मंजूरी देता है।
  • यह ऐप पूर्ण रूप से निशुल्क है।
App NameVido 
Size21 MB
Ratings4.1
Downloads50 M+ 
LinkClick here

Vidstatus

यदि आप भी अपनी खूबसूरत फोटोस को जोड़कर एक प्यारी सी वीडियो का निर्माण करना चाहते हैं जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने मित्रों के साथ साझा कर सकें तो विडस्टेटस एप आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प है।

यह ऐप आपको कई प्रकार की फिलटर्स ऐड करने की भी मंजूरी देता है साथ ही साथ आप इस एप्लीकेशन की मदद से टेंपलेट्स भी बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटोस पर पहले फिल्टर लगा कर चेक कर सकते हैं कि वह खूबसूरत लग रहा है या नहीं उसके बाद इसे सेव कर सकते हैं।

Features of Vidstatus

  • इस एप्लीकेशन की सहायता से आप फेस स्वैप वीडियो मेकर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन आपको एक स्पेशल फीचर देता है कि आप अपने फोटो में आधे चेहरे पर किसी और का चेहरा जोड़ सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • इसकी सहायता से बनाए गए वीडियोस पर वाटर मार्क नहीं आता है।
App NameVidstatus
Size62 MB
Ratings4.2
Downloads100 M+ 
LinkClick here

Mast

Mast music status video maker को स्टेटस बनाने वाला एक अति उत्तम एप्लीकेशन माना गया है क्योंकि इस पर आपको अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट्स त्योहारों के अनुसार खुद ही दिए जाते हैं जिनका प्रयोग आप अपनी तस्वीरों को प्रतीक त्योहारों के हिसाब से सजाने के लिए कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की एक खास बात यह भी है कि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं या फिर उसे बदलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन से वीडियो बनाने पर आप अपने मन पसंदीदा गाने को भी एडिट कर सकते हैं और अपनी तस्वीरों पर सिर्फ वही गाने का हिस्सा लगा सकते हैं जो आपको लगाना है।

Features of Mast App 

  • इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
  • फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने की परवानगी भी दी गई है।
  • यह ऐप आपको फोटो को कार्टून इमेज में बदलने की आजादी देता है।
  • जब आप फोटो से वीडियो बनाएंगे तो आपको सॉन्ग एडिट करने का भी विकल्प दिया जाएगा।
App NameMast 
Size69 MB
Ratings4.2
Downloads100 M+ 
LinkClick here

Lyrical.ly

यह स्टेटस बनाने वाला एक बहुत ही बेहतरीन आता है जिसे अब तक पूरे विश्व भर में 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। यदि बात करें इसकी गूगल प्ले स्टोर रेटिंग की तो इसकी रेटिंग भी बहुत हाई है। इस एप्लीकेशन को लोग मुख्य रूप से इसके बाद और एनिवर्सरी विश के फीचर की वजह से पसंद करते हैं।

यदि आप किसी को जन्मदिन की बधाईयां से शादी की सालगिरह की बधाई देना चाहते हैं वह भी अपने स्टेटस पर उनकी वीडियो लगाकर तो इस ऐप की सहायता बेशक ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन मैं आपको अमेजिंग पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स और फिलटर्स भी दिए जा रहे हैं।

Features of Lyrical.ly 

  • सभी त्योहारों की सबसे अलग अलग टेंपलेट्स की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रतिदिन एक नई कोटस वाली विडियो जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।
  • इससे बनाए गए वीडियोस बहुत कम एमबी के होते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर आपको कई प्रकार के फोटो एडिट करने वाले फीलटर्स दिए जाएंगे।
App NameLyrical.in 
Size29 MB
Ratings4.5
Downloads50 M+ 
LinkClick here

Mbit 

Mbit Music Video Status Maker को भी अबतक प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली है और इसे काफी लोगों ने सराहा है। यदि बात करी इसकी सबसे अच्छी खासियत की तो वह है इसकी पार्टिकल एडिंग फीचर यानी कि आप अपनी तस्वीरों पर दिल स्माइली बॉल इस तरह के पार्टिकल्स को ऐड करके वीडियो बना सकते हैं।

जब आप इस ऐप की सहायता से अपने व्हाट्सएप स्टेटस के लिए वीडियो का निर्माण करेंगे तब आप पाएंगे कि आपकी वीडियो को काफी खूबसूरती से स्लाइड शो के ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है और बैकग्राउंड में आपकी अपनी मनपसंद सॉन्ग होगी।

Features of Mbit 

  • आप अपने रिंगटोन का प्रयोग भी वीडियो बनाने में कर सकते हैं।
  • यह एक स्वदेशी ऐप है जो कि बिल्कुल निशुल्क है।
  • इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
  • आप वीडियो बनाते समय अपनी फोटो पर लिरिक्स भी ऐड कर सकते हैं।
App NameMBIT
Size40 MB
Ratings4.3
Downloads50 M+ 
LinkClick here

MV Master

MV Master एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे अब तक प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। यदि आप भी अपने जीवन का खूबसूरत पलों को एक शॉट वीडियो में तब्दील करके व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन बस आप के लिए सबसे सही विकल्प है।

जब आप इस ऐप को प्रयोग करके वीडियोस बनाते हैं तो आपको कई प्रकार के नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जिससे आप अपनी तस्वीरों को और भी आकर्षक बना सकेंगे जैसे कि फ्लेशी एडिटिंग टूल या फिर ब्लर बैकग्राउंड इमेजेस।

