थंगरासू नटराजन का जीवन परिचय | T Natarajan Biography In Hindi

थंगरासू नटराजन का जीवन परिचय । T Natarajan Biography In Hindi: क्या आप भी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते है और एक तेज गेंदबाज क्रिकेट खिलाड़ी है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम, आपको आपके प्रेरणादायी व प्रेरणास्रोत युवा भारतीय तेज गेंदबाज थंगरासू नटराजन का जीवन परिचय अर्थात् T Natarajan biography in Hindi में प्रस्तुत करेंगे।

T Natarajan Biography In Hindi
T Natarajan Biography In Hindi

हम, आपको बता दे कि, थंगरासू नटराजन समय की विपरित परिस्थितियो से जूझते हुए तेज – तर्रार गेंदबाज के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपना बनाने वाले एक गरीबी परिवार से आये संघर्षशील खिलाड़ी है जिन्होने ना केवल अपनी गरीबी से मुकाबला किया बल्कि अपने तेज गेंदबाजी को पैनापन प्रदान करते हुई कई खिलाड़ियों की किल्लियों को उड़ा चुके है और इसीलिए हम, इस आर्टिकल में संघर्षशील विजय की दास्तान प्रस्तुत करेगे।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल, आप सभी युवा क्रिकेट खिलाड़ियो को विस्तार से थंगरासू नटराजन के जीवन परिचय से परिचित करवायेगे ताकि आप उनके जीवन से यथोचित प्रेरणा, प्रोत्साहन और ऊर्जा प्राप्त कर सकें और जीवन के अपने – अपने लक्ष्य को इसी ऊर्जा के साथ प्राप्त कर सकें।

थंगरासू नटराजन का जन्म कब, कहां और किस पृष्ठभूमि में हुआ?

आइए अब हम, अपने सभी खिलाडियो व पाठको को विस्तार से थंगरासू नटराजन के के जन्म और पारिवारीक पृष्ठभूमि से परिचित करवाने के लिए कुछ बिंदुओँ की मदद लेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

थंगरासू नटराजन का जन्म कब हुआ था?

अपने तेज और असहनीय गेंदबाजी से बल्लेबाज खिलाड़ियो को पवेलियन की राह दिखाने वाले थंगरासू नटराजन का जन्म मूलतौर पर 27 मई, 1991 को एक गरीबी व संघर्षशील परिवार में हुआ था।

थंगरासू नटराजन का जन्म कहां हुआ था?

भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर पहचान और लोकप्रिया प्राप्त करने वाले इस युवा खिलाड़ी अर्थात् थंगरासू नटराजन का जन्म तमिलनाडु के सुदुर क्षेत्र में एक अति – अविकसित गांव में हुआ था जिसका नाम है चिन्नप्पमपट्टी में हुआ था।

थंगरासू नटराजन के परिवार की पृष्ठभूमि कैसी थी?

जैसा कि, हमने आपको बताया कि, थंगरासू नटराजन का जन्म एक अति – अविकसित गांव के बेहद गरीब परिवार में हुआ था जहां पर उन्हें अपना शुरुआती जीवन कई प्रकार के गंभीर अभावो व संघर्षो में बिताना पड़ा था।

हम, आपको बता दें कि, थंगरासू नटराजन के पिता, साड़ियो की प्रिटिंग में की देख – रेख करने वाले एक निचले दर्जे के खिलाड़ी है वहीं दूसरी तरफ थंगरासू नटराजन की माता जी भी कपडो की मोबाइल – शॉप ( रेहड़ी या अन्य किसी वाहन पर चलते – चलते कपड़े बेचना ) चलाकर घर चलाने में अपना योगदान देती है।

अन्त, इस प्रकार कहा जा सकता है कि, थंगरासू नटराजन का शुरुआती जीवन या पारिवारीक पृष्ठभूमि बेहद आर्थिक तंगहाली में बीता।

थंगरासू नटराजन के परिवार में कौन – कौन है?

हम, आपको बता दे कि, थंगरासू नटराजन के परिवार में उनके पिता जी, माता जी है और थंगरासू नटराजन का एक अन्य भाई और कुल 3 बहने है जिनकी पूरी जिम्मेदारी इस युवा तेज गेंदबाज खिलाड़ी थंगरासू नटराजन पर है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से थंगरासू नटराजन के शुरुआती जीवन और शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया।

T Natarajan की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

आइए अब हम, आपको बताते है कि, T Natarajan की शैक्षणिक योग्यता अति गंभीर परिस्थितियो से गुजरी है क्योंकि एक समय था जब T Natarajan अपने स्कूल के दिनो मे अपने दूसरी विद्यार्थी दोस्तो से किताबे उधार मांग कर पढ़ते थे।

वहीं एक दौर ऐसा भी था जब T Natarajan कभी अपने स्कूल में एक भी नया ड्रैस पहन कर नहीं जाते थे बल्कि वो ड्रैस किसी से उधार का लिया हुआ होता था और इसी तरह से अति गंभीर परिस्थितियो में उनकी शिक्षा – दीक्षा चली जिसकी हमारे पास अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है हम, आपको सूचित करेगे।

क्रिकेट की शुरुआती दुखदायी कहानी क्या है T Natarajan की?

