तीरथ सिंह रावत का जीवन परिचय | Tirath Singh Rawat Biography in Hindi

Tirath Singh Rawat Biography in Hindi: उत्तराखंड की राजनीतिक भवन की आधारशिला कहे जाने वाले श्री. तीरथ सिंह रावत ना केवल उत्तराखंड की राजनीतिक पहचान है बल्कि भारतीय राजनीति के एक जाने – माने राजनेता है और इन्हीं के जीवन पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको विस्तार से Tirath Singh Rawat Biography in Hindi में प्रदान करेंगे ताकि आप उनके जीवन को करीब से देख सकें।

Tirath Singh Rawat Biography in Hindi
Tirath Singh Rawat Biography in Hindi

तीरथ सिंह रावत, पिछले कई दशको से उत्तराखंड की राजनीति में, सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे और उनके बारे मे कहा जाता है कि, वे एक सादा – जीवनशैली जीने वाले एक धरती से जुड़े राजनेता है जो कि, जमीनी स्तर पर राज्य के नागरिको का सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहते है और इसीलिए हम, इनके जीवन को अपने इस आर्टिकल मे प्रदान करेंगे ताकि आप सभी ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

Tirath Singh Rawat – Overview

Full NameTirath Singh Rawat
Date of Birth9th April, 1964
Birth PlaceUttrakhand
ReligionHindu
ProfessionPolitician
EducationGraduation in BA, M.A in Sociology and Diploma in Journalism
Political PartyBJP
Marital StatusMarried
Permanent ResidentPaudhi Gahrawal-246146 Uttrakhand, India
Present Address803 Kaveri Apartment, Dr. B.D Marg, New Delhi – 110001, India
Net Worth1.15 Crore INR

Tirath Singh Rawat Biography in Hindi

आइए अब हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से तीरथ सिंह रावत के शुरुआती जीवन की एक सन्तुलित तस्वीर प्रस्तुत करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

तीरथ सिंह रावत का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

हम, आपको बता दें कि, 9 अप्रैल, 1964 को तीरथ सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी, गढ़वाल के सीरों, पट्टी असावलस्यूं नामक स्थान पर रहने वाले श्री. कलम सिंह रावत ( पिता जी ) व श्रीमति. गौरा देवी ( माता जी ) नामक दाम्पत्य के यहां हुआ था।

Tirath Singh Rawat Family Details

Father’s NameSh. Kalam Singh Rawat
Mother’s NameSmt. Gaura Devi
WifeDoctor Rashmi Tyagi Rawat

तीरथ सिंह की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

आइए अब हम, आप सभी उम्मीदवारो व युवाओँ को कुछ बिंदुओं की मदद से तीरथ सिंह रावत की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • तीरथ सिंह रावत ने, हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविघालय ( उत्तराखंड ) से B.A में Graduation किया,
  • इसके बाद तीरथ सिंह रावत ने, बिरला कॉलेज ( श्रीनगर, गढ़वाल ) से समाजशात्र में M.A किया और
  • साथ ही साथ तीरथ सिहं रावत ने, पत्रकारिता में, Diploma भी किया है आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से तीरत सिहं रावत की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन कर सकें।

तीरथ सिंह रावत का करियर कैसा रहा है?

अब हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को कुछ बिंदुओँ की मदद से तीरथ सिंह रावत के करियर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

कॉलेज जीवन से ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तीरथ सिंह रावत ने

हम अपने सभी पाठको व युवाओँ को बताना चाहते है कि, तीरथ सिहं रावत ने, मूलतौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कॉलेज जीवन से ही शुरु कर दी थी जब वे B.A में Graduation कर रहे थे। हम, आपको बता दें कि, तीरथ सिंह रावत ने, अपने छात्र जीवन में ही छात्र संघ का चुनाव लड़ा था और विजयी होकर अध्यक्ष पद की भूमिका का निर्वाह किया था।

RSS में भी सक्रिय व सार्थक भूमिका निभाई

अपने छात्र जीवन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद तीरथ सिंह रावत ने, मूलतौर पर RSS में शामिल हुए और अपनी सक्रिय भूमिका अदा की और हम, आपको बता दें कि, तीरथ सिंह रावत जब केवल 20 साल के थे तभी वे साल 1983 के आस – पास प्रान्त प्रचारक बन गये थे और अपने कर्तव्यो व दायित्वों का निर्वाह करते थे।

Tirath Singh Rawat Physical Statement

Weight70 KG
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

उत्तराखंड की पहली सरकार मे, शिक्षा मंत्री का पदभाल संभाला

हम, आपको बताना चाहते है कि तीरथ सिंह रावत ने, मूलतौर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी सक्रिय व प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी वजह से वे जेल में भी रहे।

हम, आपको बता दें कि, साल 2000 में जब उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ तब उन्हें उनके कार्यो को देखते हुए उत्तराखंड राज्य की पहली सरकार मे, शिक्षा मंत्री का पदभाल सौंपा गया जिसे तीरथ सिहं रावत ने, सहर्ष स्वीकार किया था।

साल 2007 में, तीरथ सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड इकाई का महामंत्री भी चुना गया था जिसके कुछ ही समय बाद तीरथ सिंह रावत को भाजपा चुनाव अधिकारी व प्रदेश सदस्यता अभियान का मुख्य सदस्य चुना गया था।

और साथ ही साथ हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को बता दें कि, साल 2013 से लेकर 2015 तक उत्तराखंड भाजना के अध्यक्ष की भूमिका का भी निर्वाह किया था व साल 2017 मे जाकर तीरथ सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव भी बनाया गया था।

उत्तराखंड के 10वें मुख्यंमत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया

हम, आपको बता दें कि, तीरथ सिंह रावत ने, अपने कठोर परिश्रम से ना केवल उत्तराखंड के 10वे मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया बल्कि इससे पहले भी त्रिवेद्र सिंह रावत भाजपा से ही उत्तराखंड के 8वें मुख्यमंत्री बने थे।

अन्त, इस प्रकार हमने अपने सभी पाठको व युवाओ को विस्तार से तीरथ सिंह रावत के जीवन परिचय से परिचित करवाया ताकि आप उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

Tirath Singh Rawat On Social Media Platforms

Social Media PlatformUser IDFollowers
Facebook@TirathSRawat803.330 Followers
Twitter@TIRATHSRAWAT387 K

निष्कर्ष

राजनीतिक हस्तियों को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से उत्तराखंड की राजनीति की पहचान कहे जाने वाले श्री. तीरथ सिंह रावत के जीवन परिचय अर्थात् Tirath Singh Rawat Biography in Hindi में प्रदान किया ताकि आप सभी पाठक, युवाजन और विशेषकर राजनीतिक विज्ञान के विद्यार्थी आसानी से तीरथ सिंह रावत के जीवन को करीब से देख और उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

अन्त हम, उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक,शेयर औऱ कमेंट जरुर करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के वीडियो आपके लिए लाते रहें।

Leave a Comment