SS Rajamouli Biography in Hindi | एस एस राजामौली का जीवन परिचय

आजकल दक्षिण भारत में बनने वाली एक्शन से भरपूर और धमाकेदार फिल्मों का उत्तर भारत में लगातार बढने लगा है और इसी का नतीजा है कि, बाहुबली जो कि, मूलतौर पर एक दक्षिण भारत की फिल्म है लेकिन उत्तर भारत में करोड़ो की कमाई कर चुकी है।

इसी वजह से इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले S.S. Rajamouli आज एक सफल डायरेक्टर के तौर पहचाने जाते है और उन्हीं की जीवनी पर आधारित होगा हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको विस्तार से SS Rajamouli Biography in Hindi में प्रदान करेंगे।

SS Rajamouli Biography in Hindi

SS Rajamouli Biography in Hindi

S.S. Rajamouli वो निर्माता – निर्देशक है जो कि, जिनके निर्देशन में एक से बढ़ कर एक धमाकेदार सुपर – डूपर हिट फिल्मो का निर्माण हुआ है और इसीलिए हमारे युवाओँ व पाठको का उनके बारे में जानना बेहद अनिवार्य है और इसी अनिवार्यता को हम, अपने इस आर्टिकल में पूरी करेगे।

संक्षिप्त परिचय

पूरा नामकोदुरी सृसैला श्री राजामौली
निकनेमजक्कान्ना
जन्म तिथि10 अक्टूबर, 1973
जन्म स्थानरायपुर ( कर्नाटक )
पिता का नामकोदुरी वेंकट विजयेन्द्र प्रसाद
माता का नामराजा नंदिनी
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुऐशन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामरमा राजामौली
बेटे का नामएस.एस. कार्तिकेय
नेट वर्थ1 अरब से ज्यादा

S.S. Rajamouli का जन्म कब, कहां और किस परिवार में हुआ था?

दक्षिण फिल्मो के एक जाने – माने निर्माता – निर्देशक श्री. S.S. Rajamouli का जन्म मूलतौर पर कर्नाटक राज्य में स्थित रायपुर जिले के रहने वाले कोदुरी वेंकट विजयेन्द्र प्रसाद (पिता जी) व राजा नंदिनी (माता जी) नामक दम्पत्ति के यहां 10 अक्टूबर, 1973 में हुआ था।

S.S. Rajamouli का दक्षिण फिल्मों से संबंध कैसे स्थापित हुआ?

आइए सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, जिस घर में 10 अक्टूबर, 1973 को S.S. Rajamouli का जन्म हुआ उस घर के मुखिया सदस्य अर्थात् S.S. Rajamouli के पिता जी श्री. कोदूरी वेंकट विजयेद्र प्रसाद दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने – माने पट-कथा लेखक अर्थात् Script Writer है जो कि, अपनी संवेदनशील कलम से एक से बढ़कर एक फिल्मों की कहानी लिखी।

अन्त, इस प्रकार हम कह सकते है कि, S.S. Rajamouli का दक्षिण फिल्मो में प्रवेश पाना या करियर बनाना आसान ही रहा जो कि, उन्हें अपने पिता जी से विरासत में मिला।

S.S. Rajamouli – Looks

Eye ColorBlack
Hair ColorWhite
Chest41
Arms12
Height5’9 Feet
Weight70 KG

S.S. Rajamouli की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

अब हम, यहां पर आपको S.S. Rajamouli की शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने के लिए कुछ बिंदुओँ की मदद लेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. S.S. Rajamouli ने, जिस स्कूल विघालय से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की उस विघालय का नाम तो ज्ञात नहीं है लेकिन कहा जाता है कि, S.S. Rajamouli द्धारा प्रारम्भिक शिक्षा को कर्नाटक राज्य के कोव्वूर जिला से प्राप्त किया था,
  2. प्रारम्भिक शिक्षा को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद S.S. Rajamouli ने, स्नातक / ग्रेजुऐशन की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आंध्र प्रदेश के रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरींग मे दाखिला लिया,
  3. इलूरु जिले में स्थित रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरींग में लगन से पढ़ाई करते हुए S.S. Rajamouli ने, स्नातक की डिग्री प्राप्त की और अपने सफल करियर की तरफ कदम बढ़ाया।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से S.S. Rajamouli की शैक्षणिक योग्यता को प्रदर्शित किया।

Favorites of S.S. Rajamouli

HobbyCricket and Story Writing
Favorite ActressAnushka Sheety
ActorPrabhash and Rajini kaanth
CarRange Rover
ColorBlack and White

कैसा रहा है S.S. Rajamouli का अभी तक का करियर?