Features of MV Master 

  • इससे बनाई गई वीडियोस ब्लड नहीं होते हैं।
  • आपकी फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी ही रहेगी।
  • आप इस एप्लीकेशन की मदद से फोटो कोलाज भी बना सकते हैं।
  • अपनी फोटो पर मन पसंदीदा सॉन्ग को एडिट करके भी लगा सकते हैं।
App NameMV Master
Size12 MB 
Ratings3.7
Downloads10 M+ 
LinkClick here

Videomaker video guru

यह वीडियो एडिट करने वाला अति उत्तम एप्लीकेशन है जिसे प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 6 से अधिक रेटिंग मिली हुई है और इसे अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसलिए इसे बहुत ज्यादा लोग डाउनलोड कर रहे हैं।

यह एप्लीकेशन आपको अपने फोटो को और भी आकर्षक रूप से एक वीडियो में बदलने की आजादी देता है। साथ ही साथ आप अपनी फोटोस का कोलाज भी बना सकते हैं। ऐसे कितने सारे लोग हैं जो अपने फोटोस को कोलाज में कन्वर्ट करके सॉफ्ट वीडियो बनाना चाहते हैं उनके लिए वीडियो में कर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Features of Video Maker 

  • इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप वीडियो में अपने फोटो को ब्लर कर सकते हैं।
  • अपने फोटो पर स्टीकर और स्माइली बॉल्स भी ऐड कर सकते हैं।
  • यह ऐप आपको फोटो पर टेक्स्ट लिखने की भी आजादी देता है।
  • आप अगर अपनी वीडियो के किसी पाठ कोट क्रीम या कट करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी यहां उपलब्ध है।
App NameVideo maker video guru
Size31 MB
Ratings4.6 
Downloads50 M+
LinkClick here

Biugo

यदि आप buigo ऐप का प्रयोग करके अपने फोटोस को एक वीडियो में बदलना चाहते हैं। तो फिर आपको बता दें इस एप्लीकेशन में स्पेशल लाइट इफैक्ट्स दिए गए हैं जो आपके वीडियो को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाएगा।

यदि आप अपने ढेर सारी खूबसूरत फोटोस को एक शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट करके उसे अपने व्हाट्सएप मैसेंजर के स्टेटस पर लगाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ब्यूरो एप्लीकेशन को अब तक कई लाख लोगों ने शॉट वीडियो बनाने के लिए डाउनलोड किया है क्योंकि यह अच्छा और आसान एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग कोई भी कर सकता है।

Features of Biugo

  • AI Cutout की स्पेशल सुविधा आपको दी गई है।
  • आप अपनी फोटोस पर इच्छा अनुसार स्लाइड शो के एनिमेशन डाल सकते हैं।
  • आप जिस सॉन्ग को अपने वीडियो में इस्तेमाल कर रहे हैं उसे ट्रीम भी कर सकते हैं।
  • इस ऐप से डाउनलोड किए गए वीडियोस पर वाटर मार्क नहीं आएगा।
App NameBiugo
Size45 MB
Ratings3.9
Downloads50 M+
LinkClick here

Snack point video status maker

यदि आप अपने व्हाट्सएप मैसेंजर पर लगाने के लिए एक अच्छा सा स्टेटस बनाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।इसकी सहायता से आप एक अच्छा शॉर्ट वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस के लिए बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से बनाई गई वीडियोस की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और आपकी पिक्चर ब्लर नहीं होते हैं। इन वीडियोस को एक स्टोरेज में सेव करने की आवश्यकता नहीं होती है इसी आप आसानी से अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं।

Features of Snack Point Video Status Maker

  • इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो की ऐज को कम या ज्यादा कर सकते है।
  • जब ऐप की सहायता से कोई भी वीडियो बनाएंगे तो उस वीडियो को शेयर करना और उसे दोबारा से एडिट करना आसान हो जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन में आपको कई प्रकार के नए फिल्टर्स भी दिए जाएंगे। 
  • यहां पर कई ऐसे स्टिकर किए जाएंगे जिनका प्रयोग करके आप अपनी पिक्चर को क्यूट बना सकते हैं।
App NameSnack point video status maker
Size21 MB
Ratings3.7
Downloads1 M+
LinkClick here

Lovi – status maker 

यह एक एसा ऐपलीकेशन है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से शादी विवाह की समय लोग करते हैं क्योंकि इस से बनाई गई वीडियो में लव कपल के लिए होती है। इससे बनाई गई वीडियोस मैं आपको एक विशेष फीचर यह दिया जाएगा कि ओरिजिनल साउंड को बिना बंद किए हुए उस पर आप गाने का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ कई प्रकार के खूबसूरत फ्रेम्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी फोटो की खूबसूरती और निखर कर आएगी। साथ ही साथ आप ग्लिटर वाले स्टीकर का भी प्रयोग करके अपनी तस्वीरों को सजा सकते हैं।

Features of Lovi Status Maker

  • हर तरह के सॉन्ग को ट्रिम करने का ऑप्शन है।
  • वीडियो के ओरिजिनल साउंड को बिना ऑफ किए एक ऑडियो सॉन्ग ऐड किया जा सकता है।
  • इसकी सहायता से कोलाज बना कर भी वीडियो एडिट कर सकते हैं।
  • बहुत ही कम समय में एक अच्छा वीडियो बनकर तैयार हो जाता है।
App NameLovi – status maker
Size30 MB
Ratings4.2
Downloads10 M+ 
LinkClick here

निष्कर्ष 

आज के अपने इस लेख में हमने आपको Top 10 Status banane wala app के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक एवं सरल शब्दों में देने का प्रयास किया। हम आशा करते हैं आपको यह सारी जानकारियां पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी जानकारियां लाभदायक लगी हो तो कृपया इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें।

Leave a Comment