आइए अब हम आपको T Natarajan के शुरुआती क्रिकेटिंग करियर की जानकारी प्रदान करते है जो कि, कुछ बिंदुओं की मदद से इस प्रकार से हैं –

  1. अपने नौजवानी के दिनो में, T Natarajan ने जब से क्रिकेट के बारे में सुना था तभी से वे इस धमाकेदार व धुआंधार खेल के दीवाने हो चले थे और लगातार खेल के प्रति आकर्षित होते जा रहे थे,
  2. धीरे – धीरे T Natarajan का क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ता गया लेकिन उनके पास सीमित तो क्या कहने मात्र के भी संसाधन नहीं थे और ना ही उन्होने कभी क्रिकेट का ग्राउंड देखा था,
  3. T Natarajan की गरीबी और क्रिकेट के प्रति दीवानगी का आलम और जूनुन ऐसा था कि, 5 साल पहले तक T Natarajan अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए टैनिस की बॉल का प्रयोग किया करते थे आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से T Natarajan के शुरुआती संघर्षमय क्रिकेटिंग करियर से आपको परिचित करवाया।

T Natarajan के जीवन में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका किसने निभाई?

द्रोणाचार्य केवल महाभारत के युग में नहीं हुआ करते थे बल्कि आज के समय में भी एकलव्य रुपी T Natarajan जैसे तेज गेंदबाज खिलाड़ियो को शिक्षा व दीक्षा देते रहते है।

हम, आपको बता दे कि, T Natarajan के गरीबी की तंगहाली और क्रिकेट के प्रति समर्पित प्रेम को भली – भांति विकसित करने के लिए उनके जीवन में, ए. जयप्रकाश गुरु द्रोणाचार्य के रुप में अवतरित हुए जिन्होने ना केवल क्रिकेट के प्रति T Natarajan के समर्पण को पहचाना बल्कि उन्हें क्रिकेट का पूरा प्रशिक्षण लेने और एक घातक गेंदबाज के रुप में उभरने के लिए चेन्नई भेजा और वहां रहने के लिए कुछ दिनो की व्यवस्था भी की।

अन्त, इस प्रकार हम, कह सकते है कि, T Natarajan के जीवन में गुरु द्रोणाचार्य जी की भूमिका ए.जयप्रकाश जी ने निभाई थी जिसका सफलतम परिणाम आज देखने को मिलता है।

T Natarajan का क्रिकेटिंग करियर कैसा रहा है?

आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओ की मदद स T Natarajan के शुरुआती क्रिकेटिंग करियर से आपको परिचित करवाते है जिसके लिए हम, कुछ बिदुंओं की मदद लेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. साल 2011 में T Natarajan को तमिलनाडु में घरेलू क्रिकेट खेलने का पहला मौका मिला जिसमें T Natarajan ने अपने तेज – तर्रार गेंदबाजी के बल पर बल्लेबाजो की किल्लियां उखाड़ डाली जिससे ना केवल उन्हें अभूतपूर्वक सफलता प्राप्त हुई बल्कि वे रातो – राते लोकप्रतियता के अवतार बनकर उभरे,
  2. साल 2012, T Natarajan के क्रिकेटिंग करियर के लिए अति महत्वपूर्ण व मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि साल 2012 में T Natarajan को तेज गेंदबाजी करते हुए ’’ जोली रॉवर्स ’’ क्रिकेट क्लब के प्रशिक्षक की नजर पड़ी जिसके बाद उन्होने T Natarajan को अपने क्लब की और से खेलने के लिए आमंत्रित किया जहां पर T Natarajan को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण ट्रैनिंग व क्रिकेट को लेकर उनकी अन्य जरुरतो को पूरा किया गया जिसका परिणाम हमें आज देखने को मिलता है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से T Natarajan के शुरुआती क्रिकेटिंग करियर से आपको परिचित करवाया।

कैसे घातक गेंदबाजी करते है T Natarajan?

अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, T Natarajan कैसे घातक गेंदबाजी करते है या फिर उनके गेंदबाजी करने का तरीका क्या है?

  1. T Natarajan को घातक गेंदबाज इसलिए भी माना जाता है क्योंकि वे लगातार यॉर्कर लेंथ की विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर सकते है,
  2. गेंदबाजी करते हुए T Natarajan की नजरे बल्लेबाज के कदमो पर होती है कदमो की हलचल के T Natarajan गेंदबाजी करते है जिससे उन्हें कम समय में जल्दी – जल्दी विकेट मिलते है,
  3. T Natarajan का अब तक का गेंदबाजी का रिकॉर्ड देखा जाये तो T Natarajan ने, 33.44 की औसत से 9 मैचो में 27 विकेट लिये है,
  4. इस समय टी-20 मैचो में T Natarajan केवल 4 विकेट ही ले पाये है लेकिन जल्द ही वे अपनी धमाकेदार गेंदबाजी का लोहा मनवा ही लेंगे जिसका हमें पूरा विश्वास है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से T Natarajan के गेंदबाजी का पूरा ब्यौरा आपको प्रस्तुत किया।

T Natarajan को IPL  में 3 करोड़ रुपयो में खऱीदा गया है?

आइए अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से भी लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में बताते है जिसके तहत हम, आपको बता दें कि, T Natarajan को Kings Xl Punjab की तरफ से वीरेंद्र सहवाग द्धारा 3 करोड़ रुपयो में खरीदा गया है जिससे T Natarajan को ना केवल एक नया मौका मिला है बल्कि उन्हें लोकप्रियता भी मिली है और हमें पूरी उम्मीद है कि, T Natarajan इस सुनहरे अवसर का पूरा – पूरा लाभ लेगे और अपने करियर को नये सिरे से स्थापित करेगे।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में आप सभी युवा क्रिकेट खिलाडियो व अन्य युवाओ को विस्तार से जीरो से हिरो बने युवा भारतीय तेज गेंदबाज थंगरासू नटराजन का जीवन परिचय ।। T Natarajan biography in Hindi में प्रदान किया है ताकि आप सभी युवा खिलाड़ी व युवा उनके संघर्षमय सफलता से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है। अन्त, हमें पूरी आशा है कि, हमारे सभी युवा खिलाड़ियो व अन्य युवाओँ को हमारा यह प्रेरणादायी आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे  और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।

Leave a Comment