आइए अब हम अपने सभी पाठको व युवाओं को विस्तार से S.S. Rajamouli के अभी तक की एक संतुलित रुपरेखा प्रस्तुत करें जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. राधवेंद्र राव से मिली डायरेक्टिंग की शिक्षा – दीक्षा

कहा जाता है कि, गुरु बिना सिद्धी नहीं होती है जो कि, शत – प्रतिशत सत्य है और यही हुआ हमारे S.S. Rajamouli के साथ क्योंकि अपने करियर की शुरुआत मे, S.S. Rajamouli ने, राधवेंद्र राव को अपना गुरु बनाया था जिनके साथ वे Supporting Director के तौर पर कार्य करना प्रारम्भ किया था।

राघवेंद्र राव ने, S.S. Rajamouli को डायरेक्टिंग के सभी गुण सिखाये और उनकी प्रतिभा को निखारने में राधवेंद्र राव का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है।

  • हम, आपको बता दें कि, अपने करियर की शुरुआत में, S.S. Rajamouli ने AVM Recording Theater में भी काम किया था,
  • S.S. Rajamouli को अपना पहला तेलुगु सीरियल डायरेक्ट करने का मौका कैसे मिला?

गुरु के बताये नक्शे – कदम पर चलते – चलते हम कब सफल हो जाते है हमें पता ही नहीं चलता है और ऐसा ही हुआ था S.S. Rajamouli के साथ क्योंकि गुरु राधवेंद्र राव के नक्शे – कदम पर चलते – चलते S.S. Rajamouli कब लोगो की नजरो में आने लगे इसका पता S.S. Rajamouli को भी नहीं चला।

अपनी सफलता का पता S.S. Rajamouli को तब पता चला जब उन्हें अपने जीवन की पहली तेलुगु सीरियल को डायरेक्ट करने का मौका मिला।

इस सीरियर का नाम था ’’ शांति निवासन ’’ जिसे S.S. Rajamouli ने, अपने गुरु श्री. राधवेंद्र राव के असिसटेंट के तौर पर डायरेक्ट किया था।

  • S.S. Rajamouli परफेक्ट स्क्रिनप्ले राइटर के तौर पर भी जाने जाते है?

S.S. Rajamouli ना केवल एक सफल फिल्म निर्माता – निर्देशक है बल्कि साथ ही साथ S.S. Rajamouli को एक परफेक्ट स्क्रिनप्ले राइटर के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने कई शानदार फिल्मों का स्क्रिनप्ले लिखा है जैसे कि –

सिम्हाद्री – 2003, साय – 2004, विक्रमारकुडू – 2006 और सुपर – डुपर हिट फिल्म – बाहुबली द बिगनिंग – 2015 इत्यादि।

  • एक सफल प्रोड्यूसर के तौर पर भी जाने जाते है S.S. Rajamouli

साल 2012 में, S.S. Rajamouli ने, आधिकारीक तौर पर अंडाला राक्षसी नामक फिल्म को प्रोड्यूस किया था जिसे बॉक्स – ऑफिश पर औसत सफलता प्राप्त हुई।

  • बाहुबली बनी S.S. Rajamouli के करियर मे मील का पत्थर

लम्बे संघर्ष के बाद भी S.S. Rajamouli को वो पहचान नहीं मिली थ जिसके लिए वे लगातार संघर्ष कर रहे थे लेकिन साल 2015 उनके और उनके करियर के लिए बेहद सफल रहा क्योंकि साल 2015 मे, S.S. Rajamouli ने, बाहुबली – द बीगनिंग को डायरेक्ट किया जिसे ना केवल पूरे भारत में धमाकेदार कमाई बल्कि बॉक्स ऑफिश के सारे रिकॉड्स को तोड़ कर रख दिया और इस प्रकार हम, कह सकते है कि, बाहुबली फिल्म ही S.S. Rajamouli के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।

