Taapsee Pannu Biography in Hindi | तापसी पन्नू का जीवन परिचय

Tapsee Pannu Biography in Hindi, तापसी पन्नू पति नाम, taapsee pannu father, taapsee pannu instagram, तापसी पन्नू फिल्में

Tapsee Pannu Biography in Hindi: पिंक, फिल्म से लाइनलाइट में आई तापसी पन्नू ना केवल एक सफल मॉडल रही है बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक उभतरी हुई मजबूत व सशक्त अभिनेत्री भी है जिनका जीवन परिचय हमारे सभी युवाओं को ना केवल प्रेरित करेगा बल्कि साथ ही साथ उनके लक्ष्य प्राप्ति के प्रति उनके मनोबल में वृद्धिदायक भी सिद्ध होगा और इसी उद्धेश्य से हम अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से Tapsee Pannu Biography in Hindi में प्रदान करेंगे।

Taapsee Pannu Biography in Hindi

Taapsee Pannu Biography in Hindi

हम आपको बता दें कि, तापसी पन्नू के जीवन्त, संवेदनशील और जुझारु अभिनेत्री है जिन्हें बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है और इसीलिए हम, इस आर्टिकल में आपको विस्तार से उन सभी संघर्षो व सफलताओ की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप ना केवल उनके जीवन को करीब से देख सकें बल्कि उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकें।

Taapsee Pannu – Overview

Full NameTaapsee Pannu
Date of Birth1 Aug, 1987
Nick NameMaggie
Birth PlaceDelhi, India
ReligionSikh
Father’s NameDil Mohar Singh Pannu
Mother’s NameNirmal Jeet Pannu
Marital StatusUnmarried
Boy FriendMathiyas Boy
ProfessionActress and Model
Hindi Dubue FilmChasme Baddor( 2013)
Net Worth42.5 Crore

तापसी पन्नू का जन्म कब, कहां और किस परिवार मे हुआ था?

Tapsee Pannu Biography in Hindi को समर्पित अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम, आपको बताना चाहते है कि, पिंक फिल्म से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली तापसी पन्नू का जन्म देश के राजधानी दिल्ली मे रहने वाले श्री. दिल मोहन सिंह पन्नू (पिता जी) व श्रीमति. निर्मलजीत पन्नू ( माता जी ) नामक एक सिख दामपत्य परिवार में 1 Aug, 1987 हुआ था और इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम ’’ शगुन पन्नू ’’ है।

हम, आपको बता दे कि, तापसी पन्नू का शुरुआती जीवन बेहद खुशियो और उल्लास मे बीता और साथ ही साथ यह भी कहा जाता है कि, तापसी पन्नू अपने पिता श्री. दिल मोहन सिंह पन्नू से बेहद प्रेम करती है।

Tapsee Pannu Social Media Status

Social MediaUser IDFollowers
WikipediaTaapsee Pannu
Instagram@taapsee17.07 Million Followers
You TubeTaapsee Pannu9.22 K Followers
Twitter@taapsee4.3 Million Followers
Facebook@taapseeofficial15,706,874 Followers

तापसी पन्नू की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को बताना चाहते है कि, तापसी पन्नू ने, अपने शुरुआती व प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की जिसकी पूरी जानाकारी इस प्रकार से हैं –

  1. जय माता कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार से तापसी पन्नू ने, अपने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की,
  2. और उच्च शिक्षा के लिए तापसी पन्नू ने, गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GTBIT) से Computer Science में Graduation की शिक्षा प्राप्त की।

इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओ की मदद से तापसी पन्नू की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदान की।

Tapsee Pannu – Looks

Height5 Feet 5 Inch
Weight55 KG
Body Measurement34-26-34
Eye ColorDark Brown
Hair ColorBlack

तापसी पन्नू का अब तक का करियर कैसा रहा है?

आइए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से तापसी पन्नू के करियर की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

साउथ फिल्मो से की एंट्री

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि, तापसी पन्नू अभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नई – नई है और इसीलिए हम, आपको बता दें कि, तापसी पन्नू ने, अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मो से की और इसी रास्ते से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की है जो कि, धमाकेदार रही है।

हम, आपको बता दें कि, तापसी पन्नू ने, ’’ आदुकलम ’’ फिल्म से तमिल फिल्मो मे कदम रखा जिसमें उनके साथ लीड रोल में धनुष नजर आये जो कि, साल 2011 मे रिलीज हुई थी।

बहु-भाषी फिल्मो में काम कर चुकी है तापसी पन्नू

हम, अपने सभी पाठको व युवाओं को बता दे कि, तापसी पन्नू एक बहु-भाषी अभिनेत्री है क्योंकि उन्होंने हिंदी फिल्मो के साथ ही साथ कन्नड़, तमिल व तेलुगु फिल्मो मे, काम करके अच्छा – खासा नाम कमाया है और फिल्म इंडस्ट्री में, अपनी एक आत्मनिर्भर पहचान बनाई है।

तापसी पन्नू ने, कौन – कौन से ताज अपने नाम किये है?

आइए अब हम, आपको बता दें कि, तापसी पन्नू को शुरु से ही अभियन व मॉडलिंग का शौक था जिसकी वजह से उन्होने अपनी नौकरी छोड़ कर मॉडलिंग का फोकस किया और उनका फोकस इतना कामयाब रहा कि, साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी पन्नू ने, ’’ पैंटालून मिस फेमिना फ्रैश फेस व सफी फेमिना मिस ब्युटीफुल स्किन ’’ का ताज अपने नाम किया और प्रसिद्धी प्राप्त की।

तापसी पन्नू ने, सुपरहिट फिल्में कौन – सी है?

आइए अब हम, आपको एक तालिका की मदद से तापसी पन्नू की सुपरहिट फिल्मो की जानकारी प्रदान करे जो कि, इस प्रकार से हैं –

फिल्म का नामवर्ष
बेबी2015
पिंक2016
द गाजी अटैक2017
जुड़वा2017
सूरमा2018
मुल्क2018
बदला2019
मिशन मंगल2019
सांड की आंख2019
थप्पड़2020

अन्त, उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से तापसी पन्नू के फिल्मी करियर की जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके करियर को करीब से देख सकें और उनसे प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त कर सकें।

तापसी पन्नू को क्या – क्या पसंद है?

पसंदीदा एक्टरऋतिक रोशन, शाहरुख खान व सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रिंयका चोपड़ा
पसंदीदा खानाचीनी व्यंजन, पराठे व साउथ डिश
पसंदीदा गायकश्रेया घोषाल
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
हॉबीनृत्य करना व धूमना आदि।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको व युवाओ को विस्तार से फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के जीवन परिचय के साथ ही साथ हमने आपको उनके करियर परिचय की भी पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी आप भी उनके जीवन व करियर से प्रेरणा व प्रोत्साहन लेकर अपने – अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर करें व कमेंट जरुर करेंगे।

Also Read:

महेंद्र सिंह धोनी जीवन परिचय

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय

भारत में सबसे सफल छोटे बिजनेस आईडिया

Aishwarya Rai Bachchan Biography in Hindi

A R Rahman Biography in Hindi

Leave a Comment