  • S.S. Rajamouli – Awards List
First Aifan Ustava and Cinema Award For Best Director2015
National Film Fare Award For Feature Film2015
Film Fare Award For Best Director – Magdheera2009
Film Fare Award For Best Director – Eega2012
Best Film Fare Award For Best Director – Baabhubali: The Beginning2015
Best Film Fare Award For Best Director – Baabhubali: The Conclusion2017
Nandi Award For Best Script Writer – Eega2012
Boomi Reddy Narsimha Reddy Film Fare Award2014
Nandi Award For Best Director – Baahubali: The Beginning2015
IIFA Award For Best Director – Baabhubali: The Beginning2015
Seema Award For Best Telugu Director: Baabhubali : The Beginning2015
Seema Award For the Best Telugu Director –Baahubali : The Conclusion2015
Best Film Director – Magdheera2009
Best Director Film – Baabhubali: The Beginning2015
  • S.S. Rajamouli की कुछ बेहद शानदार फिल्मे कौन-सी है?

आइए अब हम, आपको कुछ बिदुंओं की मदद से S.S. Rajamouli की शानदार फिल्मों की जानकारी प्रदान की –

  • सिम्हाद्री – 2003,
  • साय – 2004,
  • छत्रपति – 2005,
  • विक्रमाकुडू – 2006,
  • यामाडोंगा- 2007,
  • मर्यादा रमन्ना – 2010,
  • बाहुबली – द बीगनिंग – 2015,
  • ईगा – 2012,
  • बाहुबली – द क्नक्लूजन – 2017 और
  • रूद्रम रनम रुधिरम् – 2021 आदि।

अन्त, इस प्रकार कुछ बिंदुओँ की मदद से हमने आप सभी उम्मीदवारो का विस्तार से S.S. Rajamouli की कुछ चुनिन्दा फिल्मों की जानकारी प्रदान की।

Student No.1 क्यूं खास है एन.टी.और आर S.S. Rajamouli के लिए?

एन.टी.आर और S.S. Rajamouli के लिए Student No.1 बेहद खास फिल्म है क्योंकि यही वे पहली फिल्म है जिसमें दोनो ने एक साथ काम किया है और एक साथ नजर आये है।

एन.टी.आप हमेशा से ही S.S. Rajamouli की सादगी, कड़े परिश्रम व जुझारु व्यक्तित्व की प्रशंसा करते है और उन्हें अपना आदर्श स्वीकार करते है।

S.S. Rajamouli का सोशल मीडिया स्टेट्स क्या है?

Facebook7.4 M FollowerLink
Instagram1.1 M FollowerLink
Twitter5.6 M FollowerLink

S.S. Rajamouli से जुड़ी रोचक बाते क्या है?

1.साल 2016 में, S.S. Rajamouli को पद्मश्री से सम्मानित किया गया,

2. साउथ फिल्मो के सुप्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर श्री. कोदुरु वेंकट विजयेंद्र प्रसाद के बेटे है,

3. S.S. Rajamouli के फिल्मी गुरु कोई औऱ हीं बल्कि राधवेंद्र राव है।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से S.S. Rajamouli से संबंधित रोचक बातों की जानकारी प्रदान की।

निष्कर्ष

हमारा ये आर्टिकल पूरी तरह से S.S. Rajamouli की जीवनी पर आधारित था जिसमे हमने आपको विस्तार से S.S. Rajamouli की अभी तक की जीवनी की जानकारी प्रदान की ताकि आप उनके व्यक्तित्व को करीब से देख सकें और उनके सफल व्यक्तित्व से प्रेरणा व प्रोत्साहन प्राप्त करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

अन्त हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये आर्टिकल SS Rajamouli Biography in Hindi बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी साझा करेंगे।

Also Read:

Allu Arjun Biography in Hindi

AR Rahman Biography in Hindi

Taapsee Pannu Biography in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

Fatima Sana Shaikh Biography in Hindi

Leave a Comment